कांग्रेसियों ने प्रेस वार्ता कर, विभिन्न विभागों में हुई भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग की ।
दिनेशपुर (गंगाप्रवाह समाचार) कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी प्रेमानंद महाजन ने कार्यकर्ताओं के साथ एक प्रेस वार्ता कर, यूके एसएससी पेपर लीक एवं विभिन्न विभागों में हुई है भर्ती प्रकरण पर सीबीआई से जांच कराने की मांग की ।
आपको विदित हो कि विगत दिनों से यूके एसएससी पेपर लीक व भर्ती घोटाला का मामला सुर्खियों में रहा है।
इसमें भाजपा सरकार में खलबली मची हुई है। इसकी जांच के आदेश भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दे चुके हैं परंतु जांच में हो रहीं हीलाहवाली के चलते प्रेमानन्द महाजन का कहना है इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए ।
उनका कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए एक गंभीर मामला प्रकाश में आया है, उच्च पदों पर जनप्रतिनिधियों के परिवार व रिश्तेदारों को नौकरी देने
जयनगर स्कूल में चले दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे।
33वें कैनोइंग एवं कयाकिंग राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2022
गूलरभोज डैम
मुख्यातिथि मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी के
कवरेज़ के दौरान
दिनेशपुर- शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब, खैर नहीं!
गंगाप्रवाह समाचार के लिए दिनेशपुर से- प्रकाश अधिकारी की रिपोर्ट
33वें कैनोइंग एवं कयाकिंग राष्ट्रीय (महिला/पुरूष) सीनियर चैंपियनशिप 2022, मुख्यातिथि उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्थान- गूलरभोज डैम।
27 राज्यों की खिलाड़ियों की टीम ने किया प्रतिभाग।
गंगाप्रवाह समाचार के लिए कार्यक्रम स्थल से-
प्रकाश अधिकारी की रिपोर्ट
गंगाप्रवाह समाचार के लिए
दिनेशपुर से-
प्रकाश अधिकारी की रिपोर्ट
रूद्रपुर 24 अगस्त-(गंगाप्रवाह समाचार) केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने संजय वन को संवारने के अपने ड्रीम प्रोजेक्ट की कमान स्वयं संभाल रखी हैं। श्री भट्ट अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को मूर्तरूप देने के लिए बेहद संजीदगी से लगे हुए हैं। इसी कड़ी में बुधवार को पुनः श्री भट्ट ने संजय वन का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, मुख्य वन संरक्षक कुमाऊँ पीके पात्रो मौजूद रहें । उन्होंने संजय वन को संवारने के लिए मुख्य सचिव से भी दूरभाष पर वार्ता की और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने जिला प्रशासन व वन विभाग के आला अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही अपने परिवार सहित संजय वन का भ्रमण किया जायेगा। उन्होंने जिलाधिकारी तथा मुख्य वन संरक्षक को भी परिवार के साथ एक ही समय पर आने के लिए
सुधांशु मंडल मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2022
खुदीराम बोस मिनी स्टेडियम,दिनेशपुर
केनाल कॉलोनी पर चला बुलडोज़र, दिनेशपुर नगर पंचायत ईओ बेख़बर !
देखें !
कैसे? चल रही है अंधेरगर्दी।
नियम-कानून को ताक पर रखकर, सरकारी संपत्ति पर,
चलाया जा रहा है,
बुलडोज़र !
