Rafiq Singhania.

Rafiq Singhania. समाजसेवा

02/04/2024

आपका व्यवहार आपका असल परिचय है, वरना नाम पता तो आधार कार्ड पर भी लिखा होता है।😊

14/03/2024

मन और मकान को वक्त वक्त पर साफ करते रहो अक्सर मकान में बेमतलब का समान और मन में बेमतलब की गलतफहमियां हो ही जाती हे मन भर के जीयो मन में भर के मत जीयो....

12/02/2024

व्यापार हो या व्यवहार उन्हीं लोगों से रखो ,

जिनकी जान से ज्यादा जुबान की कीमत हो ..!!

रिश्तों में झुकना कुछ गलत नहीं हैसूरज भी तो ढल जाता हैं चांद के लिए...
11/02/2024

रिश्तों में झुकना कुछ गलत नहीं है
सूरज भी तो ढल जाता हैं चांद के लिए...

09/02/2024
05/02/2024

"चुनींदा" हे वो लोग, जो मुझे जानते हैं.!!

कितने समझ पाए, ये आज भी एक "राज़" हे.!!

04/02/2024

कद्र भी लोग घाटा मुनाफा देखकर करते है ‎‫चाय में मक्खी गिरे तो चाय फेंकते है,,,

घी में मक्खी गिरे तो मक्खी को फेकते हे लोग,,,

03/02/2024

उम्र जाया कर दी लोगों ने औरों के वजूद में नुक्स निकालते निकालते इतना ही खुद को तराशा होता तो फ़रिश्ते बन जाते

02/02/2024

लोग दिवाने हैं बनावट के हम अपनी सादगी ले के कहां जायें!!!!

दुसरों की मदद करके दिल में खुशी हो वहीं सेवा हैं,
और बाकी सब दिखावा हैं!!!

06/01/2024

रिश्ता बनाना है तो तारीफ करना सीखो और खत्म करना है तो सच बोलना सीखो..

04/01/2024

मेहनत का फल और समय का हल देर से ही सही लेकिन मिलता जरूर है..!

सहवाग एक दिन कार से जा रहे थे, किसी ने कहा ये गाड़ी अंग्रेज़ो की बनाई है सहवाग ठहरे घोर स्वदेसी, तुरंत गाड़ी से उतर गए, ...
08/09/2023

सहवाग एक दिन कार से जा रहे थे, किसी ने कहा ये गाड़ी अंग्रेज़ो की बनाई है सहवाग ठहरे घोर स्वदेसी, तुरंत गाड़ी से उतर गए,

किसी ने कहा कोट पैंट भी उनका है, उन्होंने उतार फेंका, फिर इसी तरह शर्ट टाई जूते सब उतार दिए,

एक आदमी ने पूछा भाई साहब टाइम क्या हुआ है उन्होंने घड़ी देखी, और गुस्से से उतार फेंकी,

लोगों ने कहा अरे मोबाइल भी अंग्रेज़ो का है उन्होंने वो भी फेंक दिया।

सहवाग के पास अब कपड़े के नाम पर सिर्फ गले में लटका ताबीज़ था। ताबीज़ लटकाए दिल्ली की गलियों में बढ़ते चले जा रहे थे, रास्ते में गंभीर मिल गए, तंज़ करते हुए कहा,

क्या मुल्लो वाला ताबीज़ लटकाए घूम रहे हो, सहवाग का खून खौल गया,उन्होने सोचा इसको खोलकर देखें, ताबीज़ खोली, उसमें एक पर्ची थी जिसपर लिखा था "दुष्ट बालक अमृतकाल में तेरी बुद्धि हर ली जाएगी"

सहवाग चिंतित हो गए, तभी उनके कान में महामानव ने आवाज़ दी, अंग्रेज़ो का चश्मा हटाकर पढ़ो,

जैसे चश्मा हटाकर पढ़ा पर्ची में नज़र आया "नँगा है पर चंगा है"…✍️😉

16/08/2023

अच्छे और सच्चे रिश्ते न तो खरीदे जा सकते है और न उधार लिये जा सकते है इसलिए उन लोगो को जरुर महत्व दे जो आपको महत्व देते है.

गोविन्द सिंह डोटासरा ने स्पष्ट कहा था चूरू अंगूठे के नीचे रहेगा इसी कारण चूरू को सीकर संभाग में मिलाया है यह राजनीति तृष...
11/08/2023

गोविन्द सिंह डोटासरा ने स्पष्ट कहा था चूरू अंगूठे के नीचे रहेगा इसी कारण चूरू को सीकर संभाग में मिलाया है यह राजनीति तृष्टीकरण है चूरू क्षेत्रफल दृष्टि से भी सीकर से बडा है फिर भी संभाग बना दिया...

😜
05/08/2023

😜

ज़ुल्म की हर इंतेहां हम पे आज़माई गई..सितम भी हम पे हुआ और गलती भी हमारी बताई गई.
03/08/2023

ज़ुल्म की हर इंतेहां हम पे आज़माई गई..
सितम भी हम पे हुआ और गलती भी हमारी बताई गई.

सीधे प्रधानमंत्री ही क्यों नहीं बना देते हो 🤷🏻‍♂️
03/08/2023

सीधे प्रधानमंत्री ही क्यों नहीं बना देते हो 🤷🏻‍♂️

30/07/2023

😂😂😂😂
एक बालक जिद पर अड़ गया

बोला की "मिर्ची" खाऊंगा…

घरवालों ने बहुत समझाया
पर नहीं माना !!

हार कर उसके गुरु जी को बुलाया गया।
वे जिद तुड़वाने में महारथी थे…..

गुरु के आदेश पर "मिर्ची" मंगवाई गई.

उसे प्लेट में परोस बालक के सामने रखकर गुरु बोले,
ले ! अब खा…

बालक मचल गया.. बोला-

"तली हुई खाऊंगा.."

गुरु ने "मिर्ची" तलवाई और दहाड़े, "ले अब चुपचाप खा.."

बालक फिर गुलाटी मार गया
और बोला, आधी खाऊंगा…..

"मिर्ची" के दो टुकड़े किये गये..

अब बालक गुरुजी से बोला,
पहले आप खाओ….तभी मैं खाऊंगा

गुरु ने आंख नाक भींच किसी तरह आधी "मिर्ची" निगली…

गुरु के "मिर्ची" निगलते ही
बालक दहाड़ मार कर रोने लगा
की आप तो वो टुकड़ा खा गये
जो मुझे खाना था..

गुरु ने धोती सम्भाली और
वहां से भाग निकले,

करना-धरना कुछ नहीं,
नौटंकी दुनिया भर की…

वो ही बालक बड़ा होकर
"नरेन्द्र मोदी "
के नाम से मशहुर हुआ…

28/07/2023

इसकी एक बात अच्छी लगी है
इस्लाम से मुहब्बत और मुस्लिम से नफरत।
सही ही तो कह रहा है
आज हमारे काम आमाल है ही ऐसे।
हमारे नबी ने इसीलिए कहा था ए मोमिन तू अपने अखलाक सही रखना दुनिया तुझे माथे पर बिठा कर रखेगी

28/07/2023

शरीर का ध्यान, धन से भी अधिक करना चाहिए, क्योंकि शरीर बिगड़ने के बाद, धन भी कुछ नहीं कर पायेगा।

28/07/2023

बड़े स्कूल वालो को अच्छी तरह पता होता है की बच्चों के माता पिता को कैसे ख़ुश करे.. आज की हकीकत भी यही है

27/07/2023

बस 18 सेकंड सुनो कड़वा है पर सच है
पोस्ट शेयर जरूर करे

के है मित्रो राज का
27/07/2023

के है मित्रो राज का

चंद्रयान - 3 द्वारा भेजी गई  कुछ तस्वीरें। अभी तक हम समझते थे कि चंद्रमा पर सिर्फ गड्ढे है, वहां केवल गड्ढे  ही नही, बल्...
25/07/2023

चंद्रयान - 3 द्वारा भेजी गई कुछ तस्वीरें।

अभी तक हम समझते थे कि चंद्रमा पर सिर्फ गड्ढे है, वहां केवल गड्ढे ही नही, बल्कि गड्ढों में भरने के लिए पर्याप्त पानी भी मौजूद है। 😜राजगढ़ से भादरा के बिच मे जो गड्डे आते है उसकी फोटो भी चंद्रयान ने भेजी है

24/07/2023

एक मुट्ठी “भाईचारा” बिखेर दो इस ज़मीन पे !

बारिश का मौसम है शायद इंसानियत पनप जाए !!

प्रकृति के द्वारा बनाया गया भारत का नक्सा
14/07/2023

प्रकृति के द्वारा बनाया गया भारत का नक्सा

सिक्खी का मूल सिद्धांत सेवा भाव है जो बचपन से दिमाग मे कूट-कूटकर भरा जाता है।यही कारण है कि गाली खाकर, जलील होकर भी सेवा...
14/07/2023

सिक्खी का मूल सिद्धांत सेवा भाव है जो बचपन से दिमाग मे कूट-कूटकर भरा जाता है।

यही कारण है कि गाली खाकर, जलील होकर भी सेवा के पथ से नहीं हटते।तुम खालिस्तानी कह लो,देशद्रोही कह लो लेकिन आपदा में राहत बनकर ये लोग ही आएंगे।

जहां न पहुंची हो सरकार
वहां पहुंच जाते है सरदार 🕵️

14/07/2023

Great Moment for India
❤️❤️❤️
चंद्रयान - 3 के सफल प्रक्षेपण पर ISRO के समस्त वैज्ञानिकों को मैं बधाई देता हूं।
यह देश को गौरवान्वित करने वाला पल है।

ISRO के समस्त वैज्ञानिकों का परिश्रम आज सफल हुआ, पूरी टीम को हार्दिक बधाई और देशवासियों को शुभकामनाएं।

Address

Sadulpur

Telephone

+918690851516

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rafiq Singhania. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rafiq Singhania.:

Videos

Share