झलको सांचौर न्यूज़

झलको सांचौर न्यूज़ सांचौर जिले की हर खबर से अपडेट रहिये अब हमारे साथ…
(1)

09/12/2024

वो देखो के के बिश्नोई मंत्री जी जा रहे है…🙂

राइजिंग राजस्थान समिट कार्यक्रम में सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी MLA सांचौर को नही दिया गया प्रवेश…

04/12/2024

ज्यूस की दुकान पर कार्रवाई, मचा हड़कंप- एक बाल श्रमिक को मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने कराया मुक्त…

जालौर-सांचौर में दुकानों ढाबों पर छोटे बच्चों से करवाया जा रहा काम,मानव तस्करी विरोधी यूनिट की कार्रवाई से मचा हड़कंप

ओमप्रकाश बांगड़वा, सुदर्शन न्यूज़-सांचौर

*जालौर-सांचौर-* जालोर में मानव तस्करी विरोधी यूनिट, परामर्शदाता ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्था अजमेर की संयुक्त कार्रवाई में जालोर में नगर परिषद के रघुरतन होटल के निछे संचालित जूस की दुकान में नाबालिक बालक बालश्रम करते पाया। जिस पर दुकान संचालक के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए नाबालिक को बालश्रम से मुक्त कराया गया।
मानव तस्करी विरोधी यूनिट के पुलिस प्रभारी बाबूलाल जांगीड़ ने बताया कि एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में महिला अपराध अनुसंधान सैल एएसपी कैलाश विश्नोई के सुपर विजन में बालश्रम एवं बंधुआ मजदूरी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे में विशेष अभियान उमंग के तहत जालोर कोर्डिनेटर प्रवीण कुमार, परामर्शदाता ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्था अजमेर के केराराम के द्वारा सयुक्त कार्यवाही नगर परिषद के पास स्थित रघुरत्न होटल के निछे ओम बालाजी जूस सेन्टर पर एक नाबालिक बालक बालश्रम करते पाया गया।
जिसको कार्य के बारे में पूछा तो बताया कि दुकान मालिक के द्वारा उसकी इच्छा के विरुद्ध बालश्रम करवाया जा रहा है। जिस पर दुकान संचालक जालोर के कालका कॉलोनी निवासी प्रवीण कुमार पुत्र शांतिलाल सेन के विरूध कार्यवाही करते हुए बाल श्रमिक को मुक्त करवाया। पुनर्वास हेतु जिला बाल कल्याण समिति जालोर के समक्ष पेश किया गया।

29/11/2024

विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सर्वसमाज की 51 बच्चियों का करेंगे कन्यादान, 2 हॉस्टलों को 11-11 लाख देने की घोषणा, शादियों में शक्ति प्रदर्शन करेंगे बन्द…

एक विधायक की शादियों मे फ़िज़ूलख़र्ची बन्द करने की और बेहतरीन कदम

ओमप्रकाश बांगड़वा,सुदर्शन न्यूज़-सांचौर

बाड़मेर जिले के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी व उसके परिवार ने अपने घर से नई पहल की। उन्होंने शादी समारोह में शराब और नशे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर सर्व समाज की 51 कन्याओं के सामूहिक कन्यादान का संकल्प लेकर न केवल समाज को नई दिशा दी है। बल्कि एक आदर्श दिशा भी स्थापित की है। भाटी और उनके परिवार ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मल्लीनाथ हॉस्टल और बाहड़राव हॉस्टल के लिए 11-11 लाख रुपए का योगदान देने की घोषणा की है।
रविंद्र सिंह भाटी ने कहा समाज और सामाजिक स्तर के मचों पर कुरोतियों को मिटाने की बात रखी है। एक मंच पर मैंने शिक्षा में आगे बढ़ने और नशे से दूर रहने की बात कही थी। जब मंच से नीचे उतरा तो एक महाशय ने कहा कि बातें करना बहुत आसान है। करें देखों तो मैं मानों। उस बात को काफी साल हो गए। मैंने उनका जवाब दिया कि समय आने पर जरूर करेंगे। कुछ दिन पहले चर्चा चलती थी कि सामाजिक तौर पर शादी में गोल टेबलों की फेंशन आ गई। शादी के जरिए शक्ति प्रदर्शन होने लगा। मुझे लगा कि इसकी शुरूआत घर से करनी पड़ेगी। अगर खुद ने शुरूआत की तो कहीं पर कहने का हकदान बनोंगे। अर्थ का सदुपयोग होना चाहिए। लक्ष्मी आप पर मेहरबान है तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसका दुरूपयोग किया जाए। आज का समय शिक्षा का है। तमाम शिक्षण संस्थानों को मजबूत करने की जरूरत है।

