ब्रेकिंग न्यूज़:-
देवप्रयाग। NH 58 के पास कार दीवार पर टकराकर हुई दुर्घटनाग्रस्त तीन लोग घायल।
इस सर्दी लाएं बदलाव।
जी हाँ जिला अधिकारी देहरादून सोनिका ने सर्दियों में विशेष ध्यान रखते हुए जरूरतमंद लोगों तक कपड़े पहुँचने के लिए विशेष पहल शरू करी है।
जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि सर्दियों का मौसम आ गया है बहुत सारे लोग होते हैं, जिनको गर्म कपड़े नहीं मिल पाते हैं, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पहल की जा रही है। उन्होंने जनमानस से अनुरोध किया कि जिनके पास अतिरिक्त गर्म कपड़े हैं तथा उनका उपयोग नहीं कर रहे है वह स्मार्ट सिटी की बस में रखे बाॅक्स में कपड़े भेंट कर सकते हैं यदि कोई टोल फ्री न0 पर 18001802525 पर काल कराता है तो टीम घर पंहुचकर कपड़े एकत्रित कर लेगी तथा कलैक्शन सेन्टर से जरूरतमंदो को कपड़े वितरित किए जांएगें। इसके इलावा वात्सल्य डे केयर सेन्टर वीरांगना तीलू रौतेली, कामकाजी महिला छात्रावास इ0सी0 रोड, सर्वे चैक पर भी कपडे़ भेंट किए जा सकते हैं। उन्होंने जनमानस स
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने किरन नेगी के पिता कुंवर सिंह नेगी से फोन पर बात की और न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास का भरोसा दिलाया। पहाड़ की निर्भया को न्याय दिलाने के लिए मिलकर आवाज उठाएं।
#JusticeForKiranNegi
#KiranNegiCase
#ChhawlaGangrapeCase
केदारनाथ धाम हुई बर्फबारी। बर्फ की सफ़ेद चादर से ढकने लगा केदार धाम का परिसर
#अग्निवीर_भर्ती में असफल होने पर उत्तराखंड के युवक ने खुदकुशी से पहले बनाई वीडियो, सुनाई आपबीती...
फिजिकल परीक्षा में 100 अंक, मेडिकल पास और NCC (C ) प्रमाण पत्र होने के बावजूद भी
बागेश्वर के 20 वर्षीय युवा कमलेश ने अग्निवीर भर्ती में चयन न होन पर जहर खाकर स्वयं की जीवन लीला समाप्त कर दी।
एक होनहार खूबसूरत युवा का इस तरह चलें जाना ह्दयविदारक हैं। प्रभु अपने श्रीचरणों में स्थान दें। एवं इस तरह की भ्रष्ट व्यवस्था में पारदर्शिता लाए, ताकि हमारे पहाड़ के युवाओं को इस तरह हतोत्साहित होकर,अपना जीवन बर्बाद न करना पड़े।
रूद्रप्रयाग। विधायक भरत सिंह चौधरी और जखोली ब्लॉक के जखवाडी बांगर निवासी राकेश धिरवाण के बीच हुई तीखी बातचीत का ऑडियो वायरल।
सुनिए आप भी क्या कुछ बातें हुई।
#अंकिता_हत्या केस से जुड़े वन्नत्रा रिजॉर्ट के मालिक #पुलकित_आर्य की फैक्ट्री में लगी भीषण आग। #आग किसने और क्यों लगाई अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ।
अब अंकिता हत्या केस से जुड़े #वन्नत्रा_रिजॉर्ट के मालिक और उत्तराखंड सरकार पर फिर से सवाल खड़े हों रहें।
आखिर फैक्ट्री में #पुलिस_सुरक्षाकर्मी के बावजूद भी ये #आग किसने लगाई? और क्यों लगाई?
