Prakash Adhikari 'Dastak'

Prakash Adhikari 'Dastak' का. सम्पादक/पत्रकार के नाते जनहित के मुद्दों को, सामाजिक जागरूकता के तहत समाधान के रास्ते तलाशना।

फर्जी-झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई के आदेश जारी।रूद्रपुर (गंगाप्रवाह समाचार) 29 नवम्बर- जनपद में फर्जी एवं...
30/11/2022

फर्जी-झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई के आदेश जारी।

रूद्रपुर (गंगाप्रवाह समाचार) 29 नवम्बर- जनपद में फर्जी एवं झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने दिया।जिला कार्यालय सभागार में क्लीनिकल स्टेबलिस्मेंट एक्ट के अन्तर्गत बैठक लेते हुए
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के भीतर किसी भी व्यक्ति के जीवन से खिलवाड़ न हो। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि फर्जी एवं झोलाछाप डॉक्टरों की धरपकड़ तेज की जाये तथा किसी भी क्लीनिक, हॉस्पिटल के बिना पंजीकरण चलते पाये जाने पर हॉस्पिटल को सीज करने के साथ ही सम्बन्धितों के खिलाफ विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाये।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि हॉस्पिटल एवं क्लीनिकों में डॉक्टर्स का नाम शॉर्ट फॉर्म के स्थान पर पूरा नाम लिखवाने पर भी ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया जाये।
जिलाधिकारी ने होस्पिटल पंजीकरण हेतु निर्धारित पोर्टल पर ही डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी अपलोड कराने की व्यवस्था कराने हेतु पोर्टल बनाने वाली कम्पनी से पत्राचार करने के निर्देश भी स्वास्थ्य महकमें के आला अधिकारियों को दिये। उन्होंने बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण हेतु काशीपुर तथा रूद्रपुर में कैम्प लगाने के निर्देश क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने हॉस्पिटलों के अस्थायी आवेदनों के निस्तारण हेतु कमेटी बनाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने जनपद में किसी भी डॉक्टर के संदिग्ध होने की सूचना प्रशासन को देने में सहयोग करने की अपील आईएमए के पदाधिकारियों सहित जनता से की।
बैठक में सीएमओ डॉ.सुनीता रतूड़ी चुफाल, एसीएमओ डॉ. हरेन्द्र मलिक, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ.आशुतोष पन्त, आईएमए के प्रतिनिधि डॉ. सुनील जोशी, डॉ.तरूण, सहि डॉ.भारत भूषण, डॉ.नरेश गोस्वामी, डॉ.अमित मिश्रा आदि उपस्थित थे।


दिनेशपुर से-
प्रकाश अधिकारी की रिपोर्ट
सटीक ख़बर-विज्ञापन सहयोग हेतु-6396891376

देश की आजादी एवं तराई की स्थापना में पंडित शुक्ल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता- गुरमीत सिंह राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल ...
29/11/2022

देश की आजादी एवं तराई की स्थापना में पंडित शुक्ल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता- गुरमीत सिंह राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) ।

रूद्रपुर (गंगाप्रवाह समाचार) 29 नवम्बर- आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पं.राम सुमेर शुक्ल स्मृति राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर गुरूद्वारा प्रबन्धन कमेटी द्वारा सरोपा व कृपाण तथा पूर्व सैनिकों द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम से पहले राज्यपाल ने डीडी चौक स्थिति शुक्ल पार्क पहुंचकर पं. राम सुमेर शुक्ल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
राज्यपाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि तराई के संस्थापक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम सुमेर शुक्ल की, देश की आजादी एवं तराई की स्थापना में पंडित शुक्ल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
राज्यपाल ने महान स्वतंत्रता सेनानी पं. शुक्ल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आजादी का अमृतकाल चल रहा है, ऐसे समय में महापुरुषों को याद कर हमें महापुरूषों से प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, समाज एवं देश के उत्थान एवं विकास में योगदान देने वाले व्यक्तियों को याद करने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ना चाहिए।
राज्यपाल ने कहा कि आने वाले 25 सालों का यह समय वैभवशाली और विकसित भारत का अमृतकाल चल रहा है, इस अमृत काल के हमारे हर सपने महान और विशाल हों इस बात के लिए हमको हर स्तर पर कार्य करना है।
आज हम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, तराई को बसाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पंडित राम सुमेर शुक्ल जी ने विस्थापन की त्रासदी का दंश झेल रहे लोगों की पीड़ा से उबारने, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को बसाने में बड़ा योगदान दिया है, ऐसे महान व्यक्तित्व के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।
राज्यपाल ने कहा कि सड़कों, विद्यालयों और मेडिकल कालेजों के नाम रामसुमेर शुक्ल जी नाम पर किये गये हैं, ये उनके प्रति जनता के प्यार को दिखाते हैं।
उन्होंने कहा कि तराई का यह क्षेत्र जब आबाद हो रहा था, उस समय यहां का जीवन अत्यंत कठिन था, भयानक जंगल, खतरनाक जीव-जंतुओं से खतरे के बीच यहां के निवासियों ने जो चमत्कार किया है उन सब की मेहनत और लगन को आज भी याद करने की आवश्यकता है।
तराई क्षेत्र विकसित रूप ले रहा है।
आज पंडित शुक्ल के नाम पर इस मेडिकल कॉलेज की स्थापना करना बहुत ही सराहनीय कार्य है।
उन्होंने कहा कि यहां सिडकुल में उद्योगों की स्थापना, तराई के लहलहाते खेत, पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय तथा अब यही पंतनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्वीकृति व किच्छा में एम्स की स्वीकृति, काशीपुर में आईआईएम की स्थापना करके तराई को उन शहीदों व सेनानियों के सपनों के रूप में विकसित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भयानक जंगलों में यह के लोग जो संघर्ष, लगन एवं परिश्रम किया है, ईश्वर ने उसका ऐसा परिणाम दिया है कि पूरी दुनिया में यह भूमि उदाहरण है।
तराई क्षेत्र की वर्तमान स्थिति पूर्वजों की मेहनत का उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि परिवार एवं समाज की एकता सबसे जरूरी है। समाज, राज्य एवं देशहित में क्या-क्या कर सकते हैं, इस पर मंथन करते हुए कार्य करना होगा।
उन्होंने कहा कि देश में नई ऊर्जा संचार के साथ ही नई कार्य संस्कृति विकसित हो रही है। उन्होंने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र एवं विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।
राज्यपाल ने तराई में आकर सबसे पहले बसने वाले 25 परिवारों के वंशजों से मिलने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि जिन विभूतियों को आज सम्मानित किया गया है, उनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले 7 व्यक्तियों में, कृषक चौधरी सतेन्द्र सिंह, थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, एएनएम श्रीमती दीपा जोशी, नानकमत्ता गुरूद्वारा प्रबन्धन कमेटी अध्यक्ष डॉ.हरबंस सिंह चुघ, उद्योगपति वी.कुमार जिन्दल, खिलाड़ी मनोज सरकार, सर्जन डॉ. अश्विनी चौबे को स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धनसिंह रावत ने कहा कि रूद्रपुर मेडिकल कॉलेज का नाम पंडित शुक्ल के नाम करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में शीघ्र की एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होगी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि रुद्रपुर के विकास में शुक्ल जी की बहुत बड़ी भूमिका है। पं. शुक्ल के प्रति जनता का स्नेह, प्यार और कृतज्ञता भाव दिखाई देता है। सड़कों, विद्यालयों और मेडिकल कालेजों के नाम पं. शुक्ल शुक्ला जी के प्रति जनता का स्नेह, प्यार और कृतज्ञता भाव दिखाई देता है।
उन्होंने कहा कि शुक्ल जी ने राष्ट्रीय स्तर पर छात्र एवं युवा शक्ति को आजादी के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने आजादी की लड़ाई के दौरान छात्र क्रांति का कुशलतापूर्वक नेतृत्व किया, स्वतंत्रता के बाद शुक्ल जी के कार्यों को देखकर उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत में उन्हें नैनीताल जनपद की तराई को बसाने की जिम्मेदारी दी और कॉलोनाइजेशन कार्य का अध्यक्ष बनाया।
इस दौरान मेयर रामपाल सिंह, जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, एसएसपी मन्जुनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिन्दल, गुंजन सुखीजा सहित भारत भूषण चुघ, दिनेश शुक्ला, मनीष शुक्ला आदि उपस्थित थे।


