गाँव से शहर तक

गाँव से शहर तक शिक्षा से ही अच्छे समाज का निर्माण कर सकते है।
आज नही तो कल शिक्षित समाज बनाना होगा ।

08/03/2024

तीन भोजपुरी लोकगीतों की पुनर्रचना.....
इन गीतों को सम्‍भवत: स्त्रियों ने ही रचा होगा। कितनी भयावह और नृशंस होंगी जीवनस्थितियाँ कि ये गीत रचे गए होंगे......

मुझे बाँझ कहती है सास मेरी
और मेरी ननद ब्रजवासिन पुकारती है
जो लाया ब्‍याह कर उसने घर से निकाल दिया
वन में
घनघोर वन में अकेली खड़ी हूँ मैं

ऐ बाघिन!
अनंत असह दुख हैं मेरे
खा जाओ मुझे
कर दो मेरी पीड़ा अंत

जाओ] लौट जाओ उस घर
वही है आश्रय तुम्‍हारा
दुख हों या सुख
मैंने अगर खा लिया तुम्‍हें तो
बाँझ हो जाऊँगी मैं भी

ऐ नागिन!
डँसो मुझे
विष तुम्‍हारा अमृत बनेगा मेरे लिए
मुक्‍ति मिलेगी मुझे

जाओ, लौट जाओ उस घर
वहीं करो तप
तीर्थ वही है तुम्‍हारा
मैंने अगर डँस लिया तुम्‍हें
बाँझ हो जाऊँगी मैं भी

ऐ भूमि..!
माँ हो तुम
अपनी गोद दो मुझे
फटो कि समा जाऊँ
छिप जाऊँ तुम्‍हारे गर्भ में
शरण दो माँ

नहीं बेटी,
लौट जाओ अपने पति के घर
मैं नहीं दे सकती आश्रय
न गोद
न गर्भ
अगर दिया यह सब तुम्‍हें
बंजर हो जाऊँगी मैं

जाओ, लौट जाओ....

2
मंडप काँप रहा है
वेदी काँप रही है
काँप रही हैं कुश की डंठलें

ब्राह्मण के मंत्र काँपते हैं
काँप रही है पिता की जंघा
जिस बैठाकर मुझे
वे कर रहे हैं दान मेरा

काँप रही हैं दसों दिशाएँ
मैं बाबा बाबा गुहराती रही
एक पुरुष ने सिन्‍दूर दिया
और मैं परायी हो गई....
भइया भइया पुकारती रही
और वह डोली पर बैठाकर ले गया

किसी ने नहीं सुनी मेरी
तुमने तो जना था अपनी कोख से
तुमने भी नहीं अम्‍मा

3
चन्‍द्र-ग्रहण
साँझ में
और
सूर्य-ग्रहण भोर में
पर ऐ मेरी बेटी,
बेटी-ग्रहण
जन्‍म के समय से

जो मैं जानती
कि तुम पल रही हो कोख में
पी लेती
तीखी मिर्चें पीसकर
मिर्च की झाँस से
मर जाती तुम गर्भ में ही
मिट जाता
गहन संताप यह

ऐ बेटी,
भादो मास की अंधियारी रात
क्‍यों जनम लिया तुमने
हँसुआ नहीं मिला
छुरी नहीं मिली
सीप काटा गया तुम्‍हारा नाभिनाल

हर दिशा में खोजते रहे पिता तुम्‍हारे
पर नहीं मिला वर
अब कैसे करूँ
और किसको करूँ तुम्‍हें दान...

Repost

23/12/2023

शहर सहरसा को लेकर नेताओं को क्या बोल दिए l
देखिए पूरी वीडियो l
अच्छा लगे तो लाइक और शेयर करे l

19/12/2023

“कहीं लोकतंत्र तो हाईजैक नहीं हो गया?

