Hello Rajasthan

Hello Rajasthan hellorajasthan.com is a fastest growing online Hindi News Portal with the aim of reaching millions.
(19)

hellorajasthan.com is a fastest growing online Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly Worldwide Indians Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format . It has taken a prominent position in the web market and quickly progressing to capture

the top slot. We also remain clung to the tree of journalistic ethics by serving the fresh news on the platter of absolute authenticity and our comments stand only as a guard so
That all the users of our News Portal do not carried away from the truth.

02/12/2024

राजस्थानी शादी के बारात का लाइव डांस

अब ज्यादातर cng petrol pumps पर भारी भीड़ लगने लगी है।
02/12/2024

अब ज्यादातर cng petrol pumps पर भारी भीड़ लगने लगी है।

अब बदलते दौर में पेट्रोल डीजल के साथ सीएनजी गैस की किल्लत भी गाड़ी वालों  को परेशान करने लगी है। आपकी क्या राय है कमेन्ट...
02/12/2024

अब बदलते दौर में पेट्रोल डीजल के साथ सीएनजी गैस की किल्लत भी गाड़ी वालों को परेशान करने लगी है। आपकी क्या राय है कमेन्ट करके बताना।

उत्तर पश्चिम रेलवे की लॉन्ड्री में रोज होती है 28,000 बैडरोल की धुलाईउत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर रेल मंडल पर स्थित लॉन...
01/12/2024

उत्तर पश्चिम रेलवे की लॉन्ड्री में रोज होती है 28,000 बैडरोल की धुलाई
उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर रेल मंडल पर स्थित लॉन्ड्री का रविवार को रेलवे अधिकारियों ने रूटिंग निरीक्षण किया इस दौरान मीडियाकर्मियों (सोशल,ऑनलाइन एवं प्रिंट) ने भी लॉन्ड्री की विजिट की। रेल अधिकारियों ने लॉन्ड्री के रूटीन निरीक्षण के दौरान कार्य की जांच की और साथ ही मीडियाकर्मियों को भी लिनेन (कम्बल, चद्दर एवम पीलू कवर) की मेकेनाइज्ड तरीकों से हो रही धुलाई के बारे में अवगत करवाया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक भूपेश यादव ने बताया कि में पूर्ण स्वच्छता के साथ उच्च क्वालिटी की ऑटोमेटिक मशीनों से लिनेन ( चद्दर,कम्बलों) की धुलाई होती है, साथ ही यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाता है।यात्रियों से प्राप्त शिकायतों के तुरंत निवारण हेतु अलग से वार रूम बना रखा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक भूपेश यादव ने मीडियाकर्मियों के प्रश्नों का भी उचित उत्तर दिया जससे मीडियाकर्मी भी सन्तुष्ट नजर आए।

बेडरौल की शिकायतों में हो रही लगातार कमी

उल्लेखनीय है कि बीकानेर रेल मंडल पर प्रतिदिन 14 टन (28,000 बैडरोल)से अधिक बैडरोल की हो रही मैकेनाइज्ड धुलाई।
भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता के बेडरौल देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए रेलवे बोर्ड द्वारा स्पष्ट नीति निर्धारण की गई है।