दिनेशपुर से-
प्रकाश अधिकारी की रिपोर्ट
सटीक ख़बर-विज्ञापन हेतु
6396891376

दिनेशपुर (गंगाप्रवाह समाचार) नशे के खिलाफ चलाई जा रही पुलिस विभाग की कार्यवाही के तहत मिली, बड़ी सफलता। आपको बता दें कि ...
29/11/2022

दिनेशपुर (गंगाप्रवाह समाचार) नशे के खिलाफ चलाई जा रही पुलिस विभाग की कार्यवाही के तहत मिली, बड़ी सफलता।
आपको बता दें कि अवैध कच्ची शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दिनेशपुर ने, मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सोनू सिंह पुत्र सिंगारा सिंह निवासी अर्जुनपुर को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया ।
वहीं अमरजीत सिंह पुत्र दीवान सिंह को नगर पंचायत वार्ड नंबर 1, गांधीनगर से 34 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है ।
दोनों अभियुक्तों को आबकारी अधिनियम के तहत धारा 60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर, जेल भेजा गया ।
आपको बता दें कि विगत माह सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों का सेवन करने वालों पर छापामार कार्यवाही के तहत होटल, ढाबों, खुले मैदानों और गुमटीओं के पास बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ दिनेशपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की गई थी।
वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में, भी अभियान के तहत छापेमारी करने की आवश्यकता है।
आपको बता दें कि दिनेशपुर थाना क्षेत्र के तहत विभिन्न स्कूलों/कालेजों में जागरूकता शिविर आयोजित किए गए जिसके तहत विद्यार्थियों को नशे के प्रभावों और नशीली दवाओं के दुरुपयोग और इनकी रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई ।
अभियान का लक्ष्य छात्रों को नशे से बचाने और उन्हें जागरूक करने के साथ-साथ युवाओं में नशे की लत को रोकने के लिए पुलिस ने जनजागरण अभियान शुरू किया है।
नशा उन्मूलन के अभियान में युवाओं की सहभगिता से अच्छे परिणाम आने की आसार हैं।
थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने बताया कि इस अभियान में पुलिस टीम से कांस्टेबल गणेश कुमार, सुरेश टम्टा और प्रदीप कुमार शामिल रहें। यह अभियान लगातार जारी रहेगीं।

दिनेशपुर से-
प्रकाश अधिकारी की रिपोर्ट
सटीक ख़बर-विज्ञापन सहयोग हेतु
6396891376

काशीपुर (गंगाप्रवाह समाचार) 25 नवम्बर– काशीपुर मीडिया सेन्टर द्वारा आयोजित सम्मान एवं परिचर्चा कार्यक्रम में सूचना एवं ल...
26/11/2022

