*समस्तीपुर में तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा हमारे चाचा को हाईजैक कर लिया गया है।* जनविश्वास यात्रा में प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने समस्तीपुर के जनता को बताते हुए ,तेजस्वी यादव ने महागठबंधन सरकार के 17 महीने के उपलब्धियों को गिनाया और रोड शो में उपस्थित लोगों से 2024 के लोकसभा चुनाव एवं 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए एक बार फिर विश्वास जताने की अपील की. तेजस्वी यादव ने कहा कि आज हम आपलोगों के बीच आए हैं. 17 महीने हमलोगों ने मिलकर सरकार चलाया. लेकिन पता नहीं हमारे चाचा काहे फिर से पलट गए. एक बार शपथ होता है, तो पांच साल सरकार चलता है. लेकिन मुख्यमंत्री ने साढ़े तीन साल में तीन बार शपथ ले लिए. ऐसा देश में कभी नहीं हुआ है. हमारे चाचा कहते थे कि मीडिया के लोगों को मोदी जी हाईजैक कर लिए हैं,आप पर कब्जा कर लिए हैं और आपको बोलने की आजादी नहीं है. लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि अब तो ह
समस्तीपुर सदर अस्पताल से पुलिस अभिरक्षा से कैदी हुआ फरार, मेडिकल फिटनेस के लिए लाया गया था सदर अस्पताल। भागने के क्रम में पुलिस के हल्ला करने पर फिर पकड़ा गया। कैदी की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर के रहनेवाले मो. अरमान के रूप में हुई। जिससे पुलिस ने पिस्टल और लूटी गई बाइक के साथ किया था गिरफ्तार। सरायरंजन थाना क्षेत्र के कांड संख्या 346 /23 का है मुजरिम।
#SamastipurNews #samastipurdiaries @followers
हिंदू पुत्र समस्तीपुर का रैली प्रदर्शन ।
◼️Top-10 सूची में शामिल अपराधी गिरफ्तार◼️
समस्तीपुर जिले के टॉप-10 सूची में शामिल एक और अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसपी ने बताया कि टॉप-10 में शामिल अपराधी कौशल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। कर्पूरीग्राम में स्टेट बैंक में डकैती व मुसरीघरारी में सोना लूटकांड में उसकी संलिप्तता थी। जिसमें पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। विदित हो कि तीन दिन पूर्व टॉप टेन में शामिल एक अपराधी को कल्याणपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
अश्लील गाना गाने परहेज करने के बजाय ये सिंगर पत्रकारिता पर सवाल उठा रही हैं, कही न कही बिहार की छबि पूरे देश में धूमिल करने में इन्ही सिंगरो का योगदान है, असलीलत की हद को पार करने में तो पत्रकार और लाइव में वीडियो में भी छोड़ रही ,
भोजपुरी बिहार की भाषा नही बल्कि बिहार की संस्कृति है , जिसे बार बार भोजपुरी सिनेमा जगत छेड़ छाड़ करने पर पूरी तरह से तूली हुई है।
✒️लेख: डिजी पांडा न्यूज
🎥वीडियो: 24 टीवी जंक्शन
CMO Bihar Vinay Tiwari IPS Trimurti Group Services Wave Music Bhojpuri Films
#bhojpuricinema
विभूतिपुर पुलिस को चुनौती देता युवक अपने मां को मारते हुए .....
Vinay Tiwari IPS
नाम नही बता सकते सब इंस्पेक्टर का आप लोग अब भी तो इनके भावना को समझिए और सम्मान दीजीए
समस्तीपुर शहर क्षेत्र में अपराध रोकथाम हेतु बनाई गई नई HAWKs Team 3 की त्वरित करवाई से आज शहर के नागरिक का मोबाइल तत्काल बरामद कर उनको दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने HAWKs Team 3 के इस कार्य और उनके त्वरित एक्शन के लिए HAWKs Team 3 को बधाई प्रेषित हो ....
#VinayTiwari #TeamHawk #crimecleancity #Digipandanews