Mahant Ravi Giri

Mahant Ravi Giri Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Mahant Ravi Giri, News & Media Website, Haridwar, Roorkee.

श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा कनखल हरिद्वार शांतानंद आश्रम आचार्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 अवधेशानंद गिरि जी महाराज (महंत रवि गिरि उर्फ बच्चा गिरि जूना अखाड़ा बनारसी बड़ा हनुमान घाट)

02/02/2025
आप सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभ कामनाएं माता सरस्वती का हमेशा आशीर्वाद बना रहे और हमेशा आप लोगों की सद्बुद्धि रहे जय...
02/02/2025

आप सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभ कामनाएं माता सरस्वती का हमेशा आशीर्वाद बना रहे और हमेशा आप लोगों की सद्बुद्धि रहे जय माता दी

हां, यह बात गीता में श्री कृष्ण ने कही है. गीता में श्री कृष्ण ने कहा है कि जो लोग तुम्हारी बुराई करते हैं, वे चाहे तुम ...
01/02/2025

हां, यह बात गीता में श्री कृष्ण ने कही है. गीता में श्री कृष्ण ने कहा है कि जो लोग तुम्हारी बुराई करते हैं, वे चाहे तुम अच्छा करो या बुरा, तब भी तुम्हारी बुराई करते रहेंगे. इसलिए, शांत रहकर अपना कर्म करते रहो और निंदा से मत घबराओ.
गीता में श्री कृष्ण ने ये भी कहा है:
मरने के बाद तो सिर्फ़ तारीफ़ होती है.
जो व्यक्ति अपने गुणों और कमियों को जान लेता है, वह अपने व्यक्तित्व का निर्माण करके हर काम में सफलता प्राप्त कर सकता है.
भगवान कृष्ण ने धर्म की महत्वपूर्णता को बताया और यह सिखाया कि मनुष्य को अपने कर्मों का पालन करते हुए धर्मपरायण रहना चाहिए.
भक्ति और प्रेम के माध्यम से भगवान के पास पहुँचा जा सकता है.
कृष्ण चाहते हैं कि हम लालच से मुक्त रहें.
कृष्ण चाहते हैं कि हम उनकी पूजा करें और बिना किसी अपेक्षा के जीवन भर अच्छे कर्म करें.

जिंदगी में जो कुछ भी होता है अच्छे के लिए होता हैबुरा वक़्त इसलिए आता है ताकिहम अच्छे वक़्त की कीमत जान सकेऔर लोग इसलिए ...
31/01/2025

जिंदगी में जो कुछ भी होता है अच्छे के लिए होता है

बुरा वक़्त इसलिए आता है ताकि

हम अच्छे वक़्त की कीमत जान सके

और लोग इसलिए बदल जाते है ताकि

हम उनके असली चेहरे पहचान सकें

कि वो क्या थे

और हम उन्हें क्या समझ रहे थे

प्रयागराज महाकुंभ में परम अक्रिय धाम पुल खमरिया आश्रम के पीठाधीश्वर व पीलीभीत की 128 विधानसभा बरखेड़ा के लोकप्रिय जनप्रि...
27/01/2025

प्रयागराज महाकुंभ में परम अक्रिय धाम पुल खमरिया आश्रम के पीठाधीश्वर व पीलीभीत की 128 विधानसभा बरखेड़ा के लोकप्रिय जनप्रिय विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद जी को निर्मल अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाएं जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत-बहुत बधाई।।🙏🙏🌹🌹
सत्य सनातन धर्म की जय हो।।
Swami Prawaktanand Ji #मेलाप्रशासन #महाकुंभमेला

 #महाकुम्भ-2025,  #प्रयागराज में  #केंद्रीयमंत्री गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री   एवं गोरखनाथ पीठाधीश्वर परम पूज्य श्री य...
27/01/2025

