Rohtak TV

Rohtak TV रोहतक से जुड़ी हर नई जानकारी

14/06/2024

73 दिन बाद CM ने खत्म कराई आशा कार्यकर्ताओं की हड़तालमानदेय में 2100 रुपये का किया इजाफा
21/10/2023

73 दिन बाद CM ने खत्म कराई आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल
मानदेय में 2100 रुपये का किया इजाफा

73 दिन बाद CM ने खत्म कराई आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल, मानदेय में 2100 रुपये का किया इजाफा | ...

02/10/2023

शराब जबरदस्ती बंद करने के नतीजे ठीक नहीं होते ; CM मनोहर लाल खट्टर
CM Manohar Lal

18/09/2023

घरेलू कलह बताई जा रही वजह, दुखद समाचार, निशब्द

15/09/2023

🛑
आपने कभी ध्यान दिया है....
जब भी भारतीय प्रधानमंत्री अमेरिका या यूरोप जाते हैं... वहाँ के राजनेताओं से मिलते हैं, और फिर उनकी अलग से meeting होती है वहाँ के बड़े Business Groups से

बड़े बड़े pacts होते हैं, MOU होते हैं... और फिर Investment भी होते हैं

दुनिया में राजनीति और अर्थतंत्र का आपस में बहुत बड़ा सम्बन्ध है.... दोनों ही एक दूसरे के पूरक हैं....
अब अगर किसी देश को अपना प्रभुत्व जमाना है, तो उसका तरीका अर्थतंत्र से ही जाता है, क्यूंकि अब युद्ध करके देशों को जीतना आसान नहीं रहा

अंग्रेजों ने तो यह बात सैकड़ों सालों पहले समझ ली थी... उन्हीं की बनाई East इंडिया company ने भारत पर आधिपत्य करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी

दुर्भाग्य से आजादी के बाद भारत ने अर्थतंत्र की शक्ति को नहीं पहचाना....
हम छद्म शान्ति का गाना गाते रहे, गुटनिरपेक्ष की ढपली बजाते रहे और इसी कारण पीछे भी रह गए.

लेकिन अब नहीं

G-20 में बढ़े ही महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं.. इनमे से सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है भारत-मिडिल ईस्ट- यूरोप Corridor.... जो एक तरह से BRI का जवाब है.. और अपनी तरह का दुनिया के इतिहास में पहला project है.

अब इस project के Map को देखिये.... इसमें कुछ ख़ास Points पर नजर डालिए

मुंबई पोर्ट, Haifa (इजराइल) और Piraeus (ग्रीस)..... इन तीनों ही points में आपको एक नाम common मिलेगा... अडानी.

मुंबई और आस पास के ports या तो अडानी Group के बनाये हुए हैं, या वो Operate करता है... Haifa पोर्ट अब अडानी के पास है... वहीं ग्रीस के ports पर नियंत्रण के लिए अडानी group तैयारी कर रहा है.. और सब सही रहा तो उसे ही यह deal मिल जाएगी

हिंडनबर्ग report के बाद लोगों को लग रहा था कि अडानी निबट गया... लेकिन अब यह कई गुणा बड़ा Group बन कर उभरने वाला है.....और जल्द ही 1Trillion Dollar Market cap वाला group भी बनेगा.

इसके अतिरिक्त Reliance, Birla, Tata जैसे groups भी हैं.. जो इस समय दुनिया में अलग अलग क्षेत्रों में Acquisition कर रहे हैं, इंफ्रास्ट्रक्चर बना रहे हैं, बड़ा काम कर रहे हैं.

हमें यह समझना होगा, कि हमारे Business Groups भी एक तरह की सेना हैं... जो हमारे देश के लिए Strategic Assets aquire करने का काम करते हैं.