बीकानेर रेल मंडल पर संचालित होने वाली सभी ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी के कोचों में साफ, स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता वाले बेडरौल प्रदान किये जा रहे हैं। सभी चद्दरों और पिलो कवर को प्रत्येक उपयोग के बाद मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री में धुलाई और इस्त्री की जाती है ताकि यात्रियों को स्वच्छ बेडरॉल देकर उनकी आरामदायक, हाईजीन और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जा सके।
बीकानेर रेल मंडल पर बीकानेर, श्रीगंगानगर में मैकेनाइज्ड लॉन्ड्रिंया स्थापित की गई है। इनकी क्षमता में लगातार वृद्धि की जा रही है। वर्ष 2023 में 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक 10 टन प्रतिदिन थी, जो कि वर्ष 2024 में (बढ़कर)1 जनवरी से 30 नवम्बर तक 14 टन प्रतिदिन होगयी है। बीकानेर मण्डल पर लॉन्ड्री में धुलाई की जाने वाले कपड़ों की क्षमता को 10 टन (20000 नग)प्रति दिन से बढ़ा कर 14 टन(28000 नग) प्रति दिन किया गया है,अर्थात 40% की बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2025 में 9 टन प्रतिदिन का लक्ष्य रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में कंबलों की धुलाई 2010 में जहां 3 महीने में एक बार की जाती थी, उस अवधि को घटा कर 2010 के बाद से 2 महीने में एक बार तथा वर्तमान मे 30 दिन में एक बार किया गया है। जबकि घरों में भी कंबल कभी-कभी ही धुलते हैं और ज्यादातर घरों में सिर्फ सर्दियों में धूप स्नान ही कराया जाता है। रेलवे द्वारा एसी कोच में प्रत्येक यात्री को 02 चादरें दी जाती है जिसमें से एक सीट पर बिछाने तथा दूसरी कंबल के कवर के रूप में इस्तेमाल के लिए दी जाती है। इसके अतिरिक्त एसी कोच का तापमान भी 24 के आसपास रखा जाता है ताकि कंबल की आवश्यकता ही ना पड़े और चादर ही पर्याप्त हो।
उत्तर पश्चिम रेलवे पर बेडरौल की अनुपलब्धता और गंदे या फटे बेडरौल की शिकायतों में निरंतर कमी आ रही है। पिछले वर्ष सिर्फ बीकानेर लॉन्ड्री में 2023 में 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक कुल 247 शिकायतें प्राप्त हुई थी जो कि वर्ष 2024 में नवम्बर तक घटकर मात्र 17 रह गयी हैं। अर्थात वर्ष 2023 की अपेक्षा वर्ष 2024 में प्राप्त शिकायतों में 93% की कमी हुई है जो की श्रेष्ठ यात्री सुविधा को इंगित करता है।
इनमें भी अधिकतर शिकायतें केवल बेड रोल उपलब्ध नहीं होने की रही जिन्हें कुछ विलंब से बेड रोल उपलब्ध कराया गया था।
इसके साथ ही चादरों और कंबलों को कुछ समय बाद बदला भी जाता है तथा नए लिनेन सेट की खरीद की जाती है। मैकेनाइज्ड लॉन्ड्रियो में भी सफाई के लिए उच्च गुणवत्ता वाले पदार्थो का इस्तेमाल किया जाता है तथा सीसीटीवी एवं स्टाफ द्वारा निरंतर निगरानी रखी जाती है। धुले हुए कपड़ों की गुणवत्ता को चेक करने के लिए व्हाइटोमीटर का इस्तेमाल किया जाता है।
बीकानेर रेल मंडल पर रेल मदद पर प्राप्त बेड रोल सहित अन्य शिकायतों की निगरानी के लिए वार रूम स्थापित किए गए हैं, जो यात्रियों की शिकायत एवं फीडबैक पर निरंतर 24*7 निगरानी करते हैं।

रेलवे यात्रियों के सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा के लिए कतिबद्ध है। यात्रियों से भी अनुरोध है कि बेड रोल का उपयोग सावधानी से करें एवं इस पर खाना, गंदगी, पानी इत्यादि ना फैलाएं। " स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत" में अपना योगदान प्रदान करें।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव वरिष्ठ मंडल मैकेनिकल इंजीनियर(C&W) राहुल गर्ग एवं मंडल मेकेनिकल इंजीनियर(C&W) विश्वेन्द्र हुड्डा सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने कर दिया इन ट्रेनों को कई महीनों के लिए कैंसिल, देखें पूरी लिस्टTrain Cancelled: भारत ...
01/12/2024

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने कर दिया इन ट्रेनों को कई महीनों के लिए कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

Train Cancelled: भारत में रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन से सफर करते हैं. इन यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से हजारों ट्रेन चलाई जाती है. भारत में अगर किसी को दूरी के सफर तय करना होता है. तो ज्यादातर यात्री ट्रेन के जरिए ही जाना पसंद करते हैं. ट्रेन का सफर काफी सुविधा युक्त और सहूलियत भरा होता है.

