Namaskar City

Namaskar City We are the Fastest Growing, Trusted & Leading News Channel/Portal of Uttarakhand, cover latest news in Politics, Bollywood, Sports, Business etc.
(4)

28/06/2024

मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में ज्यों ज्यों मतदान की तिथि नजदीक आ रही है त्यो त्यो हर प्रत्यासी अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार प्रसार में लगे हुए है लेकिन भाजपा प्रत्यासी करतार सिंह भड़ाना की हर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में जनसभाओ में भारी संख्या में जनता पहुंच रही है। और भारी उत्सव के साथ भड़ाना जी को अपने आशीर्वाद की साथ साथ समर्थन दे रहे है। और जनता का कहना है कि हम हाजी और काजी दोनो से मालूम करना चाहते है कि आज तक इनके द्वारा अपनी अपनी तिजोरिया भरने के अलावा पूरे विधासभा में एक ऐसा कार्य दिखा दे जो इनके द्वारा कराया गया हो और उसका जनता को लाभ मिला हो अब जनता जागरूक हो चुकी है और इन दोनो मोसेरे भाइयों को जनता समझ चुकी है।इस बार भाजपा प्रत्यासी करतार सिंह भड़ाना को भारी मतों से विजय बनाकर विधानसभा भेजने का काम करेंगे और युवाओं को रोजगार,बिजली, पानी, शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़के सभी स्थानीय मुद्दों पर कार्य कराएंगे। और क्षेत्र में विकास क्या होता है वो करके दिखाएंगे।भड़ाना जी की ग्राम सकोती,मोहम्मदपुर जट, बुडपुर जट, ब्रहमपुर जट, ठोई,कगवाली आदि ग्रामों में जनता द्वारा जनसभाएं कर भड़ाना जी को अपने आशीर्वाद की साथ साथ पूर्ण समर्थन दिया।और कहा भारी मतों से विजय बनाकर भेजेंगे।

As the date of voting in Mangalore Assembly by-election is coming closer, every candidate is busy in campaigning with all his strength, but BJP candidate Kartar Singh Bhadana is attending public meetings in large numbers in the villages of every assembly constituency. Is. And with huge celebration they are supporting Bhadana ji with their blessings. And the public says that they want to know from both Haji and Qazi.


26/06/2024

नारसन स्थित यतीश्वरानंद स्वामी ने किया करतार सिंह भड़ाना के कार्यालय का उद्घाटन

मंगलोर विधानसभा उपचुनाव मे भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना का नारसन में कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे यतीश्वरानंद स्वामी ने कहा कि इस बार मंगलौर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को भारी बहुमत से जीताने जा रही है जनता को भी मालूम है केंद्र में और प्रदेश में भाजपा की सरकार है इसलिए भाजपा प्रत्याशी को जिताकर मंगलौर विधानसभा में विकास की गंगा बहेगी।

भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने कहा है कि जिस तरह से कार्यालय के उद्घाटन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे है उसे देखकर आप कह सकते हैं कि इस बार मंगलौर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मन बना लिया है कि भाजपा का विधायक चुनने जा रही है।

Swamy said that this time BJP candidate Kartar Singh Bhadana is going to win in Mangalore Assembly with a huge majority. The public also knows that there is a BJP government at the Center and in the state, hence by making the BJP candidate victorious, the Ganga of development will flow in Mangalore Assembly. BJP candidate Kartar Singh Bhadana has said that seeing the way a large number of people have come for the inauguration of the office, you can say that this time the people of Mangalore assembly constituency have made up their mind that they are going to elect the BJP MLA.



25/06/2024

आज दोपहर 2:30 पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी श्री करण महरा, ज़िला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गण की एक बैठक मंगलौर उप चुनाव के संदर्भ में होटल पेसिफिक, दिल्ली रोड रुड़की में हुई।

जिसमे dhangar समाज ने अपना समर्थन काज़ी जी के पक्ष में किया।

Today at 2:30 pm, a meeting of Honorable State President Congress Committee Shri Karan Mehra and senior leaders of District Congress was held at Hotel Pacific, Delhi Road Roorkee in the context of Mangalore by-election. In which Dhangar community expressed its support in favor of Qazi ji.