सोचिये, जब यह भारत-मिडिलईस्ट-यूरोप corridor बन जायेगा, तो इससे भारत को हर साल कितने बिलियन डॉलर्स का फायदा होगा?? ऊपर से इस trade पर हमारा नियंत्रण होगा... हमारे व्यापारियों को मिडिल ईस्ट और यूरोप में सीधा Access मिलेगा... हमारे Business को Priority मिलेगी... जिससे हमारे देश में करोड़ों नौकरिया भी पैदा होंगी.

व्यापारियों पर बेवजह हल्ला मचाने वालों को ignore करके आप बड़ी Picture को देखिये.. इस नये perspective को देखिये...तब आपको सारा Game समझ आ जायेगा.

भारत अब Pole Position पर पहुंच चुका है....
अगले 30-40 साल भारत को जमकर काम करना है... Public Private सेक्टऱ को साथ आना है.... और 2050 से पहले आप दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और सबसे शक्तिशाली देश में रह रहे होंगे.....
विश्वास करना होगा अपनी क्षमताओं पर.
━━━━✧❂✧━━━

14/09/2023

क्या है सनातन philosophy
The right path is to follow श्रीमदभगवद्गीता

10/09/2023

संत रामपाल जी महाराज के अवतरण दिवस पर आए लोगो ने आश्रम के भक्तों का धन्यवाद किया

09/09/2023



कल संत रामपाल जी महाराज के 73वे अवतरन दिवस के मौके पर हरियाणा और आसपास के राज्यों से लोग शामिल हुए।
आइए जाने उनका अनुभव कैसा रहा

05/06/2023


कल संत कबीर साहेब जी के जयंती के अवसर पर देश के अलग अलग जगहों पे कबीर जयंती मनाई गई वहीं संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने इस जयंती को प्रकट दिवस का नाम दिया ।

तमाम मुसीबतों के बीच बिजली उपभोक्ताओं पर कुदरत ने दया दिखाई है। तापमान में कमी के कारण पिछले साल की अपेक्षा इस बार बिल म...
03/06/2023

तमाम मुसीबतों के बीच बिजली उपभोक्ताओं पर कुदरत ने दया दिखाई है। तापमान में कमी के कारण पिछले साल की अपेक्षा इस बार बिल में कमी आई है। क्योंकि गर्मी से राहत के लिए एसी, कूलर का इस्तेमाल उतना अधिक नहीं करना पड़ा है। लेकिन इस बीच बिजली कट से परेशानी बरकरार है। पिछले वर्ष गर्मी के सीजन में 2 मई से 2 जून तक बिजली की खपत औसतन खपत 70 लाख यूनिट तक पहुंची। इसी एक माह के दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 65 करोड़ रुपए तक बिल चुकाना पड़ा था। इस बार पिछले दिनों से कई बार आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई। जिससे तापमान में गिरावट आई।

पिछले कई दिनों से आधी रात के बाद एसी, कूलर चलाने की उतनी जरूरत कम पड़ी। जिससे शहरी क्षेत्र में बिल में 10 करोड़ रुपए तक की कमी का अनुमान लगाया गया है। पहले की अपेक्षा 80 लाख यूनिट की कमी हुई है। यह सारा बोझ उपभोक्ताओं के सिर से कम हुआ है। क्योंकि फिलहाल पिछले दिनों से औसत खपत 55 लाख यूनिट तक दर्ज की गई है। इसके बावजूद बिजली कट में कमी नहीं आई है। रोजाना शहर की अधिकतर कॉलोनियों में 2 से 3 घंटे तक बिजली कट लगाए जा रहे हैं। जिससे उपभोक्ताओं की परेशानी बनी हुई है।

आंधी में 152 पोल टूटने से बाधित रही सप्लाई
मई में कई बार आई आंधी में 152 पोल टूटे। जिससे पोल टूटने वाले क्षेत्रों से 6 से 7 घंटे तक बिजली सप्लाई नहीं हुई। इस दौरान उपभोक्ताओं का बिल भी नहीं बढ़ पाया। इसे भी बिल में कमी आने का कारण माना गया है।

