Report Of Bihar

Report Of Bihar WELCOME TO MY NEWS CHANNEL PAGE REPORT OF BIHAR

21/11/2023

सहरसा में दिनदहाड़े लूट की घटना...हथियार के बल पर अपराधियों ने तीन लाख तीस हजार लूट लिए
news CREDIT: TIMES BIHAR

21/11/2023

मधेपुरा डीएम के जिस गाड़ी ने लोगों को कुचला उस गाड़ी का इंश्योरेंस चार वर्षो से था फेल,प्रदूषण प्रमाणपत्र भी नही है...
News credit TIMES BIHAR

31/08/2023

B f के कारण,पति को धो*खा

NEWS CREDIT THE SURYA REPORTER

शून्य मरीज का संकल्प लिए कालाजार द्वितीय चक्र का हुआ शुभारंभ- कालाजार मुक्ति के 5 साल पर उड़े गुब्बारे- 683753 की आबादी ह...
17/08/2023

शून्य मरीज का संकल्प लिए कालाजार द्वितीय चक्र का हुआ शुभारंभ

- कालाजार मुक्ति के 5 साल पर उड़े गुब्बारे
- 683753 की आबादी होगी लाभान्वित


जिला भीबीडी नियंत्रण कार्यालय सीतामढ़ी के प्रांगण में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी सीतामढ़ी डॉ० रविन्द्र कुमार यादव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर काजालार नियंत्रणार्थ द्वितीय चक्र छिड़काव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और काजालार उन्मूलन रथ तथा छिड़काव दलो को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
इस अवसर पर "कालाजार मुक्ति के 5 साल, स्वास्थ्य बिहार समृद्ध बिहार" संदेश का गुब्बारा भी उड़ाया गया।
जिला भी०बी०डी० नियंत्रण पदाधिकारी सीतामढ़ी डॉ० रविन्द्र कुमार यादव ने बताया कि सीतामढ़ी जिला काजालार उन्मूलन के क्षेत्र में अग्रणी है और वर्ष 2018 में ही कालाजार उन्मूलन के लक्ष्य (प्रखंड स्तर पर प्रति 10 हजार की आवादी पर एक से कम रोगी ) को प्राप्त कर लगातार विगत 5 वर्षों से न केवल उन्मूलन कि स्थिति को बरकरार रखा है अपितु प्रतिवर्ष 30-40% कि दर से रोगियों कि स्थितियों में कमी हो रही है। वर्ष 2020 में जिला में कालाजार के 61, वर्ष 2021 में 39, वर्ष 2022 में 17 मरिज प्रतिवेदित हुए है। वर्ष 2023 में जनवरी से अबतक मात्र 5 रोगी मिले है जिनका ईलाज पूरा हो गया है। इसके लिए सभी प्रा० स्वा० केन्द्र में निःशुल्क जॉच व ईलाज की व्यवस्था है। सदर अस्पताल, सुरसंड सीएचसी, तथा पुपरी सीएचसी में लाईपोसोमल एम्फोटेरेसीन 'बी' सूई के एकल खुराक द्वारा ईलाज की विशेष व्यवस्था है।

