Harun Ali

Harun Ali Welcome To My Page and

06/10/2023
सीएम खुद आकर आंदोलन स्थल पर भूमिधरी अधिकार दे: रजनीत सिंह मालिकाना हक लिए बिना उठने वाले नहीं:जगतार सिंह बाजवाबाजपुर। 20...
13/09/2023

सीएम खुद आकर आंदोलन स्थल पर भूमिधरी अधिकार दे: रजनीत सिंह

मालिकाना हक लिए बिना उठने वाले नहीं:जगतार सिंह बाजवा

बाजपुर। 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि भूमि के भूमिधरी अधिकार की मांग को लेकर 45 वे दिन पांच आंदोलनकारी जिसमें भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा भूमि बचाओ महीन के संयोजक जगतार सिंह बाजवा भारतीय किसान एकता उपग्रह के प्रदेश अध्यक्ष बल्ली सिंह चीमा वरिष्ठ व्यापारी नेता निरंजन दास गोयल किसान आंदोलन के मुख्य लीडर रजनीत सिंह सोनू सुबह 8: बजे से शाम के 6: बजे तक क्रमिक अनशन पर बैठे रहेंगे।भूमि बचाओ मुहीन के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने कहा आज 45 दिन 5 किसान क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने कहा है राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा जितनी जल्दी किसानों का भूमि धरी अधिकार दे दिया जाएगा उतना ही सरकार के लिए अच्छा रहेगा सरकार किसानों को मजबूर ना करें उग्र आंदोलन करने के लिए किसान शांतिपूर्वक अपना आंदोलन चला रहे हैं।किसानों को सीएम से बहुत उम्मीद है जल्द ही उन्हें भूमि धरी अधिकार मिल जाएगा सरकार को यह गलतफहमी अपने दिमाग से निकाल देनी चाहिए कि किसानों का समय बर्बाद करके किसानों को यहां से उठा दिया जाएगा किसान जब तक उठने वाले नहीं जब तक भूमि धार अधिकार नहीं ले लेते।भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा ने कहा सीएम से किसानों का प्रतिनिधिमंडल कई बार मिलकर वार्ता कर चुका है जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया था कि तुम्हारा काम हो जाएगा यहां तक की एक मंत्री ने यह भी कहा था कि तुम जाकर लड्डू वाटो तुम्हारा काम हो गया है।लेकिन अभी तक सरकार द्वारा भूमिधरी अधिकार नहीं दिया गया है किसान शांति पूर्वक अपना आंदोलन चल रही है किसान उम्मीद करते हैं जल्द ही उन्हें भूमिधरी अधिकार दिया जाए।भारतीय किसान एकता उपग्रह के प्रदेश अध्यक्ष बल्ली सिंह चीमा ने कहा देश के किसान किसी को भी भूखा नहीं रहने देते आज वह किसान अपनी मांगों को लेकर खुद भूखे बैठना पड़ रहा है सरकार जो षड्यंत्र रच रही है उसको पूरा नहीं होने देंगे यह किसान आंदोलन बाजपुर के लिए जन आंदोलन बन गया है सरकार को आने वाले लोकसभा चुनाव इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।व्यापारी नेता निरंजन दास गोयल ने कहा बाजपुर के व्यापारी मजदूर किसानों को सरकार से बड़ी उम्मीद है और सरकार को जल्द ही भूमिधरी अधिकार देना चाहिए शांतिपूर्वक किसान अपना आंदोलन चला रहे हैं।किसान आंदोलन के मुख्य लीडर रजनीत सिंह सोनू ने कहा किसान अपनी जायज मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन चल रही है राज्य के सीएम को खुद धरना स्थल पर आकर पानी का गिलास पिलाकर इस अनशन को समाप्त करना चाहिए और यहां से ही आंदोलन के मंच से भूमि धरी अधिकार देकर इस आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा करनी चाहिए।उन्होंने कहा है यहां से किसान भूमि अधिकार लिए बिना उठने वाले नहीं हमें अपनी जान की कुर्बानियां भी देनी पड़ेगी तो हम पीछे नहीं हटेंगे भूमि धरी अधिकार लेकर ही दम लेंगे।इस मौके पर गुरमीत सिंह पिंकू,कुलबीर सिंह,सोनू सिंह,सुखवंत सिंह,सतनाम सिंह रंधावा, गुरविंदर सिंह,लड्डू सिंह, हरप्रीत सिंह,वेयंत सिंह आदि मौजूद थे।