काशीपुर (गंगाप्रवाह समाचार) 25 नवम्बर– काशीपुर मीडिया सेन्टर द्वारा आयोजित सम्मान एवं परिचर्चा कार्यक्रम में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के महानिदेशक वंशीधर तिवारी के आगमन पर पत्रकारों ने उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान मीडिया सेन्टर के सदस्यों ने उनके समक्ष अनेकों मांगे रखीं। जिसमें मुख्यतः काशीपुर में पत्रकारों की एक संपत्ति/ जमीन है। उक्त जमीन को वैधानिक प्रक्रिया अपनाते हुए मीडिया सेंटर को हस्तांतरित करने की मांग की गई ।
फील्ड में कार्य करने वाले वास्तविक, परिश्रमी और सच्चे पत्रकारों को भी मान्यता प्राप्त पत्रकारों जैसी सुविधा देने की व्यवस्था की जाए ताकि उनकी कड़ी तपस्या का उन्हें कुछ फल प्राप्त हो सके। समय-समय पर सरकार की ओर से विज्ञापन जारी किए जाएं और उनका समान वितरण सभी को हो। अगर किसी मान्यता प्राप्त या गैर मान्यता प्राप्त वास्तविक पत्रकार के साथ कोई दुर्घटना है या वह किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाता है और वह अपने जिला सूचना अधिकारी को इसकी जानकारी देता है तो उसे तुरंत ही (एक लाख रूपये) की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया जाए।
मान्यता देने तथा लघु समाचार पत्रों को दिए जाने वाले विज्ञापनों के शीघ्र भुगतान, विज्ञापनों के समान वितरण आदि की मांग की।
कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि सूचना एवं लोकसम्पर्क विभाग तथा पत्रकार एक दूसरे से जुड़े हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता पत्रकारों के हितों का विभागीय स्तर पर शीघ्र ही निस्तारण करना है। उन्होंने कहा कि सभी की सहमति से क्लब की खाली पड़ी भूमि शीघ्र ही काशीपुर मीडिया सेन्टर को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया नियमानुसार अमल में लायी जायेगी और भवन निर्माण हेतु भी नियमानुसार धनराशि मुहैया कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रेस मान्यता आदि नियमावली परिवर्तन की दिशा में कार्य गतिमान है। उन्होंने नियमावलियों के निर्माण में सहयोग हेतु सभी पत्रकारों से सुझाव मांगते हुए कहा कि पत्रकार बंधु नियमावलियों के मीडिया हित में बेहतर निर्माण हेतु सुझाव अवश्य दें।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों द्वारा मांग-पत्र विचार कर कार्यवाही की जाएगी।
श्री तिवारी ने कहा कि विज्ञापनों का वितरण समान रूप से किया जाएगा। श्री तिवारी ने कहा कि जिला और राज्य स्तर पर पत्रकारों से विचार गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें पत्रकार हितों पर विचार विमर्श किया जाएगा। वहीं पत्रकारों के स्वास्थ्य के लिए शासन द्वारा हैल्थ कार्ड बनाने की योजना है, जिसमें पत्रकारों की सूची अनुसार अस्पतालों में उपचार किया जा सकेगा।
इस दौरान एसडीएम अभय प्रताप, तहसीलदार यूसुफ, अनिरू निझावन, जसपाल चड्ढा, काशीपुर मीडिया सेन्टर अध्यक्ष दिलप्रीत सेठी, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, अमरीश अग्रवाल, आर.डी. खान, विकास गुप्ता, मौ. फरीद सिद्दीकी, संजय भल्ला, गजेन्द्र यादव, शिवअवतार शर्मा, निखिल पंत, नदीम उद्दीन एडवोकेट, साबिर आसिम, स्वतंत्र नवीन, अनुराग गंगोला, सोनू जैन, विपिन चौहान आदि पत्रकार मौजूद रहे।

दिनेशपुर से-
प्रकाश अधिकारी की रिपोर्ट
सटीक ख़बर- विज्ञापन सहयोग हेतु- 6396891376

26/11/2022
24 नवंबर, उत्तराखंड कॉउन्सिल फ़ॉर बायोटेक्नोलॉजी पंतनगर विश्विद्यालय द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में उत्तम दत्ता जी ...
26/11/2022

24 नवंबर,
उत्तराखंड कॉउन्सिल फ़ॉर बायोटेक्नोलॉजी पंतनगर विश्विद्यालय द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में उत्तम दत्ता जी को विशिष्ठ अतिथि के रूप में स्वागत-सम्मान करते हुए आयोजक।

बायोटेक उद्धमिता विकास से युवा बन सकेगें सफल उद्धमी- राज्यमंत्री अजय भट्ट       पंतनगर (गंगाप्रवाह समाचार) 24 नवंबर- प्र...
25/11/2022

