YOUNG INDIA

YOUNG  INDIA @[606107052803831:]

एक कदम अच्छाई के ओर...-->

Like Page Dosto

आज   की न्यूज़ सुनी कुछ 200 से ज़्यादा लोग की मृत्यु हुई और 1500 से ज़्यादा लोग ज़ख़्मी है जिनको बहुत ही ज़्यादा नुक़सान ...
03/06/2023

आज की न्यूज़ सुनी
कुछ 200 से ज़्यादा लोग की मृत्यु हुई और 1500 से ज़्यादा लोग ज़ख़्मी है जिनको बहुत ही ज़्यादा नुक़सान पहुँचा
कभी कभी लगता है ईश्वर भी कितना क्रूर हो जाता है अब हम ये भी कह के मन को शांति नहीं दे सकते ना की उनके कर्मों का फल होगा अब इक साथ 2000 3000 लोगो के कर्म तो ख़राब नहीं होगे
कितने लोग ऐसे होगे जो अपने गंतव्य पे अब कभी नहीं पहुँच पायेगे कितने लोग ऐसे होगा जिन्होंने कही जाने के सपने पाले होगे और अब वो वहाँ कभी नहीं पहुँच पाएगे कितने कितने लोग ऐसे होगे जो अपने खाने के डिब्बे को खोलने ही जा रहे होगे और अचानक से सब ख़त्म कितने लोग अपने परिवार बच्चों से लाड़ कर रहे होगे और अचानक से ये लाड़ प्यार भयंकर रोने चीखने चिल्लाने में परिवर्तित हो जाता है हम उस चीज़ की कल्पना भी नहीं कर सकते
ना जाने क्यों मैं यूही जब कोई एम्बुलेंस जाती है तो हाथ जोड़ के ईश्वर से प्राठना कर देता हूँ कि ईश्वर उन परिवार जन को इस दुखद समय से लड़ने की शक्ति देना
पर आज समज नहीं आ रहा की मैं कैसे ईश्वर से प्राथना करूँ उन हज़ारो परिवारजनों के लिए जिनके ऊपर इस वक्त मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है
#उन सभी परिवारजनों के लिए दिल से प्राथना है ❤️🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

यह तस्वीर जीवन की बहुत बड़ी सच्चाई को बयां करती है जब जीवन के रास्ते पर चलते चलते हम कभी ऐसे मोड़ पर आ जाते हैं जहां हमा...
22/03/2023

यह तस्वीर जीवन की बहुत बड़ी सच्चाई को बयां करती है जब जीवन के रास्ते पर चलते चलते हम कभी ऐसे मोड़ पर आ जाते हैं जहां हमारा एक गलत क़दम हमारी प्रतिष्ठा, हमारा वजूद, हमारे जीवन को बर्बाद कर सकता है, और उस समय हमारी सहायता करने, हमें मुसीबत से निकालने के लिए कोई नही आता

इस तस्वीर को देखो, कितने दिन वो आवाज लगाई होगी,रोई होगी,कितने आंसू बहाए होंगे, कितने दिन रातें बिन पानी,बिन रोटी गुजरी,दिल को किस बात का इंतजार था..
अगर हम एक पल के लिए भी उस जगह खुद को कल्पना कर लें, तो हम उस एहसास को समझ सकते हैं।

तुम्हारे लिए कोई नहीं आएगा, कोई रिश्ता तुम्हारी तरफ नहीं देखेगा, तुम जो कदम उठाओगे उसके बारे में सौ बार सोचना और जो निर्णय लिया उसके बारे में हजार बार सोचना, कभी भी जल्दी निर्णय लेकर मूर्ख मत बनना, यह सोच कर जीना कि मेरा कोई नहीं है कोई आये तो खुश और कोई न आये तो भी दुखी नहीं...

Jai shri Ram 🚩

17/02/2023
17/02/2023

सबको फिक्र है खुद को सही साबित करने की...

