संकलन

संकलन Educational and Motivational Quotes,lines ,phrases,thoughts and saying (with images and pictures)

IIT बॉम्बे के एक प्रोफ़ेसर चेतन सिंह सोलंकी जी हैं जिनको सोलर मैन ऑफ़ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है। कुछ दिन पहले नई ...
06/10/2024

IIT बॉम्बे के एक प्रोफ़ेसर चेतन सिंह सोलंकी जी हैं जिनको सोलर मैन ऑफ़ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है। कुछ दिन पहले नई दिल्ली के पांच सितारा होटल हयात में एक सेमिनार में हिस्सा लेने पहुंचे और वहां किसी ने उनके फटे हुए मोजे (socks) की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया की पांच सितारा होटल में फटे हुए मोजे वाले अथिति। जिसे देश के सभी बड़े मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा एक हास्य का समाचार बनाकर प्रकाशित किया गया।

लेकिन इससे भी आश्चर्यजनक बात तब हो गई जब श्री चेतन सिंह सोलंकी ने अपने फटे हुए मुझे के पीछे का कारण बताया। इस बात ने, ना केवल भारत बल्कि दुनिया के कई लोगों का ध्यान आकर्षण किया।

उन्होंने कहा, " मेरे फटे हुए मुझे पब्लिक में एक्सपोज हो गए, मुझे उसे बदलने की जरूरत है मैं ऐसा कर भी सकता हूं और मैं आर्थिक रूप से सक्षम भी हूं लेकिन प्रकृति इसे अफोर्ड नहीं कर सकती क्योंकि मानव के पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं परंतु इस प्रकृति और धरती की एक सीमा है।"

ऐसा कहने की पीछे उनका तर्क था की कपास एवं वस्त्र उद्योग व डेनिम के उत्पादन में बहुत अधिक जल एवं अन्य संसाधनों की आवश्यकता होती है इसलिए हमें बुद्धिमत्ता पूर्ण तरीके से अपने जीवन में संसाधनों का उपयोग करना चाहिए यह धरती आने वाली पीढ़ियों के लिए रहने लायक नहीं होगी। पूरी दुनिया उनके इस दृष्टिकोण की प्रशंसा कर रही है और इस घटना ने उन्हें सस्टेनेबिलिटी का ब्रांड एंबेसेडर बना दिया।

जब नियत ठीक होगी तो आपके ऊपर पड़ने वाली फब्तियां भी वरदान बन जायेंगी। वास्तव में समाज को ऐसे लाखों ब्रांड एंबेसेडर की आवश्यकता है जो सादगी और मिनिमलिज्म को प्रमोट करें। प्रोफ़ेसर चेतन हमारे समाज के एक हीरो हैं।

21/09/2024

Dhruv Rathee भैया को बधाई हो।

आपको तो याद ही होगा नेहा राठौर का गलत तरीके से मियां खलीफा के साथ नाम जोड़कर बदनाम किया जा रहा था लेकिन हैरानी तो तब हुई...
12/07/2024

आपको तो याद ही होगा नेहा राठौर का गलत तरीके से मियां खलीफा के साथ नाम जोड़कर बदनाम किया जा रहा था लेकिन हैरानी तो तब हुई जब Google भी बदनाम करने लगा जब आप इस फोटो को Google लेंस पर सर्च करोगे तो आपको रिलेटेड में मियां खलीफा का नाम और फोटो दिखेगा
अब आप बताइए आप क्या सोचते हैं इस पर?
#मियाखलीफा

एक मोहतरमा है, जो चंद्रशेखर आजाद को बधाई दे रही हैंलेकिन जब भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद संघर्ष कर रहे थे, तब उन्होंने उ...
26/06/2024

एक मोहतरमा है, जो चंद्रशेखर आजाद को बधाई दे रही हैं

लेकिन जब भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद संघर्ष कर रहे थे, तब उन्होंने उन्हें बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, उन्हें गिराने की पूरी कोशिश की

लेकिन आज जब कामयाब हुए तो बधाई देने चली

क्या आप जानते हो किसकी बात हो रही है?

