Vicky shah

Vicky shah stop crime

25/08/2023

कल से नया फेसबुक नियम (उर्फ... नया नाम मेटा) शुरू हो रहा है, जहां वे आपकी तस्वीरों का उपयोग कर सकते हैं। मत भूलो कि अंतिम तिथि आज है!!! मैं फेसबुक या फेसबुक से जुड़ी किसी भी इकाई को अपने अतीत और भविष्य के चित्रों, सूचनाओं, संदेशों या प्रकाशनों का उपयोग करने की अनुमति नहीं देता।
इस बयान के साथ, मैं फेसबुक को सूचित करता हूं कि इस प्रोफ़ाइल और/या इसकी सामग्री के आधार पर मेरे खिलाफ खुलासा, प्रतिलिपि, वितरण या कोई अन्य कार्रवाई करना सख्त वर्जित है। निजता का उल्लंघन करने पर कानून द्वारा दंडित किया जा सकता है
यदि आप चाहें तो आप इस संस्करण को कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं। यदि आप कम से कम एक बार कोई बयान प्रकाशित नहीं करते हैं तो यह चुपचाप आपकी तस्वीरों के उपयोग की अनुमति देगा, साथ ही आपकी प्रोफ़ाइल और स्थिति अपडेट में मौजूद जानकारी भी।
साझा ना करें। कॉपी और पेस्ट।
आगे बढ़ने का तरीका यहां बताया गया है:
इस संदेश में कहीं भी अपनी उंगली रखें और "कॉपी" दिखाई देगा। "कॉपी करें" पर क्लिक करें। फिर अपने पेज पर जाएं, एक नई पोस्ट बनाएं और रिक्त फ़ील्ड में कहीं भी अपनी उंगली रखें। 'पेस्ट' पॉप अप होगा और पेस्ट पर क्लिक करें।
यह सिस्टम को बायपास कर देगा....
जो कुछ नहीं करता, वह जाहिरा तौर पर सहमत होता है।

10/07/2023

Vicky Shah

मालीनगर की आवाज
04/12/2022

मालीनगर की आवाज

Malinagar ward 3

28/08/2022
10/04/2021

अभी के समय में #मीठा बोलने वालों से #सावधान रहें मीठा बोल कर आप को अपनी तरफ आकर्षित तो कर लेंगे, परंतु जब बात आएगी साथ देने की तब पीठ दिखा कर भाग जाएंगे/
#बच्चों के #भविष्य के साथ #खिलवाड़ ना करें #स्कूल #कॉलेज #कोचिंग जल्दी #चालू करें

09/04/2021

आज हमने फेसबुक के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों की रैली देखी, हमें बहुत दुख हुआ हमारे आने वाले भविष्य आज रोड पर अपनी पढ़ाई के लिए सरकार के विरुद्ध रैली करने पर मजबूर हो गई, परंतु हमें अभी तक यह नहीं समझ में आया जो लोग पहले कहते थे, हम समाज के हित में काम करते हैं ,आज वह लोग रैली में क्यों नहीं नजर आए, क्या यह समाज के हित की आवाज नहीं थी/

09/04/2021

इस तरह से सहयोग मांगने से पहले हज़ार बार सोचा, मन तैयार नही था लेकिन फिर भी खुद को तैयार किया क्योंकि अगर मैं ऐसे खुलेआम सहयोग ना मांगू तो शायद बक्सर और अपने ब्लैक वाले स्टूडियों से बाहर नहीं निकल पाऊंगा।
आपके पंचायत या आपके जिले में आकर News Cover नही कर पाता।
इसलिए हिम्मत जुटा के आर्थिक सहयोग मांग रहा हूँ।
क्योंकि आपसे सहयोग मांगना आसान है लेकिन किसी नेता की दलाली करना हमारे लिए मुश्किल है।
और इतना दिन काम करते - करते एक चीज तो समझ ही गया कि अगर चाहे तो मीडिया बहुत कमा सकता है या कुछ नही कमा सकता।
मैं कुछ नही वालों में से हू .... क्योंकि झूठा प्रचार और किसी नेता से चापलूसी वाले सवाल नही पुछ सकता।
इसलिए खुलेआम अब सहयोग Public Platform को चाहिए... बस भरोसा और आपका विश्वास Public Platform से नही उठने देंगे

