Delhi Crime Uttarakhand News

Delhi Crime Uttarakhand News Join Delhi Crime Press ,,
9690340004 NGO

22/10/2022
*उपवा उधमसिंहनगर द्वारा  पुलिस लाइन रुद्रपुर में किया गया दीपावली मेले का आयोजन।*उत्तराखण्ड पुलिस वाईफ्स वेलफेयर एसोशिएश...
22/10/2022

*उपवा उधमसिंहनगर द्वारा पुलिस लाइन रुद्रपुर में किया गया दीपावली मेले का आयोजन।*

उत्तराखण्ड पुलिस वाईफ्स वेलफेयर एसोशिएशन *(UPWWA)* के तहत पुलिस *परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी* बनाये जाने के क्रम में उनके द्वारा तैयार किये गये *हस्त निर्मित उत्पाद/ सामग्री को एक मंच* प्रदान किये जाने हेतु *पुलिस लाईन जनपद उधमसिंहनगर* में 02 दिवसीय *दीपावली वेलफेयर मेला* का आयोजन किया गया ।

पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा प्रतिभाग कर पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे हस्तनिर्मित उत्पादों से सम्न्बधित स्टाल लगाये गये। जिसका उदघाटन श्रीमान जिला जज महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती नीमा खिमाल, श्रीमान जिलाधिकारी महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती मोनिका पंत, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती नंदिता मंजुनाथ टीसी, सीएमओ श्रीमती सुनीता चुफाल रतूड़ी द्वारा दीप प्रवज्जलित कर किया गया। दीपावली मेले में दीपोत्सव संबधित सामग्री दिए, पटाके, मिठाईयां व सस्ते दामों में क्रॉकरी से सामान उपलब्ध कराए गए। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए गए।
दीपावली मेले के अयोजन में एसपी सिटी महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती रितु कत्याल, एसपी काशीपुर महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती मधु सिंह, सीओ ऑपरेशन श्रीमतीअनुषा बडोला, प्रतिसार निरीक्षक महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती ममता भट्ट, उपनिरीक्षक निर्मला पटवाल, म0कानि0 शांति पंत, ममता बिष्ट, प्रियदर्शनी इंदिरा, नम्रता कन्याल व अन्य मौजूद रहे।

05/08/2022

🔴 आज दिनाँक 05/08/2022 को वीवीआइपी ड्यूटी के कारण सुबह 9 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक गदरपुर से भारी वाहनों की रुद्रपुर शहर में नो एंट्री रहेगी। इसी प्रकार आदित्य चौक किच्छा से सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक भारी वाहनों की रुद्रपुर शहर में नो एंट्री रहेगी
आदेशानुसार एसपी ट्रैफिक उधम सिंह नगर।

प्रेस कॉन्फ्रेंस एस पी सिटी ममता बोहरा जी, रुद्रपुर, उधम सिंह नगर।।
19/08/2021

प्रेस कॉन्फ्रेंस एस पी सिटी ममता बोहरा जी, रुद्रपुर, उधम सिंह नगर।।

19/08/2021

*उधमसिंहनगर पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही।* *50 लाख की चरस के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।*
श्री दलीप सिंह कुँवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर महोदय द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद ऊधमसिंहनगर महोदय के निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एस0ओ0जी0 ऊधमसिंहनगर को निर्देशित करते हुए क्षेत्राधिकारी पन्तनगर महोदय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। एस0ओ0जी ऊधमसिंहनगर को यह सूचना मिली कि देवीधुरा चम्पावत क्षेत्र से कुछ लोग अवैध रूप से चरस लाकर पन्तनगर, रुद्रपुर क्षेत्र में बिक्री कर मोटा पैसा कमाते है। उक्त सूचना पर एस0ओ0जी0प्रभारी द्वारा अपनी एस0ओ0जी0 टीम के साथ लेकर क्षेत्राधिकारी नगर श्री आशीष भारद्वाज के नेतृत्व में दौराने चैकिंग नगला तिराहे से लालकुंआ विन्दुखत्ता की ओर जाने वाली सड़क पर 1- हरीश उर्फ राम सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी इन्द्रानगर प्रथम बिन्दुखत्ता थाना लालकुंआ जिला नैनीताल व 2-अनिल कुमार पुत्र रमेश राम नि0 दोबास थाना झूलाघाट जिला पिथौरागढ़ हाल किरायेदार पप्पू मण्डर मछली मार्केट ट्राजिट कैम्प ऊधमसिंहनगर को दो थैलों में पारदर्शी पन्नियों में अवैध चरस करीब 2.505 किलोग्राम बरामद किया गया। बरामदा माल की कीमत लगभग 50 लाख रुपये आकी गई है। अभियुक्त हरीश उर्फ राम सिंह द्वारा पूछताछ में बताया कि में मामू निवासी वह अवैध चरस का कारोबार अपने सहयोगी नन्दन सिंह सुयाल उर्फ नन्दू उर्फ बिन्दुखत्ता के साथ मिलकर देवीधुरा चम्पावत निवासी ललित मोहन सिंह से उक्त चरस लाकर पन्तनगर, रुद्रपुर क्षेत्र में सह अभियुक्त अनिल कुमार के साथ बेचते है। अभियुक्त 1 हरीश उर्फ राम सिंह 2-अनिल कुमार उपरोक्त के विरुद्ध थाना पन्तनगर में वादी मुकदमा उ0नि0 कमलेश भट्ट प्रभारी एस०ओ०जी० की ओर से FIR NO-145/2021 धारा 8/20 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- हरीश उर्फ राम सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी इन्द्रानगर प्रथम बिन्दुखत्ता थाना लालकुंआ