अरे राहुल गांधी सच में जननायक ही हैं, एक दिल है और कितनी बार जीतोगे राहुल जी❤️आपको याद होगा चुनाव नतीजों के बाद India To...
26/06/2024

अरे राहुल गांधी सच में जननायक ही हैं, एक दिल है और कितनी बार जीतोगे राहुल जी❤️

आपको याद होगा चुनाव नतीजों के बाद India Today की रिपोर्टर मौसमी सिंह ने राहुल गांधी से प्रेस कांफ्रेंस में एक सवाल पूछा था

उस सवाल पर राहुल गांधी भड़क गए थे और मौसमी सिंह को BJP का पत्रकार कह दिया था तो

आज कुछ ऐसा हुआ कि राहुल गांधी संसद पहुंचे तो उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनने पर सभी पत्रकारों ने बधाई दी तो राहुल गांधी ने आगे बढ़कर

मौसमी सिंह से Hello बोला और पूछा कि

आप कैसी हो?

गज़ब का नेता है राहुल गांधी और उनकी मोहब्बत की दुकान❤️❤️

पूरे देश को अपने कदमों से नाप कर न्याय,एकता और मोहब्बत का संदेश देने वाले हमारे नेता श्री Rahul Gandhi  जी को जन्मदिन की...
19/06/2024

पूरे देश को अपने कदमों से नाप कर न्याय,एकता और मोहब्बत का संदेश देने वाले हमारे नेता श्री Rahul Gandhi जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।

🇮🇳

सात साल का एक मासूम बच्चा था. वैसे ही जैसे बाकी बच्चे होते हैं. छोटा सा घर था, हंसता-खेलता परिवार था. ये बहुत पुरानी बात...
10/06/2024

सात साल का एक मासूम बच्चा था. वैसे ही जैसे बाकी बच्चे होते हैं. छोटा सा घर था, हंसता-खेलता परिवार था.

ये बहुत पुरानी बात है. भारत आजाद हुआ ही था. विभाजन के गहरे जख्म थे. दस लाख से ज्यादा लोग मारे जा चुके थे.

लेकिन भारत पूरा बना नहीं था. हैदराबाद, भोपाल और जूनागढ़ आदि के नवाबों को लगा कि वे अपनी सल्तनत बचा लेंगे. पर यहां जनता भारत में विलय चाहती थी.

तो खासकर हैदराबाद के निजाम की फौज यानी रजाकारों ने भारत में विलय चाहने वालों का कत्लेआम शुरू कर दिया.

ये जनता के खिलाफ एकतरफा युद्ध था. हत्या से लेकर बलात्कार, सभी युद्ध अपराध किए गए. घरों को जला देना आम था. धर्मांतरण की कोशिशें हुईं, जिसका बाबा साहब ने विरोध किया था.

तो मैं जिस बच्चे की बात कर रहा हूं, उसका घर निजाम हैदराबाद में ही था. वह इलाका अब बीदर जिला है और कर्नाटक में है.

रजाकारों ने 1948 में उस बच्चे की दलित बस्ती के सारे घर जला दिया. बच्चे की मां और बहन अंदर थी. जलकर मर गईं.

उस बच्चे का नाम मल्लिकार्जुन खड़गे था. वही अपने खड़गे साहब.

भारतीय संविधान और लोकतंत्र का जादू देखिए. खड़गे साहब अब देश के प्रमुख नेता है.

दलित बस्ती का वही बच्चा अब देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी और सबसे अमीर सुपरस्टार और उच्च खानदान के शाहरुख खान से भी आगे की सीट पर बैठता है.

ये लोग सिर झुकाते हैं खड़गे साहब के सामने.

1948 में ही भारतीय फौज ने ऑपरेशन पोलो चलाकर रजाकारों को खत्म कर दिया और निजामशाही का अंत हुआ.

संविधान न होता, तो ये तस्वीर देखने को न मिलती.

थैंक यू बाबा साहब.

02/06/2024

इतनी भीषण गर्मी में रसोई मे खडे होकर स्वादिष्ट खाना बनाने वाली..

माओ बहनों और गृहणियों को ह्रदय से प्रणाम..🙏🙏

पहले सिर्फ़ गोदी मीडिया हुआ करती थी मगर अब वक्त और भी बदल गया है, अब GODI YOUTUBERS भी होने लगे हैं।ये Godi YouTuber सरक...
21/05/2024

पहले सिर्फ़ गोदी मीडिया हुआ करती थी मगर अब वक्त और भी बदल गया है, अब GODI YOUTUBERS भी होने लगे हैं।

ये Godi YouTuber सरकार की धुन पर कदमताल करते हैं और जो सरकार की सच्चाई सामने लाते हैं उनपर सवाल उठाते हैं।

Abhi and Niyu एक ऐसा ही YouTube चैनल है, इसे आप Godi मीडिया का सस्ता वाला वर्जन समझ सकते हैं। इन्हें इनकी लॉयल्टी के लिए कोई क्रिएटर अवॉर्ड बगैरह भी मोदी जी ने दिया है।

मुझे पता है इन्होंने किसे वोट किया है।आपको पता है क्या?
21/05/2024

मुझे पता है इन्होंने किसे वोट किया है।

आपको पता है क्या?