इसीलिए ज्यादातर यात्रियों की पहली पसंद ट्रेन होती है. लेकिन अब सर्दियों के मौसम में भारतीय रेलवे का संचालन काफी मुश्किल हो रहा है. रेलवे को कोहरे के चलते कई ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ रहा है. तो वहीं कई ट्रेनों को कैंसिल करन पड़ा है.

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
भारत में सर्दियों ने दस्तक दे दी है. खासतौर पर बात की जाए तो उत्तर भारत में लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिए हैं. सुबह अब कोहरे की चादर भी बिछने लगी है. और इसी वजह से भारतीय रेलवे का संचालन भी प्रभावित हो रहा है. खराब मौसम और घने कोहरे के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. अगर आप भी अगले कुछ समय में ट्रेन से सफर पर जाने की सोच रहे हैं. तो पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें.

ट्रेन नंबर 14617-18 बनमंखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 1दिसंबर 2024 से 2 मार्च 2025 तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 14606-05 योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस 1दिसंबर 2024 से 24 फरवरी 2025 तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 14616-15 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस 7 दिसंबर 2024 से 22 मार्च 2025 तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 14524-23 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस 2 दिसंबर 2024 से 27 फरवरी 2025 तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 18103-04 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 2 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 12210-09 काठगोदाम-कानपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 दिसंबर 2024 से 25 फरवरी 2025 तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 14003-04 मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस 1 दिसंबर 2024 से एक मार्च 2025 तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 14617-18 बनमंखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 1 दिसंबर 2024 से दो मार्च 2025 तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 14606-05 योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस 1 दिसंबर 2024 से 24 फरवरी 2025 तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 14616-15 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस 2 दिसंबर 2024 से 22 मार्च 2025 तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 14524-23 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस 2 दिसंबर 2024 से 27 फरवरी 2025 तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 18103-04 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 2 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 12210-09 काठगोदाम-कानपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 दिसंबर 2024 से 25 फरवरी 2025 तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 14003-04 मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस 1 दिसंबर 2024 से एक मार्च 2025 तक कैंसिल रहेगी.

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी*48 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये 103 डिब्बे*रेलवे प्रशासन द्वारा सर्दियों क...
29/11/2024

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी
*48 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये 103 डिब्बे*

रेलवे प्रशासन द्वारा सर्दियों की छुट्टियों के लिए अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 48 जोड़ी रेलसेवाओं में 103 डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-

1. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 03.12.24 से 02.01.25 तक 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

2. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 02.12.24 से 01.01.25 तक 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

3. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक एवं दादर से दिनांक 02.12.24 से 01.01.25 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

4. गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा में दिनांक 01.12.24 से 15.12.24 तक 02 साधारण श्रेणी व दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक 01 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

5. गाडी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

6. गाडी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 02.12.24 से 30.12.24 तक तथा अमृतसर से दिनांक 03.12.24 से 31.12.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

7. गाडी संख्या 19608/19607, मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से दिनांक 02.12.24 से 30.12.24 तक एवं कोलकाता से दिनांक 05.12.24 से 02.01.25 तक 01 सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।

8. गाडी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी रेलसेवा में दिनांक 02.12.24 से 31.12.24 तक 01 द्वितीय कुर्सीयान व 01 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

9. गाडी संख्या 19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक एवं खजुराहो से दिनांक 03.12.24 से 02.01.25 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

10. गाडी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैट-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक तथा दिल्ली कैट से दिनांक 03.12.24 से 02.01.25 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

11. गाडी संख्या 20409/20410, दिल्ली कैट-बठिण्डा-दिल्ली कैट रेलसेवा में दिनांक 02.12.24 से 01.01.25 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

12. गाडी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.12.24 से 15.12.24 तक एवं इंदौर से दिनांक 04.12.24 से 18.12.24 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी व 02 द्वितीय साधारण डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