बायोटेक उद्धमिता विकास से युवा बन सकेगें सफल उद्धमी-
राज्यमंत्री अजय भट्ट

पंतनगर (गंगाप्रवाह समाचार) 24 नवंबर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल नारे को ध्येय मानकर देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। पहले जहां स्टार्टअप नहीं के बराबर होते थे, वहीं अब हर महीने लगभग 90 स्टार्टअप शुरू हो रहे हैं। युवाओं को उद्धमी बनने के लिए जैव प्रोद्धोगिकी उद्धामिता विकास सशक्त माध्यम है | वर्त्तमान समय में युवाओं को आगे आने की जरुरत है |
यह बात मुख्यातिथि केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने पंतनगर विश्वविधालय के रतन सिंह सभागार में आयोजित जैव प्रौद्योगिकी परिषद एवं बायोटेक कंसोर्टियम इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में जैव प्रौद्योगिकी उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कही।
इस मौके पर सभी ने मुख्यातिथि को पुष्पवर्षा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया |
केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया |
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया |
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मंत्री भट्ट ने कहा कि प्रदेश में उद्यमिता विकास की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने जैव प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए युवाओं से बढ़-चढ़कर आगे आने का आह्वान किया।
अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ. एसके कश्यप ने कहा कि कृषि व जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उद्यमिता विकास की अपार संभावनाएं होने के चलते इसमें युवाओं को अधिक कार्य करने की आवश्यकता है। पंतनगर विश्वविद्धालय देश की आर्थिक आत्मनिर्भरता को बनाकर रखने में, अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं |
बायोटेक निदेशक डॉ. संजय कुमार ने उत्तराखंड की जलवायु एवं जैव विविधता को उद्यमिता विकास एवं स्टॉर्टअप का मुख्य आधार बताते हुए कहा कि दो दिवसीय कार्यशाला में जैव प्रोद्धोगिकी के रिसर्चर, पीजी छात्र इनसे जुड़े है साथ ही देश के विभिन्न क्षेत्रों से सम्बंधित विषय के वक्ताओं को आमंत्रित किया है | जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्तराखंड में औषधीय प्लांट और अनुकूल जलवायु के कारण एक नया और सकारात्मक आयाम है |
उत्तराखंड काउंसिल फॉर बायोटेक्नोलॉजी, हल्दी पंतनगर के डॉ. मनिंद्र मोहन शर्मा ने बातया कि प्रतिभागियों को कार्यशाला के जरिय, बायोटेक में हुए शोध की बारीकियों से उद्धमी बनाकर आत्मनिर्भर बनाना है, जो दूसरों को भी रोजगार दे सकें |
बायोटेक कंसोर्टियम इंडिया लिमिटेड की प्रबंध निदेशक डॉ. पूर्णिमा शर्मा ने
उत्तराखंड को उद्यमिता विकास का हब बताते हुए भारत की उद्यमिता परितंत्र, तकनीकी हस्तांतरण, जैव प्रौद्योगिकी बाजार एवं स्टॉर्टअप इंडिया आदि की जानकारी दी।
तकनीकी सत्र में बतौर विशेषज्ञ शकुंतला मिश्रा व राष्ट्रीय विवि लखनऊ के वाणिज्य संकाय डॉ. नरेंद्र यादव ने सफल उद्यमिता एवं प्रभावी बाजार के बारे में तकनीकी जानकारी दी ।
एम्स दिल्ली के अभिजीत बंसल ने उद्यमिता विकास के लिए वित्तीय सहायता देने वाली एजेंसियों की जानकारी दी। आईआईएम काशीपुर के डॉ. सफल बत्रा ने उद्यमिता परितंत्र पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में कुमांऊ विश्वविद्यालय नैनीताल, पंतनगर विवि. देवभूमि उत्तराखंड विवि. देहरादून, आईवीआरआई मुक्तेश्वर, ग्राफ़िक्स एरा विवि. भीमताल, उत्तराखंड मुक्त विवि. हल्द्वानी, गढ़वाल विवि. श्रीनगर, साउथ एशियन विवि., वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली विवि. के प्रदेश भर से, 150 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों व युवाओं ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान शोधार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से शोधपत्र भी प्रस्तुत किए।
पोस्टर प्रतियोगिता में आदित्य वर्मा, अनुज तिवारी, मीनू शशि, सुमित गंगवार, ओलाम्पिका शर्मा, गौतमी शर्मा, सचिन डोगरा, शीबा बेलवाल, मनदीप रावत, ज्योति श्रीवास्तव, शालिनी सिंह, रजनी बुटोला, डॉ. मानसी व डॉ. सोनू राणा को बेहतर प्रस्तुति के लिए मैडल व प्रमाणपत्र दिये गये | निर्णायक मण्डल में वैज्ञानिक डॉ. कुलवंत चहल, डॉ. निर्मला राठी एवं डॉ. तलवार रहें |
वहां निदेशक शोध डॉ. अजित नैन, निदेशक प्रसार डॉ. एके शर्मा, डीन डॉ. अलकनंदा अशोक, डीन केपी रावरेकर, डॉ.किशन रावत, डॉ.शर्ली चार्लिस, रुद्रपुर मेयर रामपाल, विधायक शिव अरोड़ा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल व गुंजन सुखीजा, उत्तम दत्ता, विवेक सक्सेना, परमजीत सिंह, व विपिन जल्होत्रा सहित कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुमित पुरोहित, डॉ.कंचन कार्की, डॉ. मणिंद्र मोहन शर्मा, अमित पुरोहित, सचिन शर्मा, अनुज जॉन, जितेंद्र बोहरा, अनुज कुमार, केशव रावत, मनोज कनवाल, भूपाल सिंह आदि मौजूद रहें।


दिनेशपुर से-
प्रकाश अधिकारी की रिपोर्ट
सटीक ख़बर-विज्ञापन सहयोग हेतु
6396891376

बायोटेक उद्यमिता विकास से युवा बन सकेंगे उद्यमी-अजय भट्ट।उद्यमिता विकास के लिए युवाओं को आगे आने के लिए किया आह्वान। प्र...
24/11/2022

बायोटेक उद्यमिता विकास से युवा बन सकेंगे उद्यमी-अजय भट्ट।

उद्यमिता विकास के लिए युवाओं को आगे आने के लिए किया आह्वान।
प्रदेश में उद्यमिता विकास की हैं अपार सम्भावनाएं।

पंतनगर (गंगाप्रवाह समाचार) 24 नवम्बर- युवाओं को उद्यमी बनने के लिए जैवप्रौद्योगिकी उद्यमिता विकास को सशक्त माध्यम बताया तथा जैवप्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को बढ़चढ़ कर आगे आने का आह्वान किया। बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय रक्षा राज्य एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट ने यह बात पंतनगर वि.वि. के डा. रतन सिंह सभागार में आयोजित बायोटेक परिषद, हल्दी एवं बायोटेक कंसोर्टियम इंडिया लिमिटेड, दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में जैवप्रौद्योगिकी उद्यमिता विकास पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के शुभारंभ पर कही।
उन्होनें प्रदेश के युवाओं, शोधार्थियों, छात्र-छात्राओं को स्टार्ट-अप व उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने के लिए आगे आने की आवश्यकता पर जोर दिया है।
उन्होंने युवाओं को उद्यमिता विकास के कई रूचिकर उदाहरण भी प्रस्तुत किये।
सम्मानित अतिथि एवं अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डा. एस.के. कश्यप नें कहा कि कृषि एवं जैवप्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उद्यमिता विकास की अपार सम्भावनाएं हैं और इसमें युवाओं को ज्यादा कार्य करने की आवश्यकता है।
परिषद के निदेशक डा. संजय कुमार ने प्रदेश की जलवायु एवं जैवविविधता को उद्यमिता विकास एवं स्टॉर्ट-अप का मुख्य आधार बताया।
बायोटेक कंसोर्टियम इंडिया लिमिटेड की प्रबन्ध निदेशक डा. पूर्णिमा शर्मा नें उत्तराखण्ड को उद्यमिता विकास का हब बताते हुए भारत की उद्यमिता परितंत्र, तकनीकी हस्तानांतरण, जैवप्रौद्योगिकी बाजार एवं स्टॉर्ट-अप इण्डिया इत्यादि की जानकारी दी।
तकनीकी सत्र में बोलते हुए विषेशज्ञ डा. नरेन्द्र यादव वाणिज्य सकांय शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय वि.वि. लखनऊ नें सफल उद्यमिता एवं प्रभावी बाजार प्रबन्धन, बाजार में उत्पाद की सक्रिय उपलब्धता एवं प्रतिद्वंदता पर प्रकाश डाला। एम्स दिल्ली के अभिजीत बंसल ने उद्यमिता विकास के लिए वित्तीय सहायता देने वाली एजेंसियों के बारे में युवाओं को विस्तार बताया।
आईआईएम काशीपुर के डा. सफल बत्रा नें उद्यमिता परितंत्र पर विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान उत्तराखण्ड से 150 प्रतिभागी छात्र-छात्राएं, शोधार्थी एवं युवाओं नें प्रतिभाग किया। शोधार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। यहां डा. अलकन्दा अशोक, डा. अजित नैंन, डा. किशन रावत, डा. शर्ली चार्लिस, कार्यक्रम समन्यवक डा. सुमित पुरोहित, डा. कंचन कार्की, डा. मणिन्द्र मोहन शर्मा, अमित पुरोहित, सचिन शर्मा, अनुज जॉन, जितेन्द्र बोहरा, अनुज कुमार, केशव रावत, मनोज कनवाल, भूपाल सिंह उपस्थित रहें।