यह चौंकाने वाला शीर्षक है, लेकिन बेहद संजीदा भी। EVM से संबंधित सनसनीख़ेज़ मामला प्रकाश में आया है। मुंबई के RTI कार्यकर्ता मनोरंजन एस राय के द्वारा 1989 से भारतीय चुनाव प्रणाली में व्यवहृत EVM की बिक्री और ख़रीद के मामले में RTI से प्राप्त जानकारी स्तंभित कर देने वाली है।

पहले यह जान लें कि EVM के तीन पार्ट होते हैं - Balloting Unit (BU), Control Unit (CU) और हाल ही में जोड़ा गया Verification Paper Audit Trial (VVPAT)। ये EVM भारत में दो अलग-अलग जगहों पर दो कंपनियों के द्वारा बनाए जाते हैं। बैंगलोर में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और हैदराबाद में इलेक्ट्रॉनिक कॉर्प ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (ECIL) इसे बनाता है।

RTI से मिली जानकारी के मुताबिक़ 2010 से 2017 के बीच चुनाव आयोग को BEL ने 125,000 CUs तथा 190,000 BUs बेचे। ECIL ने भी इसी अवधि में चुनाव आयोग को 222,925 BUs तथा 211,875 CUs दिए। लेकिन केंद्रीय क़ानून और न्याय मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार सरकार के पास 1,395,306 BUs और 930,716 CUs की ख़रीद की जानकारी है। और, सूचना के अधिकार के तहत चुनाव आयोग का जवाब है कि 1989-90 से 15 मई, 2017 के बीच कुल 1,005,662 BUs तथा 928,049 CUs BEL से और 1,014,644 BUs तथा 934,031 CUs. ECIL से ख़रीदे गए। अर्थात कंपनियों, सरकार और चुनाव आयग के द्वारा दी गई जानकारियों में कहीं तालमेल नहीं है।

इसके अलावा चुनाव आयोग के मुताबिक़ EVM की ख़रीद पर ‘वास्तविक व्यय’ रु0 5,360,175,485 हुए। जबकि BEL ने RTI के जवाब में कहा है कि उसे EVM के बदले रु0 6,525,644,000 प्राप्त हुए। यानी चुनाव आयोग ने जितने रुपए दिए, उससे 116.55 करोड़ ज़्यादा।

प्रश्न उठता है कि BEL और ECIL से ख़रीदे गये EVM जब चुनाव आयोग ने ने नहीं लिए तो फिर वे कहाँ हैं? EVM कोई बिस्किट का पैकेट नहीं है कि किसी परचून की दूकन पर बिकने के लिए चले गए होंगे। उनका उपयोग चुनाव में ही है। तो फिर चुनावों में कौन उनका उपयोग कर रहा है? फिर BEL को अधिक मिले 116.55 करोड़ रुपए किसने दिए? इस बात का स्पष्टीकरण न सरकार दे रही है, न चुनाव आओग और न ही मीडिया इस प्रश्न को उछाल रहा है।

लंबे समय से EVM की प्रामाणिकता पर प्रश्नचिह्न लगते रहे हैं और सत्ता पक्ष एवं चुनाव आयोग सकी प्रामाणिकता को पोषित करते रहे हैं। परंतु अब तोसवाल EVM के नदारद ही हो जाने का हो गया है।
चुनावों की निष्पक्षता के साथ ही लोकतंत्र के जीवित रहने पर भी यह गहरा संदेह उत्पन्न करता है.”

- डॉक्टर अनिल कुमार रॉय का ‘लोकजीवन’ में आलेख

सहरसा : सौरबाजार प्रखंड अंतर्गत कांप पंचायत में कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप...
04/12/2023

सहरसा : सौरबाजार प्रखंड अंतर्गत कांप पंचायत में कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे बिहार सरकार मे मंत्री तेज प्रताप यादव ने हिस्सा लिया, मंच पर युवाओं के चहेता जी.प. उपाध्यक्ष व राजद महासचिव धीरेन्द्र यादव जी , युवा अध्यक्ष भरत जी ,राजद जिला अध्यक्ष मो. ताहिर जी एवं गणमान्य लोग उपस्थित हुए।.उक्त अवसर पर मंत्री ने पौधारोपण भी किया. साथ ही आम जनमानस को संबोधित कर सभी से जलवायु परिवर्तन के खतरे से बचने हेतु, जल प्रबंधन, ताल तलैया को बचाने और वन संरक्षण के साथ अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की।

