Sabalgarh wale

Sabalgarh wale Important news for all.
(2)

पैदल यात्रा कर दर्शन के लिए पहुंचे मंत्री श्री रावत-वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री Ramniwas Rawat अपने विजयपुर स्थित निवास ...
08/09/2024

पैदल यात्रा कर दर्शन के लिए पहुंचे मंत्री श्री रावत
-
वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री Ramniwas Rawat अपने विजयपुर स्थित निवास से पैदल यात्रा कर क्षेत्र के प्रसिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर पर दर्शन के लिए पहुंचे तथा पीत वस्त्र में हनुमान जी की पूजा अर्चना कर आर्शीवाद प्राप्त किया। ऐतिहासिक छिमछिमा हनुमान मंदिर पर आयोजित वार्षिक मेले के दौरान मंत्री श्री रावत ने अपने निवास से लगभग 10 किलोमीटर तक पैदल यात्रा कर मंदिर पहुंचकर दर्शन लाभ प्राप्त करते हुए पूजा अर्चना की गई।

इस अवसर पर उन्होने कहा कि आज विजयपुर के ऐतिहासिक छिमछिमा हनुमान जी मेले में भाग्यशाली रहा कि पैदल यात्रा कर प्रभु के दर्शन का सौभाग्य मिला। हनुमान जी के चरणों में समर्पित होकर, क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की। उन्होने कहा कि हनुमान जी की महिमा से हर संकट दूर हो, और उनके आशीर्वाद से सभी के जीवन में मंगलमय प्रकाश का संचार हो। इस अवसर पर मेला एवं मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य सहित अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

वन मंत्री ने की जल सेवा use

वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री रामनिवास रावत ने विजयपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक छिमछिमा हनुमान मंदिर मेला के दौरान नगर परिषद विजयपुर की ओर से श्रद्धालुओ के लिए पेयजल व्यवस्था हेतु लगाई गई प्याऊ पर खडे होकर जल सेवा की गई तथा श्रद्धालुओं को जलसेवा करते हुए पानी पिलाया गया।

खबर विजयपुर 07/09/2024 शनिवार श्री छिम छिमा मेला पर रहेगा स्थानीय अवकाश. आदेश जारी.
07/09/2024

खबर विजयपुर 07/09/2024 शनिवार श्री छिम छिमा मेला पर रहेगा स्थानीय अवकाश. आदेश जारी.

04/09/2024

मुरैना के कैलारस शुगर मिल के 56 मजदूरों को मिलेंगे 4 करोड़ रुपए। हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के आदेश के बाद मुरैना कलेक्टर ने 3 महीने के भीतर लंबित भुगतान किए जाने का एफिडेविट जमा किया है।

04/09/2024

सबलगढ़ में मालनपुर से दुगना इंडस्ट्रीज एरिया तैयार किया जाएगा जमीन की स्वीकृति मिली
सबलगढ़ की नंदबनास गांव में 2580 हेक्टेयर जमीन मिली जो की मालनपुर से दुगना होगा l

Ye kya chal rha he😃😃 Sabalgarh wale
30/08/2024

Ye kya chal rha he😃😃 Sabalgarh wale

सबलगढ़ आज दिनांक 21/08/2024 को पीपल वाली चौकी पर हुआ भीषण एक्सीडेंट बाईक सबार पति पत्नी को बस ने मारी टक्कर...धरसोला निवा...
21/08/2024

सबलगढ़ आज दिनांक 21/08/2024 को
पीपल वाली चौकी पर हुआ भीषण एक्सीडेंट बाईक सबार पति पत्नी को बस ने मारी टक्कर...धरसोला निवासी बुद्धा गुर्जर की मौके पर मृत्यु.. गम्भीर घायल पत्नी श्रीमती रचना गुर्जर उम्र 24 वर्ष सबलगढ़ सिविल अस्पताल मैं डॉ शरद शर्मा द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद को जिला चिकित्सालय मुरैना किया गया रैफर।

  wale
20/08/2024

wale

SDM Transfer Sheopur list.
16/08/2024

SDM Transfer Sheopur list.

13/08/2024

टोंगा का ताल पूरी तरह फूट चुका है 6:20 AM 13/08/2024

श्री समीर सौरभ होंगे मुरैना के नए पुलिस अधीक्षक।
11/08/2024

श्री समीर सौरभ होंगे मुरैना के नए पुलिस अधीक्षक।

माननीय मुख्यमंत्री महोदय डॉ. मोहन यादव जी द्वारा स्व सहायता समूह सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम विजयपुर में आज सिंगल क्...
10/08/2024

माननीय मुख्यमंत्री महोदय डॉ. मोहन यादव जी द्वारा स्व सहायता समूह सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम विजयपुर में आज सिंगल क्लिक के माध्यम से सभी एक करोड़ 29 लाख लाडली बहनों के बैंक खातों में₹1500 डाले गए एवं विजयपुर विधानसभा के लिए करोड़ों रुपए की सौगात दी गई ।

आज विजयपुर में मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी।
10/08/2024