रूद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के गर्भगृह की दीवारों और छत को 3 दिन में 19 कारीगरों द्वारा 550 सोने की परतों से दिया गया भव्य रूप।
पारंपरिक विधिविधान के साथ शीतकाल के लिए केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद
छ:ह माह अब ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में होगी बाबा केदार की पूजा
रूद्रप्रयाग। आज विश्व प्रसिद्ध तीर्थ धाम श्री केदारनाथ के कपाट भैया दूज के अवसर पर शीतकाल के लिए पारंपरिक विधिविधान से बन्द किए गए।
कपाट बंद होने के बाद साढ़े आठ बजे सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों के साथ बाबा की पंचमुखी विग्रह डोली विभिन्न पड़ावों से होते हुए शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना हो गयी है।
अब छ:ह माह ऊखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर में होगी बाबा केदार की पूजा।
दुख:द समाचार:-
चमोली। जनपद के ब्लॉक थराली के पेनगढ़ गाँव मे पहाड़ टूटने से भूस्खलन की चपेट में तीन मकान ध्वस्त हो गये। एक परिवार के 4 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही 3 लोग घायल हो गए हैं जिनको एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
घटना कल रात की है।
ग्रामीण लोग 2 सालों से प्रशासन से विस्थापन की मांग कर रहे थे। लेकिन विस्थापन के नाम पर एक टेंट दिया गया।विस्थापन की माँग भी पूरी न हुई। लेकिन इस लापरवाही के कारण बेबस लाचार जान चली गयी।
वही एसडीआरएफ का रेस्क्यू कार्य चल रहा है। और अभी एक व्यक्ति मलवे में ही है दबा हुआ है।
रातभर थाने के बाहर धरने पर बैठे रहे पूर्व सीएम हरीश रावत,सुबह होते ही करने लगे योग अभ्यास
उत्तराखंड। हरिद्वार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्द मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत अलग अंदाज में नजर आए। हरीश रावत शुक्रवार को रातभर बहादराबाद थाने के बाहर धरने पर बैठे रहे और सुबह उठते ही थाने के बाहर योगा करके सबका ध्यान खींचा। हरीश रावत के साथ उनकी बेटी और हरिद्वार ग्रामीण और विधायक अनुपमा रावत और अन्य कांग्रेसी भी थे।
दरअसल त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इन्हें वापस लेने की मांग को लेकर हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपम रावत दो दिन से बहादराबाद थाना परिसर में धरना दे रहे हैं। धरने के दूसरे दिन शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी यहा पहुंचे और सरकार पर पंचायत चुनाव में सरक
दु:खद हादसा:-
रूद्रप्रयाग। केदारनाथ में बड़ा हादसा
केदारनाथ गरुण चट्टी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। जिसमें सवार 5/6 लोगो की मौत होने की खबर प्राप्त हुई है।
हैलीकॉप्टर एक निजी कंपनी (आर्यन) का बताया जा रहा है। और ये हादसा केदारनाथ से करीब 2 किलोमीटर दूर (मस्ता) गरुड़चट्टी में हुआ है।
दुर्घटनाग्रस्त:-खराब मौसम के कारण बताया जा रहा है।
वही प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है।
सरकारें कह रही है हमने विकास किया है। पर आम जनमानस को साफ दिख रहा विकास और कल्याण।
पिथौरागढ़। विधानसभा धारचूला के (जुम्मा) गांव का एक विडियो सामने आया है। जिसमें कुछ ग्रामीण जान जोखिम में डालकर उभरते गदेरे नदी को बलियों के सहारे पार करते नजर आ रहे हैं।
इसलिए नेताओ को पहाड़ पसंद नही है बस पहाड़ के वोटर पसंद है चाहे वो वोटर बहे या मरे।।
बिंग ब्रेकिंग:-
श्रीनगर। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अभी अभी मालढैया उफलडा के पास एक कार अनियंत्रित होकर 60 मीटर नीचे अलकनंदा नदी की तेज धाराओ में जा गिरी।
स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना श्रीनगर पुलिस को दी गई। इस दौरान कार में सवार चालक गाड़ी के ऊपर चढ़ कर 45 मिनट तक अपनी सांसे थाम कर बेठ गया
मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाया अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू में दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा करीब 45 मिनट तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वाहन चालक को सुरक्षित अलकनंदा नदी से बाहर निकाला लिया गया।
Follow Raibar express
हेमकुंड साहिब के पहाड़ों पर बिछी बर्फ की चादर
10 अक्तूबर को होंगे कपाट बंद
अब तक दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन #hemkundsahib
बिंग ब्रेकिंग:-
श्रीनगर। गढ़वाल बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग श्रीयंत्र टापू के समीप कार और मैक्स की आमने सामने हुई जोरदार टक्कर। कार में सवार यात्री जा रहे थे बद्रीनाथ दर्शन को जिसने कई लोग घायल हो गए।
पहाड़ी इलाकों में आने वाले बाहरी लोगों से सावधान
रूद्रप्रयाग। आज सुबह 5 बजे के लगभग रुद्रप्रयाग गुलाबराय में एक ट्रक से पार्ट्स चोरी कर रहा एक अनजान व्यक्ति पकड़ा गया।
Follow Raibar express
केदारनाथ। से भी उठी अंकिता के हत्यारों को फांसी दो की पुकार
आज गौरीकुंड से केदारनाथ तक पूर्ण बंद रहा
साभार: अपना प्यारा उत्तराखंड
अंकिता भंडारी हत्याकांड में गठित SIT की प्रभारी DIG सुश्री पी. रेणुका देवी ने बताया कि 3 दिन के रिमांड में अभियुक्तों से घटना के संबंध में गहन पूछताछ की है, घटना के संबंध में सबूत भी मिले हैं। जांच काफी आगे बढ़ी है, काफी गवाहों से पूछताछ की है और बयान भी दर्ज़ किये हैं। SIT के पास पर्याप्त साक्ष्य हैं अभियुक्त किसी भी हाल में बच नहीं पाएंगे।
#UttarakhandPolice
#justiceforankitabhandari