20/05/2024

साबश केजू भाई।

यह रश्मिका मंदाना हैं, ये भारतीय अभिनेत्री हैं। यह डियर कॉमरेड, गीता गोविंदम और पुष्पा जैसी फ़िल्मों से लोकप्रिय हुईं है...
17/05/2024

यह रश्मिका मंदाना हैं, ये भारतीय अभिनेत्री हैं। यह डियर कॉमरेड, गीता गोविंदम और पुष्पा जैसी फ़िल्मों से लोकप्रिय हुईं हैं।

कल रशमिका ने अटल सेतु और सरकार के पिछले 10 सालों के काम का गुणगान करते हुए वीडियो पोस्ट किया।

वर्ष 2020 में रश्मिका मंदाना के घर पर income tax की रेड हुई थी और अब आपको रश्मिका मंदाना सरकार की तारीफ़ करती हुईं दिख रहीं हैं।

रश्मिका ने जिस अटल सेतु के बारे में बताया उसके बारे में कुछ और भी फैक्ट जान लीजिए। इसका टोल सुनकर आप दंग रह जाएंगे।

अगर आप कार से एक बार ब्रिज से गुजरते हैं तो आपको टॉल के 250 रुपए देने होंगे और यदि आप राउंड ट्रिप कर रहे हैं तो आपको 375 रुपए देने होंगे।

और हां, रश्मिका कह रहीं हैं कि

कुछ साल पहले यह कोई सोच भी सकता था क्या?

अरे रश्मिका ma'am आपकी जनरल नॉलेज कमज़ोर है तो क्या सबकी कमज़ोर समझती हो?

भारत का पहला Sea Link Bridge "Bandra Worli Bridge" UPA की सरकार के टाइम बना था।

और जो आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे अखिलेश यादव जी ने बना दिया है उसके टक्कर का बनाना अब तक इनके लिए सपना ही है।

Pic 1 : दुनिया के सबसे पॉपुलर लीडर -मॉर्निंग कंसल्ट, Pic 2 : दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सेना के मंत्री ,Pic 3 : देश में स...
15/05/2024

Pic 1 : दुनिया के सबसे पॉपुलर लीडर -मॉर्निंग कंसल्ट,
Pic 2 : दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सेना के मंत्री ,
Pic 3 : देश में सबसे सख्त मुख्यमंत्री की छवि।

और प्रदेश से 80 लोग लोकसभा जाते हैं जिनमें से 62 भाजपा के सांसद , प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत ( डबल इंजन सरकार )

मेरा प्रश्न : इतना सब ताम झाम होने के बावजूद उत्तर प्रदेश मे परीक्षा लीक कैसे हो जाती है ??

तो आज हो गई श्याम रंगीला की इंतज़ार की घड़ी पूरी, श्याम रंगीला ने वाराणसी से अपना नामांकन कर दिया है।अब श्याम रंगीला प्र...
15/05/2024

तो आज हो गई श्याम रंगीला की इंतज़ार की घड़ी पूरी, श्याम रंगीला ने वाराणसी से अपना नामांकन कर दिया है।

अब श्याम रंगीला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सामने चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

आपको पता होगा कि श्याम रंगीला को अपना नामांकन करने में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है क्योंकि वह लगातार 9 तारीख से नामांकन के प्रयास में थे मगर अंततः आज उनका नामांकन हो ही गया।

Democracy ❌  Tempocracy ✔️
12/05/2024

Democracy ❌ Tempocracy ✔️

12/05/2024

ये जो तुम्हे इतनी गर्मी लगती है ना पंडिताइन,
इसका मौसम से कोई लेना देना नहीं।

विपक्ष में रहकर संविधान के लिए जान देने की बात होती है और सत्ता मिलते ही इमरजेंसी लगा कर संविधान रक्षा होती है , यही तो ...
08/05/2024

विपक्ष में रहकर संविधान के लिए जान देने की बात होती है और सत्ता मिलते ही इमरजेंसी लगा कर संविधान रक्षा होती है , यही तो खूबसूरती है मेरे देश की । खि खि खि ।

