DIG आजमगढ़ के अनुसार हर दिन एक हजार ट्रके UP से बिहार जाती थी एक गाड़ी 500 रुपए बलिया के नरही थाने के पुलिस कर्मियों को देती थी मतलब नरही थाने की एक दिन की
हाथरस की घटना दुखद है जिसमें 100 से अधिक लोगों की हताहत होने की सूचना मिल रही है
शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे,ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा मौके पर एक की दर्दनाक मौत दर्जन भर हुए घायल।
सम्भल/बबराला । ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे लोग। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
बबराला क्षेत्र के राजघाट रोड की है घटना।थाना धनारी क्षेत्र के भकरोली के निकट गांव नगला निवासी सेवाराम उम्र लगभग 70 वर्ष की लंबी बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी सोमवार को मृतक का अंतिम संस्कार करने ट्रैक्टर में सवार होकर गांव के लोग व रिश्तेदार गंगा राजघाट जा रहे थे।जैसे ही वह बबराला के आईटीआई कॉलेज के निकट पहुंचे ही थे अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ने से पलट गया जिसके कारण ट्रॉली में सवार दर्जन भर अधिक लोग घायल हो गए।और मौके पर ही अमरपाल पुत्र आराम सिंह निवासी नगला। उम्र 40 वर्ष की मृत्यु हो गई। घटना होने से म