25/06/2024

प्रशासन का एक कदम स्वच्छता की ओर। Administration's one step towards cleanliness

संविधान मे दिये गए fundamental rights यानि के अधिकारों के बारे में हम सबको पता है किंतु संविधान हमे fundamental rights के साथ साथ fundamental duties यानि की हमारे मूल कर्तव्य के बारे में भी जानकारी दी है। जिसे हम सब जानते तो हैं पर अंदेखा कर देते हैं।
उनमें से एक कर्तव्य है स्वच्छता, जैसे की हम अपने घर को साफ रखते हैं, उसी तरह देश को स्वच्छ रखना
हमारा कर्तव्य है।

given in the constitution
We all know about fundamental rights, but the Constitution has given us information about fundamental rights as well as fundamental duties. Which we all know but ignore.
One of those duties is cleanliness, just like we keep our house clean, similarly keep the country clean.
It is our duty.



24/06/2024

गोवा में हुई सातवीं ओपन इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2024 में, रुड़की में स्थित दोबोक ताइक्वांडो अकैडमी के खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर शहर का नाम रोशन किया।
21 जून से 23 जून के बीच सातवीं ओपन इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2024 का आयोजन गोआ में किया गया।
इसमें नेपाल बांग्लादेश, भूटान, चीन,भारत व कई देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इसमें रुड़की के डोबोक ताइक्वांडो academy के कोच अलीशा चौधरी की देखरेख में खेलते हुए कुमारी निकुंज आर्यन ने रजत पदक और लविश कुमार कन्हैया ने कांस्य पदक जीतकर रुड़की शहर और अपनी अकादमी का नाम रोशन किया,

खिलाड़ियों के उत्साह को बरकरार रखते हुए सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कोच शिव सैनी, विपिन कौशिक व एकेडमि के सभी खिलाड़ी मौजूद रहे।

The seventh Open International Championship 2024 was held in Goa from June 21 to June 23. Players from Nepal, Bangladesh, Bhutan, China, India and many countries participated in it. In this, playing under the supervision of coach Alisha Chaudhary of Dobok Taekwondo Academy of Roorkee, Kumari Nikunj A***n won the silver medal and Lavish Kumar Kanhaiya won the bronze medal and brought glory to the city of Roorkee and their academy. Everyone was honored with awards. Coach Shiv Saini, Vipin Kaushik and all the players of the academy were present on this occasion.


22/06/2024

हरिद्वार, 21 जून 2024: विश्व योग दिवस:

एक आध्यात्मिक अनुभव आज 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर, पूरे विश्व में योग के प्रति समर्पित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। योग के लिए विश्वविख्यात देवभूमि उत्तराखंड में भी इस पावन दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं द्वारा आयोजित विभिन्न योग शिविरों में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया, जिनके माध्यम से लोगों को योग के महत्व, जीवन में योग की उपयोगिता और आधुनिक जीवनशैली में योग के सकारात्मक प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।

ऋषिकेश: योग गुरुओं का मार्गदर्शन योग नगरी ऋषिकेश में, इस अवसर पर कई प्रसिद्ध योग गुरुओं ने लोगों को योग के महत्व और जीवन में योग की भूमिका के बारे में संबोधित किया।

योग गुरु मुमुक्क्षु देव: उन्होंने ध्यान योग को ऋषियों की समाधि अवस्था में प्राप्त ईश्वरीय ज्ञान बताया। योग विद्या के माध्यम से मानव अपने जीवन के सभी दुखों को हटाकर आनंद की प्राप्ति करता है और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सु अवसर पर मेरा लोगों के लिए यहीं संदेश हैं कि “परम आनंद की प्राप्ति योग से संभव है।”

योगाचार्य साक्षी हरिद्वार: उन्होंने आधुनिक जीवन शैली में शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग को दैनिक जीवन में अनिवार्य रूप से दिनाचार्य में शामिल करने पर बल दिया। योग के प्रभाव से व्यक्ति के अनुशाशन स्वास्थ्य, एवम स्वभाव में सकारात्मक प्रभाव होते हैं। और योगाचार्य होने के नाते धर्म नगरी हरिद्वार के लोगों योग के महत्त्व से अवगत करा योग भीं सिखाती हूं। इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में मेरा यहीं संदेश हैं ”शांत मन, स्वस्थ तन, योग से हर पल”।

