Saharsa "The Koshi Commissionary"

Saharsa "The Koshi Commissionary" Keep Supporting Us.�

This Page Let's You Know About Real Time Update Of Saharsa Or Koshi Division As Well As We Will Try To Update You With Real Beauty Of India By Uploading Unique Pictures Of Place, Religious Site As Well as Railway Station.

अगर किन्हीं का माननीय सांसद श्री दिनेश चंद्र यादव जी, मधेपुरा लोकसभा से संपर्क है या उनके पिए से संपर्क है तो कृपया ये म...
12/07/2023

अगर किन्हीं का माननीय सांसद श्री दिनेश चंद्र यादव जी, मधेपुरा लोकसभा से संपर्क है या उनके पिए से संपर्क है तो कृपया ये मांग पत्र उन तक पहुंचाए।

पिछले 5 साल में वर्तमान सांसद की रेलवे में उपलब्धि शून्य 0 है। पूर्व सांसद श्री पप्पू यादव जी ने वैशाली एक्सप्रेस, बांद्रा हमसफर, जनहित एक्सप्रेस और चमापरण हमसफर जैसी अच्छी ट्रेन चलाई थी अपने कार्यकाल में। पर वर्तमान सांसद के कार्यकाल में चंपारण हमसफर छीन गई सहरसा से। साथ ही पिटलाइन में जगह न होने के कारण और नई पिट लाइन समय से न बन पाने के कारण 02563/64 क्लोन एक्सप्रेस को बरौनी शिफ्ट कर दिया गया। अगर कोई सांसद महोदय से संपर्क में है तो उनसे ये मांग माननीय रेलमंत्री जी से कराए एवं 1 पत्र माननीय रेलमंत्री जी को लिखाए। साथ ही 14 जुलाई को समस्तीपुर मंडल संसदीय समिति की होने वाली बैठक में भी ये मांग उठाया जाए।

02/12/2022

#खुशखबरी : वैशाली एक्सप्रेस की क्लोन ट्रेन फिर से चलेगी सहरसा से,खगड़िया में भी रुकेगी।

हालांकि यह सिर्फ 5 फेरे हीं चलेगी।

02565 सहरसा नई दिल्ली क्लोन स्पेशल – 04 से 08 दिसम्बर तक
02566 नई दिल्ली सहरसा क्लोन स्पेशल – 05 से 09 दिसम्बर तक

सहरसा से यह ट्रेन सुबह 05:00 बजे खुलेगी और खगड़िया 06:08 में पहुँचेगी।

खगड़िया में 2 मिनट रूकने के बाद 06:10 में खुलकर भाया हसनपुर रोड समस्तीपुर मुजफ्फरपुर छपरा गोरखपुर एशबाग कानपुर होकर नई दिल्ली सुबह 05:10 में पहुँचेगी।

दिल्ली से शाम 17:55 में खुलकर सहरसा 18:05 में पहुँचेगी।

29/11/2022

प्रेस विज्ञप्ति सं.-01

*सोनपुर मंडल के बरौनी जं. पर एनआई कार्य हेतु ट्रेनों के परिचालन में बदलाव*

हाजीपुर-29.11.2022

सोनपुर मंडल के बरौनी जं. पर 02.12.2022 से 08.12.2022 तक प्री-एनआई/एनआई कार्य किया जाना है । इस कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है -

*(क) रद्द ट्रेनें (मेल/एक्सप्रेस):-*

1.गाड़ी सं. 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस - 03.12.22 से 08.12.22 तक

2. गाड़ी सं. 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस - 04.12.22 से 09.12.22 तक

3.गाड़ी सं. 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस- 06.12.22 से 08.12.22 तक

4. गाड़ी सं. 15554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस- 05.12.22 से 07.12.22 तक