यहाँ सहयोग देने के लिए Account No, और Google Pay/ Phone pay दे रहा हूँ आपके लिए जितना संभव होगा उतना ही दिजियेगा।

KRISHAN MURARI PANDAY, State Bank Of India, Account No.- 40062980545. IFSC Code- SBIN0004768
Donate; Google pay/ Phone pay- 8229837153

हमारे फेसबुक पेज पर जितने भी मित्र हैं जिन्हें लगता है हकीकत में पब्लिक प्लेटफार्म आपके हित की बात करता है तो इन्हें सहयोग देने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए

09/04/2021

समाज सेवा के नाम पर वाह वाहि तो सब लोग लूटना जानते हैं, परंतु भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाना कोई नहीं चाहता/

09/04/2021

हम सलूट करते हैं उनके जैसा पुलिस ऑफिसर पर इन्होंने कितने सरलता के साथ लोगों को अपने वोट की कीमत बताएं

09/04/2021

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, जल बचाओ प्रदूषण हटाओ, दहेज प्रथा पर रोकथाम, ट्रैफिक नियमों का पालन, नशा मुक्त बिहार, ऐसी बहुत सी जागरूकता की रैली या बैठक बहुत से लोग निकाल रहे हैं, उन्हें दिल से सलाम ,परंतु बंद पड़े रोजगार को वापिस चलाओ, भ्रष्टाचार बंद करो, छोटे बड़े जात धर्म में भेदभाव बंद करो ,इस प्रकार की रैली कोई क्यों नहीं निकालना चाहता/

08/04/2021

सरकार की नीतियों को उस समय ही समझना चाहिए, जब सरकार को वोट लेना होता है जनता से , तब वोटर आईडी नंबर के द्वारा वोटिंग लिस्ट में नाम आ जाता है, वोटिंग लिस्ट से सिर्फ सरकार को फायदा होता है, परंतु जनता को वोटर कार्ड का आवश्यकता पड़ता है ,लेकिन वोटर कार्ड जल्दी नहीं मिलता ,/(एक पुरानी कहावत है अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता)

08/04/2021

माली नगर पंचायत के बांध के किनारे रहने वाले लोगों को बांध के रास्ते खराब होने के कारण ,आने जाने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है ,
डिलीवरी पेशेंट को और भी ज्यादा/

08/04/2021

मालीनगर पंचायत मे बांध पर बनी हुई रास्तों की हालत किस प्रकार है ,अगर कोई व्यक्ति बांध के रस्ते पर गलती से अपना फोर व्हीलर ले जाए तो ,
या तो फोर व्हीलर सही सलामत रहता है ,या फोर व्हीलर के अंदर बैठा हुआ शख्स,

08/04/2021

पेट्रोल पर 4 गुना टैक्स, नया गाड़ी खरीदने के दौरान 28% GST, 10% RTO, उसके अलावा इंश्योरेंस और पोलूशन अलग से पैसा देना पड़ता है। इतना सारा टैक्स गाड़ी खरीदने के बाद हम सड़कों पर चलने के लिए देते हैं या खड्डों में। जब सड़कों पर चलने के लिए यह सभी टैक्स देते हैं तो 1-KM पर 1.5 से 3.0 रुपया टोल टैक्स हम क्यों दे।

चलो मैन लेते है वर्तमान सरकार देश का विकास द्रुतगति से दिन दुगुनी और रात चौगुना कर रहा है। और देश का विकास के लिए सरकार को पैसा चाहिए इसके लि लिए आम आदमी का खून चूसने के साथ-साथ उससे टेक्स्ट लेना बहुत जरूरी है तो जिस सड़क के लिए टोल टैक्स लिया जा रहा है उस सड़क का निर्माण करने की जिम्मेवारी किसकी है।

पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना के अंतर्गत मंझार गांव की है घटना, जहाँ अपराधियों ने दिनदहाड़े विवेक कुशवाहा ‌नामक श...
07/04/2021

पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना के अंतर्गत मंझार गांव की है घटना, जहाँ अपराधियों ने दिनदहाड़े विवेक कुशवाहा ‌नामक शक्स को ‌गोली‌यों से भून डाला ,अस्पताल ‌में हुई मौत,,
Copy and paste, Parbath ji Pusa

