25/12/2025
विधायक शिव अरोरा की दो टूक: आस्था की रक्षा के लिए जेल जाना पड़े तो भी तैयार
रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि अपने हिन्दू धर्म और आस्था के केंद्रों की रक्षा के लिए जेल भी जाना पड़े, तो वे इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने न्यायालय के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि आस्था के केंद्रों पर भू-माफियाओं का कब्जा रुद्रपुर में किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बीते दिनों चन्द्रदेव मंदिर पर कब्जे के मामले में विधायक शिव अरोरा भुर्जी समाज के साथ मौके पर पहुंचे थे। उनके हस्तक्षेप के बाद पुलिस द्वारा मंदिर परिसर पर ताला लगाकर पूर्व की भांति यथास्थिति बहाल कराई गई, जिससे पूजा-अर्चना पहले की तरह सुचारु रूप से जारी रही।
इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा कि धर्म और आस्था के केंद्र—चाहे वह मंदिर हो, गुरुद्वारा हो, घाट हो या किसी भी प्रकार की धार्मिक गतिविधि से जुड़ा स्थान—यदि कोई भू-माफिया वहां कब्जे का ख्याल भी लाता है, तो उसके खिलाफ हर स्तर तक लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने दोहराया कि आवश्यक हुआ तो कड़ी कार्रवाई के लिए वे स्वयं आगे खड़े रहेंगे।
विधायक के इस बयान से शहर में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर सख्त संदेश गया है और आमजन में भरोसा बढ़ा है कि आस्था के केंद्रों के संरक्षण के लिए प्रशासनिक व जनप्रतिनिधि स्तर पर ठोस कदम उठाए जाएंगे।