इस समाचार सोशल चैनल की शुरुवात 2012 में हुई थी हम 2 दोस्त थे जो हमेशा अपने समाज के बारे में सोचते रहते थे की कैसे हम लोगो की मदद कर सकते है पैसे की कमी को लेकर हम लोगो की रूपये से मदद तो नहीं कर सकते थे लेकिन खुद से जितना हो सकता था उतना मदद जरूर करते थे |
*सोशल मीडिया पर समय गुजारने के दौरान हमे ये आईडिया आया की समस्तीपुर के लोगो को बहुत सारी जरूरी सुचना जो समस्तीपुर कॉलेज,
यूनिवर्सिटी या सरकार की तरफ से जारी किये जाते है वो उन्हें नहीं मिल पाती है, बड़े-बड़े समाचार पत्र वाले भी छोटे शहरो के सभी समाचार नहीं प्रकाशित कर पाते है तभी हम दो दोस्तों ने मिलकर सोशल मीडिया का सहारा लेकर एक न्यूज़ पेज/ब्लॉग/वेबसाइट बनाया जिसका नाम हमने "समस्तीपुर न्यूज़" रखा बाद में इसका नाम बदलकर "समस्तीपुर इन्फो" रखा और लोगो को समस्तीपुर शहर और गाँव से जुड़े सभी समाचार से अवगत कराने में हमारी टीम लग गयी वो भी बिना किसी फायदे के, कभी-कभी हम छोटे-मोटे दुकानदार अपने दुकान के प्रचार के लिए कहते तो उसे भी हम बिना किसी फायदे के अपने पेज पर प्रकाशित करते थे और अभी भी करते है |
अब हम अपने पेज का नाम बदलकर "नार्थ न्यूज़" रख दिए है नाम बदलने का हमारा उद्देश्य यह है की अब हम अपने पेज को स्टेट लेवल पर लेकर जाना चाहते है |
Be the first to know and let us send you an email when North News India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.
समस्तीपुर बिहार में एक जिला है, जो 2904 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। समस्तीपुर उत्तर में बागमती नदी से घिरा है जो इसे दरभंगा जिले से अलग करता है। पश्चिम में यह वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले के कुछ हिस्सों की सीमा पर है, दक्षिण में गंगा द्वारा, जबकि पूर्व में बेगुसराय और खगरिया जिले के कुछ हिस्से हैं। जिला मुख्यालय समस्तीपुर में स्थित है।
बुनियादी ढांचे के अनुसार समस्तीपुर बहुत मजबूत है, यह पूर्वी मध्य रेलवे (ईसीआर) का विभागीय मुख्यालय है। जिला में पटना, कोलकाता, दिल्ली, धनबाद, जमशेदपुर और महत्व के अन्य स्थानों के साथ सीधे रेल लिंक हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 जिले से गुजरता है।
लोग समस्तीपुर के लोग मुख्य रूप से हिंदी बोलते हैं। 2011 की जनगणना के अनुसार, जिले में जनसंख्या घनत्व 1465 प्रति वर्ग किमी है। और कुल जनसंख्या 4.25 मिलियन है जिला में 4 उप-विभाजन और 20 ब्लाकों शामिल हैं। इसमें एक नगर परिषद (समस्तीपुर) और दो नगर पंचायत (दलसिह्सराय और रोसेरा) शामिल हैं।
समस्तीपुर भारत गणराज्य के बिहार प्रान्त में दरभंगा प्रमंडल स्थित एक शहर एवं जिला है। इसका मुख्यालय समस्तीपुर है। समस्तीपुर के उत्तर में दरभंगा, दक्षिण में गंगा नदी और पटना जिला, पश्चिम में मुजफ्फरपुर एवं वैशाली, तथा पूर्व में बेगूसराय एवं खगड़िया जिले है। यहाँ शिक्षा का माध्यम हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी है लेकिन बोल-चाल में मैथिली बोली जाती है। मिथिला क्षेत्र के परिधि पर स्थित यह जिला उपजाऊ कृषि प्रदेश है। समस्तीपुर पूर्व मध्य रेलवे का मंडल भी है। समस्तीपुर को मिथिला का 'प्रवेशद्वार' भी कहा जाता है।
इतिहास:
समस्तीपुर राजा जनक के मिथिला प्रदेश का अंग रहा है। विदेह राज्य का अन्त होने पर यह वैशाली गणराज्य का अंग बना। इसके पश्चात यह मगध के मौर्य, शुंग, कण्व और गुप्त शासकों के महान साम्राज्य का हिस्सा रहा। ह्वेनसांग के विवरणों से यह पता चलता है कि यह प्रदेश हर्षवर्धन के साम्राज्य के अंतर्गत था। १३ वीं सदी में पश्चिम बंगाल के मुसलमान शासक हाजी शम्सुद्दीन इलियास के समय मिथिला एवं तिरहुत क्षेत्रों का बँटवारा हो गया। उत्तरी भाग सुगौना के ओईनवार राजा (1325-1525 ईस्वी) के कब्जे में था जबकि दक्षिणी एवं पश्चिमी भाग शम्सुद्दीन इलियास के अधीन रहा। समस्तीपुर का नाम भी हाजी शम्सुद्दीन के नाम पर पड़ा है। शायद हिंदू और मुसलमान शासकों के बीच बँटा होने के कारण ही आज समस्तीपुर का सांप्रदायिक चरित्र समरसतापूर्ण है।
ओईनवार राजाओं को कला, संस्कृति और साहित्य का बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है। शिवसिंह के पिता देवसिंह ने लहेरियासराय के पास देवकुली की स्थापना की थी। शिवसिंह के बाद यहाँ पद्मसिंह, हरिसिंह, नरसिंहदेव, धीरसिंह, भैरवसिंह, रामभद्र, लक्ष्मीनाथ, कामसनारायण राजा हुए। शिवसिंह तथा भैरवसिंह द्वारा जारी किए गए सोने एवं चाँदी के सिक्के यहाँ के इतिहास ज्ञान का अच्छा स्रोत है। अंग्रेजी राज कायम होने पर सन १८६५ में तिरहुत मंडल के अधीन समस्तीपुर अनुमंडल बनाया गया। बिहार राज्य जिला पुनर्गठन आयोग के रिपोर्ट के आधार पर इसे दरभंगा प्रमंडल के अंतर्गत १४ नवम्बर १९७२ को जिला बना दिया गया। अंग्रेजी सरकार के विरुद्ध हुए स्वतंत्रता आंदोलन में समस्तीपुर के क्रांतिकारियों ने महती भूमिका निभायी थी। यहाँ से कर्पूरी ठाकुर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं।
शिक्षा
राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय समस्तीपुर जिले में पूसा नामक स्थान पर है, इसके आलावा कोई अन्य उच्च स्तरीय तकनीकी शिक्षा संस्थान यहाँ नहीं है। प्राथमिक शिक्षा की स्थिति संतोषजनक है। २००१ की जनगणना के अनुसार जिले में साक्षरता दर ४५.६७% (पुरुष: ५७.८३, स्त्री: ३२.६९) है। समस्तीपुर तथा पूसा में केन्द्रीय विद्यालय तथा बेरौली में जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है। ललित नारायनण मिथिला विश्वविद्यालय दरभन्गा के अंतर्गत जिले में निम्नलिखित अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय हैं:
आचार्य नरेन्द्रदेव महाविद्यालय शाहपुर पटोरी
बलिराम भगत महाविद्यालय समस्तीपुरज
समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर
महिला महाविद्यालय समस्तीपुर
आर एन ए आर कॉलेज समस्तीपुर
डा लोहिया कर्पूरी विशेश्वरदास महाविद्यालय ताजपुर
डी बी के एन महाविद्यालय नरहन
आर बी कॉलेज दलसिंहसराय
जी एम आर डी कॉलेज मोहनपुर
आर बी एस कॉलेज मोहिउद्दीननगर
उमा पांडे कॉलेज पूसा
यू आर कॉलेज रोषड़ा
सिंघिया कॉलेज सिंघिया
पर्यटन स्थल:
नॉर्थ न्यूज़ स्टोरी :
(नॉर्थ न्यूज़ समाचार) इस सोशल चैनल की शुरुवात 2012 में हुई थी; हम दो दोस्तों ने मिलकर नॉर्थ न्यूज़ वेब पोर्टल की शुरुवात की थी |हम हमेशा अपने समाज के बारे में सोचते रहते थे की कैसे हम लोगो की मदद कर सकते है? पैसे की कमी को लेकर हम लोगो की आर्थिक मदद तो नहीं कर सकते थे लेकिन खुद से जितना हो सकता था उतना मदद करते थे |
*सोशल मीडिया पर समय गुजारने के दौरान हमे ये आईडिया आया की हमारे समाज के लोगो को बहुत सारी जरूरी सुचना जैसे; कॉलेज, यूनिवर्सिटी या सरकार की तरफ से जारी किये जाते है वह जानकारी लोगो तक नहीं पहुँच पते है, बड़े-बड़े समाचार पत्र वाले भी छोटे शहरो के सभी समाचार नहीं प्रकाशित कर पाते है |