Mohd Nijamudin Page

Mohd Nijamudin Page Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Mohd Nijamudin Page, Digital creator, Saharanpur.

07/10/2023

कैमरामैन जल्दी फोकस करो 😁😁😅
🤔।

07/10/2023

Today is my birthday 🎂

26/09/2023

Newly Viral Married Couple Selling Kulhad Pizza In Punjab

13/09/2023
08/09/2023

104 करोड़ की ऐतिहासिक ओपनिंग और शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म का ये सीन 🔥🔥

05/09/2023

हर चीज अधूरी है
मुकम्मल सिर्फ अल्लाह की जात है☝️

सहारनपुर जनपद के कस्बा देवबंद की बेटी गुलफशा चौधरी का चयन सिविल जज (जूनियर डिवीजन) में होने पर बहुत बहुत मुबारकबाद। अल्ल...
30/08/2023

सहारनपुर जनपद के कस्बा देवबंद की बेटी गुलफशा चौधरी का चयन सिविल जज (जूनियर डिवीजन) में होने पर बहुत बहुत मुबारकबाद। अल्लाह तआला से आपके बेहतर मुस्कबिल की दुआ करता हूं।।💐💐

28/08/2023

Chotu ki gadar 2.

28/08/2023

नशा एक दलदल है जो इसमें फंस जाता है

उसका इस दलदल से निकलना मुश्किल हो जाता है

27/08/2023

हम 3 घंटे की फिल्म दूरदर्शन पर 5 घंटे में देखने वाली जेनरेशन हैं।
और ये Youtube और jio savan वालों को लगता है उनके 30 सेकंड के Ad के लिए हम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेंगे!!

26/08/2023

फ़ेसबुक का एप इंस्टॉल करके उस पर लिखना कि मैं फ़ेसबुक को अपना कोई भी डाटा यूज़ करने की परमिशन नहीं देता।
क्या मज़ाक़ है 🤣

25/08/2023

चंद्रयान-3 ने चंद्रमा पर पहले से ही मौजूद इंसान का वीडियो किया कैप्चर, कौन है यह शख्स, कहां से आया है, यहाँ कर क्या रहा है, छानबीन जारी।

I've received 1,000 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉
25/08/2023

I've received 1,000 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉

24/08/2023

अचानक टूटा तार और केबल कार जा गिरी 2300फिट गहरी खाईं में 😢🙏

23/08/2023

आप भी देखे लाइव लेंडिंग 👇👇
हम चाँद पर सफल लैंडिंग कर चुके हैं। इस ऐतिहासिक उपलब्धि, ऐसे अभूतपूर्व क्षण का साक्षी बनने वाले समस्त देशवासियों तथा हमारे अप्रतिम वैज्ञानिकों को हृदय से धन्यवाद एवं ढ़ेरों शुभकामनाएँ।

Narendra Modi ISRO ISRO Space Science

#चंद्रयान3 🚀 #चंद्रयान_3

21/08/2023

नेक हमसफर मिलना भी अल्लाह की बहुत प्यारी नअमत होती है

अफ्रीकी देश सिएरा लियोन के अब्दुल करीम बांगुरा को दुनिया के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे व्यक्तियों में से एक माना जाता है. वह ...
19/08/2023

अफ्रीकी देश सिएरा लियोन के अब्दुल करीम बांगुरा को दुनिया के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे व्यक्तियों में से एक माना जाता है. वह लेखक, एकेडमिक एडमिनिस्ट्रेटर, रिसर्चर और साइंटिस्ट हैं. उनके पास कुल मिलाकर पांच विषयों में पीएचडी है. 70 साल का करीम 18 भाषाएं बोल सकते हैं. उन्होने 35 किताबों और 250 स्कॉलर्ली आर्टिकल्स को लिखा और एडिट किया है.

Alhamdulillah 🤲  Everyone
19/08/2023

Alhamdulillah 🤲

Everyone

दीजियेगा दिल खोलकर मुबारक
19/08/2023

दीजियेगा दिल खोलकर मुबारक


अगर मुस्लमानों की गरीबी देखनी हो ,,,,😏😏😏तो जुमा के दिन मस्जिद के चंदे के डिब्बे पर देख लेना ,,,, जब डिब्बा सामने आता है ...
18/08/2023

अगर मुस्लमानों की गरीबी देखनी हो ,,,,😏😏😏
तो जुमा के दिन मस्जिद के चंदे के डिब्बे पर देख लेना ,,,, जब डिब्बा सामने आता है तो खन्न-खन्न की आवाज़ आती है !!..😕😕😕