जिला नैनीताल

2-अनिल कुमार पुत्र रमेश राम नि०दोह थाना झूलाघाट जिला पिथौरागढ हाल किरायेदार पप्पू मण्डर मछली मार्केट ट्रांजिट कैम्प ऊधमसिंहनगर
बरामद माल

1-दो थैलों में पारदर्शी पन्नियों में अवैध चरस करीब 2.505 किलोग्राम बरामद किया गया। बरामद माल की कीमत लगभग 50 लाख रुपये।

14/08/2021
*44.36 किलो गांजा(कीमत लगभग 50 लाख) के साथ अभियुक्त एस0ओ0जी0 उधमसिंहनगर की गिरफ्त में।* श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक कुमायू...
08/08/2021

*44.36 किलो गांजा(कीमत लगभग 50 लाख) के साथ अभियुक्त एस0ओ0जी0 उधमसिंहनगर की गिरफ्त में।* श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक कुमायू परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु परिक्षेत्र के समस्त जनपदों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर महोदय द्वारा नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एस0ओ0जी0 ऊधमसिंहनगर को निर्देशित कर एस०ओ०जी०/एडी0टी0एफ प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम की गठन किया गया। एस0ओ0जी ऊधमसिंहनगर को यह सूचना मिली कि छत्तीसगढ़ के मानक्सली क्षेत्र से रुद्रपुर के कुछ लोग के अवैध रूप से गांजा लाकर रुद्रपुर विलासपुर हल्द्वानी आदि स्थानों में बिक्री कर मोटा पैसा कमाते है। गिरोह का सरगना राकेश उर्फ पेन्टर है दूसरा सदस्य भोला है इसी गिरोह का एक अन्य सदस्य तूफान शाह उर्फ विनोद अपने टैम्पू संख्या UK06TA 5692 से अवैध गांजा लेकर आया है और रुद्रपुर व उसके आस-पास के क्षेत्र में लगभग 20 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचना वाला है उक्त सूचना पर एस०ओ०जी० प्रभारी द्वारा अपनी एस0ओ0जी0 टीम के साथ थाना ट्राजिट कैम्प के उ0नि0 प्रदीप शर्मा व कानि0 धर्मेन्द्र कुमार को साथ लेकर क्षेत्राधिकारी नगर श्री अमित कुमार के नेतृत्व में फुलसुंगी बगवाडा रोड पर एडिल विल्स पब्लिक स्कूल के पास पाखङ के पेड़ के नीचे तूफान शाह उर्फ विनोद पुत्र बद्री शाह उम्र 32 वर्ष निवासी झांखरा थाना जगदीशपुर तहसील जिला बेतिया बिहार, हाल निवासी- वार्ड न0-2 फुटबाल मैदान के सामने ट्राजिट कैम्प को टैम्पू संख्या UK06TA-5692 के साथ गिरफ्तार कर उसके कब्जे से टैम्पू में रखे दो सफेद पलास्टिक के कट्टों में 21 बन्डल अवैध गांजा वजन करीब 44.36 किलोग्राम बरामद किया गया। बरामद माल की कीमत लगभग 50 लाख रुपये आकी गई है। अभियुक्त तूफान शाह. द्वारा पूछताछ में बताया कि वह अवैध गांजे का कारोबार अपने सहयोगी राकेश उर्फ पेन्टर व उसका भाई रमेश नि०भूरारानी, व भोला व उसके पिता निवासी ट्राजिट कैम्प के साथ मिलकर जिला सुकुमा छत्तीसगढ़ क्षेत्र से लाकर काफी समय से कर रहा है। उनके गिरोह का सरगना राकेश उर्फ पेन्टर है वह लोग गाडिया बुक कराकर जाते है और वहा से 5 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से गांजा लाकर रुद्रपुर व उसके आसपास के क्षेत्रों में लगभग 20 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से बचते है पैसों का लेनदेन भी खातों में करते है। उक्त प्रकरण में अभियुक्त तूफान शाह उर्फ विनोद उपरोक्त के विरुद्ध थाना ट्राजिट कैम्प में वादी मुकदमा उ0नि0 कमलेश भट्ट प्रभारी एस०ओ०जी०/ए0डी0टी0एफ की ओर से FIR NO-214/2021 धारा 8/20/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त

