24/12/2024
अपने कर्पूरीग्राम का युवक हैं, थोड़ा मंद - बुद्धि हैं! परिवार वालों की मदद की जाय!
अब पढ़िए समस्तीपुर के चप्पे - चप्पे की ख़बर https://samastipurtoday.in/ पर, समस्तीपुर का अपना न्यूज़ पोर्टल।
Samastipur
848101
Be the first to know and let us send you an email when SAMASTIPUR TODAY posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.
Send a message to SAMASTIPUR TODAY:
समस्तीपुर टुडे । एक न्यूज़ वेबसाइट है जिसपर समस्तीपुर जिले और इसके आसपास के क्षेत्रों की समाचार प्रकाशित किए जाते हैं। हमारा मकसद साफ-सुथरी पत्रकारिता के साथ ही लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना, लोगों की आवाज को जगह देना और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना है।
हमारा मानना है कि सामाजिक सरोकारों तथा सार्वजनिक हित से जुड़कर ही पत्रकारिता सार्थक बनती है। सामाजिक सरोकारों को व्यवस्था की दहलीज तक पहुंचाने और प्रशासन की जनहितकारी नीतियों तथा योजनाओं को समाज के सबसे निचले तबके तक ले जाने के दायित्व का निर्वाह ही सार्थक पत्रकारिता है। पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहा जाता है। पत्रकारिता ने लोकतंत्र में यह महत्वपूर्ण स्थान अपने आप नहीं हासिल किया है बल्कि सामाजिक सरोकारों के प्रति पत्रकारिता के दायित्वों के महत्व को देखते हुए समाज ने ही इसे चौथे स्तम्भ का दर्जा दिया है। कोई भी लोकतंत्र तभी सशक्त होता है, जब वहां पत्रकारिता सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी सार्थक भूमिका निभाती रहे।
आपका समर्थन हमें छोटे शहरों के लिए समाचार बनाने और प्रकाशित करने में मदद करेगा, जिसके लिए भी उतनी ही आवाज़ चाहिए जितनी कि बड़े शहरों में रहने वाले नागरिकों को मुख्यधारा के मीडिया संगठनों के माध्यम से है।