भाई की शादी में नहीं करेंगे शराब और नशे पर खर्च, 51 बच्चियों का करेंगे कन्यादान-
भाटी ने कहा कि मेरी बहनें है लेकिन सगी बहन नहीं है। मेरा मन था कि कन्यादान करूं। मैंने मेरे परिवार में चर्चा की तो उन्होंने हां भरी। परिवार सदस्यों ने कहा कि अपने पूर्वजों ने सर्व समाज को जब भी जरूरत रही है। सब तैयार रहें। आप लोग युवा पहल करोंगे तो बहुत बढ़िया है करनी भी चाहिए। उनके मार्गदर्शन में सर्वसमाज की 51 बच्चियों का कन्यादान करेंगे। हमारी जो रीति-रिवाज और परंपरा है उस धरोहर को लेकर करेंगे। यह हमारा फर्ज और कर्तव्य है। जितने भी साथी है उनसे भी निवेदन करेंगे कि नवाचार लेकर आओ। एक बदलाव की बहुत ज्यादा जरूरत है।

विधायक भाटी की बदलाव की शुरूआत खुद से-
मारवाड़ क्षेत्र में विवाह समारोहों में शराब और नशे की परंपरा एक गहरी जड़ें जमाएं हुई हैं। इसे स्टेटस सिंबल के रूप में देखा जाता है, जो साधारण परिवारों पर भारी वित्तीय बोझ डालता है। इन खर्चों से न केवल आर्थिक असमानता बढ़ती है, बल्कि सामाजिक कुरीतियां भी बल पाती हैं। रविंद्र सिंह भाटी ने इस कुप्रथा के खिलाफ नशा-मुक्त विवाह का उदाहरण पेश कर यह दिखाया कि बदलाव की शुरूआत खुद से की जा सकती है। उनका यह निर्णय न केवल प्रशंसनीय है, बल्कि समाज के अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 11-11 लाख रुपए की घोषणा-
विधायक भाटी ने शिक्षा के क्षेत्र में भी योगदान देते हुए रावल मल्लीनाथ छात्रावास और श्री बाहड़राव छात्रावास के लिए 11-11 लाख रुपए के योगदान की घोषणा की। कार्यक्रम में भीमसिंह ,किशोर सिंह, श्यामसिंह दूधोड़ा, रामसिंह माडपुरा, मलसिंह उडखा,कमलसिंह, प्रेमसिंह नागडदा, खुमानसिंह थूंबली, नरपतसिंह, हाकम सिंह, मेघसिंह इंद्राई, गोपाल सिंह मगरा ,विजयसिंह, हरी सिंह, डूंगरसिह सहित सैकड़ों की लोग उपस्थित हुए। संचालन खेतसिंह घोनिया ने किया।

Ravindra Singh Bhati

आज की कवरेज… सुखराम बिश्नोई SukhRam Bishnoi MLA
27/11/2024

आज की कवरेज…

सुखराम बिश्नोई SukhRam Bishnoi MLA

आज की कवरेज…Hira Devasi Ratan Devasi
25/11/2024

आज की कवरेज…
Hira Devasi Ratan Devasi

19/11/2024

महाराष्ट्रः- नागपुर में दिनदहाड़े घर में गौमाता काटने का मामला सामने आया...