Tej Pratap Yadav

एक अपील! 🙏 मधेपुरा की ऐतिहासिक धरती पर "अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा" का शताब्दी समारोह का आयोजन बी0 एन0 मंडल स्टेडियम, म...
27/11/2023

एक अपील! 🙏
मधेपुरा की ऐतिहासिक धरती पर "अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा" का शताब्दी समारोह का आयोजन बी0 एन0 मंडल स्टेडियम, मधेपुरा में होने जा रहा है...! यह 100 साल पुराना एक गैर राजनीतिक संगठन है! इसका उद्देश्य देश की एकता, अखण्डता सुरक्षित रखना, सभी जाति एवं धर्म के लोगों के बीच अमन -चैन, भाईचारा स्थापित करना तथा सामाजिक कुरीतियों का विरोध करना यथा - दहेज प्रथा, बाल विवाह, मृत्यु भोज, छूआछूत, अंधविश्वास आदि है...! इसके साथ ही इसका उद्देश्य भारत - चीन के बीच हुए "रेजांगला युद्ध" के वीर अहीर सैनिकों के अभूतपूर्व शौर्य, वीरता, पराक्रम एवं शहादत को याद करते हुए भारतीय सेना में "अहीर रजीमेंट" को शामिल कराना है...!

देश के विभिन्न हिस्से से हजारों प्रतिनिधि आज "यादव महासभा" में भग लेने मधेपुरा आ रहे हैं...!
मधेपुरा एवं कोशी की महान जनता से विनम्रतापूर्वक अपील करता हूँ कि आज लाखों की संख्या में मधेपुरा में आयोजित "यादव महासभा" की बैठक में भाग लेकर इसकी ऐतिहासिक सफलता सुनिश्चित करें...!

आपका
गाँव से शहर तक

Caption अच्छा है 🤔Congratulations India🎊
23/11/2023

Caption अच्छा है 🤔
Congratulations India🎊

15/11/2023

बीजेपी के नेता नवल किशोर यादव ऐसा क्या बोल गए की इस यूट्यूबर ने धो डाला। देखिए खास।
Tejashwi Yadav
Lalu Prasad Yadav
Tej Pratap Yadav

49 शतक मात्र 277 पारियों में पूरा किया है.अद्भुत विराट❤️स्वागत करिए क्रिकेट 🏏 के नये भगवान का49वां शतक जड़ने पर कोहली को...
05/11/2023

49 शतक मात्र 277 पारियों में पूरा किया है.

अद्भुत विराट❤️

स्वागत करिए क्रिकेट 🏏 के नये भगवान का49वां शतक जड़ने पर कोहली को हार्दिक शुभकामनाएं और बंधाई ❤️❤️ Happy Birthday 🎂💥

बिहार में एक ही दिन में जिन सवा लाख युवाओं को टीचर की नौकरी दी गई, उनमें लगभग आधी यानी 60,000 महिलाएँ हैं। इसको कहते हैं...
05/11/2023

बिहार में एक ही दिन में जिन सवा लाख युवाओं को टीचर की नौकरी दी गई, उनमें लगभग आधी यानी 60,000 महिलाएँ हैं।

इसको कहते हैं गर्दा उड़ा देना।
अब बाक़ी राज्य करके दिखाएं।

मैं तो ज़्यादातर राज्यों की राजधानी में गया हूँ। पर पटना में अच्छे होटल नहीं हैं। स्वीमिंग पूल ठीक नहीं हैं। पटना एयरपोर्ट बस अड्डों का क्या हालत है,किसी से छुपा नहीं?। सिंधिया जी ध्यान दें।

लेकिन पटना में जितनी महिला पुलिस है, उसका मुक़ाबला सिर्फ़ चेन्नई, शिमला और चंडीगढ़ ही कर सकते है। पर वे पटना से पीछे हैं।