दिनेशपुर (गंगाप्रवाह समाचार) नगर पंचायत क्षेत्र में सिंचाई विभाग की कार्यालय परिसर में देर शाम को कुछ लोगों ने बुलडोजर चलाकर सरकारी भवनों का ध्वस्त कर दिया ।
इस बाबत नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी से जब जानकारी लिया गया तो उन्होंने कहा कि इस प्रकरण के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है ।
इस कार्यवाही पर नगर पंचायत दिनेशपुर पर सैकड़ों सवाल खड़े होते हैं ।
आखिर वे लोग कौन थे जो सरकारी भवनों पर बुलडोजर चलाकर सरकारी संपत्तियों को खुर्दबुर्द कर जबरन कब्जा जमाने का प्रयास कर रहे हैं।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर नगर पंचायत दिनेशपुर के वार्ड नंबर 5 के आंगनबाड़ी केंद्र द्वितीय पर दो वर्ष के ऊपर के बच्चों को कृमि की दवा दी गई।
बच्चों को दवा खिलाते हुए पूर्व सभासद सुब्रतो गोस्वामी ने कहा कि सरकार बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति सजग है, और निशुल्क दवा व पोषाहार दे रही है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ती और सहायिका के इस अनमोल सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पूनम नारंग ने कहा कि एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जा रही है। यह बच्चों में होने वाले कृमि से संबंधित बीमारियों की रोकथाम करती है। यह एक राष्ट्रीय अभियान है।
वार्ड के प्रत्येक बच्चों को कृमि की दवा दी जा रही है और यदि कोई बच्चा किसी कारणवश केंद्र में नहीं आ पाते तो हम घर जाकर दवा खिलाते हैं।
खण्ड विकास अधिकारी ने पंचायतों का स्थलीय निरीक्षण कर विकास कार्यों की समीक्षा की।
खंड विकास अधिकारी ने आनंदखेड़ा ग्रामसभा के पंचायत भवन की अभिलेखों का अवलोकन, निर्माण कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की स्थलीय निरीक्षण किया। अपनी टीम के साथ पहुंचे खंड विकास अधिकारी गदरपुर, शेखर जोशी ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में भ्रमण की जानी है ताकि सरकारी योजनाओं को वास्तविक पात्रों तक पहुंचाया जा सकें एवं पंचायत द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य जनउपयोगी योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाने की स्थलीय निरीक्षण किया जाना सुनिश्चित किया गया है जिसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में भ्रमण किया जाना है।
दिनेशपुर के युवाओं ने जैविक खाद उत्पादन को बनाया अपना व्यवसाय
दिनेशपुर (गंगाप्रवाह समाचार) विकासखंड गदरपुर के नगर पंचायत की दो युवाओं ने जैविक खाद उत्पादन को अपना व्यवसाय बनाया है।
इसका लाभ कई किसान ले रहें हैं। गुणवत्ता युक्त फसल, सब्जी और औषिधीय उत्पादन कर अपना आय बढ़ा रहे हैं। आपको बताते चलें कि दिनेशपुर के विशाल मंडल एमटेक एमबीए की पढ़ाई की है। अपनी प्रोजेक्ट में जैविक खाद बनाने की विषय को चुना। दोनों युवाओं ने कम संसाधन होने के बावजूद भी जैविक खाद तैयार करने की प्रणाली तैयार कर ली।
आज उनके साथ कई किसान जुड़कर अपनी आय को आगे बढ़ा रहे हैं।
श्री-श्री बसंती पूजा महोत्सव, दिनेशपुर
आज दिन शुक्रवार को प्रातः 11:00 बज कर 46 मिनट पर श्री श्री बसंती पूजा के लिए कदली वृक्ष छेदन किया गया है। प्रत्येक वर्ष महिला संगठन दिनेशपुर द्वारा
दिनेशपुर दुर्गा मंदिर परिसर में मां बसंती देवी का पूजन बड़े ही भक्ति, श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है ।
इस उपलक्ष्य में महिला समिति से श्रीमती सीमा सरकार, प्रभा देवी राय, सुनीला मिस्त्री, लक्ष्मी सरकार, अंजली राय, काजल राय, डॉ. सुधीर कुमार राय, विजय मंडल, रोहित कुमार मंडल, मृत्युंजय सरकार, डॉ. दीपांकर मंडल, दीपांकर राय सहित दर्जनों माताएं बहनें उपस्थित थीं।
दिनेशपुर से
प्रकाश अधिकारी
नशे के विरुद्ध थाना दिनेशपुर पुलिस टीम एवं प्रेस क्लब दिनेशपुर ने खेली सद्भावना क्रिकेट मैच
10 दिवसीय एक्यूप्रेशर एवं प्रकृतिक चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारंभ
दिनेशपुर (गंगाप्रवाह समाचार)- दिनेशपुर में आज से 10 दिवसीय एक्युप्रेशर एवं प्रकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ । जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग कर, स्वास्थ्य लाभ किया ।