मुस्लमानों की अमीरी देखना हो ,,,,🙄🙄🙄
तो बारात और क़व्वाली के प्रोग्राम देख लेना नोटो की बारिश होती है ,,,, वहां एक भी सिक्का नजर नहीं आता है

बात जब दीन की आती है तो जेब में सिक्के ढूंढते है और बात जब दुनियादारी और दिखावे की आती है तो कड़कड़े नोटों की बारिश होती है !!..😩😩😩

बारिश के बाद कई घरों में चाय पकोडे बन जाते हैं,और कई घरों में रोटी भी नहीं बन पाती..😔😔
18/08/2023

बारिश के बाद कई घरों में चाय पकोडे बन जाते हैं,

और कई घरों में रोटी भी नहीं बन पाती..😔😔

अल्लाह का हुक्म हो तो कोई चीज रुकावट नहीं बन सकती
16/08/2023

अल्लाह का हुक्म हो तो कोई चीज रुकावट नहीं बन सकती

12/08/2023

रुला ले ए ज़िंदगी तेरी जितनी औकात है
हम भी उस नबी ﷺ के उम्मती है
जिनके कब्ज़े में पुरी कायनात है..

भविष्य में ऐसा दिखेगा सहारनपुर रेलवे स्टेशन
08/08/2023

भविष्य में ऐसा दिखेगा सहारनपुर रेलवे स्टेशन


नशे की लत से दूर रहें.......इन दोनों तस्वीरों में सिर्फ आठ साल और तीन माह का फर्क है! यह तस्वीर मशहूर ब्रिटिश सिंगर एमी ...
01/08/2023

नशे की लत से दूर रहें.......

इन दोनों तस्वीरों में सिर्फ आठ साल और तीन माह का फर्क है! यह तस्वीर मशहूर ब्रिटिश सिंगर एमी वाइनहाउस की हैं!
इन 8 सालों में एमी वाइनहाउस ने जिंदगी के कई रूप देखे!
ब्रिटेन में सुबह का सूरज निकलते ही एमी के गाने हर दुकान, रेडियो स्टेशन, कॉफी कार्नर और गाड़ियों के स्टीरियो में बजना शुरू हो जाता! उसकी जज्बात से लबरेज आवाज हर आईपैड और हेडफोन में गूंज रही होती! वह लग्जरी गाड़ियों आलीशान होटल अमीरों की महफिलों की भीड़ में दिखाई देती!
फिर यह वक़्त भी आया जब रात गए लंदन की तारीक़ गलियों में औंधे मुंह पड़ी हुई नजर आती! बार और क्लब ने उनकी एंट्री पर पाबंदी लगा रखी थी! नशा और डिप्रेशन एमी का हुस्न, शोहरत, इज्जत, आलीशान जिंदगी सब खा गया!
आठ सालों में एमी ने जिंदगी का हर रूप देखा अधूरे रिश्ते, अपनों की बेमुरौवती, मतलबी दोस्त उन सब से एमी तन्हाई और डिप्रेशन का शिकार होती गई!
उसके जज्बात उसके गानों में भी मिलते! वह जिंदगी की रंगीनियों से दूर होती गई! अपने आखिरी वक़्त में वह बिल्कुल तन्हा हो गई थी!
23 जुलाई की सुबह 27 साल की एमी वाइनहाउस की लाश अपने फ्लैट से इस हालत में मिली कि पूरा कमरा शराब की खाली बोतलों से भरा पड़ा था!
एमी की दिल दहलाने वाली पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, जिसमें उसके जिस्म में अल्कोहल की मात्रा खून की मात्रा से ज्यादा था!
नशे की लत से दूर रहें, यह आपकी जिंदगी को खा जाती है!

अपनी बादशाहत पर घमंड, गुरुर-अहंकार करने वालो,संसार में कुछ भी स्थाई नहीं एक दिन सबकी एक्सपायरी डेट आना निश्चित है👇ये भी ...
30/07/2023

अपनी बादशाहत पर घमंड, गुरुर-अहंकार करने वालो,
संसार में कुछ भी स्थाई नहीं एक दिन सबकी एक्सपायरी
डेट आना निश्चित है👇ये भी अपने वक़्त का चेतक़ था...🤙

धरती को बचाने के लिए एक आम आदमी द्वारा अनूठा प्रयास... सक्षम लोगों को सीखने की जरुरत
30/07/2023