25% महिलाओं के साथ बिहार पुलिस महिलाओं की हिस्सेदारी में नंबर वन है। राष्ट्रीय औसत सिर्फ 12% है। यानी बिहार में हर चौथी पुलिसकर्मी महिला है।

बिहार महिला सशक्तिकरण में तेज है। पीरियड के दौरान छुट्टी देश में सबसे पहले लालू यादव ने मुख्यमंत्री रहने के दौरान दी। गाल बजाने से नहीं होता है। करना पड़ता है। करने से न होगा।






Tejashwi Yadav

28/09/2023

जब देश डेंगू और मलेरिया जैसे बिमारी से जूझ रहा हो ,
और तब किसी गांव को इस हाल में छोड़ना ...क्यों?
Tejashwi Yadav
Gitanjali Bharti

किताबों में झुके हुए सरदुनिया में हमेशा  उठें रहते हैं..!!बेटियाँ ही तो संसार और संस्कार ❤️🙏
27/08/2023

किताबों में झुके हुए सर
दुनिया में हमेशा उठें रहते हैं..!!

बेटियाँ ही तो संसार और संस्कार ❤️🙏

14/08/2023


Elvish Yadav एल्विश यादव को BIG BOSS OTT2 का फाइनल जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं❤️

एक बाप स्ट्रेचर पर तड़पते हुए अपने बेटे को दिलासा दिला रहा था कि "बेटा मैं हूँ न!सब ठीक हो जाएगा बस तुम्हारी MRI होना बाक़...
07/08/2023

एक बाप स्ट्रेचर पर तड़पते हुए अपने बेटे को दिलासा दिला रहा था कि
"बेटा मैं हूँ न!
सब ठीक हो जाएगा

बस तुम्हारी MRI होना बाक़ी है
फिर डॉक्टर तुम्हारा इलाज शुरू कर....."

वो बदकिस्मत बाप अपनी बात पूरी कर पाता उस से पहले ही स्ट्रेचर पर पड़े उसके बेटे को एक भयानक दौरा पड़ा।

बात बीच में छोड़ कर वो उसकी पीठ पर थप्पी मारने लगा, अपने इकलौते बेटे को यूँ तड़पते हुए देख उसकी आँखों से आंसू टपकने लगे।

6 फ़िट लम्बाई लम्बा चौड़ा शरीर था उसका, लेकिन अपने बेटे की दुर्दशा देख उसका सारा पौरुष पिघल गया।

बच्चों की तरह रोने लगा।

उसे उम्मीद थी कि जल्द उसके बेटे की MRI हो जायेगी।
फिर उसको हुई बीमारी का पता चल जाएगा
और उसका काम हो जाएगा।

होगा क्यों नहीं ?
देश के बड़े अस्पताल में जो आया था
सारी उम्मीद लेकर आया था।

लेकिन पिछले 1 घंटे से उसका नंबर न आया।
आता भी कैसे❓

अन्दर पहले से MRI करवाने वालो की भीड़ जो थी।
एक MRI में करीब आधा घंटा लगता है।
और 50 संवेदनहीन लोग उससे पहले लाइन लगा के बैठे थे।

और मशीन 24 घंटे चलती तब भी उसका नंबर शायद दूसरे दिन आता।

देश का बड़ा अस्पताल, देश के नामी गिरामी विशेषज्ञों से लैस अस्पताल !!

हम 21वीं सदी में हैं

लेकिन हमारे अस्पतालों में Xray मशीन नहीं है...

MRI मशीन नहीं है।

होंगी भी कैसे❓

यहाँ MRI मशीन बनाने की तक़नीक़ है ही नहीं,
न ही उसके ख़राब होने पर उसे सुधारने की कोई तक़नीक़ है।

आपको बता दूँ एक उम्दा गुणवत्ता की MRI मशीन करीब 1 करोड़ की आती है।

और ये चीन जापान कोरिया जैसे देशों से आयात की जाती है।

ख़राब होने पर या तो मशीन चाइना जायेगी
या वहां से टीम यहाँ आएगी
इसकी मरम्मत का ख़र्च भी लगभग लाखों में आएगा।

