Er Sunil kumar yadav

Er Sunil kumar yadav उंगली उठाने से पहले खुद को झांकिए
क्योंकि जब एक उँगली उठाते है तो तीन उंगलिया आपके तरफ भी होती है💚

उस सक्स को कोई गिरा नही सकता जिसने चलना ठोकरों से सीखा हैं !
28/10/2023

उस सक्स को कोई गिरा नही सकता जिसने चलना ठोकरों से सीखा हैं !

हेलो कैसे हो  ?आज हम अपने घर जा रहे हैं!जब मैं घर पहुँच जाये गे तो माँ का प्यारबहुत मिलेगा और मेरी माँ बहुत खुश होगामत प...
25/07/2023

हेलो
कैसे हो ?

आज हम अपने घर जा रहे हैं!
जब मैं घर पहुँच जाये गे तो माँ का प्यार
बहुत मिलेगा और मेरी माँ बहुत खुश होगा
मत पूछो भाई माँ के बिना मेरा मन कही नहीं
लगता है!और पापा से बहुत सारी कहानी सुनने
को मिलेगा और पापा भी बहुत खुश होगे आज
मेरा बेटा आ रहा हैं! दोस्त का बात ही कुछ और हैं
भाई जैसे ही ओ तुम्हें देखे गा तो ओ बोले गा भूल गया
ना हमे दोस्त के बिना भी मन नही लगता है भाई?

miss you bhopal

(इंजीनियर सुनील कुमार यादव)

आजकल के बच्चे शायद ही समझ सकें, तो उन्हीं के लिए ये पोस्ट, किसी जमाने में लोग बारिश आने पर घर में रखे हुए बर्तनों को छत ...
13/07/2023

आजकल के बच्चे शायद ही समझ सकें, तो उन्हीं के लिए ये पोस्ट, किसी जमाने में लोग बारिश आने पर घर में रखे हुए बर्तनों को छत से गिरने वाले पानी की धार पर लगा दिया करते थे और उस इक्ट्ठा हुए पानी से बर्तन धोने व अन्य काम के लिए उपयोग किया जाता था।

मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र   के डुमरी दक्षिणी पंचायत के युवा के चाहत और मेरे छोटे भाई राजन कुमार यादव को जन्मदिन की...
05/07/2023

मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र के डुमरी दक्षिणी पंचायत के युवा के चाहत और मेरे छोटे भाई राजन कुमार यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई ढेर सारी शुभकामनाएं 💐💐

भारत की पहली ट्यूब लेस सायकल... जिसका उपयोग सन 1900 के पूर्व किया जाता था...
01/07/2023

भारत की पहली ट्यूब लेस सायकल... जिसका उपयोग सन 1900 के पूर्व किया जाता था...

कभी नेनुँआ टाटी पे चढ़ के रसोई के दो महीने का इंतज़ाम कर देता था!कभी खपरैल की छत पे चढ़ी लौकी महीना भर निकाल देती थी;कभी बै...
28/06/2023

कभी नेनुँआ टाटी पे चढ़ के रसोई के दो महीने का इंतज़ाम कर देता था!

कभी खपरैल की छत पे चढ़ी लौकी महीना भर निकाल देती थी;कभी बैसाख में दाल और भतुआ से बनाई सूखी कोहड़ौरी,सावन भादो की सब्जी का खर्चा निकाल देती थी‌!

वो दिन थे,जब सब्जी पे
खर्चा पता तक नहीं चलता था!

देशी टमाटर और मूली जाड़े के सीजन में भौकाल के साथ आते थे,लेकिन खिचड़ी आते-आते उनकी इज्जत घर जमाई जैसी हो जाती थी!

तब जीडीपी का अंकगणितीय करिश्मा नहीं था!

ये सब्जियाँ सर्वसुलभ और हर रसोई का हिस्सा थीं!