13. गाडी संख्या 12465/12466, इंदौर-भगत की कोठी-इंदौर रेलसेवा में इंदौर से दिनांक 02.12.24 से 16.12.24 तक एवं भगत की कोठी से दिनांक 03.12.24 से 17.12.24 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी व 02 द्वितीय साधारण डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

14. गाडी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से दिनांक 01.12.24 से 15.12.24 तक एवं उदयपुर से दिनांक 02.12.24 से 16.12.24 तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

15. गाडी संख्या 19703/19704, उदयपुर-असारवा-उदयपुर रेलसेवा में उदयपुर से दिनांक 01.12.24 से 15.12.24 तक एवं असारवा से दिनांक 02.12.24 से 16.12.24 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

16. गाडी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.12.24 से 01.01.25 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

17. गाडी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.12.24 से 01.01.25 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

18. गाडी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.12.24 से 01.01.25 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

19. गाडी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा में दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

20. गाडी संख्या 22483/22484, जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 02.12.24 से 30.12.24 तक तथा गांधीधाम से दिनांक 03.12.24 से 31.12.24 तक 01 सैकण्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

21. गाडी संख्या 14807/14808, जोधपुर-दादर- जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक एवं दादर से दिनांक 02.12.24 से 01.01.25 तक 02 थर्ड एसी, 02 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

22. गाडी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 02.12.24 से 30.12.24 तक एवं दादर से दिनांक 03.12.24 से 31.12.24 तक 02 थर्ड एसी, 02 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

23. गाडी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक एवं दिल्ली से दिनांक 02.12.24 से 01.01.25 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

24. गाडी संख्या 14731/14732, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली एक्सप्रेस रेलसेवा में दिल्ली से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक एवं बठिण्डा से दिनांक 02.12.24 से 01.01.25 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

25. गाडी संख्या 20485/20486, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक एवं साबरमती से दिनांक 03.12.24 से 02.01.25 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

26. गाडी संख्या 20492/20491, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक एवं जैसलमेर से दिनांक 02.12.24 से 01.01.25 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

27. गाडी संख्या 14717/14718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 02.12.24 से 30.12.24 तक एवं हरिद्वार से दिनांक 03.12.24 से 31.12.24 तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

28. गाडी संख्या 12988/12987, अजमेर-सियालदाह-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक सियालदाह से दिनांक 02.12.24 से 01.01.25 तक 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

29. गाडी संख्या 09621/09622, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर स्पेषल रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 01.12.24 से 29.12.24 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 02.12.24 से 30.12.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

30. गाडी संख्या 09653/09654, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेषल में अजमेर से दिनांक 07.12.24 से 28.12.24 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 08.12.24 से 29.12.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

31. गाडी संख्या 09627/09628, अजमेर-सोलापुर-अजमेर साप्ताहिक स्पेषल में अजमेर से दिनांक 04.12.24 से 25.12.24 तक एवं सोलापुर से दिनांक 05.12.24 से 26.12.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

32. गाडी संख्या 14888/14887, बाडमेर-ऋषिकेष-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक एवं ऋषिकेष से दिनांक 03.12.24 से 02.01.25 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

33. गाडी संख्या 14816/14815, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा में ऋषिकेश से दिनांक 02.12.24 से 01.01.25 तक एवं श्रीगंगानगर से दिनांक 03.12.24 से 02.01.25 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

34. गाडी संख्या 14735/14736, श्रीगंगानगर-अम्बाला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

35. गाडी संख्या 04705/04706, श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

36. गाडी संख्या 04754/04753, श्रीगंगानगर-बठिण्डा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

37. गाडी संख्या 04756/04755, श्रीगंगानगर-बठिण्डा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

38. गाडी संख्या 04766/04765, बठिण्डा-धुरी-बठिण्डा एक्सप्रेस रेलसेवा में दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

39. गाडी संख्या 20475/20476, बीकानेर-पुणे-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 02.12.24 से 30.12.24 तक एवं पुणे से दिनांक 03.12.24 से 31.12.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

40. गाडी संख्या 12985/12986, जयपुर-दिल्ली सराय- जयपुर रेलसेवा दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक 01 एक्सीक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