तूफान शाह उर्फ विनोद पुत्र बद्री शाह उम्र 32 वर्ष निवासी झांखरा थाना जगदीशपुर तहसील
जिलाबेतिया बिहार हाल वार्ड न0-2 फुटबाल मैदान के सामने थाना ट्राजिट कैम्प ऊधमसिंहनगर

बरामद माल
1-दो सफेद कट्टो के अन्दर 21 बन्डलो मे लगभग 44.36 किलो गांजा बरामद कीमत करीब 50
लाख रुपये।
2- टैम्पू संख्या - UK06TA 5692

*खोया मोबाईल पाकर चेहरे पर लौटी मुस्कान, 80 मोबाईल (कीमत लगभग दस लाख चालीस हजार) एसओजी उधमसिंहनगर ने किए बरामद।*श्रीमान ...
08/08/2021

*खोया मोबाईल पाकर चेहरे पर लौटी मुस्कान, 80 मोबाईल (कीमत लगभग दस लाख चालीस हजार) एसओजी उधमसिंहनगर ने किए बरामद।*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर के आदेशानुसार तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद ऊधमसिंहनगर महोदय के निर्देशन में *SOG ऊधमसिंहनगर द्वारा जनपद ऊधमसिंहनगर के विभिन्न थानों से प्राप्त मोबाईल खोने/गुमशुदा होने के सम्बन्ध में आये प्रार्थना पत्रों के आधार पर* सर्वलांस/फील्ड वर्क के माध्यम से SOG टीम रुद्रपुर/काशीपुर ऊधमसिंहनगर द्वारा विगत माह में कुल 80 मोबाईल फोन बरामद किये जिनकी कीमत लगभग 10 लाख 40 हजार रुपये है

Join Delhi Crime PressCall or Whatsapp 9690340004
31/07/2021

Join Delhi Crime Press
Call or Whatsapp 9690340004

रुद्रपुर मेयर रामपाल सिंह जी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री धामी जी से मिलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस।।
15/07/2021

रुद्रपुर मेयर रामपाल सिंह जी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री धामी जी से मिलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस।।

 िंहनगर_पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 3875 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत लगभग  #डेढ़_करोड़) के साथ अभियुक्त एसओजी उधमसिंहनगर ...
21/06/2021

िंहनगर_पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 3875 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत लगभग #डेढ़_करोड़) के साथ अभियुक्त एसओजी उधमसिंहनगर पुलिस की गिरफ्त में।

श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक कुमायू परिक्षेत्र नैनीताल द्वरा शराब की तस्करी करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु परिक्षेत्र के समस्त जनपदों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर के आदेशानुसार तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद ऊधमसिंहनगर महोदय के निर्देशन में जनपद में सक्रिय शराब तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु SOG ऊधमसिंहनगर को निर्देशित किया गया था। दिनांक 20-06-21 को प्रभारी SOG कमलेश भट्ट को मुखबिर ने सूचना दी कि बगवाडा में राकेश जैन के गोदाम पर रामेश्वर हवेलिया पुत्र माधो लाल निवासी कुआ वाला पोस्ट हरावाला देहरादून की अवैध शराब पड़ी है जिसे उसका पुराना नौकर रबि सिह पुत्र सोहन सिंह निवासी कुण्डरा कोठी चौराहा ग्राम भंगा थाना नबाब गंज बहेडी जिला बरेली उ0प्र0 चोरी कर लोगों को बेच रहा है। उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी बगवाडा को साथ लेकर SOG टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ही मंडी गेट के पास ही अभिO रवि सिहं के कब्जे से 08 पेटी शराब पोकर सुपर प्रीमियम व्हिस्की हाफ की बरामद की व उसकी निशान देही पर बगवाडा मंडी के पास राकेश जैन के गोदाम से अभि रामेश्वर हवेलिया पुत्र लाल निवासी कुआ वाला पोस्ट हरावाला देहरादून की अवैध बीयर अलग-अलग मार्का की कुल 2275 पेटी व अवैध अंग्रेजी शराब अलग-अलग मार्का की कुल 1600 पेटी बरामद हुई है पुछताछ करने पर रवि द्वारा बताया गया कि उक्त गोदाम रामेश्वर हवेलिया पुत्र माधो लाल उपरोक्त का है जिसमें शराब वर्ष 2016 से वैसे ही पड़ी है में गोदाम के छत में चढकर टीन काटकर शराब निकालकर कई पेटिया बेच चुका हूं। अभियुक्त रवि एवं गोदाम से बरामदा माल की कीमत लगभग 01.30 करोङ आकी गई है। उक्त प्रकरण मे अभियुक्त 1 रबि सिह पुत्र सोहन सिंह कुण्डरा 'कोठी चौराहा ग्राम भंगा थाना नबाब गंज बहेडी जिला बरेली उ0प्र02- रामेश्वर हवेलिया माधो लाल निवासी कुआ वाला पोस्ट हर्रावाला देहरादून के विरुद्ध FIR N0-380 /2021 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