दिनेशपुर से-
प्रकाश अधिकारी की रिपोर्ट
सटीक ख़बर-विज्ञापन सहयोग हेतु-6396891376

बसन्तीपुर के एलोपैथिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुरू हुई, टेलीमेडिसिन सेवा।दिनेशपुर (गंगाप्रवाह समाचार) 22 नवंबर-  स्वस्थ्य ...
23/11/2022

बसन्तीपुर के एलोपैथिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुरू हुई, टेलीमेडिसिन सेवा।

दिनेशपुर (गंगाप्रवाह समाचार) 22 नवंबर- स्वस्थ्य महकमे में डॉक्टर्स की कमी किसी से छिपी नहीं है। सरकारी प्रयासों के बाद भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और उप स्वास्थ्य केन्द्र डॉक्टर्स की कमी से जूझ रहे हैं।
प्रदेश की ग्रामीण आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना सरकार के लिये चुनौती बना हुआ है।
अब उत्तराखंड सरकार ने इसका तोड़ निकालते हुए प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लोगों का इलाज टेलीमेडिसिन से किया जा रहा है।
इसी प्रणाली से राजकीय एलोपैथिक स्वास्थ्य केन्द्र बसन्तीपुर (रायपुर) टेलीमेडीसिन प्रणाली से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एवं परामर्श ले रहे है।
आपको बता दें कि दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में बने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में अब टेलीमेडिसिन अर्थात संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली से विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डाक्टरों से स्वस्थ परामर्श के साथ पर्ची बन रही है।
केंद्र के फार्मासिस्ट डॉ. मनोहर लाल गंगवार का कहना है कि सुशीला तिवारी अस्पताल से जुड़े विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह-परामर्श से आम जनता की संबंधित रोगों हेतु दवाई लिखी जा रहीं हैं।
उन्होंने कहा कि अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर को मरीज के लक्षणों से अवगत करा कर उचित उपचार का मार्गदर्शन प्राप्त कर मरीज को उप केन्द्र स्तर पर जिले के विशेषज्ञ डॉक्टर से मिलने वाले इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
आनंदखेड़ा ग्राम प्रधान चौ.इंद्रपाल सिंह का कहना है कि यह व्यवस्था बहुत कारगर है। बसंतीपुर में टेलीमेडिसिन केंद्र बन जाने पर कई प्रकार की बीमारियों की दवाएँ और जाँचों की सुविधा स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सदस्य प्रकाश अधिकारी, केशव पाइक, कमल कुमार के साथ दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहें।


दिनेशपुर से-
प्रकाश अधिकारी की रिपोर्ट
सटीक ख़बर-विज्ञापन सहयोग हेतु
6396891376

दिनेशपुर थाना क्षेत्र-कृपया आस पड़ोस में किसी का बच्चा गुम होने की कोई सूचना तो नहीं है? एक बच्चा जो मानसिक रूप से अस्वस...
21/11/2022

दिनेशपुर थाना क्षेत्र-
कृपया आस पड़ोस में किसी का बच्चा गुम होने की कोई सूचना तो नहीं है?
एक बच्चा जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है । जिसे जयनगर शिव मंदिर पर लोगों ने अपने पास रोक रखा है।
कृपया अगल-बगल में सूचित कराने का कष्ट करें।
आपको बता दें कि यह बच्चा पहले भी दिनेशपुर नगर क्षेत्र में भटकते हुए मिला था, जिसे थाना दिनेशपुर ने उनके परिजनों को सुरक्षित सौप दिया था।
नोट:- निवेदन है कि शेयर करें ताक़ि बच्चे को अपने परिवार से मिला सकें।
दिनेशपुर से-
प्रकाश अधिकारी
6396891376

21/11/2022

https://www.facebook.com/profile.php?id=100083012808478&mibextid=ZbWKwL
ये मेरे न्यूज़ पेज़ की लिंक है कृपया पेज़ को फॉलो अवश्य करें ताकि आपकी प्रेरणा से हमारी उत्साह और प्रोत्साहन बरक़रार रहें।
आभार आपका।

का. सम्पादक/पत्रकार के नाते जनहित के मुद्दों को, सामाजिक जागरूकता के तहत समाधान के रास्ते तलाशना।

दिनेशपुर (गंगाप्रवाह समाचार) 20 नवंबर- योग शिक्षिका डॉ. रंजना दुबे को योग और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय...
21/11/2022

