Kalyanpur samastipur news

Kalyanpur samastipur news We only publish the news that the world likes to see.

03/02/2025

बिहार के पूर्णिया-कटिहार सीमा पर कटिहार जिलांतर्गत एक सरकारी स्कूल में आठवीं के छात्र ने अपने चचेरे भाई को गोली मार दी. सरस्वती पूजा की तैयारी के दौरान गोली चलने से एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

03/02/2025

आई किन्ने-किन्ने हो रहलो ह सरस्वती पूजा

छात्र नेता रवि भूषण कुमार ने बताया कि हर साल की भाती इस साल भी  #पटना  #विश्वविद्यालय के तमाम छात्रावासों में  #मां  #सर...
02/02/2025

छात्र नेता रवि भूषण कुमार ने बताया कि हर साल की भाती इस साल भी #पटना #विश्वविद्यालय के तमाम छात्रावासों में #मां #सरस्वती की पूजा की तैयारी जोर शोर से चल रहीं हैं, सारी तैयारियां कर ली गई हैं कल सुबह 10:00 बजे से पूजा आरंभ हो जाएगी और दोपहर 02:00 बजे से #प्रसाद वितरण होना शुरू हो जाएगा।।

#रविभूषण_कुमार_ने आगे बताया कि पूजा की #भव्यता को देखने केलिए बिहार के विभिन्न जिलों से लोग आते हैं और पटना विश्वविद्यालय के तमाम छात्रावासों में स्थित मां सरस्वती का दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।।

02/02/2025
02/02/2025

रिल्स बनाने का पागलपन इतना क्यों बढ़ गया ?

02/02/2025

बेगूसराय में जीजा जी तनी हल्के-हल्के, लड़की बनकर रील बनाता था 10वीं का छात्र, मां ने लगाई फटकार तो फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या।

02/02/2025

पूर्णिया में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है. महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गयी. बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया.

02/02/2025

बिहार के कटिहार में बीस साल की एक दिव्यांग लड़की से दरिंदगी की गई । गूंगी लड़की का हाथ पैर बांधकर गैंगरेप किया गया। दो युवकों ने मिलकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता मक्के के खेत में अर्द्धनग्न हालत में मिली।

02/02/2025

भागलपुर समेत देशभर में बसंत पंचमी की शुरुआत रविवार सुबह 9 बजकर 14 मिनट से शुरू हो चुकी है। पंचमी तिथि सोमवार सुबह 6 बजकर 52 मिनट तक रहेगी।

मोरवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुनाई बसही भूतनाथ हाई स्कूल के प्रांगन में  स्व.रामनारायण सिंह निषाद मेमो...
02/02/2025

मोरवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुनाई बसही भूतनाथ हाई स्कूल के प्रांगन में स्व.रामनारायण सिंह निषाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मोरवा व हरपुर भिंडी के बीच खेला गया पहले बैटिंग करते हुए भिंडी की टीम 16 ओवर में 10 विकेट पर 124 रन बनाये वही मोरवा की टीम 9 ओवर में 3 विकेट पर 125 रन बना कर मैंच जीत लिया | फाइनल मैंच का मुख्य अतिथि vip पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष युवा समाजसेवी निशांत कुशवाहा व प्रदेश प्रवक्ता प्रिया सिंह जी एवं महिला जिला अध्यक्ष पुष्पा सहनी जी व मुखिया चौधरी सहनी जी के द्वारा मैंच का समापन किया गया! इस मौक़े पर उपस्थित vip पार्टी मोरवा के युवा प्रखंड अध्यक्ष अमरनाथ सहनी, अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के प्रखंड अध्यक्ष जय कुमार सहनी, वंगरा के पूर्व मुखिया विनोद पासवान,चिंटू कुमार ,सनोज कुमार,विकाश कुमार,महेश सहनी,टूर्नामेंट के संचालन कर्ता संतोष सहनी,सन्नी कुमार,रंजीत बैठा,महेश कुमार,प्रिंस कुमार,लालू,सोनु कुमार,जयशंकर,सुमन कुमार साहित बसही, भिंडी,चकसिकंदर पंचायत के तमाम आविभावक व सैकड़ो युवा साथी मौजूद थे!

02/02/2025

सरस्वती पूजा कब है?

01/02/2025

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ में बिहार के मृतकों की अब संख्या 16 हो गयी है.

01/02/2025

मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो सवार पांच लोगों की मौके पर मौत, स्कॉर्पियों पर नौ लोग सवार थे। प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ से नेपाल जा रहे थे।

01/02/2025

इंटरमीडिएट परीक्षा आज से शुरू.. RB कॉलेज दलसिंहसराय में 9:00 बजे गेट बंद होने के कारण स्टूडेंट को एंट्री नहीं दिया गया.

Address

Samastipur
848101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kalyanpur samastipur news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kalyanpur samastipur news:

Videos

Share

Category