AFZAL ALI

AFZAL ALI सदस्य ज़िला पंचायत एवं ज़िला कार्य योजना समिति, ज़िला सहारनपुर

26/01/2025
*एक ओर खड़ंचे का निर्माण शुरू-जिला पंचायत सदस्य अफजल अली का ग्रामीणों ने जताया आभार...**गागलहेड़ी:* ब्लॉक पुवारका के ग्राम...
20/01/2025

*एक ओर खड़ंचे का निर्माण शुरू-जिला पंचायत सदस्य अफजल अली का ग्रामीणों ने जताया आभार...*

*गागलहेड़ी:* ब्लॉक पुवारका के ग्राम हरोड़ा मुस्तकम में बुढ़ाखेड़ा के रास्ते पर चकरोड में जिला पंचायत अफजल अली ने 400 मीटर का खड़ंचा दिया। हरोड़ा मुस्तकम के पूर्व प्रधान मुकर्रम अली ने बताया कि इस रास्ते पर बरसात में निकलना दूभर हो जाता था जिसे लेकर हमने अफजल अली को इसका लेटर दिया था अफजल अली ने खड़ंचे का प्रताव पास कराकर कार्य शुरू करा दिया है। जिसे लेकर आसपास के खेत स्वामियों ने जिला पंचायत सदस्य अफजल अली का आभार प्रकट किया।

*डिस्ट्रिक प्रेस क्लब- जावेद राणा..*

अपने जिला पंचायत वार्ड में विकास की डगर को नये आयाम देते हुए आज ग्राम हरोड़ा में मिट्टी खड़ंजे का कार्य 400 मीटर जो पूर्...
19/01/2025

अपने जिला पंचायत वार्ड में विकास की डगर को नये आयाम देते हुए आज ग्राम हरोड़ा में मिट्टी खड़ंजे का कार्य 400 मीटर जो पूर्ण हो चुका है उसका उद्घाटन किया और आमजन को सोपा।
यह रास्ता खेती किसानी से जुड़े लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रास्ता है और कई गांव का संपर्क मार्ग भी है साथ में ग्राम प्रधान सुलेमान, पूर्व प्रधान मुकर्रम, गुलशेर अली, प्रधान नोमान एवं अन्य सम्मानित साथी रहे।

मेरे  ज़िला पंचायत वार्ड के ग्राम हरोड़ा मुस्तःकम् से हरोडा अहतमाल्  के बीच दोनों गांव को जोड़ने वाले बहुत ही महत्वपूर्ण...
19/01/2025

मेरे ज़िला पंचायत वार्ड के ग्राम हरोड़ा मुस्तःकम् से हरोडा अहतमाल् के बीच दोनों गांव को जोड़ने वाले बहुत ही महत्वपूर्ण मार्ग जो हमेशा से उपेक्षाओं का शिकार कच्चा मार्ग था। आज उस मार्ग में मिट्टी खाडंजा का कार्य शुरू कराया गया और सभी ग्रामीणों के साथ फीता काटकर इस कार्य को शुभारंभ किया।

*300 मीटर के खड़ंचे का निर्माण हुआ पूरा..**अफजल अली - सदस्य ज़िला पंचायत वार्ड न - 47, राव बाबर- - सुलेमान प्रधान ने फीता...
19/01/2025

*300 मीटर के खड़ंचे का निर्माण हुआ पूरा..*

*अफजल अली - सदस्य ज़िला पंचायत वार्ड न - 47, राव बाबर- - सुलेमान प्रधान ने फीता काटकर किया खड़ंचे का उद्धघाटन..*

*गागलहेड़ी:* ग्राम हरोड़ा में पिछले काफी समय से जर्जर पड़े रास्ते पर खड़ंचा जिला पंचायत सदस्य अफजल अली ने सौगात मे दिया। जिसे लेकर ग्रामीणों ने अफजल अली का धन्यवाद अदा किया। इस दौरान राव बाबर खा, अफजल अली ने फीता काटकर खड़ंचे का उद्धघाटन किया। वही हरोड़ा मुस्तकम के ग्राम प्रधान सुलेमान भी उपस्थित रहे। यह खड़ंचा 300 मीटर का बनवाया गया है। वरिष्ठ नेता राव बाबर खा ने कहा कि यह रास्ता दो गांव को जोड़ता है जिसमे हल्की सी बारिश होने पर कीचड़ बन जाता था। जिसमे जिला पंचायत सदस्य अफजल अली द्वारा खड़ंचे के निर्माण के लिए कहा गया था जल्द ही अफजल अली ने प्रस्ताव पास कराकर खड़ंचा का निर्माण पूरा करा दिया गया है।

*डिस्ट्रिक प्रेस क्लब- जावेद राणा.*

सत्य और सौम्य व्यक्तित्व के धनी महान अर्थशास्त्री भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का निधन एक अंतरराष्ट्रीय अपूरणीय ...
27/12/2024

सत्य और सौम्य व्यक्तित्व के धनी महान अर्थशास्त्री भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का निधन एक अंतरराष्ट्रीय अपूरणीय क्षति है।

भावभीनी श्रद्धांजलि!

महान तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन जी के निधन का समाचार बेहद दुखद है।उनका जाना संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है। इस दुख की...
16/12/2024

महान तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन जी के निधन का समाचार बेहद दुखद है।

उनका जाना संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।

उस्ताद ज़ाकिर हुसैन जी अपनी कला की ऐसी विरासत छोड़ गए हैं, जो हमेशा हमारी यादों में जीवित रहेगी।

Address

VILLAGE MOHAMMADPUR GADA, DISTT. SAHARANPUR, UTTARPRADESH
Saharanpur
247001

Telephone

+919760260596

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AFZAL ALI posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AFZAL ALI:

Share