Political Patrol

Political Patrol This page, Political Patrol, contains news & views. Sunil Jain Rana
[email protected]
(Freelance Writer)

जीव दया प्रेमी, पुस्तक प्रेमी, सिक्के इकट्ठे करना, परोपकार, जैन धर्म ग्रंथ पढ़ना , जो प्राप्त है वह पर्याप्त है , न अपेक्षा न उपेक्षा , जियो और जीने दो

16/01/2025

यूट्यूब से सीखा
लॉक तोड़ना
फिर चोरी किये
1.75 करोड़ के मोबाइल।
नोएडा से कोलकाता जा रहे कंटेनर से कंटेनर का लॉक तोड़कर 812 एंड्रॉयड मोबाइल फोन जिनकी कीमत 1.75 करोड़ रुपये है कंटेनर चालक की मिलीभगत से निकाल लिये गए। फिलहाल सभी पुलिस की हिरासत में हैं।

16/01/2025

राहुल गांधी बौखलाए से न जाने क्या कह जाते हैं? हमेशा आरएसएस पर हमला करने से नहीं चूकते। जबकि आरएसएस एक देशव्यापी, देशप्रेमी संगठन है। आज तक देश मे किसी भी आपदा के समय या विपत्ति के समय आरएसएस के कार्यकर्ता सबसे आगे मदद को खड़े मिलते हैं। राहुल गांधी एक भी ऐसा कार्य जो आरएसएस ने देश विरुद्ध किया हो बता दें। सिर्फ आलोचना करना ठीक नहीं होता है।
बौखलाए से राहुल गांधी का यह भी कहना की हम इंडियन स्टेट से भी लड़ रहे हैं बहुत गैर जिम्मेदाराना बयान है। बीजेपी नेता नड्डा जी ने उनके इस बयान को देश को तोड़ने वाला बयान बताया है।

सहारनपुर, चीनी मांझे से रोज ही घायल हो रहे इंसान और पक्षी। सरकार को चीनी मांझे का आयात बन्द कर देना चाहिए।
16/01/2025

सहारनपुर, चीनी मांझे से रोज ही घायल हो रहे इंसान और पक्षी। सरकार को चीनी मांझे का आयात बन्द कर देना चाहिए।

16/01/2025

समुद्र में नोसेना की ताकत बढ़ी। नोसेना के बेड़े में दो युद्धपोत व एक पनडुब्बी शामिल हुई।
प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा की भारत जल-थल-नभ से लेकर अंतरिक्ष तक भारत के हितों को सुरक्षित किया जा रहा है।

16/01/2025

महिला क्रिकेट
वनडे में पुरुषों से बड़ा स्कोर बनाया।
राजकोट, आयरलैंड के खिलाफ 5 विकेट पर रन बनाकर वनडे में सर्वाधिक बड़ा स्कोर बनाया और लगातार चौथी सीरीज़ जीती।

स्मृति रंधावा और प्रतिका रावल ने शतकीय परियां खेली। सभी को हार्दिक आभार बधाई।

कर्ज के जाल में जो उलझा वही अपने दिमागी सकून से गया और कुछ अपनी जान से गये।अक्सर मध्यम और गरीब आदमी अपनी जरूरतों की पूर्...
15/01/2025

कर्ज के जाल में जो उलझा वही अपने दिमागी सकून से गया और कुछ अपनी जान से गये।
अक्सर मध्यम और गरीब आदमी अपनी जरूरतों की पूर्ति के लिए फाइनेंस कम्पनियों से लोन ले लेते हैं। जिसे वे समय पर चुकाने में असमर्थ हो जाते है। ऐसे में कर्ज देने वाली फाइनेंस कंपनी के लोग उसके घर आकर उसके साथ अभद्र व्यवहार तो करते ही हैं कभी कभी मारपीट भी कर देते हैं। उसका सामान उठाकर ले जाते हैं। ऐसे में कभी कभी ज्यादा उत्पीड़न से पीड़ित होकर लोन लेने वाला खुकुशी तक कर लेता है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
गाँव- देहात में तो आज भी साहूकार प्रथा जिंदा है जो गरीब लोगों का , गरीब किसानों का खून चूसने से पीछे नहीं हटती। ये साहूकार लोग बहुत ऊंचे ब्याज पर लोन देते हैं। इसमें भी दुःखद बात यह है की लोन दी जा रही रकम में से एडवांस ब्याज काटकर बाकी रकम देते हैं। बदले में गरीब के घर का कागजात, किसान के खेत के कागजात अपने पास रख कर न जाने किन किन पेपरों पर उसका अंगूठा लगवा लेते हैं। समय पर ब्याज न चुकाने पर ब्याज पर ब्याज जोड़ते चले जाते हैं। जो गरीब ब्याज ही न चुका पा रहा हो वह मूल कहाँ से चुका पायेगा। ऐसे में एक दिन साहूकार उसके घर या खेत को अपने नाम करा लेते हैं। बहुत विडंबना की बात है यह।
सरकार को गरीबो और छोटे किसानों के लिये कुछ अलग से सुविधा देनी चाहिए। बड़े किसान तो आज जमींदार बन गए हैं। उनके खेत की कीमतें आसमान छू रही हैं। सारी कमाई टैक्स फ्री। सरकार इनके लिये बहुत कुछ सुविधा देती रहती है, फिर भी ये आंदोलन करते रहते हैँ। जो अक्सर राजनीति से प्रेरित होता है।