07/04/2021

एक बार फिर दुखद घटनामामूली विवाद को लेकर मोतिहारी में झगड़ा बढ़ा दो कैसे युवक ने पिस्तौल निकालकर सामने खड़े युवक को गोली मारी और फिर वहां से फरार हो गया? जंगलराज तांडव मचाता हुआ,

06/04/2021

एक मोमबत्ती हमारे उस जवान के लिए जिसकी हत्या उसके गांव में गोलियों से कर दी गई,😭😭😭
मोहम्मदपुर ,मधुबनी, बिहार🙏🙏🙏

05/04/2021

कोरोनावायरस के संक्रमण बढ़ने के कारण कई बैंकों में इमरजेंसी सेवा ही सिर्फ चालू है, बाकी की सेवाएं बंद कर दी गई है ,परंतु हमें अभी तक यह नहीं समझ आया ,कोरोनावायरस के संक्रमित बैंक के कर्मचारी हो रहे हैं, या बैंक में आने वाले लोग। भीड़ तो वैसे की वैसे ही लग रही है, परंतु स्टाफ ही नहीं नजर आ रहे हैं,🤔🤔😷

05/04/2021

झगडे मे जवान मरे , आम इंन्सान मरे,
ना नेता मरे ना शैतान मरे। अपने आपको पाने के किसान मरे भाईचारा बढ़ाओ ,भाका पर में ना आओ ,वरना यह नेता तुम्हारे बच्चों को भिखारी बना देंगे
(Avinash Verma )

05/04/2021

छपरा में एक महिला टीचर को 6 गोली मार कर हत्या कर दी गयी , क्या यही है सुशासन की सरकार

05/04/2021

अभी अभी एक सूचना प्राप्त हुई है, छपरा जिले में एक प्राइवेट शिक्षिका को 6 राउंड गोली मारकर हत्या कर दी गई, यह है सुशासन बाबू की सरकार ,जय हो.

05/04/2021

आज हम और आप मिलकर अपने देश के आने वाले भविष्य के लिए आवाज उठाएं ,हमारे देश के जितने भी शिक्षक हैं ,आओ हम सब लोग विद्यार्थियों के लिए एक आवाज बने ,उनके हौसले को बुलंद करें ,ताकि आने वाली पीढ़ी भी इस समय कोई याद करें, देश के लिए इलेक्शन जरूरी है, परंतु शिक्षा ना मंजूरी है ,जब चाहे तब शिक्षा संस्थाओं को बंद करवा दिया जाता है/

05/04/2021

सुप्रभात, कुछ देर के बाद हम अपने जीवन के एक बहुत महत्वपूर्ण और उपयोगी जल पीने वाला पानी के ऊपर कुछ महत्वपूर्ण बातें आपसे शेयर करेगा, और आपको एहसास कराएंगे, हमारे द्वारा कुछ गलतियां करने से हमारे पीने वाले जल के ऊपर क्या प्रभाव पड़ता है, तब तक के लिए बने रहे हमारे फेसबुक पेज के साथ धन्यवाद/

भभुआ: ठगी करनेवाले एनजीओ की दो महिलाओं को घसीटते हुए औरतें पहुंची एसपी के ऑफिसभभुआ में एक एनजीओं के द्वारा सरकारी नौकरी ...
04/04/2021

भभुआ: ठगी करनेवाले एनजीओ की दो महिलाओं को घसीटते हुए औरतें पहुंची एसपी के ऑफिस

भभुआ में एक एनजीओं के द्वारा सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 1500 महिलाओं से ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित महिलाओं ने एनजीओ की दो महिलाओं को पकड़कर एसपी को सौपा है.

कैमूर: जिले के भभुआ में एक एनजीओं के द्वारा नौकरी देने के नाम पर महिलाओं से ठगी करने का मामला सामना आया है. जानकारी के अनुसार, यह एनजीओ महिलाओं को बचपन बचाओ परियोजना के तहत नौकरी लगाने का झांसा देकर उनसे पदों के ​हिसाब से 5 हजार से लेकर 25 हजार तक की वसूली करती थी. लेकिन गनीमत रही कि महि​लाओं को एनजीओं के इरादों का पता चल गया और वे इस एनजीओ गिरोह की दो महिलाओं को पकड़कर जिला मुख्यालय पहुंच गईं. इस एनजीओं ने करीब 1500 महिलाओं से नौकरी के नाम पर ठगी की है.

Address

Samastipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vicky shah posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Social Media Agencies in Samastipur

Show All

You may also like