योग गुरु स्वामी रामदेव: योग गुरू स्वामी रामदेव ने बताया कि योग से हमें शारीरिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त होती है और योग से हमारे व्यक्तित्व की पूर्ण अभिव्यक्ति होती है। योग से आत्म शासन के साथ सम्पूर्ण विश्व पर शासन करने का सामर्थ्य प्राप्त होता है। इसलिए हमें योग के विभिन्न आयामों को एक साथ लेकर चलना चाहिए और योग करें रोज करें के संकल्प को अपनाने को कहा ।


21/06/2024

अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर बच्चो में दिखा जोश

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आप सभी को अनंत शुभकामना एवं बधाई आइये जानते है योग क्यो जरूरी है शारीरिक योग हमारे शरीर को आंतरिक योग हमारी आत्मा को स्वस्थता प्रदान करता है। इसलिए तन और मन की शुद्धता और स्वस्थता प्रदान करता है पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज रुडकी मे आज योग को लेकर बच्चों मे काफी जागरुकता देखने को मिली बच्चो का भी यही कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ये संदेश है कि योग से तन मन को शक्ति मिलती है और हमारी याददाश काफी अच्छी होती है।

Best wishes and congratulations to all of you on International Yoga Day. Let us know why yoga is important. Physical yoga provides health to our body and internal yoga to our soul. Therefore, it provides purity and health of body and mind. PM Shri Atal Excellent Government Inter College, Roorkee today saw a lot of awareness among children about yoga. Children also say that on International Yoga Day, this is the message that yoga helps in improving the body. The mind gets strength and our memory becomes very good.

प्रधानाचार्य सुबोध कुमार
योगआर्चाय मोहितकुमार


Namaskar Weekly Classified 21 June, 2024 https://namaskarcity.com/namaskar-weekly-classified-21-june-2024/🙏Namaskar City...
21/06/2024

Namaskar Weekly Classified 21 June, 2024 https://namaskarcity.com/namaskar-weekly-classified-21-june-2024/

🙏Namaskar City🙏
ताजा समाचार/साप्ताहिक क्लासिफाइड/सरकारी व प्राइवेट नौकरी/विज्ञापन के लिए संपर्क करें व Follow करें:-
9897322722
https://whatsapp.com/channel/0029Va6SeLC42Dcelu5p9k2A

Namaskar Weekly Classified 21 June, 2024

21/06/2024
20/06/2024

मंगलौर से भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के भव्य रोड शो में हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व सांसद मदन कौशिक व शामिल हुए।
पहले सुबह 11बजे नामांकन किया, जिसमे मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए, भव्य रोड शो नारसन से मंगलौर तक हुआ जिसमे हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।

Haridwar MP Trivendra Singh Rawat, former MP Madan Kaushik and others participated in the grand road show of BJP candidate from Mangalore Kartar Singh Bhadana. First nomination was done at 11 am, in which Chief Minister Pushkar Singh Dhami participated, grand road show took place from Narsan to Mangalore in which flowers were showered from helicopter.


20/06/2024

Congressmen organized a meeting regarding Mangalore by-election.

मंगलौर उपचुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने किया सभा का आयोजन।



Harish Rawat
Qazi Nizamuddin Kartar Singh Bhadana Kartar Singh Bhadana Manglaur Uttarakhand Haji Sarwat Kareem Ansari

Namaskar Weekly Classified 14 June, 2024https://namaskarcity.com/namaskar-weekly-classified-14-june-2024/*🙏Namaskar City...
14/06/2024

Namaskar Weekly Classified 14 June, 2024
https://namaskarcity.com/namaskar-weekly-classified-14-june-2024/

*🙏Namaskar City🙏*
ताजा समाचार/साप्ताहिक क्लासिफाइड/सरकारी व प्राइवेट नौकरी/विज्ञापन के लिए संपर्क करें व Follow करें:-
9897322722
https://whatsapp.com/channel/0029Va6SeLC42Dcelu5p9k2A

Namaskar Weekly Classified 14 June, 2024

12/06/2024

One of the Best Dentists in Roorkee. रूड़की के सर्वश्रेष्ठ दंत चिकित्सकों में से एक।
Dr Vatsal Gupta, Dentt O care

11/06/2024

Jammu & Kashmir के Reasi में तीर्थ यात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमला। Terrorist attack on a Bus...