41. गाडी संख्या 14714/14713, दिल्ली सराय-सीकर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 04.12.24 से 27.12.24 तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

42. गाडी संख्या 22464/22463, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा बीकानेर से दिनांक 03.12.24 से 29.12.24 तक एवं दिल्ली सराय से दिनांक 06.12.24 से 27.12.24 तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

43. गाडी संख्या 12463/12464, दिल्ली सराय-जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिल्ली सराय से दिनांक 04.12.24 से 25.12.24 तक एवं जोधपुर से दिनांक 05.12.24 से 26.12.24 तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

44. गाडी संख्या 22497/22498, श्रीगंगानगर-तिरूच्चिराप्पल्लि- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा श्रीगंगानगर से दिनांक 02.12.24 से 30.12.24 तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से दिनांक 06.12.24 से 03.01.25 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

45. गाडी संख्या 20481/20482, भगत की कोठी- तिरूच्चिराप्पल्लि- भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा भगत की कोठी से दिनांक 04.12.24 से 25.12.24 तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से दिनांक 07.12.24 से 28.12.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

46. गाडी संख्या 19715/19716, जयपुर-गोमतीनगर (लखनऊ)-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 को एवं गोमतीनगर से दिनांक 02.12.24 से 01.01.25 को 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

47. गाडी संख्या 14704/14703, लालगढ-जैसलमेर-लालगढ रेलसेवा में लालगढ से दिनांक 11.12.24 से 31.12.24 तक एवं जैसलमेर से दिनांक 13.12.24 से 03.01.25 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

48. गाडी संख्या 12467/12468, जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर रेलसेवा में जैसलमेर से दिनांक 12.12.24 से 02.01.25 तक एवं जयपुर से दिनांक 12.12.24 से 02.01.25 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

Rajasthan : सरकारी व गैर सरकारी स्कूल एक ही समय पर खुलेंगे, आ गया नया आदेश राजस्थान के शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और प्र...
29/11/2024

Rajasthan : सरकारी व गैर सरकारी स्कूल एक ही समय पर खुलेंगे, आ गया नया आदेश

राजस्थान के शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल (राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध) को एक साथ संचालित करने के आदेश दिए हैं। ऐसे सभी स्कूल एक साथ शुरू होंगे और एक ही समय पर सबकी छुट्टी होगी। अगर कोई स्कूल इन आदेशों की अवहेलना करेगा, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। यहां तक कि मान्यता भी रद्द की जा सकती है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बुधवार देर रात करीब 10 बजे यह आदेश जारी किए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सर्दी के समय में एकल पारी स्कूल सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ही चलेंगे। इसके अलावा दो पारी वाले स्कूल सुबह साढ़े 7 से शाम साढ़े 5 बजे तक चलेंगे। दो पारी वाले स्कूल की प्रत्येक पारी सर्दी में 5 घंटे की ही रहेगी।
गर्मी में सभी एक पारी के स्कूल सुबह साढ़े 7 से दोपहर 1 बजे तक संचालित होंगे। दो पारी वाले स्कूल सुबह 7 से शाम 6 बजे तक संचालित होंगे। दो पारी वाले स्कूलों में गर्मी में प्रत्येक पारी साढ़े 5 घंटे की होगी। दो पारी वाले स्कूलों में सर्दी में आधा घंटे कम पढ़ाई होगी।
निदेशक आशीष मोदी ने कहा- विभाग के ध्यान में आया है कि राज्य में संचालित गैर सरकारी स्कूल शिविरा (शैक्षणिक) कैलेंडर को पूरी तरह पालन नहीं कर रहे हैं। सर्दी बढऩे के बाद भी स्कूलों का संचालन सुबह जल्दी किया जा रहा है। इससे स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। अगर कोई प्राइवेट स्कूल कैलेंडर का पालन नहीं करता है तो संबंधित स्कूल के खिलाफ राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक संस्था अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। स्कूलों की मान्यता व क्रमोन्नति भी रद़्द की जा सकती है।

28/11/2024

FINSAI Group Updates : Discovering Our Path : Innovation and Excellence
Chief Guest : Co-Founder Mr. Happy Shekh

