22/10/2022
*उपवा उधमसिंहनगर द्वारा पुलिस लाइन रुद्रपुर में किया गया दीपावली मेले का आयोजन।*
उत्तराखण्ड पुलिस वाईफ्स वेलफेयर एसोशिएशन *(UPWWA)* के तहत पुलिस *परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी* बनाये जाने के क्रम में उनके द्वारा तैयार किये गये *हस्त निर्मित उत्पाद/ सामग्री को एक मंच* प्रदान किये जाने हेतु *पुलिस लाईन जनपद उधमसिंहनगर* में 02 दिवसीय *दीपावली वेलफेयर मेला* का आयोजन किया गया ।
पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा प्रतिभाग कर पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे हस्तनिर्मित उत्पादों से सम्न्बधित स्टाल लगाये गये। जिसका उदघाटन श्रीमान जिला जज महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती नीमा खिमाल, श्रीमान जिलाधिकारी महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती मोनिका पंत, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती नंदिता मंजुनाथ टीसी, सीएमओ श्रीमती सुनीता चुफाल रतूड़ी द्वारा दीप प्रवज्जलित कर किया गया। दीपावली मेले में दीपोत्सव संबधित सामग्री दिए, पटाके, मिठाईयां व सस्ते दामों में क्रॉकरी से सामान उपलब्ध कराए गए। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए गए।
दीपावली मेले के अयोजन में एसपी सिटी महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती रितु कत्याल, एसपी काशीपुर महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती मधु सिंह, सीओ ऑपरेशन श्रीमतीअनुषा बडोला, प्रतिसार निरीक्षक महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती ममता भट्ट, उपनिरीक्षक निर्मला पटवाल, म0कानि0 शांति पंत, ममता बिष्ट, प्रियदर्शनी इंदिरा, नम्रता कन्याल व अन्य मौजूद रहे।