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में जिस स्थान पर श्रद्धालुओं से भरी बस को आतंकियों ने निशाना बनाया, वहां से आतंकियों द्वारा चलाई गई गोलियों के खोखे बरामद किए गए हैं। यह खोखे इंसास राइफल के हैं। आशंका है कि कुछ माह पहले पुंछ के डेरा की गली इलाके में आतंकियों ने सैन्य काफिले पर हमला करने के बाद जवानों से इंसास राइफलें छीन ली थीं।

सूत्रों का कहना है कि हमले को अंजाम देने वाला आतंकियों का यह वही दल है, जिसने डेरा की गली में आतंकी हमला किया था। हालांकि अभी इस पर जांच जारी है। हमलावर आतंकी सैन्य जवानों जैसी वर्दी में थे। हमले के बाद मौके से भाग निकले आतंकियों की तलाश के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थ यात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमला 9 की मौत और 33 घायल

जम्मू कश्मीर केरियासी में शिवखोड़ी जा रही तीर्थ यात्रियों की बस पर रविवार को आतंकी हमला हुआ इसमें 9 लोगों की जान चली गई और 33 लोग घायल हो गए एसपी रियासी मोहित शर्मा ने यह जानकारी दी

जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक बयान में कहा रविवार शाम करीब 6:10 पर राजौरी जिले की सीमा से लगे रियासी जिले के पोनी इलाके में शिवखोड़ी से कटरा जा रही तीर्थ यात्रियों की बस को आतंकवादियों ने अपना निशाना बनाया। बस ड्राइवर के गोली लगने से बस ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खो दिया और तीर्थ यात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने रात 8:10 तक सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया एक्सपीरिया सी ने सभी लोगों को अलग-अलग अस्पताल में भेज दिया है हादसे का वीडियो सामने आया है और उसमें दिख रहा है कि बस सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी।

घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई जैसे ही बस घाटी में गिरी यात्री बाहर चिपक गए और चट्टानों से टकरा गए मृतकों में महिलाएं भी शामिल है

आपको बता दे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा की जम्मू कश्मीर के रियासी जिलों में शिवखोड़ी मंदिर से तीर्थ यात्रियों को ले जा रही बस पर हुआ कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला अत्यंत महत्वपूर्ण है यह शर्मनाक घटना जम्मू कश्मीर के चिंताजनक सुरक्षा हालातो की असली तस्वीर है मैं सभी शोक पीड़ितों को अपनी गहरी संवेदनाएं देता हूं और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की आशा करता हूं
आसपास के इलाके के घरों को खंगाला गया और लोगों से पूछताछ की गई। राजोरी से लगता इलाका होने की वजह से सीमावर्ती क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बढ़ा दी गई है। वारदात के एक प्रत्यक्षदर्शी यूपी निवासी संतोष कुमार जो बस चालक के बगल में बैठा था उसने बताया कि सेना की वर्दी की तरह के कपड़े पहने आतंकियों ने अचानक बस के आगे आकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

Jammu Kashmir Police said in a statement that on Sunday evening around 6:10 pm, terrorists targeted a bus of pilgrims going from Shivkhodi to Katra in Poni area of ​​Reasi district bordering Rajouri district. The bus driver lost control after being shot and the bus full of pilgrims fell into the ditch. With the help of local people, police took out all the passengers by 8:10 pm. Xperia C has sent all the people to different hospitals. The video of the accident has surfaced and it can be seen in it that the bus fell from the road into a deep ditch.

A crowd of people gathered at the spot as the bus fell into the valley. The passengers stuck out and collided with the rocks. Women are also among the dead.

Let us tell you that Congress leader Rahul Gandhi said that the cowardly terrorist attack on the bus carrying pilgrims from Shivkhodi temple in Reasi districts of Jammu and Kashmir is very important. This shameful incident is the true picture of the worrying security situation in Jammu and Kashmir. I offer my deepest condolences to all the bereaved families and hope that the injured recover as soon as possible.