5.गाड़ी सं. 15713 कटिहार-पटना एक्सप्रेस- 06.12.22 से 08.12.22 तक

6.गाड़ी सं. 15714 पटना-कटिहार एक्सप्रेस- 06.12.22 से 08.12.22 तक

7.गाड़ी सं. 13227 सहरसा-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस- 06.12.22 से 08.12.22 तक

8.गाड़ी सं. 13228 राजेन्द्रनगर-सहरसा एक्सप्रेस- 06.12.22 से 08.12.22 तक

9. गाड़ी सं. 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल- 04.12.22 से 08.12.22 तक

10. गाड़ी सं. 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल- 05.12.22 से 09.12.22 तक

11. गाड़ी सं. 13205 सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल- 05.12.22 एवं 06.12.22 को

12. गाड़ी सं. 13206 पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल- 06.12.22 एवं 07.12.22 को

13. गाड़ी सं. 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस- 05.12.22 से 08.12.22 तक

14. गाड़ी सं. 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस- 06.12.22 से 09.12.22 तक

15. गाड़ी सं. 15527 जयनगर-पटना एक्सप्रेस- 06.12.22 से 08.12.22 तक

16. गाड़ी सं. 15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस- 06.12.22 से 08.12.22 तक

17. गाड़ी सं. 13021 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस- 05.12.22 से 07.12.22 तक

18. गाड़ी सं. 13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस- 06.12.22 से 08.12.22 तक

19. गाड़ी सं. 12567 सहरसा-पटना एक्सप्रेस- 06.12.22 से 08.12.22 तक

20. गाड़ी सं. 12568 पटना-सहरसा एक्सप्रेस- 06.12.22 से 08.12.22 तक

*(ख) रद्द ट्रेनें (पैसेंजर):-*

1. गाड़ी सं. 05233/34 बरौनी-समस्तीपुर-बरौनी डेमू स्पेशल- 06.12.22 से 08.12.22 तक

2. गाड़ी सं. 05235/36 बरौनी-सोनपुर-बरौनी डेमू स्पेशल - 06.12.22 से 08.12.22 तक

3. गाड़ी सं. 03315 कटिहार-समस्तीपुर मेमू स्पेशल -
06.12.22 से 09.12.22 तक

4. गाड़ी सं. 03316 समस्तीपुर-कटिहार मेमू स्पेशल - 06.12.22 से 08.12.22 तक

5. गाड़ी सं. 05249 कटिहार-बरौनी मेमू स्पेशल - 06.12.22 से 08.12.22 तक

6. गाड़ी सं. 05250 बरौनी-कटिहार मेमू स्पेशल - 06.12.22 से 09.12.22 तक

7. गाड़ी सं. 05501 बरौनी-समस्तीपुर मेमू स्पेशल- 06.12.22 से 08.12.22 तक

8. गाड़ी सं. 05502 समस्तीपुर-बरौनी मेमू स्पेशल- 05.12.22 से 08.12.22 तक

9. गाड़ी सं. 03380 पटना-बरौनी मेमू स्पेशल - 05.12.22 से 07.12.22 तक

10. गाड़ी सं. 03379 बरौनी-पटना मेमू स्पेशल - 07.12.22 से 09.12.22 तक

11. गाड़ी सं. 03296 पाटलिपुत्र-बरौनी मेमू स्पेशल - 05.12.22 से 07.12.22 तक

12. गाड़ी सं. 03295 बरौनी-पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल -06.12.22 से 08.12.22 तक

13. गाड़ी सं. 03218 दानापुर-बरौनी मेमू स्पेशल - 06.12.22 से 08.12.22 तक

14. गाड़ी सं. 03217 बरौनी-दानापुर मेमू स्पेशल - 07.12.22 से 09.12.22 तक

*(ग) परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेने:-*

1. दिनांक 06.12.22 से 08.12.22 तक सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर चलायी जायेगी ।

2. दिनांक 06.12.22 एवं 07.12.22 को राजेन्द्रनगर एवं कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 13248/13247 राजेन्द्रनगर-कामाख्या-राजेन्द्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस किउल-जमालपुर -मुंगेर-सब्दलपुर-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी ।