अब ये जानकर आपको अमृतानंद की अनुभूति होगी कि 3600 करोड़ की शिवाजी की मूर्ती, और लगभग 3500 करोड़ की सरदार पटेल की मूर्ति, मुंबई और गुजरात में बनी है।
नया सेंट्रल विस्टा भी तैयार है।

इसमें कोई दो राय नहीं है, ये दोनों हमारे गौरव थें, हैं और सदा रहेंगे, इनका मोल इन पैसों से कहीं बढ़कर था।

लेकिन आज अगर ये भी होते तो कहते कि
"अस्पताल_बनाओ, हमारी मूर्ति नहीं"

ज़रुरी व्यवस्था उपलब्ध कराओ, उनकी ज़रुरत की चीज़ें बनाओ।"

ज़्यादा दूर न जाकर, नज़दीक आते हैं।

सबसे बड़े अस्पताल में कम से कम 10 MRI मशीन हो जाए तो किसका क्या बिगड़ जाएगा ?

मेक इन इंडिया के तहत यहाँ ऐसी ज़रुरत की चीज़ें बनने सुधरने लगेंगी तो किसका क्या बिगड़ जाएगा ?

आखिर में वो बिलखता हुआ बाप स्ट्रेचर पे लेटे हुए अपने बच्चे को रोते हुए बाहर ले गया।

शायद हिम्मत टूट गयी थी उसकी
या उस बच्चे की साँसे !! :'(

लेकिन रोज़ मौत देखने वाले अस्पताल की संवेदनाएं तो मर चुकी थी....

उन्हें क्या फ़र्क़ पड़ता है कि कोई मरे या जिये!

बस इतना कहना चाहता हूं कि पहले ज़रूरी आवश्यकताओं पर पैसा ख़र्च हो, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो।

02/08/2023

समय हो तो जरूर सुने l

"सड़क तू अब आई है"."जब सारा गांव शहर चला गया"...
30/07/2023

"सड़क तू अब आई है"."जब सारा गांव शहर चला गया"...

कहते है ठान लो तो कुछ भी असंभव नही । सहरसा के बैजनाथपुर से युवा रविप्रकाश इसका उत्कृष्ट उदाहरण है।भारत भ्रमण पर निकले रव...
25/07/2023

कहते है ठान लो तो कुछ भी असंभव नही । सहरसा के बैजनाथपुर से युवा रविप्रकाश इसका उत्कृष्ट उदाहरण है।भारत भ्रमण पर निकले रविप्रकाश 242 दिन में 15000 किमी की दूरी साइकिल से तय कर #सहरसा लौटा।

प्रकृति की रक्षा एवम् स्वच्छ पर्यावरण का संदेश लेकर नगर निगम बैजनाथपुर निवासी सेवानिवृत शिक्षक कमलेश्वरी प्रसाद यादव के पौत्र और राहुल यादव एवं शिक्षिका अंशु कुमारी के सुपुत्र #रविप्रकाश का साइकिल इस भ्रमण के दौरान देश के 15 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों होकर गुजरा। बिहार से शूरू होने वाली यात्रा के दौरान 242 में बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर, लेह लद्दाख, हिमाचलप्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, चंडीगढ़, पांडिचेरी आदि राज्यों का भ्रमण किया।

स्नातक पार्ट वन में पढ़ने वाला छात्र रवि वर्ष 2017 में #नवोदय विद्यालय बरियाही से दसवीं पास करने के बाद झारखंड के बोकारो से बारहवीं उत्तीर्ण किया। वर्ष 2018 में इसी दौरान इन्हें वॉटर फिल्ट्रेशन तकनीक पर इनोवेशन आइडिया के लिए सीएसआईआर से #नेशनल #अवार्ड से सम्मानित किया गया । गर्व है आप जैसे युवा पर ।
ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं

 #सहरसा_टू_बाबाधामसहरसा से पहली बार पूरे सावन भागलपुर के रास्ते देवघर के लिए सीधी ट्रेन। आज सुबह 04.25 में खुली ट्रेन । ...
23/07/2023

