Khoji Purvanchal Times

Khoji Purvanchal Times It is a News paper page.Now digital platform for creative &analytical writing .

27/02/2024
27/02/2024
07/01/2024

प्रमंडलीय पुस्तकालय,सहरसा में नववर्ष 2024 के 01 जनवरी को बीपीएससी की प्रतियोगी छात्र छात्रों द्वारा आयोजित पिकनिक के बाद कल्चरल कार्यक्रम की प्रस्तुतियों में राखी,दिव्या,समाधि,नेहा,आरती आदि।

03/11/2023

कचहरी स्टेशन मां दरबार मंदिर में सादे समारोह में आयोजित भजन संध्या चौठारी के अवसर पर ,कुछ क्लिप्स।कोसी क्षेत्र के प्रसिद्ध गायकों सर्व श्री ब्रजेश कुमार सिंह(राज्य स्तरीय यवा उत्सव 2016 में लोक गायन मेंद्वितीय स्थान प्राप्त),अर्जुन राॅकी,चर्चित विविध मंचों के गायक,शंकर बिहारी(राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2022 में लोक गायन में द्वितीय स्थान प्राप्त) साथ में सिन्थेसाइजर और आक्टोपैड पर बालीउड गायकों को संगत देने वाले सोनु कुमार मुक्तेश्वर सिंह के अनुरोध पर कम्पलीमेन्ट्री प्रस्तुतियां दी।सबों के प्रति आभार।

कुछ आलेख शक्तिपीठों पर ।
02/11/2023

कुछ आलेख शक्तिपीठों पर ।

31/10/2023

District youth festival Saharsa winner of the group follow Dance

https://youtu.be/sDc_0c3K_N0
31/07/2023

https://youtu.be/sDc_0c3K_N0

आज सहरसा एम्स की मांग पर सहरसा के सभी बाजार पूर्ण बंद रहा । डीबी रोड में बंद दुकानें इसको साबित कर रही है। एम्स निर्.....

18/06/2023

*be creative*be positive
*be sincere *be friendly
*be happy
*be mukt

समसामयिक राजनीतिक विश्लेषण।लीडर राइटर की कलम से।
17/06/2023

समसामयिक राजनीतिक विश्लेषण।लीडर राइटर की कलम से।

Result of Saharsa(Bhar)Nagar Nigam Election 23
11/06/2023

Result of Saharsa(Bhar)Nagar Nigam Election 23

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारानये संसद भवन का उद्घाटन का विरोध करने वालों पर राप्ट्रपति जी का संदेश उल्टा पड़ा-------...
28/05/2023

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारानये संसद भवन का उद्घाटन का विरोध करने वालों पर राप्ट्रपति जी का संदेश उल्टा पड़ा
----------------------------------