जैसे ये जिँदगी.. जिँदगी नहीँ.. कोई इल्जाम है...

16/02/2023

फेसबुक पर लॉक्ड–प्रोफाइल वालों की रिक्वेस्ट आए तो एक्सेप्ट कर लें, और फिर तसल्ली से प्रोफाइल खँगाल लें और न समझ आए, या फर्ज़ी लगे तो वापस से अन्फ्रेंड कर दें. मैं अपने पर्सनल अकाउंट पर यही करता हूँ एकदम! 😁

Note: ये मुफ़्त ज्ञान है.

शुभ दीपावली🔥🧨🎇
23/10/2022

शुभ दीपावली🔥🧨🎇

कृप्या फॉलो करो इस पेज को ... मित्रगण 👍
20/10/2022

कृप्या फॉलो करो इस पेज को ... मित्रगण 👍

सोशल मीडिया स्वप्न लोक है । यहां हर कोई एक स्वप्न की दुनिया में, एक अपनी बनाई हुई दुनिया में रहता है ।

खास कर इंस्टाग्राम । बदसूरत से बदसूरत लोग फिल्टर की वजह से सुंदर हो जाते हैं । जो सुंदर हैं वे और भी सुंदर हो जाते हैं ।

फिल्टर कितने ही धब्बे को छिपा लेता है । वास्तविकता को ढंक लेता है । न सिर्फ ढक लेता है बल्कि उसे सुंदर बना देता है ।

फिल्टर्ड फ़ोटो लगाते ही लोगों की प्रसंशा बरस पड़ती है । यह प्रसंशा मन को मोहित करती है । दिमाग में केमिकल बदलाव होता है । डोपमाइन रिलीज होता है । एक सुख का एहसास होता है । स्वप्न नगरी चरमसुख का स्रोत बन जाता है ।

धीरे धीरे इंसान इस चरमसुख का आदि हो जाता है ।

वह रियल दुनिया से कम से कम सरोकार रखता है । अपने स्वप्न नगरी में अधिक से अधिक रहने लगता है । रहे भी क्यों नही, चरम सुख जो मिलता है ।

02/10/2022

जैसा की हम सभी जानते है की सेक्स
हमारी जिंदगी का कितना खुबसूरत अहसास है
जिसे हर लड़का लड़की जीना चाहता है सेक्स के इस
खुबसूरत से अहसास को जीने के लिए
दोनों की भागीदारी बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण
है |
सेक्स में जितना ज्यादा तड़प और चाहत लड़कों में
होती है उससे कहीं ज्यादा चाहत लड़कियों में
होती है अगर लड़कियां ना हों तो सेक्स शब्द
का कोई मोल नहीं रह जाता है
लड़कियां नहीं होगीं तो हम सेक्स किसके साथ करेंगे
|
लेकिन यहाँ सेक्स के नाम पर नामर्दों की फ़ौज है
जो लड़कियों के नाम का सहारा ले कर
लड़कियों से दोस्ती करना और दिल दुखते है ....और
लड़कों को गुमराह करते है और उनके जज्बातों से खेलते
है ....
आप सभी नामर्दों और हिन्ज़डो से मेरी हाथ जोड़
कर गुजारिश है की कृपया कर के लड़कियों के नाम
की फेक प्रोफाइल मत बनाओ अपनी रियल
प्रोफाइल से सामने आओ फिर देखों हर लड़की आपसे
दोस्ती करेगी |
सोच कर हसी आती है जब ये पता चलता की सामने
वाली कोई लड़की नही एक लड़का है बोले
तो नामर्द जिसके दम नहीं | ऐसी कई प्रोफाइल्स
को मैंने भी पकड़ा है जो फेक नाम के द्वारा मुझसे
बात कर रहे थे | समझ नहीं आता है
की क्या मजा आता है एक लड़की बन कर लड़कों से
बात करने में ????
दोस्तों आप सभी से गुजारिश है के इस बात पर
जरा गौर करियेगा
कुछ सिग्नल है जो की नामर्दों को पकड़ने में
आपकी मदद करेंगे :-
1. ये हिंजड़े हमेशा लेस्बो लेस्बो चिलाते
है ...क्या हर लड़की एक लेस्बो सो सकती है
अगर हर लड़की लेस्बो होगी तो सेक्स
का क्या काम
2. कभी भी कोई भी लड़की अपना नंबर कमेंट बॉक्स
में नही देगी जैसा की आप देखते है ....हर
लड़की जो फ़ोन सेक्स का मजा लेना चाहती है
वो हमेशा नंबर मेसेज बॉक्स में देगी या फिर लड़के
को मिस कॉल कर के |
3. इन जैसों का प्रोफाइल जेंडर बहुत जरुरी है चेक
करना |
4. दोस्तों अगर आप किसी लड़की को फ्रेंड रिक्वेस्ट
भेझ रहे है तो सबसे पहले उसकी प्रोफाइल
का मुआयना जरुर कर ले और हाँ प्रोफाइल के एड्रेस
बार में देखे की वहां क्या लिखा हुआ है
लड़की का नाम या कुछ और |
5. ये हिंजड़े अगर आपके स्टेटस पे कमेंट करते है और फिर
उसका जवाब नहीं देते है तो ये बात पक्की है
की वो फेक है क्योंकि वो कमेंट कर के भाग जाते है |
6. ध्यान रखिये की जिन
लड़कियों को दोस्ती करना होता है वो खुद
ही फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड कर देती है लेकिन यहाँ जो " ऐड
मी " " ऐड मी " चिल्लाते है वो सब नामर्द है |
वो लड़की नही नामर्द होते है. .