यह वही मनीष कश्यप है जो बिहार को बदलने निकला था, जो कहता था कि जाति धर्म की राजनीति ने बिहार को पिछड़ा बनाया हैइसे बिहार...
08/05/2024

यह वही मनीष कश्यप है जो बिहार को बदलने निकला था, जो कहता था कि जाति धर्म की राजनीति ने बिहार को पिछड़ा बनाया है

इसे बिहार के विकास की चिंता थी
इसे बिहार के लोग दूसरे राज्यों में नौकरी करने जाते हैं इसकी चिंता थी
इसे बिहार के युवाओं के रोज़गार की चिंता थी

मगर आज मनीष कश्यप कह रहा है कि

रोटी कपड़ा और मकान के साथ साथ धर्म की भी चिंता करें !

इस व्यक्ति ने BJP ज्वॉइन करली और अब आपको धर्म पर ले आया है।

बिहार का विकास करने निकला था यह आदमी, अपना विकास करने के चक्कर में क्या से क्या बन गया है।

यह छेद्दू चमार हैं, ये हाल ही में चर्चाओं में आए थे जब इन्हें एक पुलिस अधिकारी ने धक्के मारते हुए बैज़्जत किया था।इन्हों...
05/05/2024

यह छेद्दू चमार हैं, ये हाल ही में चर्चाओं में आए थे जब इन्हें एक पुलिस अधिकारी ने धक्के मारते हुए बैज़्जत किया था।

इन्होंने कौशांबी लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन किया था मगर इनका नामांकन निरस्त कर दिया गया है।

यह अब तक 11 बार चुनाव लड़ चुके हैं

2012 विधानसभा चुनाव
2014 लोकसभा चुनाव
2017 विधानसभा चुनाव
2019 लोकसभा चुनाव

इनके द्वारा लड़े हुए चुनावों में यह चुनाव भी शामिल हैं, छेद्दू चमार कहते हैं कि उन्हें नामांकन में लगने वाले सारे कागज़ात मुहजुबानी याद हैं तो उनसे गलती हो ही नहीं सकती।

आज आप सोचिए कि जिस व्यक्ति को चुनाव लड़ने का जुनून है उसका भी पर्चा ख़ारिज कर दिया गया है, अगर वो बेचारा चुनाव लड़ लेता तो क्या इनकी जीत और हार पर फर्क तो डाल न देता।

कॉमेडियन श्याम रंगीला ने वाराणसी से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, वह नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ़ चुनाव लडेंगे। आज उन्होंने ...
05/05/2024

कॉमेडियन श्याम रंगीला ने वाराणसी से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, वह नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ़ चुनाव लडेंगे।

आज उन्होंने न जानें किसकी स्टाइल में चुनाव के लिए मैदान में उतरने से पहले अपनी मां से आशीर्वाद लिया और तस्वीर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की😃

अब तो मुझे लग रहा है कि श्याम रंगीला बड़ी ही गंभीरता से चुनाव लड़ रहे हैं और कोई ताज़्जुब नहीं होगा कि वह वाराणसी से चुनाव जीत भी जाएं 😃

आप ज़मीन पर जाओ लोग बातें कर रहे हैं कि INDIA गठबंधन की सरकार बन रही है।आप Instagram पर poll करो तो उसमें सबसे ज़्यादा व...
05/05/2024

आप ज़मीन पर जाओ लोग बातें कर रहे हैं कि INDIA गठबंधन की सरकार बन रही है।

आप Instagram पर poll करो तो उसमें सबसे ज़्यादा वोट INDIA गठबंधन को मिलेंगे।

आप Facebook पर सर्वे करो तो उसमें सबसे ज़्यादा लोग INDIA गठबंधन को सपोर्ट करेंगे।

आप X पर Poll करो तो सबसे ज़्यादा वोट प्रतिशत में INDIA गठबंधन को मिलेंगे।

अब आप जहां जाओ वहां सिर्फ़ INDIA गठबंधन ही दिखाई दे रहा है, ज़मीन से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह और कुछ नादान लोग कहते हैं कि INDIA गठबंधन की सरकार नहीं बनेगी।

यह सौरभ द्विवेदी हैं, यह The Lallantop के मुखिया हैं। इन्होंने कल दो पोस्ट किए और बताया कि जनादेश तगड़ा आ रहा है किसी पा...
04/05/2024

यह सौरभ द्विवेदी हैं, यह The Lallantop के मुखिया हैं। इन्होंने कल दो पोस्ट किए और बताया कि जनादेश तगड़ा आ रहा है किसी पार्टी का नाम तो नहीं लिया मगर इनका इशारा BJP की ही तरफ़ है।