The houses in the surrounding area were searched and people were questioned. Due to the area adjoining Rajouri, extra vigilance has been increased in the border area. An eyewitness of the incident, Santosh Kumar, a resident of UP, who was sitting next to the bus driver, said that the terrorists dressed in army uniform suddenly came in front of the bus and started firing indiscriminately.

jammu

07/06/2024

Namaskar Weekly Classified
Dated 7-June-2024

07/06/2024

ठाकुर संजय सिंह ने पत्रकारों के सम्मान में आयोजित किया कार्यक्रम। Thakur Sanjay Singh Roorkee

वरिष्ठ समाजसेवी ठाकुर संजय सिंह (पूर्व राज्यमंत्री) ने आज पत्रकारों के सम्मान में प्रकाश होटल रुड़की में लंच आयोजित किया जिसमे रुड़की शहर के सभी पत्रकारों को आमंत्रित किया गया था।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए ठाकुर संजय सिंह (पूर्व राज्यमंत्री) ने सभी पत्रकारों का आभार जताते हुए कहा की आप सभी लोग बिना किसी स्वार्थ के काम करते हो कैसा भी मौसम हो आप लोग हमेशा किसी भी स्थिति में काम करने को तत्पर रहते हो।
और आज भी आप सभी लोग बहुत ही शॉर्ट नोटिस पर आज के इस आयोजन में शामिल हुए मैं इसके लिए आपका बहुत बहुत आभारी हूं।
ठाकुर संजय सिंह (पूर्व राज्यमंत्री) ने आज के इस आयोजन को सिर्फ और सिर्फ पत्रकारों को समर्पित किया ।
आज का ये कार्यक्रम किसी भी तरह के राजनीतिक आयोजन से प्रेरित नहीं था।
इस कार्यक्रम का आयोजन पत्रकारों के सम्मान में ही किया गया था और सभी पत्रकारों को समर्पित भी किया गया।
ठाकुर संजय सिंह जो की एक समाज सेवी भी हैं समय समय पर समाजसेवा से जुड़े कार्य करते रहते हैं आज के उनकी ओर से पत्रकारों के सम्मान में किए गए इस कार्यक्रम से सभी पत्रकारों ने उनका आभार प्रकट किया।

Roorkee
Senior social worker Thakur Sanjay Singh (former state minister) today organized a lunch in honour of journalists at Prakash Hotel Roorkee in which all the journalists of Roorkee city were invited.

While addressing the journalists, Thakur Sanjay Singh (former state minister) thanked all the journalists and said that all of you work without any selfishness, no matter what the weather is, you people are always ready to work in any situation.

And even today all of you joined today's event on very short notice, I am very grateful to you for this.

Thakur Sanjay Singh (former state minister) dedicated today's event only and only to the journalists.

Today's program was not inspired by any kind of political event.

This program was organized in honour of the journalists and was also dedicated to all the journalists.

Thakur Sanjay Singh, who is also a social worker, keeps doing social work from time to time, today all the journalists expressed their gratitude to him for this program organized by him in honour of the journalists.

05/06/2024

भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर रुड़की में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न बाती मिठाइयां। Trivendra Rawat Win

भारतीय जनता पार्टी की उत्तराखंड में पांचो सीटों पर ऐतिहासिक जीत के बाद रुड़की में विधायक व कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न बाटी मिठाइयां और ढोल नगाड़ों पर खूब जमकर नाचे और महिला मोर्चा भी ने भी जश्न मनाने सामने आई और भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा व पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर खूब जश्न मनाया एक दूसरे को मिठाई खिलाई और ढोल नगाड़ों की ताल पर खूब नाचे हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी संसद के रूप में हरिद्वार की जनता को मिले जिसकी खुशी रुड़की की सड़कों पर देखने को मिली आज शाम को रुड़की में जब लोकसभा इलेक्शन के रिजल्ट सामने आए तो पार्टी के कार्य करता खुशी से झूम उठे जिसको आप हमारी वीडियो में देख सकते हैं धन्यवाद।

After the historic win of Bharatiya Janata Party on all five seats in Uttarakhand, the MLAs and workers celebrated in Roorkee. They distributed sweets and danced to the beats of drums. Mahila Morcha also came forward to celebrate and celebrated along with BJP MLA Pradeep Batra and party workers. They fed sweets to each other and danced to the beats of drums. The people of Haridwar got the candidate from Haridwar Lok Sabha seat, Shri Trivendra Singh Rawat, as a Parliamentarian, the happiness of which was seen on the streets of Roorkee. Today evening, when the results of the Lok Sabha Elections came out in Roorkee, the party workers danced with joy, which you can see in our video. Thank you.