दिनांक 11 .9. 2023 दिन सोमवार को जनपद उधम सिंह नगर के समस्त शासकीय एवं एवं निजी विद्यालयों में कक्षा0 1 से 12  तक संचालि...
10/09/2023

दिनांक 11 .9. 2023 दिन सोमवार को जनपद उधम सिंह नगर के समस्त शासकीय एवं एवं निजी विद्यालयों में कक्षा0 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिन का अवकाश घोषित किया गया है

20 गांव की भूमिधरी अधिकार को लेकर सीएम के नाम सोपा एसडीएम को ज्ञापनबाजपुर।20 गांव की 5838 एकड़ भूमि को लेकर 35 वे दिन भी...
08/09/2023

20 गांव की भूमिधरी अधिकार को लेकर सीएम के नाम सोपा एसडीएम को ज्ञापन

बाजपुर।20 गांव की 5838 एकड़ भूमि को लेकर 35 वे दिन भी संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद तिवारी को सौंप कर भूमि धरी अधिकार दिए जाने की मांग की। सत्याग्रह आंदोलन के मुख्य लीडर रजनीत सिंह सोनू ने बताया 20 गांव की भूमि को लेकर चल रहे सत्याग्रह आंदोलन को 35 दिन हो चुके हैं सरकार द्वारा अभी तक भूमि धरी अधिकार को लेकर स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है। उन्होंने बताया सरकार द्वारा अधिकार छीने हुए 3 वर्ष हो चुके हैं। किसान एवं व्यापारी मजदूर सभी सरकार के लगातार संपर्क में हैं और अधिकारियों से भी वार्ता चल रही है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी किसानों का सिर्फ मंडल कई बार वार्ता कर चुका है लेकिन अभी तक सरकार द्वारा किसानों के भूमि धरी अधिकार नहीं दिए गए जिसको लेकर किसानों में भारी आक्रोश पनप रहा है।रुद्रपुर में तराई किसान संगठन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष तेजेंद्र सिंह विर्क ने दर्जनों किसानों के साथ बाजपुर भूमि बचाओ आंदोलन एवं भूमि अधिकार दिए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम उदय राज सिंह को सोपा।इस मौके पर कर्म सिंह पड्डा,जगतार सिंह बाजवा, हरमिंदर सिंह बराड़,बिजेंदर डोगरा, रघुवीर सिंह रिक्की,रजनीत सिंह सोनू,सुखवंत सिंह,बाली सिंह चीमा,अजीत प्रताप रंधावा, प्रताप सिंह संधू,विक्की रंधावा, गुरविंदर सिंह,हरप्रीत सिंह निज्जर, लड्डू सिंह,सोनू सिंह आदि मौजूद थे।

08/09/2023

https://fb.watch/mWlzW7cPIO/?mibextid=UVffzb *सहायक आबकारी आयुक्त ही निकला आबकारी विभाग से टैक्टर ट्राली चोरी का मुख्य सूत्रधार शराब तस्कर के साथ मिलकर दिया चोरी को अंजाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने किया मामले का खुलासा दी गिरफ्तारी अन्य की तलाश जारी*
"एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, सीओ सिटी रुद्रपुर अनुषा बडोला, थाना प्रभारी पंतनगर राजेन्द्र सिंह डांगी सिडकुल पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप कोहली की टीम ने 48 घंटे में किया मामले का पर्दाफाश तेज तर्रार पुलिस उपाधीक्षक रुद्रपुर श्रीमती अनुषा बडोला करेंगी मामले की जांच एस एस पी ने थपथपाई पुलिस अधिकारियों की पीठ
👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽

05/09/2023

पुलिस वाले भ्रष्ट होते हैं तुम खा कर देखो ऐसे रोटी कभी

05/09/2023

कोसी पुल शाम 5:00 बजे से भारी वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा

05/09/2023

कैलाश नदी में समाई किसानों की भूमि

Page ko follow Karen video like kar
05/09/2023

Page ko follow Karen video like kar

20/08/2023

Volunteer ke bare mein aap sunenge

Address

Bhoot Bangla
Rudrapur
263153

Telephone

+918006989957

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Harun Ali posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Harun Ali:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Rudrapur

Show All

You may also like