Sudarshan News

Sanchore:- डेडवा चार रास्ते पर डोडा पोस्त से भरी इनोवा कार हुई दुर्घटनाग्रस्त…नेशनल हाईवे 68 डेडवा बस स्टेण्ड पर गाड़ी क...
19/11/2024

Sanchore:- डेडवा चार रास्ते पर डोडा पोस्त से भरी इनोवा कार हुई दुर्घटनाग्रस्त…

नेशनल हाईवे 68 डेडवा बस स्टेण्ड पर गाड़ी का टायर फटने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ ईनोवा कार,कार में भरा हुआ था डोडा पोस्त,सुबह तक़रीबन पांच बजे हुआ हादसा,गाड़ी सहित डोडा पोस्त मौके पर छोड़ भागे तस्कर,हाइवे पर चलने वाले एवम् नजदीक के लोगों ने गाड़ी में से डोडा पोस्त निकालकर किया गायब,सांचौर पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की कर रही तलाश,इनोवा में भरा हुआ था तक़रीबन पांच क्विंटल डोडा पोस्त…
Sanchore Police

19/11/2024

सुदर्शन न्यूज़ की खबर का असर...
दिल्ली में माता रानी का भव्य जागरण का हुआ आयोजन…
धर्म और परंपरा की हुई विजय…

TMC सांसद साकेत गोखले की दुर्गा पूजा रोकने की कोशिश हुई नाकाम...

आज की कवरेज…
19/11/2024

आज की कवरेज…

18/11/2024

अनमोल बिश्नोई गिरफ्तार, कैलिफोर्निया से किया गिरफ्तार, अब लाया जाएगा भारत, लॉरेंस बिश्नोई का भाई है अनमोल बिश्नोई…
#लॉरेंस_बिश्नोई
Sudarshan News

 #राष्ट्रीय_पत्रकारिता_दिवस
16/11/2024

#राष्ट्रीय_पत्रकारिता_दिवस

16/11/2024

Barmer:- शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी पहुंचे जैसलमेर…
जिला कलेक्टर से मिलने पहुंचे विधायक रविंद्र सिंह भाटी…
ओरण मामले को लेकर ग्रामीणों के साथ पहुंचे भाटी,
जिला कलेक्टर प्रतापसिंह से करेगें मुलाकात।
ाओ
Ravindra Singh Bhati

आज की कवरेज…Sanchore Police
16/11/2024

आज की कवरेज…
Sanchore Police

आज की विशेष कवरेज…   #बिश्नोई  #बिश्नोई_समाज
16/11/2024

आज की विशेष कवरेज…
#बिश्नोई #बिश्नोई_समाज

Sanchore:- आज की कवरेज…
15/11/2024

Sanchore:- आज की कवरेज…

14/11/2024

Sanchore:- बहुचर्चित FIR नंबर 100 में 6 साल बाद बड़ा एक्शन…

एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देश पर हुई कार्रवाई, NDPS के एक पुराने मामले में कांस्टेबल और हैड कांस्टेबल गिरफ्तार, सांचौर पुलिस ने दोनों आरोपी कांस्टेबल और हैड कांस्टेबल को किया गिरफ्तार, बागोड़ा थाने में तैनात कांस्टेबल मीठालाल और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात हैड कांस्टेबल भंवर सिंह को किया गिरफ्तार…
Sanchore Police

आभार Journalist Rahul Sharma जी जन जागरण संदेश…
11/11/2024

आभार Journalist Rahul Sharma जी जन जागरण संदेश…

 शिव विधायक बोले- सदन में खड़ा रहकर खाल उधेड़ दूँगाः- मुंह तोड़ जवाब देंगे, हमारे हाथों में चूड़ियां नही पहनी हुई है…जैस...
10/11/2024



शिव विधायक बोले- सदन में खड़ा रहकर खाल उधेड़ दूँगाः- मुंह तोड़ जवाब देंगे, हमारे हाथों में चूड़ियां नही पहनी हुई है…

जैसलमेर जिले के बईया गांव में गोचर भूमि में पेड़ काटने का मामला…

ग्राउंड रिपोर्ट- ओमप्रकाश बांगड़वा/सुदर्शन न्यूज,सांचौर।

Barmer:-जैसलमेर जिले के बईया गांव में ओरण- गोचर जमीन पर पेड़ कटाई के विरोध में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में ग्रामीण ने विरोध प्रदर्शन किया। भाटी ने प्रशासन व कंपनी चेतावनी देते हुए कहा कि मेरी गाडी में रिवर्स गैर नहीं है। मैंने जेल जाने की तैयारी कर ली है, गिरफ्तार करके देखों, सूत समेत हिसाब होगा। अनैतिक तरीके से डिटेन करने वाले वर्दीधारियों को कहा कि अशोक स्तंभ हटा दो उसकी जगह अडाणी की पट्‌टी लगा दो। विधायक ने कहा- प्रशासन के चंद लोग जो अपनी वर्दी को गिरवी रखी हुई है उनको कहना चाहता हूं कि राज की नौकरी करों, राज की सेवा करों, गरीब आदमियों को परेशान मत करना। सदन के बीच में खड़ा रहकर खाल उतार दूंगा।
दरअसल, जैसलमेर के बईया गांव के पास निजी कंपनी ने ओरण में यार्ड बनाने के लिए पेड़ों की टाई शुरू की। इस पर ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए धरना दिया। रविवार को शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। बीते दिनों विरोध करने पर पुलिस ने 50 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद झिझनिनयाली थाने के बाहर विधायक भाटी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन के बाद गिरफ्तार किए ग्रामीणों को पुलिस ने छोड़ दिया। बईया ग्रामीणों की एक मांग है कि पहले सरकार ओरण को दर्ज करें। उसके बाद जो सरकारी भूमि है, उस पर कोई भी काम करें। ग्रामीणों को इससे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन आइर्दनाथ ओरण की जमीन दर्ज करने की कार्रवाई की जाए। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो ग्रामीणों का बईया गांव में विरोध जारी रखा जाएगा।

विधायक ने कहा- चंद रुपए में बिकने वाले वर्दी पहनकर खड़े है, वो अशोक स्तंभ हटाकर अडाणी की पट्‌टी लगा लें-

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने जैसलमेर जिले के बईया गांव में रविवार को धरने पर पहुंचे। शाम को स्पीच में पुलिस प्रशासन को आड़े हाथ लेते कई आरोप लगाए। कहा- चंद रुपए में बिकने वाले लोग थे आज कई न कई वर्दी पहनकर खड़े है। मैंने उनको कहा भी था कि अशोक स्तंभ हटा दो उसकी जगह अडाणी के पट्‌टी लगा दो, इन लोगों ने अनैतिक तरीके से कई सारे युवाओं साथियों को डिटेन किया। उन्होंने सोचा यहां कौन बोलेगा, चार-चार डंडे मारेंगे और अंदर डाल देगें। दो-तीन अंदर रखेगें और फिर कोई बोलेगा तो फिर उनको लेकर आ जाएंगे। नेताओं की हिम्मत नहीं पड़ेगी कंपनी बहुत बड़ी है। मैं उस समय पाटौदी के प्रोग्राम में था। उस समय लग रहा था कि कोई विवाद चल रहा है घर और गांव में बैठकर सुलझा देंगे। इस स्तर की दादागिरी देखी, तब हर जगह इस तरह की दादागिरी करके हमारे लोगों को परेशान करोंगे। लाठी के जोर से लोगों की आवाज को दबा सकों तो आ जाओं अब कबड्‌डी खेलते है अब किसमें कितना जोर है। मजाक समझ राखी है।

रविन्द्रसिंह भाटी ने कहा- मेरी गाड़ी में रिवर्स गैर नहीं है-

भाटी ने स्पीच में कहा कि मैंने लोकसभा चुनाव में भी कहा था कि मेरी गाड़ी में रिवर्स गैर नहीं है। जितने भी लोग जिला और संभाग पर एसी के कमरों में बैठे है मैं उनको कहना चाहता हूं कि कान खोलकर सुन लो, हालात खराब कर दूंगा, कलेक्ट्रेट और कचहरी में निकलने का मौका नहीं देंगे।

रविंद्र सिंह बोले- मैंने जेल जाने की तैयारी कर ली है, गिरफ्तार करके देखो, सूत समेत हिसाब होगा-