आज विजयपुर में मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी।

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर सबलगढ़।
09/08/2024

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर सबलगढ़।

अति आवश्यक सूचना-:Sabalgarh wale  कल सोमवार 5 अगस्त  को सुबह 8 बजे से रात्रि 8 तक  12 घण्टे  बंद रहेगी बिजली.🔔🔔
03/08/2024

अति आवश्यक सूचना-:
Sabalgarh wale कल सोमवार 5 अगस्त को सुबह 8 बजे से रात्रि 8 तक 12 घण्टे बंद रहेगी बिजली.🔔🔔

Khabar Sabalgarh wale
03/08/2024

Khabar Sabalgarh wale

मध्यप्रदेश सरकार का प्रणनि:शक्त-जनों का उत्थानयू. डी. आई. डी. कार्ड -यूनिक डिसएबिलिटी आर्डडी कार्ड जारी करने के लिए भारत...
30/07/2024

मध्यप्रदेश सरकार का प्रण
नि:शक्त-जनों का उत्थान

यू. डी. आई. डी. कार्ड

-यूनिक डिसएबिलिटी आर्डडी कार्ड जारी करने के लिए भारत सरकार द्वारा यूडीआईडी पोर्टल को विकसित किया गया है

CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
Sabalgarh wale

राजस्व महाअभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी - कलेक्टर राजस्व महाअभियान के तहत कलेक्टर श्री अस...
25/07/2024

राजस्व महाअभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी - कलेक्टर

राजस्व महाअभियान के तहत कलेक्टर श्री अस्थाना ने कैलारस तहसील का किया औचक निरीक्षण

कैलारस तहसीलदार के रीडर भरत भूषण मिले अनुपस्थित, तत्काल प्रभाव से निलंबित

फाइलों में अमल नहीं करने पर पटवारी देवेन्द्र निगम निलंबित

कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने राजस्व महाअभियान को गति प्रदान करने के लिए बुधवार को मुरैना जिले की तहसील कैलारस का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान तहसीलदार के रीडर भरत भूषण शर्मा कार्यालय से अनुपस्थित पाये गये। कलेक्टर के निर्देश पर रीडर भरत भूषण शर्मा को तत्काल बुलाया गया। बुलाने पर भी इनके द्वारा फाइलों को अपडेट करना उचित नहीं समझा। इस पर कलेक्टर ने रीडर शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश मौके पर दिए। इसके अलावा पटवारी के कार्यों की फाइलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पटवारी देवेन्द्र निगम की फाइलों में आदेश तो हुआ, किन्तु पटवारी निगम द्वारा अमल करना समय पर उचित नहीं समझा। इस कारण पटवारी निगम को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। राजस्व महाअभियान के क्रियान्वयन में अपेक्षित गति नही पाए जाने पर तहसील कैलारस का कलेक्टर ने निरीक्षण किया था। उन्होने स्पष्ट निर्देश दिए कि राजस्व महाअभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। राजस्व विभाग का अमला ग्रामीण क्षेत्रो में अभियान का प्रचार प्रसार करें। राजस्व अभियान में राजस्व अधिकारी, आरआई व पटवारी पूरी पारदर्शिता के साथ प्रकरणों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी राजस्व शिविर में पहुंचकर वी-1 का वचन करें, ताकि लोगों के नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण प्रदेश सरकार की मांशा के अनुरूप समय पर हो सकें। भ्रमण के समय अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद, कैलारस तहसीलदार श्री विश्राम सिंह बघेल, नायब तहसीलदार श्री टीएस लकड़ा मोजूद थे।
-
Jansampark Madhya Pradesh

21/07/2024

मध्य प्रदेश सरकार कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत को वन एवं पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

भोपाल गैर मान्यता प्राप्त / झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त हुई मध्यप्रदेश की मोहन सरकार, प्रदेश के समस्त कलेक्टर एवं जिला चिकि...
16/07/2024

भोपाल
गैर मान्यता प्राप्त / झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त हुई मध्यप्रदेश की मोहन सरकार, प्रदेश के समस्त कलेक्टर एवं जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को इनको नियंत्रित कर आवश्यक कार्यवाही करने के जारी किए निर्देश l

16/07/2024

जिले में 5 सीएम राइज स्कूल स्वीकृत

कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा है कि जिल में अभी तक 08 सीएम राइज स्कूल स्वीकृत किये गये थे, किन्तु प्रदेश स्तर से 05 और अतिरिक्त सीएम राइज स्कूल स्वीकृत किये गये है। जिनके लिये संबंधित तहसीलदार भूमि का चयन करें, शिक्षा विभाग को अवगत करायें। उन्होंने कहा कि सबलगढ़ में झुण्डपुरा और मांगरोल, मुरैना, बानमौर और पोरसा क्षेत्र में सीएम राइज स्कूल बनायें जाने है। भूमि का चयन ऐसा होना चाहिये कि डामर की सड़क हो।
कलेक्टर ने पीएम जन-मन योजना के तहत जाति प्रमाण-पत्र के संबंध में जौरा एसडीएम और सबलगढ़ एसडीएम को निर्देश दिये कि लंबित जाति प्रमाण-पत्र की संख्या को शीघ्र पूर्ण करें, इसके लिये भले ही कैम्प लगाना पड़े। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश दिये कि वे जौरा, सबलगढ़ एसडीएम से संपर्क करें। ताकि आयुष्मान कार्ड भी उस कैम्प में बनाये जा सकें।