बारिश में डिमांड भी कम हो जाती है: एसई

बारिश के कारण तापमान में कमी आने से बिजली की डिमांड भी कम हो जाती है। जितनी बिजली उपभोक्ता यूज करता है, उसका उतना ही बिल आता है। आंधी में पोल टूटने से विभाग का भी नुकसान होता है।
मनिंदर सिंह कादयान, एसई, रोहतक, बिजली निगम

शहर के अंतर्गत आने वाली कुछ कॉलोनियों में होने वाले जलभराव, सीवरेज की समस्या को दूर करने और पीने के पानी की लाइनों को दु...
03/06/2023

शहर के अंतर्गत आने वाली कुछ कॉलोनियों में होने वाले जलभराव, सीवरेज की समस्या को दूर करने और पीने के पानी की लाइनों को दुरुस्त करने के लिए प्रदेश सरकार ने करीब 95 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट मंजूर कर दिए हैं। इस राशि की मदद से श्रीनगर कॉलोनी में जहां पंपिंग स्टेशन का निर्माण होगा। वहीं ओल्ड हाउसिंग बोर्ड के पुराने जलभराव निकासी के डिस्पोजल का नए सिरे से निर्माण करने और ओल्ड आईडीसी में बंद पड़े जलघर को दोबारा चालू करने के लिए पीने के पानी की लाइन बिछाने समेत अनेक काम होंगे।

अभी इन क्षेत्रों में टैंकरों के जरिए सीवरेज की सफाई की जा रही है। इतना ही नहीं एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनने के कारण लोगों को जलभराव के बीच से ही गुजर कर जाना पड़ता है। सीवरेज के पानी का भी फ्लो नहीं होने के कारण सीवरेज ठप पड़े हैं और इसकी सुध नहीं ली जा रही है।

काम पूरा होने पर इन कॉलोनी को होगा लाभ
इस इलाके को कन्हेली ड्रेन तक लोहे की लाइन बिछाकर जोड़ा जाएगा। इनमें गांधी कैंप, चिन्योट कॉलोनी, विजय नगर, एकता कॉलोनी, आजादगढ़, इंदिरा कॉलोनी, पुराना बस स्टैंड क्षेत्र, सुनारिया चौक के आसपास की कई कॉलोनी समेत शहर की 2 दर्जन से अधिक कॉलोनियों में सीवरेज की लाइनें बदलने, जलभराव की लाइन ठीक करने और पीने के पानी की लाइनों को दुरुस्त करने जैसे काम होंगे।

ओल्ड आईडीसी में जलघर कई साल पहले बनाया गया था, लेकिन वह बंद पड़ा है। जलघर बंद होने से पूरे औद्योगिक क्षेत्र और उसके आसपास की कॉलोनियों के लोगों को पीने के पानी का संकट बना है। अब जेएलएन नहर पर पंपिंग स्टेशन बनेगा।

पिछले साल 30  #जून को आई बरसात में शहर डूब गया था। इसके करीब 11 माह बाद अब प्रशासन ने इस मामले में सुधार की सुधि ली। अब ...
02/06/2023

पिछले साल 30 #जून को आई बरसात में शहर डूब गया था। इसके करीब 11 माह बाद अब प्रशासन ने इस मामले में सुधार की सुधि ली। अब शहर के बरसाती पानी की निकासी में 45 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यह काम मई- 2025 में पूरा होगा। इसमें जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से गुरुनानकपुरा में बरसाती पानी के डिस्पोजल व राहड़ जोहड़ के जीर्णोद्धार के साथ अन्य कार्य कराए जाएंगे।

इसका लाभ शहर की आठ कॉलोनियों को मिलेगा। प्रदेश के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल 3 जून को इन विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर #लोकसभा #सांसद डॉ. अरविन्द शर्मा, #मेयर मनमोहन गोयल, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर व वार्ड-6 के पार्षद सुरेश किराड़ भी उपस्थित रहेंगे।

