🌹एक दिन सुनेंगे महादेव हमारी भी..!
इस उम्मीद मे हर रोज याद करते है..!!🌹
🙏 || ॐ नमः शिवाय || 🙏
🌿🌸🌱 सुप्रभात🌱🌸🌿
🕉🚩🙏हर हर महादेव🙏🚩🕉
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी.
❣️🌿🙏🚩🪈
परवाह मत करों की कोई क्या कहता है,....
क्योंकि तुम्हारी परस्थिति तुम्हें पता है, लोगों को नहीं..!!
बोलना सबको आता है,किसी की जुबान बोलती है किसी की नीयत बोलती है किसी का पैसा बोलता है किसी का समय बोलता है किसी का पद बोलता है, परंतु जीवन के अंत में ईश्वर के सामने तो बस व्यक्ति का कर्म बोलता है
🖊🖊~Banti Yadav
जीवन में बुराई अवश्य हो सकती है,
मगर जीवन बुरा कदापि नहीं...!!
#varalpost #quotes #happiness #motivation #
🖊🖊~Banti Yadav
नियती सदैव आपको नियत देखकर ही चुनती है,
यदि नियत आपकी सही है तो नियती आपके साथ कभी गलत नहीं होने देगी,
किन्तु यदि नियत में आपकी ज़रा सा भी खोट आया, तो नियती द्वारा दी गई चोट आपसे सहन नहीं होगी..!!
🌿⋇⋆✦⋆⋇🌼 सुप्रभात 🌼⋇⋆✦⋆⋇🌿
🚩श्री हरि बोल निताई गौर🚩
मन उदास हो तो एक काम किया करो ,
भीड़ से हटकर मांँ आदिशक्ति का नाम लिया करो..!!
🥀🍁🌸🌿सुप्रभात🌿🌸🍁🥀
🚩🚩जय माता दी🚩🚩
HAPPY DIWALI
ये सुंदर सजावट मन को मोह रही है, खुशियों की खिलखिलाहट चारों ओर हो रही है, मानो स्वर्ग उत्तर आया है आज इस धरा पर, ऐसे चैतन्य दीपकों की जगमगाहट हो रही है।
आज से हम सभी चैतन्य दीपक बनकर अपना प्रकाश चहुँ ओर बिखेरते रहें...
सभी चैतन्य दीपकों को दीवाली की हार्दिक बधाइयाँ और शुभ-कामनाएं!!!
*बागपत युद्ध के बाद पेश है संभल का छुआरा युद्ध😁😁*
छुआरे के लिए युद्ध*
संभल, यूपी में निकाह के बाद छुआरे बांटे जा रहे थे। कुछ युवकों ने छुआरे के पैकेट लूटने की कोशिश की। लड़की पक्ष ने आपत्ति जताई। विवाद शुरू हुआ। बस फिर क्या...लाठी-डंडे, कुर्सी, बेल्ट, लात-घूंसे चले। भगदड़ मच गई। पुलिस ने पहुंचकर युद्ध काबू में किया।
🙋♂️रात क्या होती है...🌃
हमसे पूछिए आप तो सोए सवेरा हो गया.... !! 🛣🚘
ताजमहल दुनिया ने देखा है मुमताज ने
नहीं..!! ❣️❤😳
मेहनत की जो मिसाल होती है, वो कभी झुकती नहीं.।
💪💪💪
बियर्ड लेस बॉयफ्रेंडस की तमन्ना, अब लैलाओ के दिल मे है, देखना है कितने चिकने छप्पने महफ़िल में है,दाढ़ी बढ़ने पे करते नही क्यों इंदौरी मजनूं क्लीन शेव,मुँछें घुसती नाक में गाल पे चुम्बन बड़ी मुश्किल में है !