#महाकुम्भ-2025, #प्रयागराज में #केंद्रीयमंत्री गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री एवं गोरखनाथ पीठाधीश्वर परम पूज्य श्री योगी #आदित्यनाथ #उत्तरप्रदेश #मुख्यमंत्री जूनाअखाड़ा पीठाधीश्वर परम पूज्य #अवधेशानंद_गिरिजी_महाराज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद महामंत्री एवं जूना अखाड़ा संरक्षक परम पूज्य #श्री_हरि_गिरि_जी_महाराज अखाड़ा परिषद अध्यक्ष परम पूज्य रविंद्रपुरी जी महाराज जूना अखाड़ा सभापति परम पूज्य #श्रीप्रेम_गिरि_जी_महाराज अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता परम पूज्य नारायण गिरी जी महाराज महाकुंभ 2025 में #त्रिवेणीसंगम में डुबकी लगाकर विश्व में शांति सुख शांति संबंधी की कामना की

#एकता_का_महाकुम्भ #सशक्त_यूपी_सशक्त_भारत #अखाड़ा टी वी #बीजेपी #उत्तरप्रदेश

 #अखाड़ाटीवी भारत की कालजयी मृत्युञ्जयी सनातन वैदिक संस्कृति की दिव्य अप्रतिम अभिव्यक्ति महाकुम्भ प्रयागराज 2025 के अंतर...
27/01/2025

#अखाड़ाटीवी
भारत की कालजयी मृत्युञ्जयी सनातन वैदिक संस्कृति की दिव्य अप्रतिम अभिव्यक्ति महाकुम्भ प्रयागराज 2025 के अंतर्गत #जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर अनन्तश्री विभूषित पूज्यपाद श्री स्वामी #अवधेशानन्द गिरि जी महाराज "पूज्य प्रभुश्री "जी आज गुरु #गोरक्षनाथ #अखाड़े में उत्तर प्रदेश के यशस्वी #मुख्यमंत्री परम पूज्य # योगी #आदित्यनाथ जी के साथ "अखिल भारतीय योगी महासभा" द्वारा आयोजित "योग की अलख" कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम के आरम्भ में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री गोरक्षपीठाधीश्वर परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी ने "पूज्य प्रभुश्री जी" का शाल और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

अपने आशीष उद्बोधन में "पूज्य गुरुदेव" ने कहा कि भारतीय संस्कृति पर परोक्ष और अपरोक्ष रूप से आक्रमण होते आए हैं, किन्तु वर्तमान में उन आक्रमणों का स्वरूप बदला है अब भारतीय संस्कृति संस्कार और जीवन मूल्यों को ध्वस्त करने के लिए अनेक षड्यंत्र किए जा रहे हैं। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में परम पूज्य गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी ने कुम्भ में जो व्यवस्थाएँ की हैं वो अप्रतिम हैं, वो भारत के भविष्य हैं। पूज्य योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भारतीय संस्कृति संस्कार, जीवन मूल्य और आध्यात्मिकता सुरक्षित है।

इस अवसर पर "हिन्दू धर्म आचार्य सभा" के संयोजक पूज्य श्री स्वामी परमात्मानन्द जी महाराज, आदि चुनचुनगिरि मठ के परम पूज्य स्वामी निर्मलानन्द नाथ जी महाराज, पूज्य श्री स्वामी बालकनाथ जी महाराज, राज्यसभा सांसद पूज्य श्री स्वामी उमेशनाथ जी महाराज, पूज्य निर्मलनाथ जी महाराज, जगद्गुरू रामानुजाचार्य पूज्य स्वामी श्रीधराचार्य जी महाराज, पूज्य श्री संतोषदास जी महाराज "सतुआ बाबा जी" समेत अनेक पूज्य सन्त-योगेश्वरों और साधकों की उपस्थिति रही।

#योगीजी #एकता_का_महाकुम्भ #गोरक्षपीठाधीश्वर #सनातन_गर्व_महाकुम्भ_पर्व
#कुम्भ2025 #प्रयागराजकुम्भ
#सनातन_संस्कृति
#प्रभुप्रेमीसंघशिविर

27/01/2025
गणतंत्र दिवस का संदेशकम से कम हम इतना तो कर सकते हैं कि देश और संविधान के प्रति वफादार रहें। हर नागरिक देश के लिए अपनी ड...
26/01/2025

गणतंत्र दिवस का संदेश

कम से कम हम इतना तो कर सकते हैं कि देश और संविधान के प्रति वफादार रहें। हर नागरिक देश के लिए अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभाए और मिलकर भारत को और बेहतर देश बनाएं।

Address

Haridwar
Roorkee
247667

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mahant Ravi Giri posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share