लोहे की कढ़ाई में,किसी के घर रसेदार सब्जी पके तो,गाँव के डीह बाबा तक गमक जाती थी!
धुंआ एक घर से निकला की नहीं, तो आग के लिए लोग चिपरि लेके दौड़ पड़ते थे।
संझा को रेडियो पे चौपाल और आकाशवाणी के सुलझे हुए
समाचारों से दिन रुखसत लेता था!

रातें बड़ी होती थीं;दुआर पे कोई पुरनिया आल्हा छेड़ देता था तो मानों कोई सिनेमा चल गया हो!

किसान लोगो में कर्ज का फैशन नहीं था;फिर बच्चे बड़े होने लगे,बच्चियाँ भी बड़ी होने लगीं!

बच्चे सरकारी नौकरी पाते ही,अंग्रेजी इत्र लगाने लगे!

बच्चियों के पापा सरकारी दामाद में नारायण का रूप देखने लगे;किसान क्रेडिट कार्ड डिमांड और ईगो का प्रसाद बन गया,इसी बीच मूँछ बेरोजगारी का सबब बनी!

बीच में मूछमुंडे इंजीनियरों का दौर आया!

अब दीवाने किसान,अपनी बेटियों के लिए खेत बेचने के लिए तैयार थे;बेटी गाँव से रुखसत हुई,पापा का कान पेरने वाला रेडियो, साजन की टाटा स्काई वाली एलईडी के सामने फीका पड़ चुका था!

अब आँगन में नेनुँआ का बिया छीटकर,मड़ई पे उसकी लताएँ चढ़ाने वाली बिटिया,पिया के ढाई बीएचके की बालकनी के गमले में क्रोटॉन लगाने लगी और सब्जियाँ मंहँगी हो गईं!

बहुत पुरानी यादें ताज़ा हो गई;सच में उस समय सब्जी पर कुछ भी खर्च नहीं हो पाता था,जिसके पास नहीं होता उसका भी काम चल जाता था!

दही मट्ठा का भरमार था,
सबका काम चलता था!
मटर,गन्ना,गुड़ सबके लिए
इफरात रहता था;
सबसे बड़ी बात तो यह थी कि,
आपसी मनमुटाव रहते हुए भी
अगाध प्रेम रहता था!

आज की छुद्र मानसिकता,
दूर-दूर तक नहीं दिखाई देती थी,
हाय रे ऊँची शिक्षा,कहाँ तक ले आई!

आज हर आदमी,एक दूसरे को
शंका की निगाह से देख रहा है!

विचारणीय है कि,
क्या सचमुच हम विकसित हुए हैं,या
यह केवल एक छलावा है......

पहले गांव में ऐसे खपड़े का घर, दालान,बैठक और बीच में आंगन होता है शाम होते खपड़ा ऊपर सेखाना बनने का संकेत चूल्हे से ऊपर ...
28/06/2023

पहले गांव में ऐसे खपड़े का घर, दालान,
बैठक और बीच में आंगन होता है शाम होते खपड़ा ऊपर से
खाना बनने का संकेत चूल्हे से ऊपर धुंआ निकलता दिखता था
पड़ोसी बोलते फलाने के घर आग जल गई चलो आग मांगकर लाते हैं गोबर की उपली लेकर पड़ोसी निकल जाते आग मांगने..miss you

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में बिहार की बेटी गरिमा लोहिया देशभर में दूसरे स्थान पर रहीं।इस अभूतपूर्व कामयाब...
24/05/2023

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में बिहार की बेटी गरिमा लोहिया देशभर में दूसरे स्थान पर रहीं।

इस अभूतपूर्व कामयाबी के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं 💐💐💐

वंदे भारत ट्रेन की बहुत लोग फ़ोटो डालते हैमैंने सोचा में असली भारत की ट्रेन की फ़ोटो डाल दूं ...
11/05/2023

वंदे भारत ट्रेन की बहुत लोग फ़ोटो डालते है

मैंने सोचा में असली भारत की ट्रेन की फ़ोटो डाल दूं ...

