BMN News

BMN News Follow for breaking news alerts and latest stories from india and around the world

श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से मनुष्य जीवन सार्थक होता है: स्वामी विनोद कृष्णसफीदों, (महाबीर मित्तल)नगर के गीता कालोनी स्थित...
04/12/2024

श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से मनुष्य जीवन सार्थक होता है: स्वामी विनोद कृष्ण

सफीदों, (महाबीर मित्तल)

नगर के गीता कालोनी स्थित मंदिर में स्वामी परम मुक्तानंद महाराज भिक्षु: के सानिध्य में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा अमृत महोत्सव में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए श्री बांके बिहारी भगवत धाम, चित्रकुट से पधारे स्वामी विनोद कृष्ण महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से मनुष्य का जीवन सार्थक होता है। जन्म तो हर प्राणी एवं मनुष्य लेता है लेकिन उसे अपने जीवन का अर्थ बोध नहीं होता है। बाल्यावस्था से लेकर मृत्यु तक वह सांसारिक गतिविधियों में ही लिप्त होकर इस अमूल्य जीवन को नश्वर बना देता है। श्रीमद् भागवत ऐसी कथा है जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत होती है इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक ऊर्जा से सशक्त हो जाता है। उन्होंने कहा श्रीकृष्ण का जन्म मनुष्य जीवन के उद्धार के लिए हुआ है। उन्होंने बताया मनुष्य जीवन सबसे उत्तम माना जाता है। इसी योनी में भगवान भी जन्म लेना चाहते हैं। जिससे वे अपने आराध्य ईश्वर की भक्ति कर सके। श्रीकृष्ण ने भागवत के माध्यम से बुराई व सदाचार के बीच अंतर बताया। ईश्वर को धन दौलत व यज्ञों से कोई सरोकार नहीं है। वह तो केवल स्वच्छ मन से की गई आराधना के अधीन होता है। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा की सार्थकता जब सिद्ध होगी जब हम इसे अपने जीवन में व्यवहार में धारण करके निरंतर हरि स्मरण करेंगेे। भागवत कथा से मन का शुद्धिकरण होता है। इससे संशय दूर होता है और शांति व मुक्ति मिलती है। कथा के संयोजक समाजसेवी सतनारायण मित्तल ने स्वामी परम मुक्तानंद महाराज भिक्षु: व स्वामी विनोद कृष्ण महाराज का माल्यार्पण करके अभिनंदन किया।

फोटो कैप्शन.: श्रीमद् भागवत का रसपान करवाते हुए स्वामी विनोद कृष्ण महाराज।

मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी ने किया स्थानीय कारागार का निरीक्षणजींद 4 दिसम्बर ( जोगिंदर) हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिक...
04/12/2024

मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी ने किया स्थानीय कारागार का निरीक्षण

जींद 4 दिसम्बर ( जोगिंदर)

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम चेयरपर्सन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री यशवीर सिंह राठौड़ के निर्देश अनुसार मुख्य न्यायाधीश अधिकारी कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती मोनिका ने स्थानीय जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैदियों/ हवालातियों को उनके केसों में आ रही दिक्कतों को सुना व समस्याओं के समाधान संबंधी जानकारी दी । इसके अलावा सीजेएम ने जेल में बंद कैदियों से अपील की कि यदि किसी व्यक्ति को अपने केस की पैरवी करने के लिए वकील की जरूरत है तो वह मुफ्त कानूनी सेवाओं के लिए प्राधिकरण के अधीन वकील की सेवाएं ले सकता है। इस संबंध में लिखित दरखास्त कारागार प्रशासन के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जींद के कार्यालय में भेजनी होती है। उन्होंने महिला जेल बंदियांे को भी समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाने की सलाह दी । उनके रहन-सहन, स्वास्थ्य जांच, कानूनी जागरूकता के विषय में संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए । इस अवसर पर उपाधीक्षक जिला कारागार नंद मोहन शर्मा के अलावा जेल कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौके पर कारागार में लोक अदालत का आयोजन भी किया गया। इस लोक अदालत में कुल 14 मामले विचाराधीन रखे गए । जिनमें दो मामले का निपटारा किया गया। विचाराधीन कैदी को अंडरगोन रिहा करने के आदेश पारित किए गए।

