Rourkela Jansambad News 360"

Rourkela Jansambad News 360" सीधी और सच्ची खबर,हर खबर पर नजर

09/06/2023

बसंती कलोनी में कचरे के ढेर में विशालकाय अजगर निकला।बसन्ती कलोनी के एफ एल ब्लॉक के पानी टंकी व शनि मंदिर के निकट दुर्गापुर पहाड़ी की तलहटी में एक पेड़ के नीचे स्थानीय लोगों ने शुक्रवार की सुबह नौ बजे कुंडली मार कर एक अजगर को देखा

08/06/2023

राउरकेला में प्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर जगन्नाथ मंदिर कमेटियों व पुलिस प्रशासन की समन्वय बैठक हुई।गुरूवार 8 जून की सुबह साढ़े दस बजे से उदित नगर आइटीडीए हॉल में पवित्र रथयात्रा को लेकर शुरू प्रस्तुति बैठक

08/06/2023

चैंबर के निर्वतमान अध्यक्ष शुभ पटनायक द्वारा नई कमेटी को पदभार सौंपने के दूसरे दिन ही बुधवार की शाम उनके सम्मान में सम्मान व प्रशंसा समारोह का भव्य आयोजन किया गया।ब्राह्मणी क्लब के सम्मेलन कक्ष में श्री पटनायक के सम्मान व प्रशंसा समारोह समारोह में चैंबर ऑफ कॉमर्स के वरीय से लेकर युवा सदस्यों ने शामिल होकर उन्हें सम्मानित किया।

08/06/2023

मांगे पूरी करने के वादे पर सीमू का आंदोलन स्थगित
ईएसआई के जॉइंट डायरेक्टर ने दिया लिखित भरोसा
राउरकेला : सीटू संबद्ध सुंदरगढ़ इंडस्ट्रियल वर्कर्स यूनियन (सीआईएमयू) के नेतृत्व में ईएसआई राउरकेला डिस्पेंसरी के सामने ईएसआई डिस्पेंसरियों में उत्पन्न होने वाली विभिन्न समस्याओं का तुरंत समाधान की मांग को लेकर बुधवार को धरना प्रदर्शन कर आंदोलन शुरू किया गया

08/06/2023

यूपी के बाद बिहार का गांजा तस्कर स्टेशन से पकड़ाया।पांच दिन के भीतर आबकारी विभाग व आरपीएफ़ की संयुक्त कार्यवाई को बड़ी सफलता मिली है।गांजा तस्कर के पकड़ाने का ताजा मामला बुधवार सात जून का है

07/06/2023

राउरकेला जिला प्रशासन एवं श्रम विभाग सुंदरगढ़ की ओर से बाल श्रमिक उन्मूलन के लिए जागरूकता रथ निकाला गया। एडीएम कार्यालय से श्रम मंत्री शारदा प्रसाद नायक, एडीएम शुभंकर महापात्र ने हरी झंडी दिखाकर मंगलवार की सुबह जागरूकता रथ को रवाना किया

07/06/2023

यात्रियों का जत्था कोलकाता के लिए रवाना
आठ जून को कोलकाता से मक्का मदीना के लिये होंगे रवाना
स्टेशन में हज यात्रियों को विदाई देने उमडी भीड़
मंत्री शारदा नायक को मिली बड़ी मदद
जिले व आसपास के 113 हज यात्री जत्थे में शामिल महिलाओं में हज को लेकर दिखा खास उत्साह

07/06/2023

इस्पात कॉलेज प्रबंधन का विवाद गहराया
पुरातन छात्र संघ ने किया बचाव
छात्र कांग्रेस के प्रदर्शन पर पलटवार,गंभीर आरोप
छात्र कांग्रेस व छात्र बीजद आमने सामने

06/06/2023

राउरकेला चैंबर की नई टीम ने कार्यभार संभाला
सुनील कयाल के नेतृत्व मे चैंबर का नया कार्यकाल शुरू

05/06/2023

जमीन कारोबारी अमर यादव की हत्या
सोए हालात में बेरहमी से की गई हत्या

04/06/2023

शिवाजी युवा संघ की टोली केदारनाथ रवाना
शुभेच्छुओं ने मंगल कामना के साथ दी विदाई

04/06/2023

छेंड छात्र बीजद की श्रद्धांजलि सभा बालेश्वर ट्रेन हादसे में मृत यात्रियों को श्रद्धांजलि
ट्रेन हादसे के घायलों के लिए आरोग्य कामना

03/06/2023

आबकारी कमिश्नर के आह्वान पर राउरकेला आबकारी अधीक्षक असरफ अली के आदेश पर चल रही नशा द्रव्य विरोधी मुहिम को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली।कुकीज के पैकेट में पैक कर ओड़िशा के जयपुर से भारी मात्रा में तस्करी कर लाये गए गांजे के साथ यूपी के तस्कर को रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया।यूपी के आजमगढ़ के मूल निवासी विक्की कुमार को आरपीएफ़ की मदद से आबकारी की स्पेशल टीम ने पकड़ी।शुक्रवार की शाम को विक्की को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तस्कर को जेल भेज दिया गया।

02/06/2023

राउरकेला पुलिस जिला में एसपी मित्रभानु महापात्र ने दो जून को दो दर्जन थानों के सब इंस्पेक्टर स्तर के 46 पुलिस अफसरों का तबादला किया है।एसपी द्वारा हस्ताक्षर किए गए इस आशय की नोटिस भेजी गई है।सभी को 7 जून तक अपने नए थाने में पदभार संभालने को कहा गया है।
जनसंवाद न्यूज़ थ्री सिक्सटी

02/06/2023

स्टेट जीएसटी की इंफोर्समेंट इकाई राउरकेला द्वारा फर्जी जीएसट पंजीकरण के खिलाफ दो जून से विशेष अभियान शुरू किया गया।इस अभियान में राउरकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स,आरसीसीआई,राउरकेला बार,टैक्स बार एसोसिएशन व आईसीएआई के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

02/06/2023

राउरकेला शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था उत्कल सांस्कृतिक परिषद की रज राजकुमारी सीजन 2 गरिमा रजमौज 12 और 13 जून को सेक्टर 2 सहनाई मंडप में होने जा रहा है

02/06/2023

कांग्रेस नेता प्रशांत सेठी समेत पार्टी के तीन नेताओं ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया।कांग्रेस से प्रशांत सेठी के साथ इस्तीफ़ा देने वालों में प्रदेश कांग्रेस मीडिया सेल के प्रदेश संयोजक विश्वजीत राउत और लाठीकटा से जिला परिषद का चुनाव लड़ने वाले युवा नेता तन्मय सेठी हैं।

01/06/2023

राज्य भर में अमला संघ की ओर से राज्य सरकार के खिलाफ वेतन वृद्धि समेत विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया गया,जिसमें
पानपोष अनुमंडल के राउरकेला, बीरमित्रपुर,लाठी कटा, नुआ गांव,बिसरा,कुआर मुंडा ब्लॉक आदि के सरकारी दफ्तरों में कार्यरत विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने कलम छोड़ काम बंद आंदोलन में शामिल हुए

Address

Rourkela
769001

Telephone

+917978298253

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rourkela Jansambad News 360" posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rourkela Jansambad News 360":

Videos

Share