25/11/2022
बायोटेक उद्धमिता विकास से युवा बन सकेगें सफल उद्धमी-
राज्यमंत्री अजय भट्ट
पंतनगर (गंगाप्रवाह समाचार) 24 नवंबर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल नारे को ध्येय मानकर देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। पहले जहां स्टार्टअप नहीं के बराबर होते थे, वहीं अब हर महीने लगभग 90 स्टार्टअप शुरू हो रहे हैं। युवाओं को उद्धमी बनने के लिए जैव प्रोद्धोगिकी उद्धामिता विकास सशक्त माध्यम है | वर्त्तमान समय में युवाओं को आगे आने की जरुरत है |
यह बात मुख्यातिथि केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने पंतनगर विश्वविधालय के रतन सिंह सभागार में आयोजित जैव प्रौद्योगिकी परिषद एवं बायोटेक कंसोर्टियम इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में जैव प्रौद्योगिकी उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कही।
इस मौके पर सभी ने मुख्यातिथि को पुष्पवर्षा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया |
केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया |
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया |
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मंत्री भट्ट ने कहा कि प्रदेश में उद्यमिता विकास की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने जैव प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए युवाओं से बढ़-चढ़कर आगे आने का आह्वान किया।
अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ. एसके कश्यप ने कहा कि कृषि व जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उद्यमिता विकास की अपार संभावनाएं होने के चलते इसमें युवाओं को अधिक कार्य करने की आवश्यकता है। पंतनगर विश्वविद्धालय देश की आर्थिक आत्मनिर्भरता को बनाकर रखने में, अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं |
बायोटेक निदेशक डॉ. संजय कुमार ने उत्तराखंड की जलवायु एवं जैव विविधता को उद्यमिता विकास एवं स्टॉर्टअप का मुख्य आधार बताते हुए कहा कि दो दिवसीय कार्यशाला में जैव प्रोद्धोगिकी के रिसर्चर, पीजी छात्र इनसे जुड़े है साथ ही देश के विभिन्न क्षेत्रों से सम्बंधित विषय के वक्ताओं को आमंत्रित किया है | जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्तराखंड में औषधीय प्लांट और अनुकूल जलवायु के कारण एक नया और सकारात्मक आयाम है |
उत्तराखंड काउंसिल फॉर बायोटेक्नोलॉजी, हल्दी पंतनगर के डॉ. मनिंद्र मोहन शर्मा ने बातया कि प्रतिभागियों को कार्यशाला के जरिय, बायोटेक में हुए शोध की बारीकियों से उद्धमी बनाकर आत्मनिर्भर बनाना है, जो दूसरों को भी रोजगार दे सकें |
बायोटेक कंसोर्टियम इंडिया लिमिटेड की प्रबंध निदेशक डॉ. पूर्णिमा शर्मा ने
उत्तराखंड को उद्यमिता विकास का हब बताते हुए भारत की उद्यमिता परितंत्र, तकनीकी हस्तांतरण, जैव प्रौद्योगिकी बाजार एवं स्टॉर्टअप इंडिया आदि की जानकारी दी।
तकनीकी सत्र में बतौर विशेषज्ञ शकुंतला मिश्रा व राष्ट्रीय विवि लखनऊ के वाणिज्य संकाय डॉ. नरेंद्र यादव ने सफल उद्यमिता एवं प्रभावी बाजार के बारे में तकनीकी जानकारी दी ।
एम्स दिल्ली के अभिजीत बंसल ने उद्यमिता विकास के लिए वित्तीय सहायता देने वाली एजेंसियों की जानकारी दी। आईआईएम काशीपुर के डॉ. सफल बत्रा ने उद्यमिता परितंत्र पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में कुमांऊ विश्वविद्यालय नैनीताल, पंतनगर विवि. देवभूमि उत्तराखंड विवि. देहरादून, आईवीआरआई मुक्तेश्वर, ग्राफ़िक्स एरा विवि. भीमताल, उत्तराखंड मुक्त विवि. हल्द्वानी, गढ़वाल विवि. श्रीनगर, साउथ एशियन विवि., वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली विवि. के प्रदेश भर से, 150 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों व युवाओं ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान शोधार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से शोधपत्र भी प्रस्तुत किए।
पोस्टर प्रतियोगिता में आदित्य वर्मा, अनुज तिवारी, मीनू शशि, सुमित गंगवार, ओलाम्पिका शर्मा, गौतमी शर्मा, सचिन डोगरा, शीबा बेलवाल, मनदीप रावत, ज्योति श्रीवास्तव, शालिनी सिंह, रजनी बुटोला, डॉ. मानसी व डॉ. सोनू राणा को बेहतर प्रस्तुति के लिए मैडल व प्रमाणपत्र दिये गये | निर्णायक मण्डल में वैज्ञानिक डॉ. कुलवंत चहल, डॉ. निर्मला राठी एवं डॉ. तलवार रहें |
वहां निदेशक शोध डॉ. अजित नैन, निदेशक प्रसार डॉ. एके शर्मा, डीन डॉ. अलकनंदा अशोक, डीन केपी रावरेकर, डॉ.किशन रावत, डॉ.शर्ली चार्लिस, रुद्रपुर मेयर रामपाल, विधायक शिव अरोड़ा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल व गुंजन सुखीजा, उत्तम दत्ता, विवेक सक्सेना, परमजीत सिंह, व विपिन जल्होत्रा सहित कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुमित पुरोहित, डॉ.कंचन कार्की, डॉ. मणिंद्र मोहन शर्मा, अमित पुरोहित, सचिन शर्मा, अनुज जॉन, जितेंद्र बोहरा, अनुज कुमार, केशव रावत, मनोज कनवाल, भूपाल सिंह आदि मौजूद रहें।
दिनेशपुर से-
प्रकाश अधिकारी की रिपोर्ट
सटीक ख़बर-विज्ञापन सहयोग हेतु
6396891376