02/11/2022
*सनातन संस्कृति समागम* कार्यक्रम
*श्री वामनेश्वर श्री रामकर्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महाकुम्भ*
7 से 15 नम्बर 2022
अहिल्यानगर, अहिरौली, बक्सर
कार्यक्रम
★6 नवम्बर भव्य शोभयात्रा 10 बजे से यज्ञ स्थल से नगर में ।
★7 नवम्बर पूज्य जीयर स्वामी जी का आगमन।
★ 7 नवम्बर विश्व कृतिमान 250 फीट भगवान श्रीराम की प्रतिमा 11 लाख दीपक से । सन्ध्या 3 बजे से शाम 6 बजे तक
★8 नवम्बर धर्म सम्मेलन मुख्य वक्ता पूज्य सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी प्रातः 10 बजे से सन्ध्या 5 बजे तक।
★9 नवम्बर जलभरी व यज्ञ प्रारम्भ प्रातः 9 बजे से पूज्य जीयर स्वामी जी के सानिध्य में।
★7 से 15 नवम्बर तक प्रतिदिन रामकथा पद्मविभूषण जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी द्वारा रामकथा ।
सन्ध्या 3 बजे से सन्ध्या 6 बजे तक।
★9 से 15 नवम्बर तक जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी अन्नताचार्य जी महाराज द्वारा श्रीमद्भगवत कथा । प्रातः 9 बजे से अपराह्न 12 बजे से ।
★9 से 13 नवम्बर तक विभिन्न विद्वानों द्वारा रामकथा ज्ञान यज्ञ ।
प्रज्ञा प्रवाह द्वारा ।
प्रतिदिन 12 से 3 बजे अपराह्न।
★7 से 15 नवम्बर गंगा महाआरती वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध पंडितों द्वारा ।
★ *सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रम*
(स्थानीय व विश्वप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा)
प्रतिदिन सन्ध्या 6 बजे से
★7 नवम्बर- खेसारी लाल यादव
★8 नवम्बर- कैलाश खेर
★9 नवम्बर- अनुराधा पौडवाल
★10 नवम्बर- दिनेश लाल यादव निरहुआ
★11 नवम्बर- श्री हंसराज रघुवंशी
★12 नवम्बर- श्री मनोज तिवारी मृदुल व सुश्री मैथिली ठाकुर
★13 नवम्बर- श्रीमती शारदा सिन्हा
★14 नवम्बर - श्री पवन सिंह व सुश्री देवी
★15 नवम्बर- श्री रविकिशन जी
*************************
★15 नवम्बर समापन समारोह
प्रातः 10 बजे से
*विशिष्ट अतिथि गण*
★योगी श्री आदित्यनाथ जी महाराज, मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश
★श्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश
★श्री हिमन्त विश्वशर्मा, मुख्यमंत्री असम
★श्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड
★श्री मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री हरियाणा
★श्री प्रेम सिंह तमांग, मुख्यमंत्री सिक्किम
★श्री एस वीरेन सिंह, मुख्यमंत्री मणिपुर
★श्री प्रमोद सावंत, मुख्यमंत्री गोवा
★श्री एकनाथ शम्भा जी शिन्दे, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र
★श्री देवेन्द्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री महाराष्ट्र
★श्री ब्रजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश
★श्री आरिफ मोहम्मद खान, महामहिम राज्यपाल, केरल
★ श्री गंगा प्रसाद, महामहिम राज्यपाल, सिक्किम
★श्री कलराज मिश्र, महामहिम राजस्थान
★श्री सत्यदेव नारायण आर्य, महामहिम, त्रिपुरा
★श्री मनोज सिन्हा, महामहिम राज्यपाल जम्मू व कश्मीर
★निवेदक-
अश्विनी चौबे, सांसद सह केंद्रीय मंत्री भारत सरकार
★आयोजक- श्रीरामकर्मभूमि न्यास, सिद्धाश्रम
उक्त सभी कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित है ।