9-Dec-2024 Snowfall in Sonmarg, kashmir
खान ग्लोबल स्टडीज नाम से अपना कोचिंग संस्थान चलाने वाले खान सर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि खान सर पटना में बीपीएससी उम्मीदवारों के साथ बीपीएससी में 'सामान्यीकरण' के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद शिक्षक खान सर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
खान सर को पटना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाना बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, वैसे इतिहास गवाह है आंदोलन से निकले हुए नेता ज्यादा सफल हुए हैं भविष्य के लिए खान सर को हमारी शुभकामनाएं।
Bihar Police Nitish Kumar Viral in India
आज दिनांक 6 दिसंबर 2024 को शाम 4:00 बजे मुसरीघरारी के पटोरी रोड में एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में सरायरंजन रोड से समस्तीपुर की ओर जा रही मोटरसाइकिल सवार का दुर्घटना हो गया जिसमें बारह पत्थर समस्तीपुर निवासी 19 वर्षीय अमन कुमार जख्मी हो गए जिसको पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
🔴 मुसरीघरारी का ट्रैफिक जाम
पुष्पा झुकेगा नहीं, लेकिन बिहार वासियों का प्यार देखकर झुक गया।
#pushpa2 #Bihar
#BREAKING : महिला सिपाही ने फंदे से लटक कर अपनी जीवन-लीला की समाप्त। मृतक की पहचान चांदनी कुमारी के रूप में हुई। मुसरीघरारी थाने में थी पदस्थापित।
BREAKING :
समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवीरा पंचायत के मुखिया नारायण शर्मा को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, हुई मौत।
अभी-अभी मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के पटोरी रोड बजाज एजेंसी के निकट से दो अपाचे सवार बदमाशों ने एक महिला के हाथ से पर्स छीन कर मुसरीघरारी चौक की तरफ भाग गया
यह सड़क नगर पंचायत मुसरीघरारी के वार्ड संख्या 9 एवं 10 के बॉर्डर का है जो की मुसरीघरारी मॉडल थाना से पश्चिम उदा गांव की ओर जाती है। आपके तरफ कितनी तरक्की हुई है नगर पंचायत बनने के बाद ?
#Musrigharari #panchayatseason3
🔴🚨 #Breaking
नेपाल से देवघर जा रही बस अभी अभी मुसरीघरारी चराहे पर पलट गई।
बस में लगभग 60 श्रद्धालु सवार थे जिसमे लगभग 40 लोग घायल हो गए, घायल लोगो में बूढ़े, बच्चे एवं महिला शामिल है,
बस एनएच 28 पर मुजफ्फरपुर रोड से दलसिंहसराय रोड की तरफ जा रही थी लगभग 02:00 am बजे जब बस मुसरीघरारी चौराहा पर पहुंची तो पटोरी रोड से जा रही अनियंत्रित ट्रक ने नेपाल की बस में टक्कर मार दी जिससे बस एनएच 28 मुसरीघरारी चौराहे पर पलट गई, सभी घायल व्यक्तियों को ग्रामीणों एवं मुसरीघरारी प्रशासन की मदद से नजदीक के ही एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
#musrigharari #Nepal #roadaccidentnews #RoadAccident
🔴#Breaking
पूर्व मुखिया श्री शशिनाथ झा हत्या मामले में कुल 8 अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा हुई।
समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बखरी बुजुर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया श्री शशिनाथ झा के हत्या मामले में थाना कांड संख्या 97/2021 में दोषी पाते हुए अपर सत्र न्यायाधीश सोनेलाल रजक ने आजीवन कारावास एवं 6 को 50-50 हजार रुपया और दो को 10-10 हजार रुपया जुर्माने की सजा सुनाई है, सजा पाने वाले कुल 8 अभियुक्तों में राजेश पाल, धीरेंद्र राय उर्फ बड़का बउआ, हिमांशु राय, अर्जुन दास उर्फ कड़िया, सुमित कुमार उर्फ कुचिया, चंदन कुमार, नीलेंदु गिरी तथा सुनील राय का नाम शामिल है ।
🔴 #ब्रेकिंग_न्यूज
समस्तीपुर जिले में एक बार फिर से बेखौफ अपराधी ने मचाया तांडव
बीते रात मुसरीघरारी पटोरी रोड के आजाद हिंद कॉम्प्लेक्स में दो सीएसपी बैंक एवं ज्वेलरी दुकान समेत कुल 4 चार दुकानों में लगभग दस लाख रुपए से अधिक की हुई चोरी, चोर ने कैमरे का डीवीआर लेकर हुआ फरार, जांच में जुटी एफ एस एल की टीम।