आज़ादी का दिन मुबारक हो दोस्तों।
#apnasaharanpur #SmartCity
#goodvibes #feeling #feelinggood
एक बड़ी कार को इस मशीन ने कुछ ही सेकेंड में एक डब्बे में बदल दिया 😳
Most Satisfying video Car crush
पुणे में कोरोना से जंग जीतकर घर लौटी बड़ी बहन का स्वागत उसकी छोटी बहन ने डांस करके किया।
सहारानपुर ख़बर
ईद को लेकर सभी नागरिकों से मार्मिक अपील
आगामी ईद-उल-फितर के त्योहार व अलविदा जुमा की नमाज़ के संबंध में एसएसपी दिनेश कुमार पी. की आमजन से मार्मिक अपील।
सहारनपुर खबर...
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. ने उक्त वीडियो व एक वायरल ऑडियो का संज्ञान लेकर थाना बेहट प्रभारी को सौपी जांच...उक सम्बन्ध में जानकारी देते एसएसपी सहारनपुर..
सहारनपुर ख़बर.....
जिलाधिकारी ने प्रेसवार्ता में बताया कि रोज की तरह छूट वैसे ही रहेगी छूट के समय मे कोई बदलाव नहीं किया गया है, रेस्टोरेंट और मिठाई की दुकान खुलेगी, रेस्टोरेंट होम डिलीवरी कर सकेंगे और मिठाई की दुकान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सेल कर पाएंगे, वही सराफा मार्केट को कोई छूट नहीं ,कपड़े की मार्केट के व्यापारी मात्र दुकान से सामान को सप्लाई कर सकेंगे रिटेल नहीं कर पाएंगे, सब्जी की दुकान है सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुल सकेंगे, जनपद में कुछ हॉट स्पॉट क्षेत्र भी कम किए गए हैं और इंडस्ट्री चलेंगी इंडस्ट्री में कोई भी कर्मचारी हॉटस्पॉट क्षेत्र का ना हो यह जिम्मेदारी मालिक की होगी। गंगोह व देवबंद हॉटस्पॉट क्षेत्र हैं वहां पर कोई भी छूट नहीं,।
एसएसपी साहब श्रमिकों को समझाते हुए
सहारनपुर:-* खबर आ रही है सुबह हरियाणा व पंजाब से मजदूरों की बड़ी खेप हरियाणा सीमा से यमुना नदी पार कर यूपी में पहुंच गई है, श्रमिकों के सब्र का बांध टूट गया है, राधा स्वामी सत्संग घर से निकल श्रमिकों ने अंबाला हाईवे पर जाम लगा दिया, सुबह श्रमिकों ने वहां जबरदस्त हंगामा किया, श्रमिकों की मांग है कि उन्हें बिहार भेजने की शीघ्र व्यवस्था की जाए, बिहार सरकार के प्रति श्रमिकों में भारी रोष है, खबर मिलते ही मुख्यालय से कमिश्नर संजय कुमार, डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल, एसएसपी दिनेश कुमार पी व डीएम अखिलेश सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हुए हैं, सभी अधिकारियों ने श्रमिकों को शीघ्र पहुंचाने की व्यवस्था का आश्वासन दिया, इसके बाद श्रमिक शांत हो गये, इससे पहले श्रमिक जमकर हंगामा काट रहे थे, अधिकारी वर्ग उन्हें बार-बार समझा रहे थे कि प्रदेश सरकार युद्ध स्तर पर श्रमिकों को ट्रेन
Lockdown से पहले की मस्त life
सहारनपुर
#पिलखनतला के लोग #पुलिस का सवागत करते हुए।🌼
आज सहारनपुर का मौसम बहुत डरावना है 10:15 AM
*सहारनपुर ख़बर......
सहारनपुर में अभी नहीं खोली जायेंगी सभी दुकाने. DM सहारनपुर ने कहा कि क्योंकि सहारनपुर में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ रही है इसलिए अभी पुराने समय के अनुसार सुबह 6 बजे से सुबह 9 बजे तक आवश्यक पूर्ति की दुकानें ही खोली जायेंगी। ग्रह मंत्रालय के आदेश के बारे में DM ने कहा कि सहारनपुर की परिस्थिति को देखते हुए अभी काफ़ी सोच विचार कर ही उस पर कोई फैसला लिया जाएगा।
सहारनपुर में कोरोना पॉज़िटिव की संख्या हुई 114 : सीएमओ
*सहारनपुर वासियो के लिये अच्छी खबर..*
नोएडा से आयी 111 लोगो की लिस्ट मे कोई कोरोना पाजिटिव मरीज नही मिला..सहारनपुर में 88 कोरोना संक्रमण पाजिटिव की संख्या यथावत.. *मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की पुष्टि...*