Sidra Tul Muntaha

  • Home
  • Sidra Tul Muntaha

Sidra Tul Muntaha social activist, writer, And Islamic Videos creator
(1)

सटोरियों में ग़म का माहौल बैन online जुआ..
22/08/2025

सटोरियों में ग़म का माहौल

बैन online जुआ..

बरेली....यह "दानिया" की उस समय की तस्वीर है जब उस पर "हर्षित यादव" की आशिकी का भूत सवार था...  घर छोड़ी… दीन छोड़ी…परिवा...
14/08/2025

बरेली....
यह "दानिया" की उस समय की तस्वीर है
जब उस पर "हर्षित यादव" की आशिकी का भूत सवार था...
घर छोड़ी…
दीन छोड़ी…
परिवार को त्यागा…
वृंदावन की गलियों में राधा बनकर होली खेली…
और वीडियो बनकर कहा:
“पापा, मैं जहाँ भी हूँ, खुश हूँ,
मैने अपनी मर्जी से धर्म बदला है आदि आदि...”

लेकिन अब 6 महीने बाद
वही "दानिया उर्फ राधा" पापा के घर लौटना चाहती है,
रो रोकर कह रही है: “मैंने कोई धर्म परिवर्तन नहीं किया है,
अब मैं अपने पापा के घर रहना चाहती हूँ”
आप क्या कहते हैं,
पापा को दिल बड़ा करने माफी दे देनी चाहिए?
Cp

Unveiling History: The 4,500-Year-Old Tunic at the Egyptian Museum"😱🥰  Treasures   Museum
10/08/2025

Unveiling History: The 4,500-Year-Old Tunic at the Egyptian Museum"😱🥰


Treasures

Museum

28/07/2025

#सिद्धार्थनगर जिले के #डुमरियागंज थाना के #जगदीशपुर का है जहां एक गैर मुस्लिम लड़के ने मुस्लिम बनकर में फसाया और फिर शारीरिक शोषण करके डरा धमकाकर इसका धर्म परिवर्तन कराया,
भगवा लव ट्रैप का एक और इब्रतनाक अंजाम,
मोहतरमा की मुलाक़ात हुई, हॉस्पिटल में भी आशिकी सवार हो गई, नंबर लिया दिया, मिलना जुलना शुरू हुआ, दोनों जिस्म की हवस मिटाते रहे, ये इतनी थी कि इन्हें कभी एहसास नहीं हुआ कि वो गैर मुस्लिम है जबकि बातचीत से ही साफ पता चल जाता है, लेकिन आजकल जब खुद ही नाम के मुसलमान हों तो इन चीज़ों पर ध्यान ही नहीं जाता, फिर ये अब ये अंजाम हुआ, ये अब रो रही हैं,
जिस मक़सद केलिए वो उन्हे फांसते हैं उसमें कामयाब होने के बाद यही हाल करते हैं, दो चार साल अच्छे से इस्तेमाल करते हैं बाद में इन्हें इनकी औकात दिखा देते हैं,
और जिसे दीन का मतलब सलाम एक कलमा जुमा ईद की नमाज़ ही पता हो वो उसी तरह जाल में फंसता है क्योंकि इतना तो वो सीख ही लेते हैं,
न ये पहली हैं न आखिरी, इस तरह लाखों लड़कियां अपना जिस्म नजिसो से नोचवा रही हैं, जब इस्तेमाल करके छोड़ दी जाती हैं तो इसी तरह रोती हैं, पहले वो कहती हैं मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती है बाद में उन्हें रोना ही पड़ता है,
जब सड़ा गला हराम खाने की लत लग जाती है तो आखिरी नतीजा यही होता है....... copy

Address

Kolkata

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sidra Tul Muntaha posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share