13/08/2024

#सफीदों विधानसभा में सांसद दीपेंदर हुड्डा का हल्ला बोल..? हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा को लेकर गुंजा पिल्लूखेड़ा..
Subhash Gangoli MLA Satpal Brahmchari Deepender Singh Hooda

03/06/2024

इस तपती दोपहरी में बाबा ने शुरू कर दी तपस्या.. गौभक्त पार्षद दीपक चौहान

उज्जवल दर्पण फाउंडेशन ने प्रथम युवा वोटर को किया पेन देकर सम्मानित सफीदों: 25 मई 2024लोकतंत्र के इस पर्व पर मतदान के दिन...
25/05/2024

उज्जवल दर्पण फाउंडेशन ने प्रथम युवा वोटर को किया पेन देकर सम्मानित

सफीदों: 25 मई 2024

लोकतंत्र के इस पर्व पर मतदान के दिन जिन युवाओं ने पहली बार वोट किया, उनको उज्जवल दर्पण फाउंडेशन ने पेन देकर सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के फाऊंडर वरिष्ठ पत्रकार जोगिंद्र बीरवाल ने की। बीरवाल ने कहा कि जहां निर्वाचन आयोग की तरफ से लोगों को वोट करने के लिए लगातार अपील की जा रही थी। वहीं सामाजिक संस्था उज्जवल दर्पण फाउंडेशन भी चुनाव आयोग के जागरूकता के प्रयास में कदमताल कर रही थी। ऐसे में सेल्फी विद डॉटर की मुहिम से प्रेरित होकर ये निर्णय किया गया कि मीडिया की ताकत कलम है और कलम से ही बदलाव आता है। इसलिए संस्था ने युवाओं को मतदान करने हेतु एवं पहली बार के युवा वोटर को जागृत करने के लिए उपहार के तौर पर कलम पेन दिया गया। ताकि लोकतंत्र के इस पर्व में अपने मत का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग कर सके। उनको मतदान के लिए प्रेरणा मिले कि मतदान उनका संवैधानिक अधिकार है। उज्ज्वल दर्पण फांउडेशन की इस पहल की हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग ने भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए संस्था के सदस्यों व पदाधिकारियों की पीठ थपथपाई। इस मौके पर जोगिंद्र बीरवाल के साथ सुरेंद्र कुमार मित्तल, जितेंद्र जीतू, कुलदीप, गोपाल व अन्य साथी मौजूद रहे।
Election Commission of India Safidon Haryana

06/05/2024

आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में पढ़ने गए युवक की ह # त्या..? पिता करता है खेतीबाड़ी..? दोस्तो पर आ@रोप

17/04/2024

सफीदों वार्ड नंबर 14 के पार्षद राम भरोसे को बर्खास्त करने की सूचना.? अजीत ने बताया फर्जी जाति का सर्टिफिकेट लगा लड़ा था पार्षद पद का चुनाव..
सफीदों नगर पालिका का गिरा विकेट गर्म हुई राजनीति

08/04/2024

किन 3 सब्जियों में नाम के पीछे "टर" आता है....?

16/03/2024

हरियाणा में किस तारीख को होंगे लोकसभा के चुनाव जानें ..? With जीतू

15/03/2024

सफीदों फैक्ट्री में लगी भय@ कर आग..? देखिए लाइव

12/03/2024

दुष्यंत चौटाला की पार्टी JJP की बढ़ी मुश्किलें..? 5 विधायकों की नाराजगी की खबर..

10/03/2024

इस युवा नेता की तीर्थ यात्रा में जुटी जबरदस्त भीड़..? बाइको टैक्टरो से हल्के की सड़के हो गई जाम..? Captain Yogesh kumar

08/03/2024
03/03/2024

कैप्टन योगेश की कार्यकर्ता मीटिंग में भर गया जोश..? बोले मोदी है तो मुमकिन है...? Captain Yogesh kumar

Address

Rampura Road
Safidon
126112

Telephone

+919996833193

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BMN News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BMN News:

Videos

Share


Other Safidon media companies

Show All