बीकानेर से रामेश्वरम-मदुरै के लिए 6 दिसंबर को रवाना होगी विशेष ट्रेन*बीकानेर, 28 नवंबर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना...
28/11/2024

बीकानेर से रामेश्वरम-मदुरै के लिए 6 दिसंबर को रवाना होगी विशेष ट्रेन*
बीकानेर, 28 नवंबर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत विशेष ट्रेन बीकानेर से रामेश्वरम-मदुरै तीर्थ स्थल पर 6 दिसंबर को रवाना होगी।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी ने बताया कि बीकानेर के 780 यात्रियों को बीकानेर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 6 के बाहर ट्रेन रवानगी से 5 घण्टे पूर्व सुबह 10 बजे आना होगा। उन्होंने बताया कि बीकानेर और चूरू जिले के गांव-गांव से यात्री आते हैं, जिनसे दस्तावेज एकत्र करके चेक किया जाएगा, इसलिए उन्हें 5 घंटे पहले आना अनिवार्य है। दस्तावेज चेक करने के पश्चात उनको उनके कोच में भेजा जाएगा तथा वहां से प्रत्येक यात्री को यात्रा का टिकिट और कार्ड दिया जाएगा।
सहायक आयुक्त ने बताया कि इस ट्रेन में एक ट्रेन प्रभारी, सहायक ट्रेन प्रभारी, मेडिकल टीम और प्रत्येक कोच में दो अनुरक्षको को लगाया जाएगा। अनुरक्षकों को 6 दिसंबर को सुबह 10 बजे तक बीकानेर रेलवे स्टेशन बुलाया गया है।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि इस विशेष ट्रेन में बीकानेर रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था अन्य कार्य हेतु कार्यालय के कार्मिक श्वेता चौधरी, सुनीता मेहरा, महेश कुमार शर्मा, किशोर कुमार शर्मा, रितेश श्रीमाली, गोपाल आचार्य, राजेश दाधीच, अनसुइया शर्मा, सोनू शर्मा, पुरुषोत्तम, मोहन कंप्यूटर ओपरेटर अभिषेक श्रीमाली, कल्पिश शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है।
*हवाई यात्रा के लिए विशेष सूचना*
पशुपतिनाथ नेपाल के दर्शन के लिए हवाई यात्रियो को ओरिजनल पासपोर्ट या ओरिजनल वोटर आईडी कार्ड होना अनिवार्य है। किसी यात्री के पास पासपोर्ट नही होने की स्थिति में वोटर आईडी कार्ड से भी यात्रा कर सकते है। वोटर आईडी कार्ड से यात्रा करने के लिए उनकी आयु आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड में एक जैसी होनी चाहिए अन्यथा उन्हें एयरपोर्ट एमिग्रशन से पास नही किया जाएगा। हवाई यात्रा में चयनित यात्रियों को सूचना कार्यालय से कॉल करके उपलब्ध करा दी जाएगी। चयनित यात्रियों को अपने सही दस्तावेज तैयार करवाने होंगे। यात्रा से संबंधित जानकारी के लिए यात्रा प्रभारी महेश कुमार शर्मा 9928178898 से कार्यालय समय में संपर्क किया जा सकता है।

3 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार*रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों क...
28/11/2024

3 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार*

रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 03 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।

1. गाडी संख्या 04715/04716, बीकानेर-साईनगर शिर्डी -बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से दिनांक 07.12.24 से 14.12.24 तक (02 ट्रिप) एवं साईनगर शिर्डी से दिनांक 08.12.24 से 15.12.24 तक (02 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

2. गाडी संख्या 04717/04718, हिसार-तिरूपति- हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा हिसार से दिनांक 07.12.24 से 14.12.24 तक (02 ट्रिप) एवं तिरूपति से दिनांक 09.12.24 से 16.12.24 तक (02 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। साथ ही यह रेलसेवा मार्ग में औंगुल स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है।