कालाजार फैलाने वाले बालू मक्खी के नाश के लिए सरकार द्वारा वर्ष में दो बार 5% अल्फा साईपरमेथ्रीन का छिड़काव कराया जाता है। आज से 60 कार्य दिवस में 38 छिड़काव दलो द्वारा 14 प्रखंडो के 79 कालाजार प्रभावित गावों के 126021 घरों में छिड़काव कराया जायेगा जिससे 683753 कि आवादी आच्छादित होगी। जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने बताया कि जिला में कालाजार उन्मूलन के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम हुआ है, और शीघ्र ही मरीजो की संख्या शून्य हो जायेगी। मरीजों को त्वरित उपचार के बाद मुख्यमंत्री कालाजार राहत योजना से 6600 रू तथा भारत सरकार की ओर से 500 रू प्रति मरीज श्रम क्षतिपूर्ति का लाभ भी दिया जाता है। पिकेडीएल मरीज के ईलाज के बाद 4000 रू प्रति मरीज दिया जाता है। उन्होने निदेश दिया कि सभी आशा छिड़काव के दो दिन पूर्व अपने क्षेत्र के गृहस्वामी को छिड़काव तिथि की जानकारी देगें। छिड़काव कर्मियो ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है जिसके फलस्वरूप सीतामढ़ी 5 साल से कालाजार मुक्त जिला है। इस वर्ष अबतक मात्र 5 रोगी है, शीघ्र ही यह संख्या शून्य हो जायेगी। उन्होने छिड़काव कर्मियो को निदेश दिया कि वे छिड़काव के दौरान लोगो को कालाजार के लक्षणों के बारे में अवश्य बतायें तथा संभावित रोगी को अस्पताल में भेजे। इस दौरान ग्रामिणों को अन्य बीमारीयों यथा फाईलेरिया, डेंगू मस्तिष्क ज्वर के बारे में भी जानकारी दें। उन्होनें उपस्थित जीविका के डीपीएम को निदेश किया कि जीविका दीदीयों के माध्यम से भी घरों में कालाजार से बचाव तथा छिड़काव की जानकारी दें। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने छिड़काव पंजी एंव प्रचार-प्रसार पोस्टर का विमोचन भी किया।
जीविका के डीपीएम उमा शंकर भगत ने कहा कि वे भेक्टर जनित रोगों कालाजार, डेंगू, जेई, फाईलेरिया के बारे में 36000 स्वंय सहायता समूह एंव उनसे जुड़े 4 लाख अस्सी हजार लोगों के द्वारा जानकारी देंगें।
मौके पर छिड़काव कर्मियों के अलावे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, डुमरा के प्रभारी चि० पदा० डॉ अक्षय कुमार, डीपीएम असीत रंजन, भीडीसीओ प्रिंस कुमार, एफएलए रजनीश कुमार, डीपीओ प्रभाकर कुमार, भीबीडीएस राकेश कुमार एंव शिवशंकर प्रसाद, डीईओ कमलेश कुमार, बीएचआई राजू रमण सिंह व अन्य मौजूद थे।

डॉ. अजय ने चुनौतियों को अवसर में तब्दील कर हासिल किया सहायक निदेशक सह जिला संपर्क अधिकारी का पद •डॉ. अजय की सफलता ने कई ...
17/08/2023

डॉ. अजय ने चुनौतियों को अवसर में तब्दील कर हासिल किया सहायक निदेशक सह जिला संपर्क अधिकारी का पद

•डॉ. अजय की सफलता ने कई चेहरों को दी मुस्कुराने की वजह
•संघर्ष की उबड़-खाबड़ सड़क को मेहनत से किया समतल
•शोध, कला एवं संवाद को बनाया मुश्किलों से लड़ने का हथियार

पटना: ‘‘ कौन कहता है आसमान में सुराख़ नहीं हो सकता. एक पत्थर तो तबियत से उछालों यारों’. दुष्यंत कुमार की ये पंक्तियाँ सिर्फ हौसलों को पंख नहीं देती, बल्कि अंधेरों से लड़ने के लिए उजालों की उपस्थिति का भी बखूबी एहसास दिलाती है. नवादा जिले के सिरदला प्रखंड के गुलाब नगर गाँव निवासी पिता स्वर्गीय राज कुमार प्रसाद सिंह, माता स्वर्गीय पार्वती देवी के पुत्र डॉ. अजय कुमार सिंह की जीवन यात्रा भी दुष्यंत कुमार की इन्हीं पंक्तियों से उद्वेलित मालूम पड़ती है. आज डॉ. अजय कुमार सिंह ने कई चुनौतियों को अवसर में बदलकर सहायक निदेशक सह जिला संपर्क अधिकारी का पद हासिल किया है. ‘‘ आज अपनी सफलता पर मैं खुश हूँ. मेरी सफलता ने कई ओठों को मुस्कुराने का एक वजह दिया है. वहीं कई आँखों में उम्मीद की एक ऐसी लकीर उकेरी है जो कभी धुंध में खोने सी लगी थी’’. यह कहते हुए डॉ. अजय के चेहरे पर ख़ुशी एवं अतीत के यादों की छाया दोनों स्पष्ट दिखती है.