3. दिनांक 06.12.22 से 08.12.22 तक सियालदह एवं बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 13105/13106 सियालदह-बलिया-सियालदह एक्सप्रेस मोकामा-पटना-पाटिलपुत्र-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी ।

4. दिनांक 05.12.22 से 07.12.22 तक डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी ।

5. दिनांक 04.12.22 एवं 05.12.22 को लालगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी ।

6. दिनांक 05.12.22 से 07.12.22 तक जोगबनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12487 जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर -हाजीपुर-पाटलिपुत्र के रास्ते चलायी जायेगी ।

7. दिनांक 05.12.22 से 07.12.22 तक आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12488 आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस वाया पाटलिपुत्र-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर -नरहन-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी ।

8. दिनांक 05.12.22 से 07.12.22 तक कटिहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर के रास्ते चलायी जायेगी ।

9. दिनांक 05.12.22 से 07.12.22 तक अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस वाया समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी ।

10. दिनांक 05.12.22 से 07.12.22 तक दिल्ली एवं अलीपुरद्वार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15484/15483 दिल्ली-अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस पटना-मोकामा-किउल- मालदा टाउन-कुमेदपुर-किशनगंज के रास्ते चलायी जायेगी ।

11. दिनांक 05.12.22 को सिलचर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14037 सिलचर-नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस मालदा टाउन-किउल-मोकामा-पटना-दानापुर के रास्ते चलायी जायेगी ।

12. दिनांक 05.12.22 को फिरोजपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14620 फिरोजपुर-अगरतला त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस पटना-किउल-मालदा टाउन के रास्ते चलायी जायेगी ।

13. दिनांक 05.12.22 को बाड़मेर खुलने वाली गाड़ी सं. 15631 बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस किउल-जमालपुर-मुंगेर-सब्दलपुर-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी ।

14. दिनांक 06.12.22 को कटिहार खुलने वाली गाड़ी सं. 28182 कटिहार-टाटा एक्सप्रेस खगड़िया-सब्दलपुर-मुंगेर-जमालपुर-किउल के रास्ते चलायी जायेगी ।

15. दिनांक 05.12.22 को डिब्रूगढ़ खुलने वाली गाड़ी सं. 13281 डिब्रूगढ़-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस खगड़िया-मुंगेर-किउल के रास्ते चलायी जायेगी ।

16. दिनांक 06.12.22 को सहरसा खुलने वाली गाड़ी सं. 22914 सहरसा-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस खगड़िया-मुंगेर-किउल के रास्ते चलायी जायेगी ।

17. दिनांक 06.12.22 को नाहरलगुन से खुलने वाली गाड़ी सं. 22411 नाहरलगुन आनंद विहार अरूणाचल एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते चलायी जायेगी ।

18. दिनांक 07.12.22 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15529 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी ।

19. दिनांक 07.12.22 को गुवाहाटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 22449 गुवाहाटी-नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस वाया किशनगंज-कुमेदपुर-मालदा टाउन-किउल-मोकामा -पटना-दानापुर के रास्ते चलायी जायेगी ।

20. दिनांक 06.12.22 को भगत की कोठी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस किउल-जमालपुर-मुंगेर-सब्दलपुर-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी ।

21. दिनांक 07.12.22 को बीकानेर खुलने वाली गाड़ी सं. 15633 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस किउल-जमालपुर-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी ।

22. दिनांक 07.12.22 को टाटा खुलने वाली गाड़ी सं. 28181 टाटा-कटिहार एक्सप्रेस किउल-जमालपुर-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी ।

23. दिनांक 07.12.22 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल खुलने वाली गाड़ी सं. 15645 लोकमान्य तिलक-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस किउल-जमालपुर-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी ।