3. गाडी संख्या 04723/04724, हिसार-हडपसर (पुणे)-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा हिसार से दिनांक 01.12.24 से 15.12.24 तक (03 ट्रिप) एवं हडपसर (पुणे) से दिनांक 02.12.24 से 16.12.24 तक (03 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीकानेर

राजस्थान के शिक्षा विभाग माध्यमिक की और से समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में 11 अप्रैल 2025 को महात्मा ज्योतिबा फुले ...
28/11/2024

राजस्थान के शिक्षा विभाग माध्यमिक की और से समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में 11 अप्रैल 2025 को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती का अवकाश घोषित किया गया है।

*जयपुर-भिवानी-जयपुर  *स्पेशल रेलसेवा का संचालन अवधि में विस्तार*रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-भिवानी-जयपुर...
27/11/2024

*जयपुर-भिवानी-जयपुर
*स्पेशल रेलसेवा का संचालन अवधि में विस्तार*

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।

1. गाडी संख्या 09733/09734, जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में जयपुर से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक (31 ट्रिप) एवं भिवानी से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक (31 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीकानेर

'Deccan odyssey heritage 'टूरिस्ट ट्रेन नंबर 00200 दिनांक 29 11.24 को बीकानेर 13:40 बजे पहुंचने की एवं 13:50 बजे रवाना ह...
27/11/2024

'Deccan odyssey heritage 'टूरिस्ट ट्रेन नंबर 00200 दिनांक 29 11.24 को बीकानेर 13:40 बजे पहुंचने की एवं 13:50 बजे रवाना होने की संभावना है।

स्टेशन पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावितउत्तर रेलवे के फिरोजपुर मण्डल पर सानेहवाल-अमृतसर रेलखण्ड के मध्य स्थ...
26/11/2024

स्टेशन पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मण्डल पर सानेहवाल-अमृतसर रेलखण्ड के मध्य स्थित लुधियाना यार्ड में प्लेटफार्म नं. 6 व 7 पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी-

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 04743, हिसार-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 28.01.25 तक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04744, लुधियाना-चूरू रेलसेवा दिनांक 28.01.25 तक रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 28.01.25 तक रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 04746, लुधियाना-हिसार रेलसेवा दिनांक 28.01.25 तक रद्द रहेगी।

नोटः- पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति में उपरोक्त रेलसेवाओं को दिनांक 15.11.24 से 31.12.24 तक रद्द किया गया था। अब यह रेलसेवाएं उपरोक्त अवधि में रद्द रहेगी।

प्रयागराज (इरादतगंज)–मानिकपुर तीसरी लाइन (84 किमी) निर्माण सहित तीन परियोजनाओं को मिली मंजूरी कनेक्टिविटी को बेहतर करने,...
26/11/2024

प्रयागराज (इरादतगंज)–मानिकपुर तीसरी लाइन (84 किमी) निर्माण सहित तीन परियोजनाओं को मिली मंजूरी
कनेक्टिविटी को बेहतर करने, यात्रा को आसान बनाना, लॉजिस्टिक्स लागत को कम करना, तेल आयात को कम करना और CO2 उत्सर्जन को कम करने के लक्ष्य से कैबिनेट ने भारतीय रेलवे की तीन मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को दी मंजूरी

परियोजनाओं से खंडों की मौजूदा लाइन क्षमता में वृद्धि और परिवहन नेटवर्क को बढ़ाकर लॉजिस्टिक्स दक्षता में सुधार होगा, जिसके परिणामस्वरूप सुव्यवस्थित आपूर्ति श्रृंखला और त्वरित आर्थिक विकास होगा

तीनों परियोजनाओं की लागत 7,927 करोड़ रुपये (लगभग) है और इन्हें चार वर्षों में पूरा किया जाएगा

निर्माण अवधि के दौरान परियोजनाओं से लगभग एक लाख मानव-दिनों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार पैदा होगा

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने आज 7,927 करोड़ रुपये (लगभग) की कुल लागत वाली रेल मंत्रालय की तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