संवेदानाओं का साक्षी बनना जरुरी:

डॉ. अजय ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उनके जीवन की सफलता में विपश्यना ध्यान की बहुत बड़ी भूमिका रही है. ध्यान के जरिए उन्होंने दो बहुत महत्वपूर्ण बात अनुभव करने का मौका मिला. पहला यह कि संवेदना अच्छी हो या बुरी हो दोनों के प्रति साक्षी रहना जरुरी है. दूसरी बात यह कि समय अच्छा हो या बुरा हो दोनों देर या सवेर ख़त्म होंगे ही. इसलिए दोनों के प्रति अशक्ति या द्वेष निर्थक है. डॉ. अजय के मुताबिक यह उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का सूत्रधार बना. यही वजह है कि वे अपने संघर्ष की उबड़-खाबड़ सड़क को समतल करने में सफ़ल होते रहे.

अपनों ने कही दिल की बात:

डॉ. अजय की पत्नी अनामिका यादव जो पटना के प्रसिद्ध लोयला हाई स्कूल में वरीय शिक्षिका हैं. वह कहती हैं कि डॉ.अजय की सफलता की पहली खबर उन तक ही पहुंची थी, जिसे सुनकर वह कुछ पल के लिए भाव विह्वल होकर स्तब्ध हो गयी थी. यह सफलता उनके लिए काफ़ी मायने रखता है. उनका कहना है कि वह अपने पति को एक मजबूत एवं अडिग व्यक्ति के रूप में शुरू से ही देखते रहीं हैं. आज अपने पति की सफलता का वह अपने बच्चों एवं परिवार के साथ आनंद ले रही हैं.

डॉ. अजय के अभिभावक राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, जो एक सेवानिवृत प्रधानाध्यपक हैं, ने भी इस सफलता पर ख़ुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि डॉ. अजय की सफलता ने उन्हें काफ़ी ख़ुशी एवं गर्व करने का मौका दिया है. उन्होंने डॉ. अजय से अपने कार्य के प्रति पूरी ईमानदारी बरतने की सलाह दी. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना की.

वहीं, डॉ. अजय के बड़े भाई डॉ. प्रभास रंजन, जो पटना के एक मशहूर बाल रोगी चिकित्सक है, एवं दूसरे बड़े भाई आनंद प्रकाश, जो झारखंड के सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यपक है, ने भी डॉ. अजय को उनकी सफलता की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि अनुज भाई की सफलता से उन्हें अपार ख़ुशी हो रही है एवं आगे भी उन्हें सफ़ल होता देखना चाहते हैं.

दोस्तों ने भी दी बधाई:

डॉ. अजय के बचपन के मित्र महेंद्र कुमार, जो बिहार सरकार में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं, ने उनकी सफलता की खबर पर उन्हें बधाई दी हैं. वह कहते हैं कि डॉ. अजय उनके बचपन के मित्र है. उनके साथ वह काफ़ी लंबे समय से जुड़े रहे हैं. डॉ. अजय के हर सुख-दुःख में शामिल रहने वाले महेंद्र ने कहा कि उन्हें डॉ. अजय में शुरू से ही एक प्रशासनिक अधिकारी दिखाई देता था. शायद यही वजह है कि आज मेरा मित्र एक ऐसे मुकाम को हासिल किया है जिससे उन्हें सिर्फ ख़ुशी ही नहीं, बल्कि एक गर्व की भी अनुभूति हो रही है.

डॉ. अजय के नवोदय के मित्र रंजीत, राजेश कुमार, मनोज, अनूप, अमित, श्रीकान्त एवं तरुण ने भी हर्ष जताते हुए कहा कि उन्हें मालूम था कि डॉ. अजय एक दिन एक बड़ी सफलता जरुर हासिल करेंगे. तरुण, जो कोल इण्डिया, धनबाद में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं, ने अपनी पुरानी यादों को साझा करते हुए कहा कि नवोदय विद्यालय की तरफ से 9वीं क्लास में उनलोगों को नवादा से कर्नाटक नवोदय विद्यालय एक साल के लिए जाने का मौका मिला था. जिसमें उनके साथ डॉ. अजय भी थे. तभी से तरुण एवं डॉ. अजय की दोस्ती और गहरी होती गयी. उन्होंने डॉ. अजय की सफलता में उनका अथक प्रयास, दृढ संकल्प एवं कभी भी हार न मानने की आदत को सहयोगी बताया. इसके साथ ही डॉ. अजय के कई अन्य मित्र भी लगातार उन्हें उनकी सफलता की शुभकामनायें दे रहे हैं.

