19/07/2023
Best Actor In India The Pinkvilla
१९९०
बात करते हें १९९० के दशक से उन दीनो में थेटर कि हालत बहोत खस्ता थी | उस समय के बडे बडे कलाकार कि फिल्मे नही चल रही थी, दर्शक थेटर कि ओर आकर्षित नही हो पा रही थी| R.D बर्मन जेसा महान संगीतकर घर पे बैठा हुंआ था. बॉलीवूड साउथ कि फिल्मो का रिमेक करनेमे लागा हुं था | ऐसे समय मे इक नये सितारे कि एन्ट्री होती हे Shahrukh .. The Shahrukh Khan ओर बॉलीवूड के नये दोर कि शुरुवात होती है फिरसे दर्शक हिंदी फिल्मो कि ओर आकर्षित होते है,
२०२३
लगभग ३०-३२ साल बाद, साल २०२३ हिंदी फिल्मो का हाल वही होता है जो ९० के दशक में हुं था | हिंदी फिल्म इंडस्ट्री फिरसे साउथ कि फिल्मो का रिमेक बनाने में लगी हुई थी , इंटरनेट का जमाना, लोग webserise, netflix, youtube etc में लगे हुई थे. थेटर में १/२ फिल्मो के अलावा फिल्मे नही चल रही थी ,हिंदी फील्मो कि हालत बहोत खराब थी| लेकीन इक तरफ साउथ कि फिल्हिंमे बहोत कामल कर रही थी| थेटर मालिक बहोत परेशान थे, सिंगल स्क्रीन वालो कि हालत बहोत हि खराब हो चुकी थी, कुछ स्क्रीन तो बंद भी हो चुके थे | इसी हालत में खास करके थेटर मालिको कि Shahrukh खान कि आनेवाली फिल्म 'पठान' से बहोत उम्मीदे थी कि कुछ कमाई हो| फिर क्या.. इक बार फिर खान साहब थेटर पर छा जाते है ओर जो कभी सोचा नही था वो Shahrukh Khan कि फिल्म 'पठान' कर दिखाती है. जो सिंगल थेटर बंद हुए थे उनको भी थेटर खोलना पडा, " पठान " box office पर १००० करोड पार का कलेक्शन कर देती है|
Shahrukh Khan
शाहरुख खान ए वो नाम है जो दुनिया की किसी भी कोने में आप जाओगे तो आप को सुनने को मिलेगा वो भी गर्वसे। दिल्ली से निकला हुआ इक नौजवान लड़का मुंबई मायानगरी में आता हे और अपनी फिल्मी दुनिया की शुरुवात करता है। शाहरुख खान वैसे तो दिल्ली में स्टेजप्ले में काम करते थे लेकिन मुंबई आकर वो इक TV serial ' फौजी ' से शुरुवात करते हैं। १९९० की सबसे बड़ी कलाकार ' हेमा मालिनी ' ने शाहरुख खान को फौजी serial में देखा और शाहरुख खान को उनका पहला ब्रेक दे दिया 'दिल आशनाएं '। उनकी पहली फिल्म 'दिल आशनाएँ रही हैं, लेकिन उनकी पहली फिल्म परदेपे उतरी वो थी ' दीवाना ' दीवाना इक सुपर- डुपर हिट रही। उसके बाद शाहरुख रुकने का नाम नही ले रहे थे। दीवाना के बाद इक से बडकर इक उनकी फिल्म आ गई उनमें से कुछ ये फिल्म हैं जो भारतीय फिल्म इतिहास की सबसे बड़ी फिल्में मानी जाती हैं "दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, डर, बाजीगर, कुछ कुछ होता हैं, माय नेम इज खान, स्वदेश, बादशाह, करन-अर्जन, कभी खुशी कभी गम, मोहबतें, कल हो ना हो, वीर जारा, देवदास, कोयला, चकदे इंडिया, दिल से, में हूं ना, ' दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे ए फिल्म तो भारतीय इतिहास की सबसे बड़ी और लंबे समय तक चलानेवाली फिल्म हैं, ए फिल्म १९९४ से लेके आजतक मुंबई स्थित ' मराठा मंदिर' थेटर में चल रही हैं और हाल ही में रिलीज हुए पठान ये वो फिल्मे हैं जो इतिहास बन चुकी हैं।
