ग़ाज़ीपुर खबर

ग़ाज़ीपुर खबर ghazipur local news, latest current news in hindi, ghazipur khabar, ghazipur hindi news, news portal
(17)

29/04/2020
02/04/2020
12/06/2017

शौच के लिये निकली एक युवती को पहले तीन युवकों ने अगवा किया उके बाद उसके साथ सुनसान जगह पर बारी-बारी से गैंगरेप किया। मामला भीमपुरा थानाक्षेत्र के एक गांव में प्रकाश में आया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पीड़िता की ओर से मिली तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर लिया है।

12/06/2017

मोदी सरकार के मेक इन इंडिया की तर्ज पर मेक इन यूपी का नारा सीएम योगी ने दिया है। आदित्यनाथ उप्र की नयी औद्योगिक नीति घोषित कर चुके हैं। कुछ दिनों बाद योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने वाले हैं। लेकिन, अच्छे दिन के वादे के साथ प्रचंड बहुमत में आयी भाजपा सरकार में सूबे के हालात और भी बदतर हुए हैं। विका...

03/06/2017

सहारनपुर। भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने फेसबुक पर नया वीडियो अपलोड कर फिर पुलिस-प्रशासन को खुली धमकी दी है। करीब दो मिनट के वीडियो में रावण धमकी दे रहा है कि अगर वह सहारनपुर आ गया तो फिर कुछ नहीं संभलेगा, इसलिए अब उत्पीडऩ बंद कर दो। उधर भीम आर्मी के कथित पांच विवादित ऑडियो से कई…

03/06/2017

आगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन उ. प्र. की प्रदेश अध्यक्ष गीतांजलि मौर्य ने सूरज प्रताप सिंह को संगठन का जिला संरक्षक तथा आशा पटेल को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है साथ ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में आगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के हित में सदैव संघर्ष करते हुए शीघ...

02/06/2017

। भदोही से निर्दलीय बाहुबली विधायक विजय मिश्र के इलहाबाद के अल्लापुर के बंगले को पुलिस ने गुरुवार को सील कर दिया। विजय मिश्र पर 2009 में गैंगस्टर एक्ट के तहत डीएम के आदेश पर पुलिस ने उनके बंगले को किया सीज किया है। विधायक विजय मिश्र पर अलग -अलग थानो में अपहरण, हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, छिनैती समे...

02/06/2017

। दिल्ली- एनसीआर में शुक्रवार तड़के 4.25 पर भूकंप के झटके आए। हालांकि किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.0 रिकॉर्ड की गई। जिस वक्त भूकंप आया, वह सुबह की नमाज का वक्त था। कई नमाजियों ने 5 से 7 सेकंड तक झटके महसूस किए। रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा में रोहतक के पा...

02/06/2017

मंत्री स्वाति सिंह​ बियर बार इनॉगरेशन​ मामले में स्पष्टीकरण​ देने गुरूवार को​ सीएम ऑफि​स पहुंची।​ यहां मीडिया द्वारा पूछे जाने पर कि आपने सीएम के सामने क्या सफाई दी है, वो भड़क गई।​ उन्होंने कहा, ‘सीएम से पूछो हमने क्या सफाई दी।​’ ​​बता दें, स्वाति सिंह ने 20 मई को एक बियर बार का इनॉगरेशन किया था।​​…

02/06/2017

। विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत को अभी दो माह ही बीते हैं और पार्टी के अंदर चल रही गुटबाजी निकल कर बाहर आने लगी है। सत्ता पाने के बाद विपक्षियों को पार्टी में शामिल कराने के आरोप नेताओं की मुसीबत बढ़ा रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष ने सांसद साक्षी महाराज को नोटिस जारी कर पार्टी निर्देशों का उल्लंघन करन...

02/06/2017

गंगा नदी में बन रहे राष्ट्रीय जल मार्ग एक के लिए जनपद में जल्लापुर- डूंगरपुर में मल्टी माडल टर्मिनल बनेगा। इस टर्मिनल के लिए अधिग्रहित होने वाली भूमि का मुआवजा किसानों को 80 लाख रुपये प्रति बीघा मिलेगा। मुआवजे की राशि पर जिलाधिकारी ने अपनी स्वीकृति दे दी है। गुरुवार को भारतीय अंतरदेशीय जल मार्ग प्रा...

02/06/2017

यूपी बोर्ड का रिजल्ट 9 जून को आएगा। ऐसा पहली बार हो रहा है कि 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट एक साथ आ रहा है।। बता दें कि इस साल के यूपी बोर्ड एग्जाम्स 16 मार्च से 21 अप्रैल के बीच हुए थे। कॉपियों की इवेल्यूएशन प्रॉसेस 27 अप्रैल से 22 मई के बीच हुई। रिजल्ट फीडिंग का कार्य लगभग तैयार हो गया...

01/06/2017

योगी सरकार का फरमान कुछ ही दिन पहले जारी हुआ था कि शत-प्रतिशत मुकदमे दर्ज हों। महिला अपराधों के मामले में तत्काल प्रभावी कार्रवाई हो, लेकिन इसका असर फिलहाल यहां की पुलिस पर नहीं है। वह दुष्कर्म पीडि़ता किशोरी की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के बजाय उसे आरोपी का खेत जोत लेने की सलाह दे रही है। मामला...

01/06/2017

दक्षिण कश्मीर के बिंबर और बट्टल सेक्टर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना की जवाबी फायरिंग में पांच पाकिस्तानी सैनिक ढेर हो गए है। वहीं, छह पाकिस्तानी सैनिक जख्मी भी हुए हैं। भारतीय सेना की इस बड़ी कार्रवाई के बाद तिलमिलाए पाकिस्तान ने भारतीय उप-उच्...

30/05/2017

हाथरस के एक गांव में मस्जिद के लाउड स्पीकर से हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे। इसके साथ ही सीएम योगी और पीएम मोदी के सिर कलम करने की बात भी कही गई। यह नारे सोमवार को लगाए गए, जिसके बाद से गांव में तनाव फैल गया है।

30/05/2017

गाजीपुर। महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज सेवा न्यास के तत्वाधान में तुलसीपुर स्थित महाराणा प्रताप स्थल में महाराणा प्रताप की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गयी। इस अवसर पर नवनिर्मित ठा. रतनपाल सिंह सभागार का लोकार्पण रायबरेली के पूर्व विधायक ठा. सुरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा किया गया। लोकार्पण के उपरांत विशाल…

30/05/2017

समाजवादी पार्टी के फायरब्रांड नेता तथा पूर्व मंत्री आजम खां की मुश्किलें बढ़ रही हैं। लोकसभा चुनाव के समय दिए गए भड़काऊ भाषण के मामले में पुलिस ने जो फाइनल रिपोर्ट लगाई थी, उसे कोर्ट ने मंगलवार को खारिज कर दिया। विवेचना में लापरवाही मानते हुए कोर्ट ने एसपी को दोबारा विवेचना कराने के अलावा विवेचक और...

30/05/2017

वाराणसी। प्रदेश की कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए वाराणसी के महापुर गांव की 15 वर्षीय किशोरी को बंधक बनाकर चार दिन तक दुष्कर्म व शारीरिक यातनाएं देने का मामला सामने आया है। सोमवार को आरोपी के घर में कैद किशोरी ने मौका पाकर खिड़की खोलकर शोर मचाया तब ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने उसे आजाद कराया। लोह...

Address

Saidpur
233001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ग़ाज़ीपुर खबर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Nearby media companies