दिनेशपुर (गंगाप्रवाह समाचार) 20 नवंबर- योग शिक्षिका डॉ. रंजना दुबे को योग और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 'द मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड' की ओर से स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
आपको बता दें कि मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड संस्था पूरे विश्व में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए व्यक्तिगत प्रतिभाओं को सम्मानित करती है।
मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड भारत सरकार, सभी राज्य सरकारों, सभी परिवारों, स्कूलों, संस्थानों, ब्रांडों, कंपनियों, समितियों जुड़े विशेष और प्रतिभाशाली लोगों को सम्मान करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं।
बीते दिनों फरीदाबाद (हरियाणा) में आयोजित कार्यक्रम में विश्व की 81 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
डॉ. रंजना दुबे ने बताया कि पिछले 10 साल में योग और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में उनके (हरियाणा) के दशमेश प्लाजा सेक्टर 20 बी के सेंट्रल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में विश्व के 81 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि पिछले 10 साल में योग और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों पर, 2022 के अवार्ड के लिए उनका चयन हुआ।
संस्था के चेयरमैन विश्व प्रसिद्ध जादूगर सम्राट डा. सीपी यादव ने उन्हें स्मृति चिन्ह के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड असाधारण प्रतिभा के महान कार्यों के संग्रह को पढ़ने के लिए एक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच है।
भारत के हर राज्य में संस्था की टीम के सैकड़ों से अधिक सदस्यों की मदद से ऐसे असाधारण लोगों को खोजने का प्रयास कर रहे हैं।
योग और प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में विस्तृत जानकारी देतें हुये डॉ. रंजना दुबे ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा केवल एक चिकित्सा पद्धति नहीं है बल्कि जीवन का एक तरीका है जो मुख्य रूप से प्रकृति के सरल नियमों के अनुप्रयोग के प्राचीन अभ्यास पर आधारित है।
यह "प्रकृति की ओर लौटें" और स्वयं, समाज और पर्यावरण के साथ सदभाव में रहने के सरल तरीके का सहारा लेने का आह्वान है।
प्राकृतिक चिकित्सा न केवल रोग के प्रबंधन के लिए एक सरल व्यावहारिक दृष्टिकोण प्रदान करती है, बल्कि एक दृढ़ सैद्धांतिक आधार है जो सभी समग्र चिकित्सा उपयोगों पर लागू होता है।
उन्होंने बताया कि योग सही जीवन जीने का विज्ञान है और इसलिए इसे दैनिक जीवन में शामिल करने का आवश्यकता है।
इस पद्धति में व्यक्ति के सभी पहलुओं पर काम करता है जैसे- शारीरिक, मानसिक भावनात्मक क्षेत्र खुशी की लहर में बढ़ोत्तरी कर देती है।
अपनी चिकित्सा पद्धति के बारे में बताया कि दिनेशपुर-जाफरपुर मार्ग विवेकानंद मार्केट में केंद्र स्थापित है जहां सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडेय, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा सरकार, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष काबल सिंह, हिमांशु सरकार, अनादिरंजन मंडल, रवि सरकार, रोहित मंडल, मनोज राय, विकास सरकार, अनामी विश्वास, विपुल मण्डल, सत्यप्रकाश सिंह, सुभाष व्यापारी, सुधाकर दुबे आदि ने खुशी जताई है।


दिनेशपुर से-
प्रकाश अधिकारी की रिपोर्ट
सटीक ख़बर-विज्ञापन सहयोग हेतु
6396891376

पुनर्वास की आस लिए,दशकों से शरणार्थी की दंश झेल रहें बंग-समुदाय।दिनेशपुर (गंगाप्रवाह समाचार)उत्तर प्रदेश के गढ़मुक्तेश्व...
21/11/2022

पुनर्वास की आस लिए,
दशकों से शरणार्थी की दंश झेल रहें बंग-समुदाय।

दिनेशपुर (गंगाप्रवाह समाचार)
उत्तर प्रदेश के गढ़मुक्तेश्वर ब्रजघाट में, गंगानगर गांव में रह रहें हिंदू बंगाली समुदाय के 120 परिवार के लोगों की वर्तमान में स्थिति विकट हो गई है।
पिछले काफी सालों से यहां रह रहें हैं, लेकिन आज तक उनका राशन कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, बिजली का कनेक्शन आदि नहीं बन सका है।
इसके लिए वहां के निवासी सरकार पर शोषण करने का आरोप लगाया है।
इस बाबत उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर सरकार पर शोषण के कारण, जल समाधि लेकर इच्छा-मृत्यु की अनुमति देने की मांग करना, वाक़ई मानवीयता को झकझोर कर देने जैसी है।
आप इस प्रकरण की तर्क और कानूनी-वैधानिक पक्ष की समीक्षा करें, तो पता चलेगा कि यह समस्या तो मुँहबाए खड़ी है। जिनके पास राशनकार्ड, पैन कार्ड, बिजली बिल जैसी आधिकारिक सरकारी मान्यता देने वाले दस्तावेज न हो तो, कानून उसे फ़र्जी ही मानेंगे।
गैर लोगों की लिखित शिकायत पर प्रशासन अपना कानून संपत कार्रवाही करेंगे।
इस प्रकार की समस्या का समाधान, केवल सरकार की सकारात्मक इच्छा शक्ति पर निर्भर करती है ।
बंग-समुदाय के लोगों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर 14 दिसंबर तक समस्या का समाधान नहीं होने पर, 19 दिसंबर को जल समाधि लेने की चेतावनी दी है।
वहां के निवासियों का कहना है कि बिना किसी भेदभाव के 1986 में तत्कालीन
विदेश मंत्री नारायण दत्त तिवारी की ओर से से नसबंदी कार्यक्रम के तहत बंगाली मूल के विस्थापित परिवारों को गंगानगर ब्रजघाट में जमीन आवंटित की गई थी।
लेकिन बंगाली समुदाय के साथ, सरकार अबतक भेदभावपूर्ण शोषण और प्रताड़ना के अलावा कुछ नहीं दे पायी है।
हिंदू बंगाली समुदाय के लोग अपने पहचान पत्र के लिए पिछले 30 साल से संघर्ष कर रहें हैं, परंतु जिलाधिकारी को लोकल इंटेलिजेंस और पुलिस प्रशासन के गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने से, बंगाली हिंदुओं के साथ शोषण हो रहे हैं और उनके अधिकारों से उनको वंचित किया जा रहा है।
आपको बता दें कि ब्रजघाट के पास वन विभाग के टापू पर करीब पांच दशक से 120 बंगाली हिन्दू परिवार रहते है, जो खेती कर अपने परिवारों का पालन-पोषण करतें रहें हैं, परंतु वन विभाग ने अपने अधिकार का इस्तेमाल कर, अब टापू को खाली कराने के लिए नोटिस दे दिये ।
मीडिया ने इस प्रकरण को प्रमुखता से छापा था।
आपको ज्ञात हो कि विगत वर्ष उत्तराखंड के बंगाली समुदाय सक्रिय हुए, साथ ही राजनैतिक प्रतिनिधि मंडल एवं बंगाली महासभा उत्तराखंड से अध्यक्ष राजकुमार साह, हिमांशु सरकार, महामंत्री सरोज मण्डल, रवि सरकार, विपुल मण्डल आदि ने वहां की पीड़ित परिवार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर, मुख्यमंत्री से मिलकर मामले को शासन स्तर पर समाधान के रास्ता तलाशने के प्रयास किया था ।
तत्कालीन मुख्यमंत्री ने इन परिवारों को न उजाड़ने तथा अच्छी व्यवस्था करने का आश्वासन भी दिया था।
मुख्यमंत्री की आश्वासन पर 120 परिवार ने राहत की सांस ली थी।
हस्तिनापुर की पुनर्वास के लिए भाजपा सरकार की सकारात्मक पहल से आपको अवगत कराते हैं। 1970 के बाद कई परिवार आज के बांग्लादेश, उस समय के पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित होकर भारत आए थे। उस समय हस्तिनापुर के एक सूत मिल में 407 परिवारों को नौकरी दी गई थी। परंतु 1984 में वह सूत मिल बंद हो गई। मिल बंद होने के बाद कुछ परिवारों का पुनर्वास देश के अलग-अलग हिस्सों में हुआ था लेकिन 65 परिवार ऐसे थे जो 1984 से लेकर अब तक अपने पुनर्वास की प्रतीक्षा कर रहे थे। प्रतीक्षा के इन 38 वर्षों में न जाने कितने लोग चले गए। उसमें से दो परिवार समाप्त हो गया। जिसमें 63 परिवार बचे थे।
पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित इन 63 हिंदू बंगाली परिवारों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुनर्वास हेतु कृषि भूमि का पट्टा, आवासीय पट्टा और मुख्यमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किये थे। यह से शरणार्थियों की पुनर्वास की मॉडल तैयार हुई।
केंद्र की भाजपा सरकार की शरणार्थी नीति के तहत, मुख्यमंत्री उसी तर्ज़ पर पुनर्वास देकर इन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का अभिनव पहल करें तो समस्या का सुलभ समाधान हो सकता है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान से आए हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भारत के अंदर नागरिकता देने का सकारात्मक और मानवाधिकार हितजन्य कदम उठाया है, तो ऐसे विस्थापित परिवारों की खोज शुरू की जानी चाहिए जो कई दशकों से देश में शरणार्थी होने का दंश झेल रहें हैं।
#बंगालीशरणार्थी