#डीसी अजय कुमार ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से गुरूनानकपुरा में स्थित राहड़ जोहड़ पर बरसाती पानी की निकासी के लिए डिस्पोजल का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा तालाब का सुदृढ़ीकरण और गुरूनानकपुरा डिस्पोजल से जसिया डे्रन तक 900 व्यास की एचडीपीई पाईप लाइन बिछाने, झज्जर रोड़ पर स्थित 1600 व्यास की आरसीसी एनपी 2 पाईप का सीआईपीपी तकनीक के माध्यम से सुदृढ़ीकरण के अलावा स्थानीय गोहाना रोड पर स्थित शनि मंदिर से पीर बौदी बरसाती डिस्पोजल तक 900 व्यास की आरसीसी एनपी-2 पाईप का सीआईपीपी तकनीक से सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इन विकास कार्यों पर 45 करोड़ 27 लाख रूपए की अनुमानित राशि खर्च की जाएगी। यह विकास कार्य 31 मई 2025 तक पूर्ण किए जाएंगे।

प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद जलभराव से राहत मिलेगी
इन विकास कार्यों से स्थानीय महावीर कॉलोनी, संजय कॉलोनी, नया चमनपुरा, कृष्णा कॉलोनी, साईंदास कॉलोनी, राहड़ रोड, गुरूनानकपुराऔर काठमंडी क्षेत्र में रहने वाले नागरिक लाभान्वित होंगे। इन विकास कार्यों के पूर्ण होने पर इन क्षेत्रों में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी और जल निकासी का कार्य सुलभ होगा।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में  #एमडीयू की  #महिला  #हॉकी टीम ने गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रचा। लखनऊ में चल रहे तीसरे ...
02/06/2023

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में #एमडीयू की #महिला #हॉकी टीम ने गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रचा। लखनऊ में चल रहे तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में #गुरूवार के मैच में एमडीयू #रोहतक ने आईटीएम यूनिवर्सिटी की टीम को 2-0 से हराकर गोल्ड मेडल एमडीयू की झोली में डाला।एमडीयू की टीम ने पिछली विजेता टीम को हरा कर पहली बार गोल्ड मेडल जीता।

एमडीयू की कोच निर्मला डागर ने यह जानकारी दी। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में एमडीयू की जुडो का अंकिता ने गोल्ड मेडल जीता और पुरुष बैडमिंटन फाइनल में पहुंची। एमडीयू की जूडो खिलाड़ी ने 57 किलो भार वर्ग में एलपीयू फगवाड़ा की अंतर्राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी को हरा कर गोल्ड मेडल जीतकर एमडीयू का नाम रोशन किया।

डॉ. सुभाष शर्मा जूडो कोच ने बताया कि शुक्रवार के मुकाबलों में एमडीयू के लिए कम से कम दो और गोल्ड मेडल जीतेंगे। पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों ने एसआरएम यूनिवर्सिटी की टीम को एक कड़े मुकाबले में 3, 2 से हराकर फाइनल में परवेश किया। यह जानकारी विजय और हरिंदर बैडमिंटन कोच ने दी।

कल की घटना ने देश के गौरव को ठेस पहुँचायाजिन्होंने अपने देश का नाम रौशन किया उनके साथ ही.. तानाशाह करै था आरती जब बेटिया...
29/05/2023

कल की घटना ने देश के गौरव को ठेस पहुँचाया
जिन्होंने अपने देश का नाम रौशन किया उनके साथ ही..

तानाशाह करै था आरती
जब बेटियां नै घसीटैं थे।
पहलवान तै जेल में गेरे
आम आदमी नै पीटैं थे।

लांडा लाओ दिल्ली खातर
भीड़ नही डटणी चहिए।
चाहे किसे की हो या टांग
गोड्डे में तै कटणी चहिए।

गोल्ड मैडल पै जूता धरया
अर तिरंगा पड़या रोड़ पै।
फौजी तहलान म्हारा देश
आ लिया किस मोड़ पै।


✒ फौजी तहलान जसौर खेड़ी

Address

Rohtak
124001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rohtak TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share