मुक्तेश्वर सिंह,विश्लेषक व चैंजमेकर एवार्डी , माई गोभ,भारत सरकार।
दिनांक 28 मई का दिन इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो गया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने ठीक 7:30 बजे सुबह से 8:30 बजे सुबह तक तमिलनाडू के आधिनम् मठ के साधू संतों द्वारा पूजन कर सेंगोल को संसद के स्पीकर की पीठ के निकट स्थापित किया। स्पीकर ओम बिरला जी के साथ प्रधानमंत्री जी संसद के हाल प्रवेश किया और साधुओं से आशीर्वाद लिया।फिर 12 बजे दिन में उद्घाटन भाषण के समय अनेक देशों के राजदूतों,मंत्रीमंडल सदस्यों ,भाजपा के सभी सांसदों,एनडीए के साथी दलों के नेता,25 विपक्षी पार्टियों के नेता,भाजपा एवं भाजपा समर्थित राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से संसद भवन पूरा भरा रहा।
नयी संसद भवन के उद्घाटन का विरोध करने वाली 21पार्टियां व ममता बनर्जी ,अरविन्द केजरीवाल , केसीआर,नीतीश कुमार जैसे विरोधी पार्टियों के मुख्यमंत्रीगण राष्ट्रपति से उद्घाटन कराने के नाम पर व सेंन्गोल सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के नाम पर विरोध करते रहे ।उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल नहीं होकर 2024 के लोकसभा के चुनाव में कुछ पाने के बजाए बहुत कुछ खो दिया।भारत की जनता कांग्रेस,राजद ,जेड यू,टीएमसी,आप ,सपा और दक्षिण की पार्टियों की भारत विरोधी कार्रवाई को खुली आंखों से देख समझ रहे हैं।भारत विरोधी इस अर्थ में कि नयी संसद भवन यानी लोकतंत्र के मंदिर का प्रतिरोध किया।यह सांसदों के द्वारा संसद भवन का अपमान है।जिस भवन में विकास की योजनाएं बनती हैं,नीतिनिर्धारण होता है उस भवन का तिरस्कार करना कहां से उचित है।क्या अब वे सभी आगामी सत्रों में यह कहकर नहीं जाएंगे कि उन्होंने संसद भवन के उद्घाटन का विरोध किया था।जब संसद में जाना है तो विरोध कर अपने ही गाल पर जोरदार तमाचा मार लिया।
सवाल यह है की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उद्घाटन कराये जाने की जिद पर 21 विपक्षी पार्टियां अड़ी रही यहां तक की एक वकील के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गये ।माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया तब भी इनलोगों का ज्ञानचक्षु नहीं खुला।संसद सत्रऔर संसद भवन उद्घाटन में विरोधी सांसदों को फर्क ही नहीं पता ।सत्र शुरूआत राष्ट्रपति के संयुक्त अभिभाषण से शुरू होता है। सत्र शुरू के पहले संसद भवन में उनका उद्घाटन और संसद में प्रवेश कैसे सांवैधानिक कदम होता?संसद का प्रभार तो लोक सभाध्यक्ष के पास रहता है और वे प्रधानमंत्री मोदी जी को उद्घाटन करने का न्योता दिया और विधिवत उद्घाटन सम्पन्न हुआ।प्रतिपक्षी दल से संबद्ध उप सभापति माननीय हरिवंश जी संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ का संदेश पढ़ा और अपना भी संदेश पढ़ा।सुनकर सभी विरोधी शर्म से पानी पानी हो गये होंगे।एक स्वर से सबों के संदेश में प्रधानमंत्री जी की तारीफ की गयी।राष्ट्रपति माननीया द्रौपदी मुर्मू ने स्पष्ट कह दिया कि " मुझे इस बात का संतोष है कि संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कर रहे हैं।"
विपक्ष का दांव उल्टा पड़ गया।माननीया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जानती हैं कि ये वही विपक्षी पार्टियां हैं जो उनके विरोध में राष्ट्रपति उम्मीदवार खड़ा किये थे।दलित आदिवासी महिला के नाम पर कार्ड खेल रहे हैं।उस वक्त भी तो मैं दलित आदिवासी महिला थी ।उम्मीदवार देने वाला और कोई नहीं कांग्रेस पार्टी थी।सेन्गोल को प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की वाकिंग स्टीक बताने वाला भी कांग्रेस पार्टी ही है।अपनी पार्टी के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को माउंटबेटन द्वारा दिये कये सेन्गोल को छड़ी बताकर जब जवाहर लाल नेहरू जी को नीचा दिखाने में कोई गुरेज नहीं किया तो भाजपा के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को नीचा दिखाने की कोशिश तो करते रहेंगे।
एक सप्ताह पूर्व ही जापान में क्वाड की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो वाइडन का उठकर मोदी जी के पास आना और ऑटोग्राफ मांगने की बात कहना,ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का एक बेटे की तरह सीने से चिपकना,पापुआ न्यूगिनी के प्रधान मंत्री मरापे द्वारा प्रोटोकोल तोड़कर पैर छूकर प्रणाम करना और आस्ट्रलिया में हैरिश पार्क का नाम लिटिल इंडिया नाम देना और प्रधान मंत्री एंथोनी अल्वानीज द्वारा "मोदी इज बाॅस" का सम्बोधन इन विरोधी पार्टियों को पच नहीं रहा।इसलिए अपने देश में हर तरह से मोदी जी को नीचा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं जिसे जनता देख रही है और इस कृत्य के खिलाफ एकजुट हो रही है।
26मई को नरेन्द्र मोदी जी सरकार के नौ वर्ष पूरे हुए तो कांग्रेस द्वारा नौ सवाल पूछे गये, क्यों भाई ?जवाब तो 25 मई को भारतीय एनआरई की आस्ट्रेलिया की सिडनी में विशाल जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत की उपलब्धियों और विकास के उत्कर्ष को एक एक कर गिनाया था।कान के बहरों ने नहीं सुना था शायद ।घूम घूम कर एक जुट होने का ख्वाब दिखाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री कभी ममता,तो कभी केसीआर,कभी बीजू पटनायक ,तो कभी केजरीवाल,चूके मुख्यमंत्रियों उद्धव ठाकरे,अखिलेश यादव,संसद सदस्यता गंवा चुके राहुल गांधी ,रबर स्टाम्प कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से मिलकर खुश होते हैं।पर दो ही दिन पर उन महारथियों के सुर बदलते हीं माथा पीट लेते है।कर्नाटक की जीत की खुशियों में 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने का सपना बुनने वाले मोदी की जादू के सामने चित हो जांएगे।राज्यों तक राजनीति करने वाले देश और विदेश में राजनीति करने वाले मोदी जी के सामने बौना हैं।सम्पूर्ण भारत में पहले अपने चेहरे की स्वीकार्यता बना लें तब 2024 का चुनाव का चेहरा बनें।नयी संसद उद्घाटन का विरोध और अभियान चलाने वाले नेता आज बहुत कुछ खो दिये,पाया कुछ नहीं।
आखिर धूमधाम और आध्यातमिक माहौल सर्वपंथ के मंत्रोचार और मंगल कामनाओं के साथ नये संसद भवन का उदूघाटन आजादी के अमृतकाल में एक भारतीय पहचान का उपहार मिला।
सहरसा।