धरती को बचाने के लिए एक आम आदमी द्वारा अनूठा प्रयास... सक्षम लोगों को सीखने की जरुरत

मोमोज आपकी जिंदगी बर्बाद कर देगा!!आजकल गली मोहल्लो नुक्कड़ मार्केट पर सिल्वर के स्ट्रीमर में उबलते हुए मोमोज तीखी लाल मि...
19/07/2023

मोमोज आपकी जिंदगी बर्बाद कर देगा!!
आजकल गली मोहल्लो नुक्कड़ मार्केट पर सिल्वर के स्ट्रीमर में उबलते हुए मोमोज तीखी लाल मिर्च की चटनी के साथ खाते हुए युवा किशोर आपको भारी संख्या में दिख जाऐंगे।
अक्सर शाम के समय मासूम युवा किशोर नहीं जानते वह मोमोज खा कर अपने स्वास्थ्य चरित्र को किस हद तक बर्बाद कर रहे हैं।
Momoz मैदा के बने हुए होते हैं मैदा गेहूं का एक उत्पाद है जिसमें से प्रोटीन व फाइबर निकाल लिया जाता है मृत starch ही शेष रहता है।
उसे और अधिक चमकाने के लिए बेंजोयल पराक्साइड मिला दिया जाता है जो एक रासायनिक बिलीचर है।
जी हां वही ब्लीचर्स जिससे चेहरे की सफाई की जाती है।यह ब्लीचर शरीर में जाकर किडनी को नुकसान पहुंचाता है।
मैदे के प्रोटीन रहित होने से इसकी प्रकृति एसिडिक हो जाती है यह शरीर में जाकर हड्डियों के कैल्शियम को सोख लेता है तीखी लाल मिर्च की चटनी उत्तेजक होती है, जिससे यौन रोग धातु रोग नपुंसकता जैसी महा भयंकर बीमारियां देश के किशोर व युवा को खोखला कर रही है।
इस में ऐसे कैमीकलों को मिलाया जाता है जो बच्चों के दिमाग में चले जाते हैं।
जिससे बच्चों का मन बार बार खाने को करता है।
यह कैमीकल बच्चीयों में बांझपन और लड़कों को नपुंसकता पैदा करते है।
जिसकी खाने वालों को भनक भी नहीं लगती।
यह खाना आपकी आंतों में जाकर चिपक जाता है।
आंतों का सत्यानाश कर देता है।
जिससे बच्चों में नया खून बनना बंद हो जाता है और शरीर का विकास रूक जाता है।
जीभ के स्वाद में आकर अपने स्वास्थ्य को युवा किशोर खराब कर रहे हैं।
Momoz पूर्वी एशियाई देशों चीन तिब्बत का खाना है वहां की जलवायु के यह अनुकूल वहां है भारत की गर्म जलवायु के यह अनुकूल नहीं है।
आज ही शुभ संकल्प लें इस स्वास्थ्य नाशक रोग प्रधान आहार को कभी नहीं खाऐंगे ना ही किसी को खाने दिजिए !!
साभार।

केले लेकर अपने रिश्तेदारों के घर पहुँचने वाली आख़री पीढ़ी भी अब समाप्ति के कगार पर है शायद अब तो रिश्तेदारों की ऐसी स्थिति...
07/07/2023

केले लेकर अपने रिश्तेदारों के घर पहुँचने वाली आख़री पीढ़ी भी अब समाप्ति के कगार पर है शायद अब तो रिश्तेदारों की ऐसी स्थिति हो गई है कि ख़ाली हाथ हिलाते हुए पहुँचते हैं औऱ घर में घुसते ही कराह उठते हैं...." बुआ इस फोन का चार्जर है क्या ?"
जब 2 रूपए प्रति मिनट काल लगती थी और किसी किसी के पास फोन होते थे सब एक दूसरे को फोन करते थे।आज प्रत्येक व्यक्ति के पास फोन है सबकी काल फ्री है फिर भी कोई किसी को फोन नहीं करता सिवाय जरुरत पड़ने के अलावा।जब इतने साधन नहीं थे रिश्तेदारों के घर पर कई कई दिन रहते थे। आज लगभग सभी के पास मोटरसाइकिल है सिर्फ एक दो घण्टे के लिए रुकते हैं।
वो भी क्या दिन थे बड़ी ख़ुशी होती थी जब कोई रिश्तेदार घर पर आता है इस टेक्नोलॉजी के दौर में भले ही हम बहुत आगे निकल आएं हो परन्तु रिश्तों को बहुत पीछे छोड़ आएं हैं।