सुरेन्द्र आईतान

तुम  सा  हुआ  कौन  शिक्षकऐ नंदलाला.......तूने तो पुरे विश्व को गीता का ज्ञान दे डाला..... Happy Teachers Day ❤️
05/09/2022

तुम सा हुआ कौन शिक्षक
ऐ नंदलाला.......

तूने तो पुरे विश्व को गीता का
ज्ञान दे डाला.....

Happy Teachers Day ❤️

19/08/2022

लग रहा आने वाले समय में सभी त्योहार विलुप्त न हो जाएं भाई साहब सभ्यताएं विलुप्त हो रहीं धीरे धीरे परमपराएं समाप्त होती जा रहीं धीरे धीरे जीवन छोटा होता जा रहा सच ही है पुराणों में कलयुग के बारे में सही ही कहा गया है जब मनुष्य अपनी सभ्यताओं अपनी परंपराओं को अपने निजी स्वार्थ के लिऐ भूल जायेगा तब अंधकार स्वतः ही मनुष्य को अपने आगोश में लेने लगेगा ! सच कहूं तो त्योहार नहीं बदले हैं बस मनुष्यों के व्यवहार बदल रहे 🙏

मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं,ज़िन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं।मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूँ,लौटकर आऊँगा, कूच से क्य...
16/08/2022

मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं,
ज़िन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं।
मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूँ,
लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूँ?
~ अटल जी
पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।


ATAL Bihari Vajpaee

कल तक जो कहते फिर रहे थे कि जिनके पास घर नहीं है वो तिरंगा कहाँ लगाएंगे... ऐसे विद्वानों को करारा जबाब है ये तस्वीर..!  ...
15/08/2022

कल तक जो कहते फिर रहे थे कि जिनके पास घर नहीं है वो तिरंगा कहाँ लगाएंगे... ऐसे विद्वानों को करारा जबाब है ये तस्वीर..!
ये तस्वीरें बता रही हैं कि देशभक्ति किसी साधन सम्पन्नता की मोहताज नहीं है, तिरंगा भी किसी महलों के स्टेटस का सिंबल नही है अपितु देशभक्ति ह्रदय की गहराई में हो तो तिरंगा कहीं भी लहरा सकता है...!
🇮🇳जय हिंद 🇮🇳 जय भारत 🇮🇳 वंदेमातरम