इन्हें आप गोदी मीडिया से अलग समझते होंगे मगर मैंने इन्हें हमेशा से ही गोदी मीडिया का ही हिस्सा माना है, बस गोदी मीडिया और इनमें एक छोटा सा ही फ़र्क है

गोदी मीडिया सत्ता की कट्टर समर्थक है वहीं यह व्यक्ति सत्ता के लिए सॉफ्ट नैरेटिव तैयार करता है।

इन्होंने कल फिर से एक बार अपनी सत्ता भक्ति सबके सामने दिखा दी है। ऐसे लोगों पर यदि आप भरोसा करते हैं तो सच में आप एक दिन अपने आपको ठगा हुआ महसूस करेंगे।

चुनाव का मौसम है तो हर नेता BJP पर हमलावर है मगर इसी बीच एक नेता ऐसा भी है जिसके भाषण सुनने में एक अलग ही प्रकार का आनंद...
03/05/2024

चुनाव का मौसम है तो हर नेता BJP पर हमलावर है मगर इसी बीच एक नेता ऐसा भी है जिसके भाषण सुनने में एक अलग ही प्रकार का आनंद आता है।

कल तेजस्वी यादव जी ने मोदी जी के पुराने भाषण Bluetooth portable speaker पर रैली में सुना दिए थे तो आज

तेजस्वी यादव जी ने अपनी सभा में कहा कि

दुनिया में 4 चीजें बिल्कुल असंभव है:

𝟏. सूरज का पश्चिम से उगना
𝟐. रेगिस्तान में मछली पकड़ना
𝟑. आसमान में पेड़ लगाना
𝟒. मोदी जी के मुँह से मुद्दे यानि नौकरी, रोजगार, प्रेम अमन व भाईचारे की बात सुनना।

तेजस्वी यादव के भाषणों में बेहद ही दम होती है, बस इसीलिए तो लोग उन्हें दूर दूर से सुनने जाते हैं।

आज कांग्रेस से निराश हूं मगर एक बात पर कांग्रेस की तारीफ़ करूंगा कि कांग्रेस पार्टी में उसके शीर्ष पर परिवारवाद की कोई ज...
03/05/2024

आज कांग्रेस से निराश हूं मगर एक बात पर कांग्रेस की तारीफ़ करूंगा कि

कांग्रेस पार्टी में उसके शीर्ष पर परिवारवाद की कोई जगह नहीं है। आज देश में सबसे कम परिवारवादी पार्टी कोई है तो वह कांग्रेस ही है।

सोनिया गांधी ने कभी भी सत्ता का लोभ नहीं किया और न ही राहुल गांधी ने सत्ता ली अगर चाहते तो अब तक देश के दो बार के प्रधानमंत्री होते।

प्रियंका गांधी की पुकार तो रायबरेली से ही आ रही थी मगर फिर भी उन्होंने सत्ता का मोह नहीं किया और अगर गांधी परिवार चाहता तो रोबर्ट वाड्रा को भी टिकट दे सकता था मगर उन्होंने ऐसा भी नहीं किया।

कांग्रेस पार्टी जन जन की पार्टी है यह आपको भी मानना पड़ेगा।

आज यह तस्वीर देखकर मनोज तिवारी जी को अपनी हार साफ साफ नज़र आने लगी होगी।आज कन्हैया कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद...
03/05/2024

आज यह तस्वीर देखकर मनोज तिवारी जी को अपनी हार साफ साफ नज़र आने लगी होगी।

आज कन्हैया कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की पत्नी सुनीता केजरीवाल जी से मुलाक़ात की।

इस मुलाक़ात के बाद दिल्ली की उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा से कन्हैया कुमार को और भी मजबूती मिली है। अब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का बेहतरीन गठबंधन न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि दिल्ली की गलियों में भी उतर चुका है।

इस बार दिल्ली वाले कन्हैया कुमार को रिकॉर्ड तोड़ मतों से जितवाने वाले हैं, अब मनोज तिवारी जी की हार पक्की है।

Kanhaiya Kumar Manoj Tiwari 'Mridul'

Address

Sandila
241204

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 6am - 5pm
Thursday 6am - 5pm
Friday 6am - 5pm
Saturday 6am - 5pm
Sunday 10am - 2pm

Telephone

+919580083188

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when संकलन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to संकलन:

Videos

Share

Nearby media companies