बस इसी का नाम जीवन है ...जब इसकी गाड़ी चलती है तो लगता है की आसमान छू लेंगे लेकिन जब ये पटरी से उतरती है तो मंजिल छोड़िए...
14/04/2023

बस इसी का नाम जीवन है ...
जब इसकी गाड़ी चलती है तो लगता है की आसमान छू लेंगे लेकिन जब ये पटरी से उतरती है तो मंजिल छोड़िए, रास्ते भी डरवाने लगने लगते है ।

ख़ैर! वक्त की नियति है की वो बदलता जरूर है, ये वक्त भी जल्दी बीतेगा...ये अंधेरा छटेगा और नवा सूरज भी निलकेगा... बस हार मत मानना यार !

Er Sunil Kumar Yadav
Sunil kumar yadav

आप सभी सम्मानित साथियों एवं अभिभावक को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई! 💐💐Sunil kumar yadav
30/03/2023

आप सभी सम्मानित साथियों एवं अभिभावक को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई! 💐💐
Sunil kumar yadav

जाति पाती भूलकर हमलोगो को मनीष कश्यप का support करना चाहिए ऐसी आवाज  उठाने वाला पत्रकार बहुत कम  मिलते है ❤️ सबका आँसु प...
19/03/2023

जाति पाती भूलकर हमलोगो को मनीष कश्यप का support करना चाहिए ऐसी आवाज उठाने वाला पत्रकार बहुत कम मिलते है ❤️ सबका आँसु पोछने वाले आज इतना भावुक है🥲🥲

अगर आज हम सभी लोग मनीष भईया को  साथ नहीं दिए तो कल कोई सच बोलने से भी लोग डरेगा, आज हम सभी को सपोर्ट की जरूरत है मनीष भई...
18/03/2023

अगर आज हम सभी लोग मनीष भईया को साथ नहीं दिए तो कल कोई सच बोलने से भी लोग डरेगा, आज हम सभी को सपोर्ट की जरूरत है मनीष भईया को इनके जज्बे को सैल्यूट है !

I've just reached 800 followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏...
12/03/2023

I've just reached 800 followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏🤗🎉

11/03/2023

जय हो गंगा माँ बिहार, 🙏

आप सभी सम्मानित साथियों एवं अभिभावक को होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई! 💐💐Sunil Kumar Yadav
06/03/2023

आप सभी सम्मानित साथियों एवं अभिभावक को होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई! 💐💐
Sunil Kumar Yadav

सोशल मीडिया पर वायरल सिंगर अमरजीत जयकर को सोनू सूद ने दिया अपनी फिल्म 'फ़तेह' में गाने का मौका।समस्तीपुर जिले के भहुआ गां...
26/02/2023

सोशल मीडिया पर वायरल सिंगर अमरजीत जयकर को सोनू सूद ने दिया अपनी फिल्म 'फ़तेह' में गाने का मौका।

समस्तीपुर जिले के भहुआ गांव का रहने वाले अमरजीत जयकर के सोशल मीडिया पर छा गये है।

🙏🌹 जय श्री महाकाल 🌹🙏आज के सेहरा श्रृंगार दर्शन श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के 19 फरवरी 2023 ( रविवार)* ll🌿सत सृष्टि ता...
19/02/2023

🙏🌹 जय श्री महाकाल 🌹🙏
आज के सेहरा श्रृंगार दर्शन श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के
19 फरवरी 2023 ( रविवार)*
ll🌿सत सृष्टि तांडव रचयिता💐
🌹नटराज राज नमो नम🌸ll
ll🌞हे आद्य गुरु शंकर पिता 🌺
🐍नटराज राज नमो नमः...🐂ll
Sunil Kumar Yadav Sunil kumar yadav

सहारे ढूंढने की आदत नहीं हमारीहम अकेले ही पूरी महफ़िल के बराबर हैं.
16/02/2023

सहारे ढूंढने की आदत नहीं हमारी
हम अकेले ही पूरी महफ़िल के बराबर हैं.