#सहरसा_टू_बाबाधाम
सहरसा से पहली बार पूरे सावन भागलपुर के रास्ते देवघर के लिए सीधी ट्रेन। आज सुबह 04.25 में खुली ट्रेन । बोल बम

*😔😔 Shame On  😔😔**मर्दों की भीड़ से घिरी उन निर्वस्त्र औरतों के लिए आज बोलना होगा। आप जहां भी हैं, बोलिए। बाज़ार गए हैं ...
21/07/2023

*😔😔 Shame On 😔😔*

*मर्दों की भीड़ से घिरी उन निर्वस्त्र औरतों के लिए आज बोलना होगा। आप जहां भी हैं, बोलिए। बाज़ार गए हैं तो वहां दुकानदार से बोलिए। रिक्शावाले से बोलिए। ओला-उबर के चालकों से बोलिए। पिता को फोन किया है तो उन्हें सबसे पहले यही बताइये। प्रेमिका का फ़ोन आया है तो सबसे पहले यही बताइये। क्लास रुम में हैं तो वहां खड़े होकर अपने टीचर के सामने बोलिए, किसी रेस्त्रां में दोस्तों के साथ मस्ती कर रहे हैं तो वहां खाना रोककर इन औरतों के लिए बोलिए। बस में हैं, ट्रेन में हैं, एयरपोर्ट पर हैं तो वहां बोलिए कि मणिपुर से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें भीड़ औरतों को नंगा कर उनके जिस्म से खेल रही है। यह घटना उस उस देश में हुई है, जो हर दिन यह झूठ दोहराता है कि यहां नारी की पूजा देवी की तरह होती है। फिर अपनी ही गाड़ी के पीछे बेटी बचाओ लिखवाता है ।अगर आज आप उस भीड़ के खिलाफ नहीं बोलेंगे तो उनका शरीर, उनका मन हमेशा हमेशा के लिए निर्वस्त्र हो जाएगा।आपका नहीं बोलना, उसी भीड़ में शामिल करता है। उसी भीड़ की तरह आपको हैवान बनाता है, जो उन औरतों को नंगा कर उनके जिस्म से खेल रही है। इसलिए फोन उठाइये, बोलिए,लिखिए और सबको बताइये कि मणिपुर की औरतों के साथ ऐसा हुआ है।हम इसका विरोध करते हैं। हमारा सर शर्म से झुकता है। आप अपनी मनुष्यता बचा लीजिए। मणिपुर की घटना के खिलाफ बोलिए। कोई नहीं सुन रहा है तो अकेले बंद कमरे में उन औरतों के लिए रो लीजिए।*

*हमे ही बोलना होगा हमे ही मीडिया बनना होगा ,देश का मीडिया नही दिखाएगा कृपया शेयर जरूर करे🙏🏼*

"गाँव से शहर तक "

15/07/2023

परिभाषा, परिवारवाद की।

जब-जब शराब में बिकते रहोगे।तब-तब पेशाब में भींगते रहोगे।।नहीं समझे अगर मत का महत्व,तो दो पाटों में सदा पिसते रहोगे।।अब त...
07/07/2023

जब-जब शराब में बिकते रहोगे।
तब-तब पेशाब में भींगते रहोगे।।

नहीं समझे अगर मत का महत्व,
तो दो पाटों में सदा पिसते रहोगे।।

अब तो बंद करो खुद को बेंचना,
वरना सिर्फ जुते ही घिसते रहोगे।।

यूँहीं मांगते,गिड़गिड़ाते फिरोगे,
न्याय,हक के लिए चीखते रहोगे।।

वक़्त आ रहा अब निर्णय लेने का,
अन्यथा फिर वही दिन गिनते रहोगे।।

देने का है अब जवाब पलट कर,
हुक्मरानों से ना यूँ हीनते रहेगें।।

जो तुम्हारा है उसे छीन लो 'मौजी',
कब तक यूँहीं गीरे हुए बीनते रहोगे।

आज का सत्य
05/07/2023

आज का सत्य

Address

कोशी
Saharsa
852201

Telephone

+918368263497

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when गाँव से शहर तक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to गाँव से शहर तक:

Videos

Share