24/05/2023

जल जीवन हरियाली योजना बिहार में तेजी से चल रहा है।नगर क्षेत्र सहरसा के पानी को रेन हार्वेस्टिंग कार्यक्रम द्वारा स्टोर कर लीजिए ।विकास होगा बिहार का।
(2)सात निश्चय की हर घर नल योजना से सड़क खोदकर नली बिछाने के बाद कोई सवाल किया कि छत विछत सड़क को गढढ़ा बनाकर क्यों छोड़ दिया गया।

24/05/2023

PM Modi is Boss
-Said PM Albenis of Australlia:
Hit Hai Boss

23/05/2023
27/01/2023

मेरे द्वारा गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की कमेन्ट्री सह एन्करिंग की गयी जिसमें जिलापदाधिकारी श्री आनन्द शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह सहित जिला के प्रशासनिक पदाधिकारी,अन्य विभागों के पदाधिकारी , हजारों दर्शक सम्पूर्ण कार्यक्रम का अवलोकन किया।

05/01/2023
16/07/2022

(1)
GREATNESS
----//////----
Love for nature
Makes a man poet,
Love for knowledge
Makes a man great,
Love for nation
Makes a man patriot,
Love for duty
Makes a man perfect.

(2)
TRUTH
----/////----
Truth is always truth
Nobody cut it by knife
Truth follows till last day of life.
Truth confirm the relation
Truth remember the conversation ,
Truth make the emotion,
Truth ring in the heart palpitation.
Truth is always truth till last day of sensation.
May pretend to forget,
May pretend to neglect,
May pretend to digest,
But truth never deviate.
Every day is also truth.
Make it memorable part of life,
Truth is always truth,
never cut by knife.
/////-/////
(3)
O GOD ALMIGHTY
O God almighty
Never seen but feel,
In essence of flower,
In presence of water,
In relation of mother- father.
You only bring us closure,
Crossing the sea and river.
Streching long hand may lift,
And choose the place to sit.
You create pleasure and sock,
You create air and rock.
You are mystery of universe,
Untold story of verse.
Every thing possible in sphere,
Give insights to see once where.
/////-/////
(4)
OFFSPRING
Offspring follow gene of parents
Unseen but blooming
in tendents
Genesis carries heridity,
Inspiring good and bad reality,
Feel any time reflection
in action,
Aquired from fusion and fission,
Ugly or lovely seeds of next generation,
Mould in right direction,
Children are hope,
Children are scope,
Take care for
world conservation.
/////-/////
(5)
SMILE
Your smile lits the world
Sparks from clouds
Breaking out between
Sky, air and earth,
Lucky we to live near by
That unprentious sun,
To share its Fire,to feel its Love
To know its warmth so well
Just as the sun's sweet liquid joy
Is captured in the Skin,
So with as your happiness
Is captured in our lives
/////-/////
(6)
POISON
O God!see the proudy men
Yah!glitters like Gem,
Can't swallow only see
Sparkling rays like neon,
Poison always Poison,
Either in hell or haven!
O God see vermillon,
Sign of life companion,
Cant taste,
Only feel its sweet relation,
Poison always Poison,
Either in hell or haven!
/////-/////

*Mukteshwar prasad singh.

01/05/2022

Address

Saharsa
852201

Telephone

+18709444896

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khoji Purvanchal Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Saharsa

Show All