सच पूछिए तो हारने के बाद ही निश्चित तौर पर जीतने का हौसला मिलता है
15/02/2023

सच पूछिए तो हारने के बाद ही निश्चित तौर पर जीतने का हौसला मिलता है

थोड़ी हिम्मत रखअपनी बात रखकोई ना सुने तोऊंची अपनी आवाज रखये खुदगर्जो की दुनिया हैसबको अपनी पड़ी हैतेरा कोई नहीं रखेगातू ...
29/01/2023

थोड़ी हिम्मत रख
अपनी बात रख
कोई ना सुने तो
ऊंची अपनी आवाज रख

ये खुदगर्जो की दुनिया है
सबको अपनी पड़ी है
तेरा कोई नहीं रखेगा
तू खुद अपना ख्याल रख.....

तुम जलते रहो हम जलाते रहेंगे लाख परेशानीया आएगी...            फिर भी हम खिल खिलाते रहेंगे 😍हम दोनों भाई 💪
25/01/2023

तुम जलते रहो हम जलाते रहेंगे
लाख परेशानीया आएगी...
फिर भी हम खिल खिलाते रहेंगे 😍
हम दोनों भाई 💪

मेरे अकाउंट पर 400 फ़ॉलोअर हो गए हैं! अपना सपोर्ट देने के लिए आपका धन्यवाद. आप सभी के सपोर्ट के बिना मेरे लिए यह कर पाना...
24/01/2023

मेरे अकाउंट पर 400 फ़ॉलोअर हो गए हैं! अपना सपोर्ट देने के लिए आपका धन्यवाद. आप सभी के सपोर्ट के बिना मेरे लिए यह कर पाना संभव नहीं था. 🙏🤗🎉

आप सभी सम्मानित साथियों    एवं अभिभावक को गणतंत्र दिवस  की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई! 💐Sunil Kumar Yadav
22/01/2023

आप सभी सम्मानित साथियों एवं अभिभावक को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई! 💐
Sunil Kumar Yadav

𝐆. 𝐌. 𝐑.𝐃 कॉलेज के छात्र नेता Ãñshû Kümâr Røy  जन्मदिन मुबारक हो    अंशु कुमार यादव भाई  आप इसी तरह आगे बढ़ते रहें माता ...
03/12/2022

𝐆. 𝐌. 𝐑.𝐃 कॉलेज के छात्र नेता Ãñshû Kümâr Røy जन्मदिन मुबारक हो अंशु कुमार यादव भाई आप इसी तरह आगे बढ़ते रहें माता रानी से यही प्रार्थना करेंगे कि आप और भी आगे जाए और दुनिया की तमाम खुशियां आपकी कदमों में हो एक बार पुण जन्मदिन की अनंत अनंत शुभकामनाएं एवं बधाई

I always suported with Sunil kumar yadav Sunil Kumar Yadav

अपार दुःख है !  हमारे मोहनपुर प्रखंड पंचायत डुमरी दक्षिणी चपरा  के निवासी   उमेश राय पिता रामशिष् राय दिनाक 24/11/2022 क...
26/11/2022

अपार दुःख है ! हमारे मोहनपुर प्रखंड पंचायत डुमरी दक्षिणी चपरा के निवासी उमेश राय पिता रामशिष् राय दिनाक 24/11/2022 को गंगा नदी में नाव डूब गया उस नाव पर
तकरीबन 15 से 16 थे जिस मे से 15 आदमी बच गये और उमेश राय का अभी तक कोई आता पता तक नही है!
भगवान् परिवार को इस दुःख से निकलने की शक्ति दे !

सरकार एवं प्रशाशन से आग्रह है की हर संभव मदत करे !

Sunil Kumar Yadav

Address

Samastipur
848506

Telephone

+919905436528

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Er Sunil kumar yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Er Sunil kumar yadav:

Videos

Share