24. दिनांक 07.12.22 को कामाख्या खुलने वाली गाड़ी सं. 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस खगड़िया-मुंगेर-किउल के रास्ते चलायी जायेगी ।

25. दिनांक 07.12.22 को डिब्रूगढ़ खुलने वाली गाड़ी सं. 15646 डिब्रूगढ़-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस खगड़िया-मुंगेर-किउल के रास्ते चलायी जायेगी ।

*(घ) आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेने:-*

1. दिनांक 06.12.22 एवं 07.12.22 को ग्वालियर से खुलने वाली गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का आंशिक समापन छपरा में किया जायेगा ।

2. दिनांक 07.12.22 एवं 08.12.22 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ छपरा से किया जायेगा ।

3. दिनांक 03.12.22 से 08.12.22 तक गाड़ी सं. 03284 पटना-बरौनी मेमू स्पेशल का आंशिक समापन विद्यापतिधाम में किया जायेगा तथा यहीं से यह 03283 बरौनी-पटना मेमू बनकर खुलेगी ।

4. दिनांक 03.12.22 से 05.12.22 तक बांद्रा टर्मिनस से खुलने वाली गाड़ी सं. 19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जायेगा ।

5. दिनांक 06.12.22 से 08.12.22 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ मुजफ्फरपुर से किया जायेगा ।

6. दिनांक 04.12.22 से 06.12.22 तक अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस का आंशिक समापन दानापुर में किया जायेगा ।

7. दिनांक 06.12.22 से 08.12.22 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ दानापुर से किया जायेगा ।

*(ड़) पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेने:-*

1. दिनांक 03.12.22 एवं 05.12.22 को गाड़ी सं. 05263 कटिहार-समस्तीपुर मेमू स्पेशल कटिहार से 120 मिनट की देरी से खुलेगी ।

2. दिनांक 02.12.22 एवं 04.12.22 को गाड़ी सं. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से 75 मिनट की देरी से खुलेगी ।

3. दिनांक 03.12.22 एवं 05.12.22 को गाड़ी सं. 12568 पटना-सहरसा राज्य रानी एक्सप्रेस पटना से 60 मिनट की देरी से खुलेगी ।

4. दिनांक 03.12.22 एवं 05.12.22 को गाड़ी सं. 03367 कटिहार-सोनपुर मेमू स्पेशल कटिहार से 240 मिनट की देरी से खुलेगी ।

5. दिनांक 03.12.22 को गांधीधाम से खुलने वाली गाड़ी सं. 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस गांधीधाम से 120 मिनट की देरी से खुलेगी ।

*(च) नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेने:-*

1. दिनांक 02.12.22 एवं 04.12.22 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 12568 पटना-सहरसा राज्य रानी एक्सप्रेस को मोकामा और दिनकर ग्राम सिमरिया के बीच 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।

2. दिनांक 05.12.22 को बलिया से खुलने वाली गाड़ी सं. 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस को छपरा और बरौनी के बीच 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।

3. दिनांक 02.12.22 को मैसूर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस को पटना और दिनकर ग्राम सिमरिया के बीच 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।

4. दिनांक 04.12.22 को उधना से खुलने वाली गाड़ी सं. 22564 उधना-जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस को पटना और दिनकर ग्राम सिमरिया के बीच 150 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।

5. दिनांक 02.12.22 को ओखा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस को पटना और दिनकर ग्राम सिमरिया के बीच 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।

(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
पूर्व मध्य रेलवे।।

अच्छी खबर : ▪︎ 05540/39 सहरसा मधेपुरा पैसेंजर का पूर्णियाँ कोर्ट तक होगा विस्तार।▪︎ सहरसा में दूसरे वाशिंग पिट मार्च तक ...
21/11/2022

अच्छी खबर :
▪︎ 05540/39 सहरसा मधेपुरा पैसेंजर का पूर्णियाँ कोर्ट तक होगा विस्तार।
▪︎ सहरसा में दूसरे वाशिंग पिट मार्च तक बनकर होगा तैयार।

