Abhishek Yadav Ghazipur

Abhishek Yadav Ghazipur नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए !👑

प्रयागराज में 27 पीपा पुल बनाए गए हैं। कितनी भी भीड़ हो लेकिन आवागमन सिर्फ तीन चार पुलों से ही हो रहा है। यह समझ से परे ...
19/02/2025

प्रयागराज में 27 पीपा पुल बनाए गए हैं। कितनी भी भीड़ हो लेकिन आवागमन सिर्फ तीन चार पुलों से ही हो रहा है। यह समझ से परे है कि आखिर बाकी 20 से ज्यादा पुल किसके लिए खाली रखें गए हैं।

मोना लिसा कुम्भ मेले में फेमस तो हो गयीं और एक्ट्रेस बनने मुंबई जा पहुंची लेकिन उन्हें ना पढना आता है और ना ही एक्टिंग. ...
16/02/2025

मोना लिसा कुम्भ मेले में फेमस तो हो गयीं और एक्ट्रेस बनने मुंबई जा पहुंची लेकिन उन्हें ना पढना आता है और ना ही एक्टिंग. मोनालिसा मुंबई पहुंच गई है और यहां पर एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई-लिखाई भी सीख रही है। लेकिन अब इसी बीच मोनालिसा का एक नया वीडियो सामने आया है और इस वीडियो में सनोज मिश्रा उनको पढ़ाते हुए नजर आए। वीडियो में मोनालिसा क, ख, ग, घ... सीखती हुई देखी जा सकती है। जल्दी ही उनको सनोज मिश्रा की फिल्म 'द डायरी का मणिपुर' में देखा जाएगा। मोनालिसा की सादगी लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आई कि वह रातों-रात पॉपुलर हो गई।

16/02/2025
राष्ट्रीय खेल में सचिन यादव  ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक हासिल किया सचिन को हार्दिक बधाई।
14/02/2025

राष्ट्रीय खेल में सचिन यादव ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक हासिल किया सचिन को हार्दिक बधाई।

ये महाकुंभ इसलिए भी याद रखा जाएगा,चाचा जी सुरक्षित अपने गांव पहुंच गए ये देखकर अच्छा लगा लेकिन एक बार सोचिए इनके पार्थिव...
13/02/2025

ये महाकुंभ इसलिए भी याद रखा जाएगा,

चाचा जी सुरक्षित अपने गांव पहुंच गए ये देखकर अच्छा लगा लेकिन एक बार सोचिए इनके पार्थिव शरीर का कोई पता नहीं था और तेरहवीं किया जा रहा था

ऐसे पता नहीं कितने लोग होंगे जिन्हें अपने परिजनों का पार्थिव शरीर भी नहीं मिला होगा,

अगर आपके जानकारी में ऐसे कोई व्यक्ति है तो कमेंट में जरूर बताएं...!!

असली हीरे की परख असली जौहरी को होती है हे राम
11/02/2025

असली हीरे की परख
असली जौहरी को होती है
हे राम

🌉 वाराणसी रोपवे प्रोजेक्ट ✅ भारत की पहली और दुनिया की तीसरी सार्वजनिक परिवहन रोपवे प्रोजेक्ट का परीक्षण शुरू हो गया है। ...
10/02/2025

🌉 वाराणसी रोपवे प्रोजेक्ट

✅ भारत की पहली और दुनिया की तीसरी सार्वजनिक परिवहन रोपवे प्रोजेक्ट का परीक्षण शुरू हो गया है।

🔷 कुल लंबाई: 3.75 किमी

🔷 कुल स्टेशन: 5

🔷 10 लोगों की क्षमता वाले कुल 153 वाहक

✅ मई 2025 में खुलने की उम्मीद

10/02/2025

जो 10 वर्षों से थे वो आज हार गए मतलब निश्चित है कि घमंड नहीं करना चाहिए
जो आज बलवान है जरूरी नहीं कल भी होगा धैर्य रखे

07/02/2025


Jai Shree Ram 🙏🙏🙏
07/02/2025

Jai Shree Ram
🙏🙏🙏

Jai shree Ram 🙏🙏🙏
06/02/2025

Jai shree Ram
🙏🙏🙏

बड़े भईया मयंक जायसवाल जी को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं बाबा विश्वनाथ जी और माता अन्न पूर्णा जी कि कृपा बनी रहे 🙏🙏😘    ...
06/02/2025

बड़े भईया मयंक जायसवाल जी को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं
बाबा विश्वनाथ जी और माता अन्न पूर्णा जी कि कृपा बनी रहे
🙏🙏😘

“जीत हो या हार दोनों का सम्मान करना सीखें, क्योंकि दोनों में ही ईश्वर की इच्छा होती है।”जय श्री राम 🙏🙏
29/01/2025

“जीत हो या हार दोनों का सम्मान करना सीखें, क्योंकि दोनों में ही ईश्वर की इच्छा होती है।”

जय श्री राम 🙏🙏

Address

Saidpur
233306

Telephone

+17738639392

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abhishek Yadav Ghazipur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share