मुंगेर के छर्रा पट्टी घाट पर 216 फीट कांवर के पूजा उपरांत कांवर मटेश्वर धाम के लिए रवाना ।
सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत घोघसम पंचायत के घोघसम से रखठी जाने वाली रोड है,ये रोड हाल ही में बना । सरकारी योजना में सबसे अधिक भ्रष्टाचार कोशी तटबंध के अंदर होता है।
# Tejashwi Yadav #cmobihar #yusufsalahuddin #sanjyjha #saharsadm
सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत पूर्वी कोशी तटबंध के अंदर घोघसम गांव का है ,जहा सभी फसल जलमग्न हो चुका है।
#TejashwiYadav #cmobihar #yusufsalahuddin #sanjyjha #saharsadm
कोसी बाराज से व्यापक पैमाने पर पानी छोड़े जाने के बाद बिहार के कोसी नदी की धारा उफान पर है।जानकारी के मुताबिक सहरसा जिले के पूर्वी कोसी तटबन्ध के भीतर नौहट्टा प्रखंड के केदली पंचायत अंतर्गत नौलखा आशय पुनर्वास के समीप स्पर बना हुआ था जो बेहद पुराना स्पर था वहीं कोसी नदी की बढ़ते जलस्तर के कारण वह स्पर टूट गया है।जिस कारण दो लोगों का घर और कई बिजली पोल कोसी नदी में समा गया है।कोसी नदी की उफनाती तेजधारा की वजह से जिले के नौहट्टा प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबन्ध के भीतर कई इलाकों में कोसी नदी का पानी फैल गया है जिस कारण बाढ़ का ख़तरा मंडराने लगा है।
डेंगराही घाट पर उच्च स्तरीय पुल के निर्माण को लेकर हाल ही में बिहार कैबिनेट द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है l और वहां जल्द से जल्द एक मजबूत उच्च स्तरीय पुल का निर्माण हो सके इसके लिए मिट्टी परीक्षण हेतु विभाग द्वारा आज एक जांच टीम भेजी गई है जो मिट्टी की जांच कर विभाग को रिपोर्ट करेगी।
। घोघसम घाट पर पीपा पुल के निविदा को अंतिम रूप दिया जा रहा है एवं इस महीने के अंत तक पीपा पुल के निर्माण हेतु विभाग द्वारा एजेंसी तय कर लिए जाने की प्रबल संभावना है।
सावन में भोले बाबा का चमत्कार सहरसा शहर के बनगांव रोड स्थित मसोमात पोखर स्थित राधाकृष्ण मंदिर में नंदी बाबा के द्वारा पी जा रही दूध, देर संध्या 6 बजे दूध पीने की जैसे ही खबर लोगों को लगी काफी संख्या में महिला कटोरे में दूध लेकर पहुंची और मंदिर में भीड़ बढ़ती ही चली गई....वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान...!
#BreakingNews : अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद पुलिस पर एक्शन, 17 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड, प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद
#Breaking #AtiqAhmed #AshrafAhmed #uttarpradesh #prayagraj
राजद विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने विधानसभा में उठाया सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर वैशाली एक्सप्रेस, चंपारण हमसफ़र एवं सहरसा-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव के लिए रेल मंत्रालय से सिफारिश करने की मांग....!