ट्रेन के विस्तार से सहरसा-मानसी व पूर्णियाँ खण्ड के डेली पैसेंजर को काफी सुविधा होगी।

अग्निवीर भर्ती दौड़ के लिए कटिहार से बरौनी व सहरसा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन :- ▪︎ 05798/97 कटिहार बरौनी स्पेशल (भाया नौ...
19/11/2022

अग्निवीर भर्ती दौड़ के लिए कटिहार से बरौनी व सहरसा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन :-

▪︎ 05798/97 कटिहार बरौनी स्पेशल (भाया नौगछिया)
▪︎ 05787/88 कटिहार सहरसा डेमू स्पेशल (भाया पूर्णियाँ)

▪︎ कटिहार से : 19/11 से 30/11 तक
▪︎ बरौनी/सहरसा से : 20/11 से 01/12 तक।
🖊️ Prabhat Sharan

गरीबरथ ट्रेन में RAC का प्रावधान खत्म किया गया । उल्लेखनीय है कि RAC में दो व्यक्तियों को एक बर्थ अलॉट होती है
18/11/2022

गरीबरथ ट्रेन में RAC का प्रावधान खत्म किया गया । उल्लेखनीय है कि RAC में दो व्यक्तियों को एक बर्थ अलॉट होती है

रेल मंत्रालय द्वारा देशभर के NSG-1 से लेकर NSG-3 श्रेणी के 247  रेलवे स्टेशनों को री-ड़वलपमेंट कर विश्वस्तरीय बनाया जाएग...
10/11/2022

रेल मंत्रालय द्वारा देशभर के NSG-1 से लेकर NSG-3 श्रेणी के 247 रेलवे स्टेशनों को री-ड़वलपमेंट कर विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। इसमें पूर्व मध्य रेल मे सहरसा, खगड़िया को भी जोड़ा गया है।

10/11/2022
07/11/2022
07/11/2022

बनारस और देव दीपावली 🙏✨❣️

बक्सर में 'सनातन संस्कृति समागम- रामराज्य की ओर' 'श्री राम कर्मभूमि यात्रा' (श्रीराम पुरुषार्थ यात्रा ) कार्यक्रम 6-15 न...
06/11/2022

बक्सर में 'सनातन संस्कृति समागम- रामराज्य की ओर'
'श्री राम कर्मभूमि यात्रा' (श्रीराम पुरुषार्थ यात्रा ) कार्यक्रम 6-15 नवंबर तक आयोजित हो रहा है। इसमें ज्यादातर बीजेपी शासित राज्यों के 9 मुख्यमंत्री, 2 उपमुख्यमंत्री कई राज्यों के 5 राज्यपाल शामिल हो रहे हैं। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत,
राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शिरकत करेंगे।

Ashwini Choubey

7 नवम्बर को बक्सर में बनेगा विश्व रिकार्ड 11 लाख मिट्टी के दीयों से बन रही है श्री राम द्वारा ताड़का वध की पेंटिंग, भागल...
06/11/2022

7 नवम्बर को बक्सर में बनेगा विश्व रिकार्ड 11 लाख मिट्टी के दीयों से बन रही है श्री राम द्वारा ताड़का वध की पेंटिंग, भागलपुर से पहुंचे हैं कलाकार

बक्सर में ऐतिहासिक होगा सनातन संस्कृति समागम... विश्व रिकॉर्ड बनेगा। #मुझ_में_राम  #चलो_चले_बक्सर
06/11/2022

बक्सर में ऐतिहासिक होगा सनातन संस्कृति समागम... विश्व रिकॉर्ड बनेगा।
#मुझ_में_राम
#चलो_चले_बक्सर

जय श्रीराम 🙏- भगवान श्रीराम की कर्मभूमि बक्सर में देव दीपावली के पावन अवसर पर बनने वाले विश्व कीर्तिमान का साक्षी बने। #...
06/11/2022