डॉ. अजय का ऐसा रहा है सफ़र:

नवोदय विद्यालय से होकर बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने की शैक्षणिक यात्रा ने डॉ. अजय को अपना लक्ष्य निर्धारित करने का अवसर दिया. डॉ. अजय ने ऐसे तो शुरुआत से ही प्रशासनिक पद पर कार्य करते हुए लोक कल्याण का मंसूबा बना लिया था. यही कारण है कि जन संचार स्थापित करने की अपनी अद्भुत प्रतिभा को डॉ. अजय ने तरजीह देते हुए मास एंड कम्युनिकेशन से पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया. उनकी उच्चतम पढ़ाई पीएचडी की डिग्री है. इन्होंने अपनी सारी शिक्षा केंद्रीय संस्थानों से प्रतियोगिता परीक्षा पास कर के हासिल की. वर्तमान में यह अपनी सेवा शिक्षक के रूप में आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तौर पर स्थापित स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में दे रहे हैं. साथ ही पटना कॉलेज में भी अतिथि शिक्षक के रूप क्लास लेते हैं. इससे पहले दिल्ली के इंद्र प्रस्थ यूनिवर्सिटी में भी बतौर शिक्षक अपनी सेवा दे चुके हैं.

11/08/2023

मणिपुर मामले में आरजेडी नेता मनोज झा ने केंद्र सरकार पर कसा तंज

बिहार:सहरसा में असमाजिक तत्वों ने सोमवार की देर रात सुभाष चंद्र बोस चौक स्थित स्थापित नेताजी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त क...
25/07/2023

बिहार:सहरसा में असमाजिक तत्वों ने सोमवार की देर रात सुभाष चंद्र बोस चौक स्थित स्थापित नेताजी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह जब लोगों को जानकारी मिली तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने सड़क जामकर नारेबाजी शुरू कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। कुछ दिनों पहले ही प्रतिमा स्थल क्षतिग्रस्त होने के कारण उसे हटा दिया गया था। लेकिन प्रतिमा को लावारिस हालत में छोड़ दिया गया। कुछ वर्ष पहले ही असमाजिक तत्वों के द्वारा प्रतिमा स्थल को क्षतिग्रस्त कर दिया था। मामले में कार्रवाई भी की गई थी।
#मौके_पर_मेयर_बैन_प्रिया, #उपमेयर_उमर_हयात(गुड्डू हयात),सदर एसडीओ प्रदीप झा, एसडीपीओ संतोष कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार, कहरा सीओ सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

23/05/2023

#बिशनपुर_पंचायत_में_पूरी_तरह_से_लूट_हो_रही_है_ #सभी_योजना_में_लेबर_के_बदले_जेसीबी_से_मिट्टी_काटा_जा_रहा_है #बिशनपुर_पंचायत_की_जनता_जीत_कर_जो_आए_है_ #प्रतिनिधि_उनसे_जवाब_मांग_रही_है ।

वीडियो देखें

18/05/2023

सहरसा नगर निगम से वार्ड नंबर 6 से पिंकी कुमारी पति कृष्णमोहन चौधरी ने वार्ड कमिश्नर के पद पर नामांकन दाखिल किया।
Republic Report News
Report Of Bihar
Republic Times रिपब्लिक टाइम्स
Er. Kaushal Bharti

17/05/2023

सहरसा: डिप्टी मेयर के पद पर जाबिर हुसैन ने दिया नॉमिनेशन।

I have reached 200 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉
26/03/2023

I have reached 200 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉

16/01/2023

SINGH RATHAUR

14/01/2023

NEWS BASANT PANCHAMI

Address

Saharsa

Telephone

+919931786658

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Report Of Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Report Of Bihar:

Videos

Share