मप्र फिल्म नीति अंतर्गत आकर्षक सब्सिडी योजना▶️मध्यप्रदेश में सिनेमा हॉल निवेशकों को मिलेगा ₹75 लाख तक का अनुदान Dr Mohan...
16/07/2024

मप्र फिल्म नीति अंतर्गत आकर्षक सब्सिडी योजना

▶️मध्यप्रदेश में सिनेमा हॉल निवेशकों को मिलेगा ₹75 लाख तक का अनुदान

Dr Mohan Yadav
CM Madhya Pradesh
Department of Culture, Madhya Pradesh
Madhya Pradesh Tourism

Sabalgarh wale  बिजली विभाग सबलगढ़ द्वारा बड़े बिजली बिल बकायदारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सभी 20 बकायदारों  के नाम नग...
13/07/2024

Sabalgarh wale

बिजली विभाग सबलगढ़ द्वारा बड़े बिजली बिल बकायदारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सभी 20 बकायदारों के नाम नगर के राममंदिर चौराहे पर बैनर लगाकर किये सार्वजनिक भुगतान न करने की दशा में कुर्की एवं न्यायायिक कारवाही की जावेगी।

आकाशीय बिजली (वज्रपात) से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश। ⛈️⛈️
13/07/2024

आकाशीय बिजली (वज्रपात) से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश। ⛈️⛈️

12/07/2024
09/07/2024

संत रविदास स्व-रोजगार योजना के आवेदन आमंत्रित

मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित मुरैना द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को स्व-रोजगार के लिये बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने के लिए स्व-रोजगार योजना एवं आर्थिक कल्याण योजना संचालित की गई है।
संत रविदास स्वरोजगार योजना
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित के कार्यपालन अधिकारी ने बताया है कि हितग्राहियों को बैंक के माध्यम से लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। योजनान्तर्गत 01 लाख से 25 लाख तक सेवा, खुदरा इकाई एवं 01 लाख से 50 लाख तक उद्योग इकाई के लिए ऋण बैंक के माध्यम से दिया जायेगा। बैंक द्वारा स्वीकृति उपरान्त स्वीकृत ऋण राशि पर 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि मध्यप्रदेश राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम भोपाल द्वारा देय होगी। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिये मुरैना जिले के क्षेत्र से पात्रता रखने वाले अनुसूचित जाति वर्ग के सभी आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
पात्रता की शर्ते
आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का सदस्य होना चाहिए। आवेदक के पास मुरैना जिले का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक न्यूनतम कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक की उम्र आवेदन दिनांक को 18 से 45 वर्ष मध्य हो। आवेदक को उद्योग इकाई एवं सेवा, खुदरा व्यवसाय का स्व-रोजगार स्थापित करने के लिये कार्य योजना सहित आवेदन करने पर बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। आवेदन करने के लिये samast.mponline.gov.in पर सकते है।

सबलगढ़- Private कोचिंग संचालन करने वाले शासकीय शिक्षकों को एसडीएम सबलगढ़ ने दिए कारण बताओ नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब।
06/07/2024

सबलगढ़- Private कोचिंग संचालन करने वाले शासकीय शिक्षकों को एसडीएम सबलगढ़ ने दिए कारण बताओ नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब।

➡️ 135.2 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज-➡️ श्योपुर जिले में 06 जुलाई को 135.2 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभ...
06/07/2024

➡️ 135.2 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज
-
➡️ श्योपुर जिले में 06 जुलाई को 135.2 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक 06 जुलाई 2024 को श्योपुर में 193, बडौदा में 334, कराहल में 98, विजयपुर में 15, वीरपुर में 36 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है। इस वर्ष दिनांक 01 जून 2024 से अभी तक जिले में कुल 281.84 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि तक 211.58 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
-
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

कुलगुरू 👏👏
02/07/2024

कुलगुरू 👏👏

29/06/2024

सभी साथियों को सूचित किया जाता है कि जो 5 लडके कल लापता हुए थे वो विजयपुर अग्रसेन धर्मशाला में मिल चुके हैंl

ग्राम जावरौल से  5 बच्चे गायब । बच्चे दिनांक 28/6/2024 दोपहर 1बजे स्कूल में एडमिशन कराने के लिए गए थे। स्कूल में नही पहु...
29/06/2024

ग्राम जावरौल से 5 बच्चे गायब । बच्चे दिनांक 28/6/2024 दोपहर 1बजे स्कूल में एडमिशन कराने के लिए गए थे। स्कूल में नही पहुंचे । और रास्ते से ही गायब हो गए। ग्राम जाबरोल तहसील सबलगढ जिला मुरैना मध्य प्रदेश यदि किसी को कोई बच्चो की सूचना मिले तो इस नम्बर पर जानकारी देने की कृपा करें 7610765272

Address

Sabalgarh
476229

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sabalgarh wale posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies