08/09/2024
पैदल यात्रा कर दर्शन के लिए पहुंचे मंत्री श्री रावत
-
वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री Ramniwas Rawat अपने विजयपुर स्थित निवास से पैदल यात्रा कर क्षेत्र के प्रसिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर पर दर्शन के लिए पहुंचे तथा पीत वस्त्र में हनुमान जी की पूजा अर्चना कर आर्शीवाद प्राप्त किया। ऐतिहासिक छिमछिमा हनुमान मंदिर पर आयोजित वार्षिक मेले के दौरान मंत्री श्री रावत ने अपने निवास से लगभग 10 किलोमीटर तक पैदल यात्रा कर मंदिर पहुंचकर दर्शन लाभ प्राप्त करते हुए पूजा अर्चना की गई।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि आज विजयपुर के ऐतिहासिक छिमछिमा हनुमान जी मेले में भाग्यशाली रहा कि पैदल यात्रा कर प्रभु के दर्शन का सौभाग्य मिला। हनुमान जी के चरणों में समर्पित होकर, क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की। उन्होने कहा कि हनुमान जी की महिमा से हर संकट दूर हो, और उनके आशीर्वाद से सभी के जीवन में मंगलमय प्रकाश का संचार हो। इस अवसर पर मेला एवं मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य सहित अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
वन मंत्री ने की जल सेवा use
वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री रामनिवास रावत ने विजयपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक छिमछिमा हनुमान मंदिर मेला के दौरान नगर परिषद विजयपुर की ओर से श्रद्धालुओ के लिए पेयजल व्यवस्था हेतु लगाई गई प्याऊ पर खडे होकर जल सेवा की गई तथा श्रद्धालुओं को जलसेवा करते हुए पानी पिलाया गया।