प्रकाश अधिकारी
कार्यकारी संपादक/पत्रकार
गंगाप्रवाह समाचार पत्र
दिनेशपुर-6396891376

सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो तो, कराना होगा आधार डाटा अपडेट।रूद्रपुर (गंगाप्रवाह समाचार) 19 नवम्बर- निदेशक यूआईडीएआई नई...
20/11/2022

सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो तो, कराना होगा आधार डाटा अपडेट।

रूद्रपुर (गंगाप्रवाह समाचार) 19 नवम्बर- निदेशक यूआईडीएआई नई दिल्ली रमनदीप सिंह ने वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जनपद स्तरीय आधार माॅनिटरिंग समिति की बैठक ली।
बैठक में प्रोजेक्ट मैनेजर यूआईडीएआई उत्तराखण्ड शिव प्रसार उनियाल ने बताया कि भारत सरकार एवं यूआईडीएआई के द्वारा जारी गाईडलाईनों के अनुसार सभी नागरिकों को जिनके आधार कार्ड बने हुए 10 वर्ष पूर्ण हो चुके है उनको अपने आधार कार्ड में अपना पते का प्रमाण एवं पहचान का प्रमाण को अपडेट कराना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि विगत दस वर्षों के दौरान आधार नम्बर व्यक्ति के पहचान प्रमाण के तहत आधार नम्बर का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है।
श्री उनियाल ने बताया कि इन योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सर्वसाधारण को व्यक्तिगत नवीनतम विवरण से आधार डाटा को अपडेट रखना है ताकि आधार प्रमाणीकरण/सत्यापन में असुविधा न हो इसलिए अपडेट रखना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि दस सालों में कभी अपडेट ना किया गया ऐसे आधार नंबर धारकों को डाॅक्यूमेंट अपडेट करवाने का अपील किया।
उन्होंने कहा कि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का भी आधार अवश्य बनवायें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, जिला शिक्षा अधिकारी ऐके सिंह, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, एएलडीएम पंकज रावत, सीओ आरडी मठपाल, ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर जातवेद पाण्डे सहित विभिन्न बैंको के अधिकारी आदि उपस्थित थे।



दिनेशपुर से-
प्रकाश अधिकारी की रिपोर्ट
सटीक ख़बर-विज्ञापन सहयोग हेतु-6396891376

पत्रकार के विरूद्ध झूठी एफआईआर दर्ज करने पर, नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने दर्ज की, कड़ा विरोध।रूद्रपुर (गंगाप्रवाह ...
19/11/2022

पत्रकार के विरूद्ध झूठी एफआईआर दर्ज करने पर, नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने दर्ज की, कड़ा विरोध।

