North News India

North News India No #1 News Portal

Samastipur News

नार्थ न्यूज़ स्टोरी :

इस समाचार सोशल चैनल की शुरुवात 2012 में हुई थी हम 2 दोस्त थे जो हमेशा अपने समाज के बारे में सोचते रहते थे की कैसे हम लोगो की मदद कर सकते है पैसे की कमी को लेकर हम लोगो की रूपये से मदद तो नहीं कर सकते थे लेकिन खुद से जितना हो सकता था उतना मदद जरूर करते थे |
*सोशल मीडिया पर समय गुजारने के दौरान हमे ये आईडिया आया की समस्तीपुर के लोगो को बहुत सारी जरूरी सुचना जो समस्तीपुर कॉलेज,

यूनिवर्सिटी या सरकार की तरफ से जारी किये जाते है वो उन्हें नहीं मिल पाती है, बड़े-बड़े समाचार पत्र वाले भी छोटे शहरो के सभी समाचार नहीं प्रकाशित कर पाते है तभी हम दो दोस्तों ने मिलकर सोशल मीडिया का सहारा लेकर एक न्यूज़ पेज/ब्लॉग/वेबसाइट बनाया जिसका नाम हमने "समस्तीपुर न्यूज़" रखा बाद में इसका नाम बदलकर "समस्तीपुर इन्फो" रखा और लोगो को समस्तीपुर शहर और गाँव से जुड़े सभी समाचार से अवगत कराने में हमारी टीम लग गयी वो भी बिना किसी फायदे के, कभी-कभी हम छोटे-मोटे दुकानदार अपने दुकान के प्रचार के लिए कहते तो उसे भी हम बिना किसी फायदे के अपने पेज पर प्रकाशित करते थे और अभी भी करते है |
अब हम अपने पेज का नाम बदलकर "नार्थ न्यूज़" रख दिए है नाम बदलने का हमारा उद्देश्य यह है की अब हम अपने पेज को स्टेट लेवल पर लेकर जाना चाहते है |

Address

Samastipur
848101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when North News India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to North News India:

Share

Samastipur

समस्तीपुर बिहार में एक जिला है, जो 2904 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। समस्तीपुर उत्तर में बागमती नदी से घिरा है जो इसे दरभंगा जिले से अलग करता है। पश्चिम में यह वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले के कुछ हिस्सों की सीमा पर है, दक्षिण में गंगा द्वारा, जबकि पूर्व में बेगुसराय और खगरिया जिले के कुछ हिस्से हैं। जिला मुख्यालय समस्तीपुर में स्थित है।

बुनियादी ढांचे के अनुसार समस्तीपुर बहुत मजबूत है, यह पूर्वी मध्य रेलवे (ईसीआर) का विभागीय मुख्यालय है। जिला में पटना, कोलकाता, दिल्ली, धनबाद, जमशेदपुर और महत्व के अन्य स्थानों के साथ सीधे रेल लिंक हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 जिले से गुजरता है।

लोग समस्तीपुर के लोग मुख्य रूप से हिंदी बोलते हैं। 2011 की जनगणना के अनुसार, जिले में जनसंख्या घनत्व 1465 प्रति वर्ग किमी है। और कुल जनसंख्या 4.25 मिलियन है जिला में 4 उप-विभाजन और 20 ब्लाकों शामिल हैं। इसमें एक नगर परिषद (समस्तीपुर) और दो नगर पंचायत (दलसिह्सराय और रोसेरा) शामिल हैं।

____________________________________________________________