मोदीजी ने किया सोनमर्ग टनल का उदघाटन। उमर अब्दुल्ला ने मोदीजी की तारीफ में कहा कि अब जम्मू कश्मीर के लोग मोदीजी के वायदो...
14/01/2025

मोदीजी ने किया सोनमर्ग टनल का उदघाटन। उमर अब्दुल्ला ने मोदीजी की तारीफ में कहा कि अब जम्मू कश्मीर के लोग मोदीजी के वायदों के पूरा होने पर विश्वास करने लगे हैं।

शेयर बाजार और रुपया दोनों गिर रहे हैं। पता नहीं कितना और गिरेंगे।
14/01/2025

शेयर बाजार और रुपया दोनों गिर रहे हैं। पता नहीं कितना और गिरेंगे।

पूछता है भारत
13/01/2025

पूछता है भारत

13/01/2025

जिन बंगलादेशियो को पाकिस्तान की सेना मार-मार कर बंदर बना देती थी, बेहताशा उत्पीड़न करती थी आज उन्ही पाकिस्तान के फिर से गुलाम होने जा रहे हैं बंगलादेशी। पाकिस्तान के लिये वीज़ा फ्री करने जा रहा है बंग्लादेश।
क्या विडम्बना की बात है? जिस भारत ने बंग्लादेश को पाकिस्तान के उत्पीड़न से मुक्ति दिलाकर आज़ाद देश बनवाया आज उसी भारत को आंखे दिखा रहा है बंग्लादेश। वहां रह रहे हिंदुओ के साथ बर्बरता कर रहा है बंग्लादेश।इसका खामियाजा भी भुगतेगा बंग्लादेश।

12/01/2025
12/01/2025

काम के घण्टे
बड़ी- बड़ी कम्पनियों के CEO चेयरमैन ऑफिस में काम के घण्टो पर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं।
इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति कहते है की सप्ताह में 70 घण्टे कार्य होना चाहिए। एल एंड टी के चेयरमैन सुब्रह्मण्यम सप्ताह में 90 घण्टे काम की वकालत कर रहे हैं। आनंद महिंद्रा का सुझाव है की काम को घण्टो से नहीं बल्कि गुणवत्ता से नापना चाहिए।
ये तो बड़े-बड़े लोगो की बड़ी-बड़ी बातें हैं। भारत देश मे अधिकांश छोटा और मध्यम व्यापारी जो 11 घण्टे दुकान खोलकर बैठता है। रात को घर पर जाकर हिसाब मिलाता है। छुट्टी के दिन खरीदारी के लिये किसी बड़े दिल्ली जैसे नगर में जाता है। उसके बारे में कोई नहीं सोचता। दुकान पर बैठे हुए भी दिमाग मे विभागीय कानूनों की पूर्ति में परेशान रहता है जो अक्सर कुछ ले देकर ही पूरी होती है। कोई छुट्टी नहीं, कोई परिवार के साथ घूमना फिरना नहीं। सीनियर सिटीजन हो जाने के बाद भी दुकान के अलावा आय का कोई साधन नहीं। उसके बारे में सरकार भी नहीं सोचती।
सरकार तो बस सरकारी नॉकरी वाले कर्मियों की सोचती है। उनकी बेहताशा सेलरी के बाद भी सेलरी बढ़ाने की बात, उनको महंगाई भत्ता देने की बात, वे रूठ न जाये इसलिये उनको मनाने की बात यानी सरकारी नॉकरी करने वाला हर हाल में मज़े में है। नॉकरी के बाद पेंशन के मज़े। यदि वह जीवित न रहे तो उसकी पत्नीजी को भी परेशानी नहीं।
परेशान तो सिर्फ मध्यम वर्ग आदमी या व्यापारी ही रहता है। जिसके लिये कोई सरकारी सहायता नहीं। यहाँ तक की गैस का सिलेंडर भी सस्ता नहीं मिल पाता। जबकि सरकार जहां चुनाव होते हैं वहां सस्ता सिलेंडर दे देती है। बहुत भेदभाव की बात है ऐसा होना।
सुनील जैन राना

12/01/2025

अबला संजय राऊत
इस बेचारे ने उध्दव ठाकरे को निपटा दिया, उनकी शिवसेना को निपटा दिया। अब जिस गठबंधन की शान में कसीदे पढ़ते थे उसी इंडिया गठबंधन को निपटाने ओर लग गए हैं। उन्होंने एलान कर दिया है कि महाराष्ट्र में महानगरपालिकाओं के चुनाव उध्दव की शिवसेना अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा है कि इंडिया गठबंधन का गठन सिर्फ लोकसभा चुनावों के लिये किया गया था।

12/01/2025

अमित शाह ने बताया की आज़ादी के बाद सिर्फ एक साल 2024 में 16914 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी गई है। पाकिस्तान से जम्मू कश्मीर, पंजाब, उत्तरप्रदेश में ड्रग की सप्लाई चेन खत्म कर दी गई है। नार्को आतंकवाद के माफ़िया की धरपकड़ की जा रही है।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा की नशे की लत के चलते युवा तरक्की नहीं कर सकते है, साथ ही देश भी विकास नहीं कर सकता है।

12/01/2025

दिल्ली, केजरीवाल की शराब नीति पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कैग की रिपोर्ट में बताया गया है की नई शराब नीति से 2026 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है।

Address

Saharanpur
247001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Political Patrol posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Political Patrol:

Videos

Share

Category