06/07/2023

अफसर बनते ही ज्योति मौर्या पति को भूल वर्दी वाले अफसर से कर बैठी प्यार सुनिए उन्ही के पति आलोक मौर्य के जुबानी

आजकल टमाटर भी बड़ा आदमी बन गया है सेब के साथ उठना बैठना है उसका।😃
05/07/2023

आजकल टमाटर भी बड़ा आदमी बन गया है सेब के साथ उठना बैठना है उसका।😃

यह पक्का कोई  #यूपी इंजीनियर ही होगा,एक मोटर से तीनपंखे वही चला सकता है
04/07/2023

यह पक्का कोई #यूपी इंजीनियर ही होगा,एक मोटर से तीन
पंखे वही चला सकता है

किसी ने  #सच ही  #कहा कि, एक  #पड़ा  #लिखा  #पुरुष अपने से कम पड़ी लिखी या  #अनपढ़  #महिला के साथ अपना पूरा  #जीवन बिता ...
03/07/2023

किसी ने #सच ही #कहा कि, एक #पड़ा #लिखा #पुरुष अपने से कम पड़ी लिखी या #अनपढ़ #महिला के साथ अपना पूरा #जीवन बिता सकता हैं, लेकिन एक महिला अपने से कम पढ़ा लिखा व्यक्ति के साथ अपना एक पल भी नहीं बीता सकती है l

भारत की पहली ट्यूब लेस सायकल... जिसका उपयोग सन 1900 के पूर्व किया जाता था...
01/07/2023

भारत की पहली ट्यूब लेस सायकल... जिसका उपयोग सन 1900 के पूर्व किया जाता था...

17/06/2023

जो हमसे नफ़रत करते हैं शौक से करें,
हमें भी कौनसी मोहब्बत करनी है उनसे।💔💯

23/05/2023

UPSC CSE 2022 में चयनित हुए 30 मुसलमानों का चयन हुआ है‌। उन सभी को बहुत बहुत मुबारकबाद 🌷🌷

लिस्ट नीचे देख सकते हैं.

1- वसीम अहमद भट्ट (AIR-7)
2- मुस्कान डागर (AIR-72)
3- नवीद अहसन भट (AIR-84)
4- असद ज़ुबैर (AIR-86)
5- आमिर खान (AIR-154)
6-रूहानी (AIR-159)
7-आएशा फातिमा (AIR-184)
8- शेख हबीबुल्लाह (AIR-189)
9- ज़ूफीशान हक (AIR-193)
10- मनन भट (AIR-231)
11- आकिप खान (AIR-268)
12- मोईन खान (AIR-296)
13- मोहम्मद अबुल अहमद (AIR-298)
14-अरशद मोहम्मद (AIR-350)
15- राशिदा खातून (AIR-354)
16- ऐमन रिज़वान (AIR-398)
17-मोहम्मद रिसविन(AIR-441)
18- मोहम्मद इरफान (AIR-476)
19- सैयद मोहम्मद हुसैन (AIR-570)
20- क़ाज़ी आएशा इब्राहिम (AIR-586)
21- मोहम्मद अफ़ज़ल (AIR-599)
22- सैयद मोहम्मद याकूब (AIR-612)
23- मोहम्मद शदा (AIR-642)
24- तस्कीन खान (AIR-736)
25- मोहम्मद सिद्दीक शरीफ़ (AIR-745)
26- अखिला बी एस (AIR-760)
27- मोहम्मद बुरहान ज़मा (AIR-768)
28- फातिमा हारिस (AIR-774)
29- इरम चौधरी (AIR-852)
30- शेरीन शहाना (AIR-913)

मैंने अपने सभी  #नोटों की  #चिप निकाल ली हैं अब  #बैंक में  #वापस करने जा रहा हूं.. आप भी चिप निकाल कर ही  #नोट वापस करे...
22/05/2023

मैंने अपने सभी #नोटों की #चिप निकाल ली हैं अब #बैंक में #वापस करने जा रहा हूं.. आप भी चिप निकाल कर ही #नोट वापस करें #सावधान रहें #सुरक्षित रहें.!!

18/05/2023

बहुत शौक था मुझे सबको खुश रखने का !
होश तब आया जब
खुद को जरूरत के वक़्त अकेला पाया !!❣️

Address

Saharanpur
247342

Telephone

+919457708566

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mohd Nijamudin Page posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share