रबि सिह पुत्र सोहन सिंह निवासी कुण्डरा कोठी चौराहा ग्राम भंगा थाना नबाब गंज बहेडी जिला बरेली उ0प्र0

फरार अभियुक्त का विवरण

रामेश्वर हवेलिया पुत्र माधो लाल निवासी कुआ वाला पोस्ट हरावाला देहरादून बरामदा माल कीमत करीब 1.20 करोङ रुपये

कुल अवैध शराब 1600 पेटी

1-सिक्कम 3 एक्स रम-1143 पेटी, 2 ब्लू कार्ड 347 पेटी, 3 पोकर सुपर व्हिस्की 110 पेटी, कुल अवैध बियर 2275 पेटी

1-9900 प्रिमियम बियर-1729 पेटी, 2 फ्लैकजीन फोक्स बियर-262 पेटी, 3 एरो एक्स्ट्रा स्ट्रांग बीयर 111 पेटी, 4- EJSENBERG बीयर 173 पेटी

पैसों से जुड़े किसी भी साइबर फ्रॉड के लिए हेल्पलाइन नंबर 155260 पर करें कॉल, बच जाएगी आपकी मेहनत की कमाईअगर आप ऑनलाइन फ्र...
20/06/2021

पैसों से जुड़े किसी भी साइबर फ्रॉड के लिए हेल्पलाइन नंबर 155260 पर करें कॉल, बच जाएगी आपकी मेहनत की कमाई

अगर आप ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हुए हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप गृह मंत्रालय भारत सरकार और उत्तराखण्ड पुलिस की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 155260 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उत्तराखण्ड देश का तीसरा राज्य बना गया है, जिसे गृह मंत्रालय से साईबर हेल्पलाईन नम्बर 155260 के संचालन की अनुमति प्राप्त मिल गयी है। इस नम्बर पर किसी भी प्रकार के वित्तीय साईबर अपराध की सूचना दी जा सकती है तथा पीड़ित को अतिशीघ्र राहत देने का प्रयास किया जायेगा।

ऐसे मिलेगी हेल्प
➡ हेल्पलाइन नं0 155260 पर किसी भी तरह के फाइनेंशियल फ्राड होने पर काॅल करें।

➡ पुलिस ऑपरेटर धोखाधड़ी लेनदेन का ब्यौरा और कॉल करने वाले की निजी जानकारियों को नोट करता है. और उन्हें नागरिक वित्तीय साइबर धोखाधड़ी रिपोर्टिंग और प्रबंधन प्रणाली पर टिकट के रूप में जमा करता है।

➡ ये टिकट संबंधित बैंकों, वॉलेट्स, मर्चेंट वगैरह तक पहुंचा दिया जाता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि ये पीड़ित का बैंक है या वॉलेट जिसमें धोखाधड़ी का पैसा गया है।

➡ शिकायत के एकनॉलेजमेंट नंबर के साथ पीड़ित को एक SMS भी भेजा जाता है, जिसमें एकनॉलेजमेंट नंबर का इस्तेमाल करके 24 घंटे के भीतर धोखाधड़ी का पूरा विवरण राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (https://cybercrime.Gov.in) पर जमा करने का निर्देश दिया जाता है।

➡ संबंधित बैंक, जो अब रिपोर्टिंग पोर्टल पर अपने डैशबोर्ड पर टिकट देख सकता है, अपने आंतरिक सिस्टम में विवरण की जांच करता है। अगर धोखाधड़ी का पैसा अभी भी वहां मौजूद है तो बैंक उसे वहीं पर ब्लॉक कर देता है। यानी फ्रॉड करने वाला वो पैसा निकाल नहीं सकता है।

➡ अगर धोखाधड़ी का पैसा दूसरे बैंक में चला गया है, तो टिकट अगले बैंक में बढ़ जाता है, जहां पैसा निकल गया है। यह प्रक्रिया तब तक चलती रहती है जब तक कि पैसा धोखेबाजों के हाथों में जाने से रोक न लिया जाए।

Address

Avas Vikas
Rudrapur
263153

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Delhi Crime Uttarakhand News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Delhi Crime Uttarakhand News:

Share