13/04/2024
👉 इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी इमरान मसूद के जलसे मे उमड़ा जन सैलाब, शेखपुरा क़दीम मे भीड़ के टूटे सभी रिकार्ड
👉 कार्यक्रम मे सभी वर्गो का प्रतिनिधित्व देखने को मिला
👉 कार्यक्रम मे पिछड़ा वर्ग व दलितों की ज़बरदस्त भागेदारी रही चर्चा मे
👉 कार्यक्रम के सफल आयोजन से ख़ुश होकर कार्यक्रम संयोजक राव उस्मान को प्रभारी उत्तर प्रदेश व प्रत्याशी श्री इमरान मसूद अपनी कार मे बिठाकर ले गए साथ
(समरा न्यूज़) शेखपुरा क़दीम मे टैम्पु स्टेण्ड के पास हिन्दू धर्म शाला मे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व विधायक इमरान मसूद के समर्थन मे हुई एक जनसभा मे पब्लिक के शेखपुरा क़दीम मे अब तक के सम्लित होने के पिछले सभी रिकार्ड ध्वसत हो गए जनसभा मे ख़ास तौर पर दलित समाज, क्षत्रिय समाज के साथ साथ गाड़ा समाज का बड़ी तादाद मे कार्यक्रम मे शामिल होना लोगों मे चर्चा का विषय बना रहा है। कार्यक्रम मे उपस्थित नगर निगम पार्षद ज़ीशान गाड़ा ने कहा के कुछ लोग गाड़ा बिरादरी को बिरादरीवाद के नाम पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि ज़मीनी हक़ीक़त ये है कि गाड़ा समाज पूरी तरह से गठबंधन प्रत्याशी के साथ लांबंध है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर निगम पार्षद डॉ मंसूर गाड़ा ने कहा कि गठबंधन प्रत्याशी श्री इमरान मसूद गाड़ा समाज के साथ साथ सभी वर्गो का जनसमर्थन मिल रहा है जिससे इस चुनावी दौड़ गठबंधन प्रत्याशी मज़बूत स्तिथि मे नज़र आ रहे हैं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश काज़ी श्यान मसूद ने कहा की इंडिया गठबंधन को 36 बिरादरी का वोट मिल रहा है जो इस बात का सबूत है की जनता भारती जनता पार्टी के खोखले नारों व मेहगांई से तरस्त है उन्होंने कहा की बहुजन समाज पार्टी प्रोक्ष रूप से भारती जनता की पार्टी बी टीम बनकर गठबंधन को कमज़ोर करने का काम कर रही है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ विजय गौतम व राज कुमार प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष एससीएसटी प्रकोषट सपा ने संयुक्त रूप से कहा की इस बार दलित समाज लामबंद होकर गठबंधन प्रत्याशी को समर्थन कर रहा है। क्यूँकि गठबंधन प्रत्याशी ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को हराने मे सक्षम है उन्होंने कहा की दलित समाज भारती जनता पार्टी के सविधान संशोधन करने के मंसूबे को कभी पूरा नहीं होने देगा। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी पूर्व विधायक इमरान मसूद ने कहा की चुनाव हार या जीत का चुनाव नहीं है बल्कि ये सविधान को बचाने का चुनाव है इमरान मसूद अपार भीड़ को देखकर गद गद नज़र आए उन्होंने चुनाव के दिन मत प्रतिशत को बढ़ाने और एक एक वोट सविधान को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को वोट करने का आह्वान किया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री प्रदीप नरवाल राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस पार्टी ने कहा की सहारनपुर सीट पर इमरान मसूद की जीत साफ नज़र आ रही है इसकी वजह से पूरी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं मे बेचैनी नज़र आ रही है।
अंत मे कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यअतिथि श्री अविनाश पाण्डेय, राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी ने अपने सम्बोधन मे कहा की आज जिस तरह से कार्यक्रमो मे लोगों का हुजूम इंडिया गठबंधन के लिए उमड़ रहा है इससे ये बात साबित हो रही है के पिछले 10 साल मे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खोखले वादों से जनता परेशान होकर बदलाव की तरफ देख रही है उन्होंने कहा की इंडिया गठबंधन मज़बूती के साथ पुरे उत्तर प्रदेश के अंदर भारतीय जनता पार्टी से लड़ाई लड़ रहा है और इसमें जनता का पूर्ण समर्थन इंडिया गठबंधन के प्रत्याशीयों को मिल रहा है। कार्यक्रम मे प्रधान प्रतिनिधि शेखपुरा क़दीम राव खुर्रम, सपा नेता चौधरी लियाक़त अली एड, डॉ रागिव अंजुम, बब्लू ज़ैदी, कांग्रेस प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, इरशाद सोनी, आलम राणा, बब्लू गाड़ा, वसीम गाड़ा, इकराम मलिक, इस्लाम मलिक, राव रब्बानी, राव सुहेल, सैय्यद बब्लू, सैय्यद आसिफ, सैय्यद नईम, सैय्यद समीर,सैय्यद जुनैद, सैय्यद अल्फिशान, सैय्यद उस्मान, सैय्यद पपु, रेहमान राव, राव फ़ैज़ान, राव ददोस, इस्लाम मलिक, मुमताज़ कुरैशी आदि सैकड़ो लोग कार्यक्रम मे उपस्थित रहे है। कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए राव उस्मान वरिष्ठ कांग्रेस नेता व कुशल संचालन के लिए सैय्यद आबाद खुर्रम की पीठ थपथपाकर सरहना की है।
समरा न्यूज़। सैय्यद ज़ायर हुसैन