शाहरूख खान को अबतक ३०९ से भी ज्यादा अवार्ड मिल चुके हैं । वैसे तो बहोत लंबी लिस्ट बन सकती हे लेकिन हम उन चुनिंदा अवार्ड की बात करते हे जो सिर्फ शाहरुख खान के पास हैं उनमें से UNESCO का charity award जो की भारत में सिर्फ उनके पास ही है, मलेशियाई दातूक अवार्ड भी शामिल हैं। १४फिल्म फेयर और भारत पद्मश्री अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका हैं। उनके पास बहोत सारी यूनिवर्सिटी की डॉक्टरेट भी शामिल है। अवॉर्ड्स के मामले में शाहरुख खान की माइकल जैक्सन से तुलना की जाती हैं।
Richest actor in the world की सूची में shahrukh khan नाम पहले 4 में शामिल हैं
Time 100 - The most Influential people की लिस्ट में वो १ पायदान पर रहे चुके हैं।
Best actor in the world
Landan के इक स्कूल में शाहरुख खान नाम से इक चैप्टर पढ़ाया जाता हैं।
फ्रांस ने ब्रांज के धातु पर उनका आईकॉनी सिग्नेचर स्टेप का सिक्का जारी किया हुआ हैं।
Austrelia में इक संस्था है जो पिछले 4 सालो से Srk के नाम पर चांद पर जमीन खरीद रही हैं।
दुनिया भर के ५० शक्तिशाली व्यक्तियोंकी लिस्ट में भी शामिल हैं
पिछले 3 सालो से दुबई शहर का ब्रांड एम्बेसडर हैं
भारत में apple company का भी ब्रांड एम्बेसडर हैं और कई सारे कम्पनी के वो ब्रांड हैं।
दुनिया के बड़े बड़े क्रिकेटलिग में उनकी मेन्स और विमेंस की टीम के वो मालिक भी हैं।
खुद बहोत सारे कम्पनी के मालिक हैं।
अब बात करतें हैं उनके सोशलवर्क कामों के बारे में
Shahrukh Khan भारत देश के अंदर 12 गांव गोद ले चुके हैं।
Acid victims लड़कियों के लिए और socialwork कामों के लिए उनका खुदका Faoundatin हैं जिसका नाम हैं 'Meer Faoundatin '
उनकी आईपीएल टीम केकेआर दो बार फाइनल जीत चुकी हैं और वो उसका प्राइस मनी कोलकाता के इक कैंसर हॉस्पिटल को दान कर चुके हैं
जब दान करने की बात आती हैं तो शाहरुख खान पीछे नही हटते, भारत कलाकारों में से सबसे ज्यादा दान देनेवाले व्यक्ति हैं वो उसके लिए उनको WHO द्वारा UNESCO CHARITY AWARD से सम्मानित किया जा चुका हैं।
बहुत सारे हॉस्पिटल को वो बहोत दान कर चुके हैं, मुंबई नानावती हॉस्पिटल उस लिस्ट में शामिल हैं
Covid के समय में उनकी दरियादिली आप देख ही चुके होंगे
Charity की हमने बात इसलिए बताई क्योंकि शाहरुख खान वो इंसान हैं जो कभी दान देने के बात उसका ढिंढोरा नही पीटते।
Shahrukh Khan की अदाकारी की अगर हम बात करे तो बस इतना ही कह सकेंगे की, बड़े बड़े एक्टर, डायरेक्टर फिल्म प्रोड्यूसर का ये मान हैं की, शाहरूख खान world class परफोमस देनेका दम रखते हैं,बस उनसे वो करवाने का टैलेंट डायरेक्टर के पास होना चाहिए। दुनिया के मशहूर अदाकारों में से वो इक अदाकार हैं। शाहरुख खान के अदाकारी दुनिया दीवानी हैं ए बात चुपती चुपाई नहीं हैं। Best actor in India ए किताब तो उनके लिए काम होगा शायद ।
"१०० सलमान खान और आमिर खान जब मिल जाते हैं तब जाके इक शाहरुख खान बन जाता हैं"
- द लेजेंडरी दिलीप कुमार साहब
शाहरुख खान की अदाकारी की जब बात करते हैं तो इक चीज़ कभी आपने देखी हो तो आप शाहरुख खान को समझ पवोगे, फिल्मफेयर ने फिल्म इंडस्ट्री को १००साल पूरे होने की खुशी में इक मैगजीन निकाला था और उसके front cover पे इक फोटो छपी थी कभी देखने मिल जाए तो जरूर देख लेना और कॉमेंट करके बता देना ।
The Pinkvilla