भाटी ने कहा कि यह जगह हमारी खुद की है। हमारे पूर्वजों ने ओरण गोचर के लिए माथे दिए है। धोरों के बीच में देवी-देवताओं के नाम पर ,गायों ओर पशुधन के लिए जो जगह छोड़ी है उस पर अनैतिक ढ़ंग से कब्जा नहीं होने देंगे। विधायक ने कहा कि एक-दो दिन पहले जोधपुर था तब एक आलाधिकारी मिलें। उनको कहा कि मैं महीने भर जेल की तैयारी करके आया हूं। आप लोगों की हिम्मत है तो गिरफ्तार करके देखों। हाथ लगाकर देखना फिर तुम्हे पता चल जाएगा और सूत समेत तुम्हारा हिसाब कर देंगे।

विधायक बोले- रुपए से खरीदनें की कोशिश करते है, नहीं माननें पर करते है लज्जित-

भाटी ने कहा कि हमको कमजोर समझ के रखा है। हमारे यह पूरे क्षेत्र में यह स्थिति हो रखी है कि कोई आदमी मल्टी स्टेट कंपनी के खिलाफ बात करें। पहले तो प्रभावी लोगों के माध्यम से दबाने की कोशिश करें। फिर उससे नहीं दबेंगे तो उनको खरीदने का प्रयास करेंगे। उससे भी आदमी नहीं टूटता है तो फिर प्रशासन भेजकर लोगों को लज्जित करने का काम यह तमाम लोग करते है। वो गांव जिसमें कभी पुलिस नहीं आती थी, वो गांव जिनके घर के आगे कोई गाड़ी आकर खड़ी नहीं हुई उन लोगों को पकड़-पकड़ कर थानों के अंदर डालोंगे और हम चुपचाप बैठे रहेंगे। यह गलत फहमी हो तो निकाल देना। अब अगर हिम्मत है तो काम करके देख लेना। मैं बईया गांव की बात नहीं कर रहा हूं सोढ़ाल सहित आसपास के गांवो को मजबूती के साथ सड़क से सदन तक उठाएंगे।

एक तरफ गाय की पूजा दूसरी तरफ ओरण खत्म कर रहे हो, आप लोग कातिल हो-

बिना नाम सरकार पर निशाना साधते हुए भाटी ने कहा कि यहां के लोगों का जीवनयापन पशुधन पर है, एक तरफ बात करते है कि यह गाय ही है, इसकी पूजा करते है। दूसरी तरफ ओरण और गोचर को खत्म करके इन मल्टी नेशनल कंपनी को चंद टुकड़ों और लालच के लिए इतने बड़े गोवंश की कई न कई हत्या कर रह रहे हो। आप लोग कातिल हो कातिल हो, आपको कई पर भी जगह नहीं मिलेगी। सोढाल गांव सहित यहां के लोगों के लिए लड़ाई लड़ेगें। कंपनियों को डर है कि एक कदम अपने पीछे किया तो हर जगह पर अपन को वापस पीछे होना पड़ेगा। कंपनी को वापस तो जाना पड़ेगा, यहां पर यहां तो हम रहेंगे या फिर तुम रहोंगे।

अब तक कंपनी वालों को मरोड़ने वाला मिला नहीं, इस बार आटे में आए है-

भाटी ने कहा कि जो दादागिरी करने वाली कंपनियों और प्रशासन को कहना चाहता हूं कि यहां के दादा यह बुजुर्ग लोग ही है। आप लोगों की हिम्मत नहीं पड़ने देंगे। बदमाशी चलने नहीं देंगे। इस सूरत में बदमाशी कतई स्वीकार नहीं होगी। वो दूसरे लोग होंगे जिनका चार रुपए देकर खुद के पक्ष में कर लेते हो, हमें कुछ नहीं चाहिए हमें भाईयों का लाड चाहिए। अगर ऐसी भी कोई गलत फहमी हो तो वो भी पूरे तरीके से निकाल देना। कंपनी के लोग बहुत कमजोर लोग है इनको मरोड़नें वाला कोई मिला नहीं है। इस बार आटे में आए है क्यों कि बईया गांव के अंदर पैर रखा है। कंपनी वाले बईया गांव के बारे में पढ़ लेते तो शायद यहां पर पैर नहीं रखते। इन्होंने गलती की पकड़ लेंगे और दबा देंगे। कहां पर जाएंगे। प्रशासन को कह रहा हूं कि इतने लोग आए है अब हाथ लगा लो। अगर किसी को गलतफहमी होंवे गिरफ्तारी और लाठी के जोर पर यहां के लोगों की आवाज को दबा देंगे। हाथ लगाकर देख ले। ओरण और गाय के लिए पूर्वजों ने सिर दिए हम तो दो-तीन माह जेल जाने के लिए तैयार है। मैं तैयार हूं।