जय श्रीराम 🙏

- भगवान श्रीराम की कर्मभूमि बक्सर में देव दीपावली के पावन अवसर पर बनने वाले विश्व कीर्तिमान का साक्षी बने।

#मुझ_में_राम
#चलो_चले_बक्सर

बनारस की देव दीपावली 🙏❤️
06/11/2022

बनारस की देव दीपावली 🙏❤️

04/11/2022
*सनातन संस्कृति समागम* कार्यक्रम*श्री वामनेश्वर श्री रामकर्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महाकुम्भ*7 से 15 नम्बर 2022अहिल्यानगर, अह...
02/11/2022

*सनातन संस्कृति समागम* कार्यक्रम
*श्री वामनेश्वर श्री रामकर्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महाकुम्भ*
7 से 15 नम्बर 2022
अहिल्यानगर, अहिरौली, बक्सर
कार्यक्रम
★6 नवम्बर भव्य शोभयात्रा 10 बजे से यज्ञ स्थल से नगर में ।
★7 नवम्बर पूज्य जीयर स्वामी जी का आगमन।
★ 7 नवम्बर विश्व कृतिमान 250 फीट भगवान श्रीराम की प्रतिमा 11 लाख दीपक से । सन्ध्या 3 बजे से शाम 6 बजे तक
★8 नवम्बर धर्म सम्मेलन मुख्य वक्ता पूज्य सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी प्रातः 10 बजे से सन्ध्या 5 बजे तक।
★9 नवम्बर जलभरी व यज्ञ प्रारम्भ प्रातः 9 बजे से पूज्य जीयर स्वामी जी के सानिध्य में।
★7 से 15 नवम्बर तक प्रतिदिन रामकथा पद्मविभूषण जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी द्वारा रामकथा ।
सन्ध्या 3 बजे से सन्ध्या 6 बजे तक।
★9 से 15 नवम्बर तक जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी अन्नताचार्य जी महाराज द्वारा श्रीमद्भगवत कथा । प्रातः 9 बजे से अपराह्न 12 बजे से ।
★9 से 13 नवम्बर तक विभिन्न विद्वानों द्वारा रामकथा ज्ञान यज्ञ ।
प्रज्ञा प्रवाह द्वारा ।
प्रतिदिन 12 से 3 बजे अपराह्न।
★7 से 15 नवम्बर गंगा महाआरती वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध पंडितों द्वारा ।
★ *सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रम*
(स्थानीय व विश्वप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा)
प्रतिदिन सन्ध्या 6 बजे से
★7 नवम्बर- खेसारी लाल यादव
★8 नवम्बर- कैलाश खेर
★9 नवम्बर- अनुराधा पौडवाल
★10 नवम्बर- दिनेश लाल यादव निरहुआ
★11 नवम्बर- श्री हंसराज रघुवंशी
★12 नवम्बर- श्री मनोज तिवारी मृदुल व सुश्री मैथिली ठाकुर
★13 नवम्बर- श्रीमती शारदा सिन्हा
★14 नवम्बर - श्री पवन सिंह व सुश्री देवी
★15 नवम्बर- श्री रविकिशन जी
*************************
★15 नवम्बर समापन समारोह
प्रातः 10 बजे से
*विशिष्ट अतिथि गण*
★योगी श्री आदित्यनाथ जी महाराज, मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश
★श्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश
★श्री हिमन्त विश्वशर्मा, मुख्यमंत्री असम
★श्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड
★श्री मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री हरियाणा
★श्री प्रेम सिंह तमांग, मुख्यमंत्री सिक्किम
★श्री एस वीरेन सिंह, मुख्यमंत्री मणिपुर
★श्री प्रमोद सावंत, मुख्यमंत्री गोवा
★श्री एकनाथ शम्भा जी शिन्दे, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र
★श्री देवेन्द्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री महाराष्ट्र
★श्री ब्रजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश
★श्री आरिफ मोहम्मद खान, महामहिम राज्यपाल, केरल
★ श्री गंगा प्रसाद, महामहिम राज्यपाल, सिक्किम
★श्री कलराज मिश्र, महामहिम राजस्थान
★श्री सत्यदेव नारायण आर्य, महामहिम, त्रिपुरा
★श्री मनोज सिन्हा, महामहिम राज्यपाल जम्मू व कश्मीर