परियोजनाएँ हैं:

i. जलगांव - मनमाड चौथी लाइन (160 किमी)

ii. भुसावल - खंडवा तीसरी और चौथी लाइन (131 किमी)

iii. प्रयागराज (इरादतगंज) – मानिकपुर तीसरी लाइन (84 किमी)

प्रस्तावित मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं से परिचालन आसान होगा और भीड़भाड़ कम होगी, जिससे मुंबई और प्रयागराज के बीच सबसे व्यस्त खंडों पर बहुत जरूरी बुनियादी ढांचागत विकास होगा।

ये परियोजनाएं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए भारत के विजन के अनुरूप हैं, जो क्षेत्र में व्यापक विकास के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को “आत्मनिर्भर” बनाएगा, जिससे उनके रोजगार/स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

ये परियोजनाएं मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के लिए पीएम-गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान का परिणाम हैं, जो एकीकृत योजना के माध्यम से संभव हुआ है और लोगों, वस्तुओं और सेवाओं की आवाजाही के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

तीन राज्यों यानी महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सात जिलों को कवर करने वाली तीन परियोजनाएं भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क को लगभग 639 किलोमीटर तक बढ़ा देंगी। प्रस्तावित मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाएं दो आकांक्षी जिलों (खंडवा और चित्रकूट) तक कनेक्टिविटी बढ़ाएंगी, जो लगभग 1,319 गांवों और लगभग 38 लाख आबादी को सेवा प्रदान करेंगी।

प्रस्तावित परियोजनाओं से मुंबई-प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर अतिरिक्त यात्री ट्रेनों के संचालन को सक्षम करके कनेक्टिविटी बढ़ेगी, जिससे नासिक (त्र्यंबकेश्वर), खंडवा (ओंकारेश्वर) और वाराणसी (काशी विश्वनाथ) में ज्योतिर्लिंगों के साथ-साथ प्रयागराज, चित्रकूट, गया और शिरडी में धार्मिक स्थलों की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को लाभ होगा। इसके अतिरिक्त, परियोजनाएँ खजुराहो यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल, अजंता और एलोरा गुफाएँ यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल, देवगिरी किला, असीरगढ़ किला, रीवा किला, यावल वन्यजीव अभयारण्य, केवटी जलप्रपात और पुरवा जलप्रपात आदि जैसे विभिन्न आकर्षणों तक बेहतर पहुँच के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देंगी।

ये कृषि उत्पादों, उर्वरक, कोयला, इस्पात, सीमेंट, कंटेनर आदि जैसी वस्तुओं के परिवहन के लिए आवश्यक मार्ग हैं। क्षमता वृद्धि कार्यों के परिणामस्वरूप 51 MTPA (मिलियन टन प्रति वर्ष) की अतिरिक्त माल ढुलाई होगी। रेलवे पर्यावरण अनुकूल और ऊर्जा कुशल परिवहन का साधन है, जिससे जलवायु लक्ष्यों को प्राप्त करने और देश की रसद लागत को कम करने में मदद मिलेगी, CO2 उत्सर्जन (271 करोड़ किलोग्राम) कम होगा जो 11 करोड़ पेड़ लगाने के बराबर है।

बीकानेर जिले में 40 नवीन राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोलने हेतु जारी आदेश.         Rajasthanjournalistunion Rju  Rajender S...
26/11/2024

बीकानेर जिले में 40 नवीन राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोलने हेतु जारी आदेश.
Rajasthanjournalistunion Rju Rajender Sen Rajendra Sen Raj Teachers Helpline (Group) Rpsc 1st grade / 2nd grade teacher exam Rajasthan

उर्वशी रौतेला और रितेश अग्रवाल की तस्वीर वायरल
25/11/2024

उर्वशी रौतेला और रितेश अग्रवाल की तस्वीर वायरल

महाराणा मेवाड़ के रुप में विश्वराज सिंह का राजतिलक
25/11/2024

महाराणा मेवाड़ के रुप में विश्वराज सिंह का राजतिलक

Address

Bikaner Jaipur
Sanganer
302020

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hello Rajasthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hello Rajasthan:

Videos

Share


Other Sanganer media companies

Show All