एक पेड़ मां के नाम, स्थिति यह है कि एक लाख पेड़ अडाणी के नाम-

भाटी ने कहा कि रामगढ़ में 9 लाख हेक्टेयर जमीन अवाप्त हो गई। उसमें कितने पड़े कटे होंगे। भाटी ने सरकार का बिना लिए कहा कि एक पेड़ मां के नाम और यह क्या स्थिति कर दी है। लाख पेड़ अडाणी के नाम। यह जमीनें ओरण में क्यूं दर्ज नहीं हुई, जयपुर और बाड़मेर सहित जिलों में बंद कमरें में बैठे लोगों को पता हीं नहीं ओरण गोचर क्या होता है।
विधायक ने भाटी ने कहा आज इस मल्टी नेशनल कंपनी का गुरुर और घमंड नहीं तोड़ पाए तो, वैसे टूट तो गया है। फिलहाल उनके झाग आया हुआ है। बीते दो-तीन से प्रयास कर रहे है कि इनको मान लो, मैंनें उनको कहा कि आप मेरा रिकॉर्ड देख लेना। बात करने वाले दूसरे ही होंगे। गलती से सामने आ गए तो पाछा पैरों पर नहीं जाओगे। हमारे बईया गांव के लोग बहुत मजबूत है।

विधायक ने कहा- सदन में खड़ा रहकर खाल उतार दूंगा, मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा, हमारे हाथों में चूड़ियां नहीं पहनी हुई है-

भाटी ने कहा कि प्रशासन के चंद लोग जो अपनी वर्दी को गिरवी रखी हुई है उनको कहना चाहता हूं कि राज की नौकरी करों, राज की सेवा करों, गरीब आदमियों को परेशान मत करना। सदन के बीच में खड़ा रहकर खाल उतार दूंगा। पता नहीं चलेगा कि उस जगह से कौन आया था। मेरा दुबारा प्रशासन से निवेदन है कि सभी चीजों को सुनकर शांति से ओरण की जमीन को राजस्व रेकर्ड में दर्ज करके उसके बाद काम शुरू करों। मैं डवलप के खिलाफ नहीं हो, जबरदस्ती कोई करेंगा और हमारे लोगों को परेशान करेंगे तो उनको मुंह तोड़ जवाब भी देंगे और हमारे हाथ में चूड़ियां नहीं पहनी हुई है। मैं ऐसी बातें नहीं करता हूं कि लेकिन जब मन में पीड़ा होती है, हमारे लोगों को तड़पता देखों तब लागें आज भी हम सोते रहे तो इनका गुनाहगार हम लोग होंगे।

भाटी ने चेतावनी देते हुए कहा-यात्री अपनी यात्रा अपने जोखिम पर करें-

भाटी ने कहा कि प्रशासन जब तक ओरण को रेकर्ड में दर्ज नहीं करोंगे तब तक किसी प्रकार को कोई काम नहीं करें। लॉ-इन ऑर्डर की स्थिति बिगड़े करें हम यह नहीं चाहते है। अगर आप लोगों ने जबरदस्ती करने का प्रयास किया तो यात्री अपनी यात्रा जोखिम पर करें।
ाओ
Ravindra Singh Bhati

Address

Village-dedwa Post-jakhal Th./sanchore D./sanchore
Sanchor
343041

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when झलको सांचौर न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Sanchor

Show All