★निवेदक-
अश्विनी चौबे, सांसद सह केंद्रीय मंत्री भारत सरकार
★आयोजक- श्रीरामकर्मभूमि न्यास, सिद्धाश्रम

उक्त सभी कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित है ।

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में छठ महापर्व। नहाए-खाए का परसाद ग्रहण करने के दौरान व्रती अंकिता।
29/10/2022

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में छठ महापर्व। नहाए-खाए का परसाद ग्रहण करने के दौरान व्रती अंकिता।

श्री श्री 108 काली मां, अलीगंज, भागलपुर।।
28/10/2022

श्री श्री 108 काली मां, अलीगंज, भागलपुर।।

छठ महापर्व के लिए विशेष मौसम बुलेटिन
28/10/2022

छठ महापर्व के लिए विशेष मौसम बुलेटिन

24/10/2022
21/10/2022

Dhanteras 2022: साल में केवल चार दिन दर्शन देती हैं मां अन्‍नपूर्णा। अगर मिल जाए माता का खजाना, तो हमेशा भरी रहेगी तिजोरी

Dhanteras Special 2022: वाराणसी को मंदिरों का शहर भी कहते हैं. इन मंदिरों की श्रृंखला में काशी का एक ऐसा मंदिर है जो काफी अनोखा है. क्योंकि इस मंदिर का कपाट साल में केवल चार दिन ही खुलता हैं. हम बात कर रहे हैं काशी के प्रसिद्ध माता अन्‍नपूर्णा मंदिर की. इन्हें तीनों लोकों में धन-धान्य और खाद्यान्न की देवी माना जाता है. कहा जाता है कि माता ने स्‍वयं भगवान शिव को भोजन खिलाया था. जिस की गवाही मंदिर की दीवारों पर बने चित्र देते हैं.

साल में केवल चार दिन "धनतेरस, छोटी दीवाली , बड़ी दीवाली और अन्नकूट" को खुलते हे कपाट। यह अन्नकूट महोत्सव गोबर्धन पूजा के दिन आयोजित होता है. धनतेरस को माता जी का खजाना खुलता है, उस खजाने में से भक्तों को धान, लावा और सिक्के का प्रसाद दिया जाता है. ऐसी मान्यता है कि प्रसाद में मिला धान, सिक्के और लावा लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने पर कभी पैसे की कमी नहीं रहती. हमेशा माता अन्नपूर्णा की कृपा बनी रहती है।

दिनांक 01 नवम्बर 2022 को चलेगी एक फेरे राजधानी स्पेशल।02249 पटना - नई दिल्ली पूजा स्पेशल राजधानी          🖊️ Prabhat Sha...
21/10/2022

दिनांक 01 नवम्बर 2022 को चलेगी एक फेरे राजधानी स्पेशल।

02249 पटना - नई दिल्ली पूजा स्पेशल राजधानी


🖊️ Prabhat Sharan

मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में "श्री महाकाल लोक" की भव्य तस्वीरें। जय बाबा महाकाल! हर हर महादेव 🙏🏻🚩
12/10/2022

मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में "श्री महाकाल लोक" की भव्य तस्वीरें।

जय बाबा महाकाल! हर हर महादेव 🙏🏻🚩

Address

Saharsa

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+917004652901

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Saharsa "The Koshi Commissionary" posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Saharsa "The Koshi Commissionary":

Videos

Share


Other News & Media Websites in Saharsa

Show All