Namaskar-Weekly-Classified31-May-2024
31/05/2024

Namaskar-Weekly-Classified
31-May-2024

Namaskar Weekly Classified 31 May, 2024

30/05/2024

दुबई का मजा अब रुड़की में । The fun of Dubai is now in Roorkee.

रुड़की में आया दुबई सिटी मेला जहां आप अपने बच्चों के साथ दुबई का मजा ले सकते हैं दुबई की थीम के साथ-साथ और भी कुछ देश की थीम वहां लगाई गई है और बहुत से झूले भी लगाए गए है और खाने पीने और खिलौने के स्टॉल्स भी मौजूद रहेंगे उसे मेले की समय सारणी शाम 5:00 बजे से रात 11:00 बजे तक रहेगी यह मेला डबल फाटक से थोड़ा आगे चलकर साउथ सिविल लाइन के अपोजिट लगा हुआ है जो की दिल्ली रोड पर स्थित है आप वहां जाए और मेले का मजा ले।
यह मेला 1 जून से 30 जून तक जारी रहेगा ।

Dubai City Fair has come to Roorkee where you can enjoy Dubai with your children. Along with the theme of Dubai, themes of some other countries have also been set up there and many swings have also been installed and stalls of food, drinks and toys will also be present; the timing of the fair will be from 5:00 PM to 11:00 PM. This fair is located a little ahead of the Double Gate, opposite to South Civil Line which is located on Delhi Road, you should go there and enjoy the fair.
This fair will continue from 1 June to 30 June.

28/05/2024

क्या रुड़की में इस बरसात फिर से बाढ़ के आसार?
अगर शासन प्रशासन न हुआ सावधान तो फिर से डूब सकती है रुड़की, खासकर के हरिद्वार रोड पर नालों की सफाई न होने के कारण जलभराव की स्तिथि उत्पन्न हो रही है, प्रधान जी कहते है मेरे पास बजट नही है, विधायक यहां आ के देखते नहीं, किस के भरोसे छोड़ दिए कई गांव व सोसाइटी।

24/05/2024

मानसून के नजदीक आते ही रामपुर चुंगी के दुकानदारों में डर पैदा हो गया है क्योंकि नगर पंचायत कार्यालय की उदासीनता के चलते सभी नाले बंद पड़े हुए हैं और पानी की निकासी बिलकुल भी नहीं है।
नगर पंचायत रामपुर के अधिकारी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
पिछले वर्ष की भांति बारिश हो जाती है तो फिर से नुकसान होने का डर सभी को सता रहा है

As the monsoon approaches, fear has arisen among the shopkeepers of Rampur octroi because due to the apathy of the Nagar Panchayat office, all the drains are closed and there is no drainage at all. Nagar Panchayat Rampur officials are not paying attention to this problem. If it rains like last year, then everyone is afraid of loss again.

Namaskar Weekly Classified dated 24-05-2024
24/05/2024

Namaskar Weekly Classified dated 24-05-2024

Namaskar Weekly Classified 24 May, 2024

22/05/2024

सोलानी पुल के बंद होने से होने वाली परेशानी को देखते हुए हरिद्वार रोड से आदर्श नगर तक एक अस्थाई रास्ता बनाया गया है और नदी में एक रपटा बना कर वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया है।

In view of the problems caused by the closure of Solani bridge, a temporary road has been made from Haridwar Road to Adarsh ​​Nagar and a bridge has been made in the river and vehicular movement has been started.

Namaskar-Weekly-Classified17-May-2024
17/05/2024

Namaskar-Weekly-Classified

17-May-2024

Namaskar Weekly Classified 17 May, 2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Sayyed Saqlain Zaidi, Faruk RaNa, Mohd Rehan, Talib Ansar...
15/05/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Sayyed Saqlain Zaidi, Faruk RaNa, Mohd Rehan, Talib Ansari, A Malik

14/05/2024

अपने दम पर शुरू किया स्केटिंग करना, बनना चाहती है वर्ल्ड चैंपियन।
Started skating on her own. Wants to become a world champion

Urgent Requirement.....
14/05/2024

Urgent Requirement.....

Address

Civil Lines
Roorkee
247667

Opening Hours

Monday 10am - 7pm
Tuesday 10am - 7pm
Wednesday 10am - 7pm
Thursday 10am - 7pm
Friday 10am - 7pm
Saturday 10am - 7pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Namaskar City posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Namaskar City:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Roorkee

Show All