रूद्रपुर (गंगाप्रवाह समाचार) 19 नवंबर- नगर के वरिष्ठ पत्रकार पूरन रावत के विरूद्ध एक बिल्डर द्वारा बदले की भावना से दर्ज करायी गयी झूठी एफआई को लेकर उत्तराखण्ड के मीडियाकर्मियों की प्रमुख संस्था 'नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स' की उधमसिंहनगर जनपद इकाई ने, पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी से भेंट कर कड़ा विरोध जताया है।
जिलेभर से एकत्र पत्रकारों ने
आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के जिलाध्यक्ष भूपेश छिमवाल के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह एवं पुलिस अधीक्षक (नगर) मनोज कत्याल को ज्ञापन देकर पूरन रावत के विरूद्ध दर्ज झूठी एफआईआर रद्द करने की मांग की।
पत्रकारों ने झूठी एफआईआर दर्ज कराने वालों के विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाही की मांग की। इस मौके पर यूनियन के जिलाध्यक्ष भूपेश छिमवाल ने कहा कि पत्रकार पूरन रावत के विरूद्ध एक सुनियोजित साजिश के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि भूमाफिया और बिल्डर अवैध तरीके अपनाकर तराई की पूरी हरियाली और जमीनों को निगल रहे हैं। लेकिन पुलिस और प्रशासन मौन है। जबकि बिल्डरों के काले कारनामों की पोल खोलने वाले पत्रकार का उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। महासचिव सागर गाबा ने कहा कि यूनियन हर कदम पर पीड़ित पत्रकारों के साथ खड़ी रहेगी। इस दौरान नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की रूद्रपुर, गदरपुर, दिनेशपुर, बाजुपर, किच्छा, सितारगंज आदि इकाइयों के पत्रकार प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहें। जिनमें दिनेशपुर सेे काजल राय, दुलाल चक्रवर्ती, अमित सक्सेना, मृत्युंजय सरकार, बृजकिशोर मंडल, प्रकाश अधिकारी, राहुल विश्वास, केशव पाइक, नौनी बढ़ई, गदरपुर से सागर गाबा, सुरेंद्र चावला, सतीश कुमार मिड्डा किच्छा से अल्तमश मलिक, विकास दाबड़ा, एए तन्हा, मनीष सडाना, जीशान पठान, रुद्रपुर से स्वराज पाल सिंह, जी, शादाब हुसैन, सत्यजीत सरकार, वसीम, रामपाल धनगड़, मुकेश कुमार, अनुराग पाल, मनीष कश्यप, ललित शर्मा, महेन्द्र कुमार, राकेश रावत, दुर्गेश तिवारी, तापस विश्वास, सितारगंज से फहीम हुसैन, अश्विनी दीक्षित, अमर सिंह व अन्य समाज सेवी राधेश शर्मा, गौ रक्षा दज के जिलाध्यक्ष विराट आर्या आदि उपस्थित रहे।
दूसरी ओर नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के संरक्षक एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने भी प्रदेश पुलिस महानिदेशक एवं उधमसिंहनगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में कहा है कि बिल्डर पत्रकार पूरन रावत पर खबर न चलाने के लिये दबाव बना रहा था।
आपको बता दें कि 27 अक्टूबर, 2022 को बिल्डर के कारनामों की खबर प्रसारित हुई थी। इसके बाद 1 नवंबर, 2022 को भी पुख्ता प्रमाणों के साथ खबर प्रसारित होने पर बिल्डर ने दबाव बनाने के लिए रुद्रपुर कोतवाली में रंगदारी मांगने की झूठी तहरीर दी।
पत्र में कहा गया है कि रूद्रपुर-काशीपुर रोड स्थित सामिया बिल्डर के अवैध कारनामों का खुलासा करने पर ही पुलिस द्वारा रसूखदार बिल्डर सगीर खान के प्रभाव और दबाव में आईपीसी की धारा 384 के तहत झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि देहरादून के लिए ट्रांसफर आदेश आने के बाद भी रुद्रपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष भारद्वाज ने पत्रकार पूरन रावत को 17 नवंबर को सीओ कार्यालय बुलाया और जब पत्रकार ने सारे तथ्य और एविडेंस देने का प्रयास किया तो उनसे कहा कि आप 3 लाइन का बयान दे दीजिए, केवल एक जांच की औपचारिकता पूरी करनी है। लेकिन 24 घंटे के अंदर बिना किसी तथ्यात्मक जांच के ही 18 नवंबर, 2022 को पुलिस ने 20 साल से पत्रकारिता के पेशे में सक्रिय वरिष्ठ पत्रकार पूरन रावत पर मुकदमा दर्ज कर दिया है।
श्री भट्ट ने पुलिस क्षेत्राधिकारी की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए इसे निहायत ही निंदनीय, आपत्तिजनक और और विधि विरूद्ध कार्रवाई बताया और मामले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच करा कर पत्रकार पूरन रावत के विरूद्ध दर्ज झूठी एफआईआर निरस्त करते हुए आरोपी बिल्डर के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
यूनियन की ओर से पुलिस महानिदेशक को भेजे पत्र में बताया गया है कि सामिया बिल्डर के खिलाफ रेरा के आदेश पर 2 करोड़ 60 लाख रुपए की रिकवरी के लिए जिला प्रशासन ने बकायदा सामिया बिल्डर की कई नोटिस काट रखी है और बिल्डर की 44 एकड़ जमीन को खसरा-खतौनी में कुर्क भी कर दिया था।
साथ ही रिवाइज फीस जमा न करने के कारण सामिया बिल्डर का जिला विकास प्राधिकरण ने नक्शा भी निरस्त कर दिया था। गौरतलब है कि पत्रकार पूरन रावत ने अपनी खबरों में सामिया बिल्डर के रेरा रजिस्ट्रेशन नंबर की वैधता समाप्त होने की खबर का भी खुलासा किया था।
पत्र के माध्यम से यूनियन ने पुलिस महानिदेशक को यह भी अवगत कराया है कि बीते दिनों पत्रकार पूरन रावत द्वारा रुद्रपुर के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज परिसर में लाखों रुपए के सरिया चोरी का भंडाफोड़ करने तथा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की तहरीर के बाद भी पुलिस ने रसूखदारो के खिलाफ मुकदमा तक दर्ज नहीं किया। जबकि कैमरे में मौके पर सरिया चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले सभी लोगों को कैद कर लिया गया था।
बावजूद इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई, जबकि जनहित से जुड़ी और बिल्डर के काले कारनामों की खबरों का प्रकाशन करने को लेकर रसूखदार बिल्डर सगीर खान द्वारा बदले की भावना से दी गई तहरीर पर पुलिस ने पूरन रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नेशनलिस्ट यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स की ओर से मामले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच करा कर पत्रकार पूरन रावत के विरूद्ध दर्ज झूठी एफआईआर निरस्त करते हुए आरोपी बिल्डर के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।


दिनेशपुर से-
प्रकाश अधिकारी की रिपोर्ट
सटीक ख़बर-विज्ञापन सहयोग हेतु-6396891376

Address

Dineshpur
Rudrapur
263160

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prakash Adhikari 'Dastak' posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Prakash Adhikari 'Dastak':

Videos

Share


Other Social Media Agencies in Rudrapur

Show All

You may also like