समाचार दिनेशपुर से है राजकीय इंटर कॉलेज के सामने सांवरिया मार्केट, गोस्वामी मार्ट, गंगाप्रवाह समाचार पत्र कार्यालय के सभागार में,
10 दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता सुकुमार मंडल ने फीता काटकर किया ।
इस शिविर के माध्यम से प्रकृतिक रूप से चिकित्सा प्रणाली अपनाई जा रही है। केवल एक बार ₹100 से रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात 10 दिनों तक निशुल्क चिकित्सा दी जा रही है।
शिविर आयोजक सुब्रतो गोस्वामी ने कहा कि यह शिविर पूरे भारतवर्ष में चलते हैं। दिनेशपुर में पहली बार इस तरह की शिविर का आयोजन किया गया, विभिन्न रोग से पीड़ित व्यक्ति इसका लाभ ले सकते हैं।
बसन्तीपुर में बांग्ला संस्कृति की रंगोत्सव पूर्व 'दोलजात्रा' निकालते ग्रामीण मण्डली
बसन्तीपुर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बांग्ला संस्कृति की होली पूर्व 'दोलजात्रा' निकाली गई । जिसमें सैकड़ों भक्तों ने राधा-कृष्ण की गुणगान करतें हुए अबीर-गुलाल से होली खेलीं।
ग्राम बसन्तीपुर में बांग्ला संस्कृति की कई पारंपरिक अनुष्ठान व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिवर्ष किए जाते हैं । जिसमें होली के पूर्व रंगोत्सव के रूप में अबीर-गुलाल से होली मनाई जाती है। जिसमें श्रीकृष्ण की पीतल की मूर्ति को झूले में झुलाते हुए प्रत्येक परिवार में ले जाया जाता है । प्रत्येक घर की महिलाएं श्रीकृष्ण पर धूप-दीप, अबीर चढ़ाकर, शंख ध्वनि, ऊलू-ऊलू मंगल करतीं हुयी अबीर-गुलाल चढ़ाते हैं । साथ ही आपस में एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर, होली की शुभकामना, बधाई देकर गले मिलते हैं।
इस परंपरा को गांव की गृह सन्यासी एवं वैष्णव विकास अधिकारी अपने मंडली के साथ प्रत्येक वर्ष मनाते ह
वैदिक कर्मकाण्ड शिविर का आयोजन
अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा द्वारा कर्मकाण्ड शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजक आचार्य मधुसूदन मुखर्जी ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से ज्योतिष शास्त्र, वैदिक कर्मकाण्ड एवं वास्तुशास्त्र की शिक्षा दिया जाना हैं।
अरविंद पाण्डेय की जीत का ज़श्न मनाते दिनेशपुर मुख्य चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ता
गदरपुर विधानसभा चुनाव की समीक्षा प्रेस क्लब दिनेशपुर के पदाधिकारियों के साथ -प्रकाश अधिकारी
मतगणना स्थल रुद्रपुर से जीत की खुशी मनाते हुए गदरपुर से भाजपा प्रत्याशी अरविंद पांडे
65 गदरपुर विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अरविंद पांडे की जीत की खुशी में कार्यकर्ता खुशी मनाते हुए और मतगणना स्थल से जुलूस की शक्ल में निकलते हुए।
मतगणना स्थल से मैं प्रकाश अधिकारी गंगा प्रवाह समाचार के लिए
मतगणना स्थल से लाइव अपडेट
मतगणना स्थल कर्मचारी को चक्कर आने से डॉक्टर ने एंबुलेंस के जरिए तत्काल अस्पताल भेजा
मतगणना स्थल से चुनाव परिणाम की अपडेट
निजी अस्पतालों की मनमानी
मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के नाम पर आम लोगों की जिंदगी के साथ, की जा रही है खिलवाड़ ।
यह घटना रविवार की है। दिनेशपुर मोड़ गदरपुर में मल्टीस्पेशलिटी सुविधा के नाम पर चल रही एक अस्पताल की है। यहां दिनेशपुर के एक गर्भवती की, नवजात बच्ची की, प्रसव के दौरान मृत्यु हुई है । पीड़ित परिजन डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा रहें हैं ।
इस अस्पताल में मल्टीस्पेशलिटी के नाम का बोर्ड लगा हुआ है जबकि अंदर छोटे-छोटे केबिन बनें हुए हैं और मेडिकल के नाम पर, एक छोटा सा काउंटर लगा हुआ है । तीमारदारों का कहना है कि सर्जरी के लिये डॉक्टर कहीं बाहर से आते हैं । प्रसव पीड़ा शुरू होने पर तत्काल डॉक्टर के उपस्थित नहीं होने के कारण बच्ची की मृत्यु हुई है ।
उधर गदरपुर थानाध्यक्ष का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है । कानून संपत कार्रवाई किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग भी जांच की बात कर रही है।
आख
बिजली बिलों पर दी जा रहीं छूट की जानकारी देते - महताब अली, अवर अभियंता, दिनेशपुर