प्रेम करते समय और आम खाते समय यदि आप सभ्य और समझदार रहते हैं तो आप इसका पूरा आनंद नहीं ले सकते हैं 🥴
26/07/2022

प्रेम करते समय और आम खाते समय यदि आप सभ्य और समझदार रहते हैं तो आप इसका पूरा आनंद नहीं ले सकते हैं 🥴

यदि आप नंगे हैं तो कपड़े मत ख़रीदो सिर्फ़ पैसा कमा लो, ये समाज आपके नंगेपन को फ़ैशन समझने लगेगा।
25/07/2022

यदि आप नंगे हैं तो कपड़े मत ख़रीदो सिर्फ़ पैसा कमा लो, ये समाज आपके नंगेपन को फ़ैशन समझने लगेगा।

हर जगह मुँह मरना अच्छा नही होता
05/07/2022

हर जगह मुँह मरना अच्छा नही होता

04/07/2022

औरत बर्बाद होना तबसे शुरू होती है ..!!

जब वो गैर मर्दों से तारीफ सुनकर खुश होती है ..!!

03/07/2022

आलोचना करना बेहद आसान है परन्तु आलोचना सहना सबसे कठिन ।। और जिसने आलोचनाओं को भी सहृदय सम्मानपूर्वक अपनाना सीख लिया वो एक महान शख्सियत में जरूर तब्दील होता है ।।

03/07/2022

पुरुष और स्त्री एक दूसरे के आधे आधे हिस्से है और इन दोनों को एक दूसरे के प्रति प्रकृति ने ही एक कर्तव्य दिया है एक दूसरे को शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक रूप से संतुष्ट रखने का , प्रेम एक ही होता है बस रिश्ते अलग अलग होते है , रिश्ते जो सम्भोग का निर्धारण करते है !!

03/07/2022

प्रेमी या प्रेयसी को श्रृंगार रस में दी जाने वाली तमाम उपमाएं जैसे नाखून के टुकड़े को चांद कह देना आंसू को मोती कह देना वगेरह वगेरह ये सब सम्भोग प्रक्रिया के बाद बेहद कठिन मालूम होने लगती है !! प्रणय निवेदन के लिए रिझाने की कला हर जीव में है उसके बाद सब अपने रस्ते निकल जाते है !!

03/07/2022

हवस और इश्क एक ही सिक्के के दो पहलू है इनमें से किसी एक की भी यदि आपूर्ति न हो तो शख्स की शख्सियत विचलित रहती है ...सामाजिक रूप से एक आदर्श ज़िन्दगी वही है जिसमे इन दोनों की आपूर्ति एक ही शख्स के द्वारा हो रही हो

03/07/2022

जबतक आपके शरीर में वासना के लिए ताकत और मन में इच्छा बाकी रहेगी यकीन मानिए आप वासना से अछूता प्रेम न तो कर सकते है और न ही लिख सकते है !!

03/07/2022

आपको बात करने वाले तमाम मिलेंगे लव यू ,लव यू टू कहने वाले तमाम मिलेंगे हद से ज्यादा खयाल रखने वाले तमाम मिलेंगे सम्भोग करने वाले तमाम मिलेंगे... लेकिन वो एक शख्स जिसको शुरुआत से अंत तक होना चाहिए था उसकी कमी हमेशा बनी रहती है कहीं न कहीं ....

03/07/2022

अगर आंसुओ को देखकर आपका हृदय पिघलता है तो यकीन मानिए आप कभी न्याय नही कर सकेंगे !!

03/07/2022

अगर आपकी वजह से आपके माता-पिता की आंखों में आंसू है..

तो दुनिया के समस्त साधु संत मिलकर भी आप का कल्याण नहीं कर सकते..

🙏🙏

Address

Sangaria

Telephone

+919680011184

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when YOUNG INDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to YOUNG INDIA:

Videos

Share

Nearby media companies