The Aware

The Aware It will be our endeavor that through this youtube channel and page we can work with vigor on social, political issues.
(5)

Encourage people doing some special work in different sections of society to share their interviews with all of you.

हरियाणा में चुने गए नए मुख्यमंत्री। अब माननीय Nayab Saini संभालेंगे कमान
12/03/2024

हरियाणा में चुने गए नए मुख्यमंत्री। अब माननीय Nayab Saini संभालेंगे कमान

30/12/2023

जाट संस्थाओं में मचा हंगामा! ये क्या होने जा रहा है?

14/12/2023

बहरों को सुनाने के लिए धमाके की जरूरत होती है।
- भगत सिंह

12/12/2023

दोस्तो पेज पर संकट के बादल हैं
अतः हमें आपके स्पोर्ट की जरूरत है।
आप कहाँ से हैं और किसानी संघर्ष में हमारा साथ कैसा लगा जरूर बताएं🙏

नानक नाम चढ़दी कला।तेरे भाने सरबत दा भला।।गुरु नानक हमेशा सबकी बात करते थे इसलिए कहा जाता है "नानक नाम चढ़दी कला तेरे भान...
27/11/2023

नानक नाम चढ़दी कला।
तेरे भाने सरबत दा भला।।
गुरु नानक हमेशा सबकी बात करते थे इसलिए कहा जाता है "नानक नाम चढ़दी कला तेरे भाने सरबत दा भला।" इसका मतलब है कि आप नानक का नाम लें और सबके भले की बात करें। इसी से हमारा खुद का भला भी होता है।
गुरु नानक ने सभी मनुष्यों को एक ही ईश्वर की संतान बताया। वह जात-पात एवं धर्म में विश्वास नहीं करते थे और यही कारण है कि हर धर्म के लोगों ने उनका अनुसरण किया।
तर्कशील, पाखण्ड से रहित, बांटकर खाने में विश्वास रखने वाले, कीर्ति व असल कॉमरेड गुरु नानक जी के प्रकाशपर्व/ गुरु पर्व की आप सभी को लख लख बधाइयां💐💐💕💕

विश्वकप की पराजय पर पढ़ा  सबसे सुंदर विश्लेषण:। हिम्मत हो तो पूरा पढ़िए। #प्रो_पंकज_मोहन लिखते हैं: आस्ट्रेलिया अगर हारता...
22/11/2023

विश्वकप की पराजय पर पढ़ा सबसे सुंदर विश्लेषण:। हिम्मत हो तो पूरा पढ़िए।

#प्रो_पंकज_मोहन लिखते हैं:

आस्ट्रेलिया अगर हारता भी, तो इससे आस्ट्रेलिया के मनोबल पर कोई असर न पडता। आस्ट्रेलिया की प्रति व्यक्ति औसत आय 64,491 डालर है, जबकि भारत की प्रति व्यक्ति औसत आय 2381 डालर है। आस्ट्रेलिया अगर मैच हारता भी, तो यहां के विश्वविद्यालयों में पढ़ने या यहां बसने के इच्छुक भारतीयों की भीड़ में कमी न आती।

चाहे प्रतियोगिता हो, किसी खेल का मैच हो, या युद्ध हो, नैसर्गिक सहजता को जीवन में अपनाने वाले लोग ही अंततोगत्वा सफल होते हैं। दवाब में काम करने वाले लोग अपनी ताक़त का सही प्रदर्शन करने में असमर्थ होते हैं।

जब मैंने सुना, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत के प्रधानमंत्री के साथ बैठकर मैच देखने के आमंत्रण को स्वीकार नहीं किया और भारत-आस्ट्रेलिया द्विपक्षीय वार्ता मे भाग लेने के लिये भारत मे उपस्थित अपने एक म॔त्री को ही मैच देखने के लिये अहमदाबाद भेज दिया, मुझे लगा कि भारत को भी सत्ता के हर कल-पुर्जे को मैच के लिये लामबंद करने की जरूरत नहीं थी। अहमदाबाद के स्टेडियम को राष्ट्रवाद का धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र बनाने की जरुरत नहीं थी। इससे खिलाड़ियों पर मनोवैज्ञानिक दवाब पडता है।

वर्ल्ड कप फाइनल की जीत राष्ट्रीय गौरव की वैश्विक स्वीकृति के रूप मे देखने वाले भारतीयों के दिल में राष्ट्रवादी भावना का ज्वार उठा। आस्ट्रेलिया में ऐसा कुछ नहीं दिखा।

जिस दिन भारत आर्थिक रूप से समृद्ध और राजनैतिक दृष्टि से सशक्त होगा और भारत शैक्षणिक और सांस्कृतिक रूप से समुन्नत होगा, वर्ल्ड कप के मैच को लोग बस मनोरंजन के रूप में देखेंगे।

आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर बस कुछ शब्द लिखे, " और आस्ट्रेलियाई टीम को अद्भुत जीत की बधाई।"

कहीं पटाखा नहीं फूटा, फूलझडियां नहीं छोडी गयीं, चर्च की घंटियां नहीं बजी, टेलीविजन पर खिलाडियों के स्वजन-परिजन के इन्टरव्यू नहीं लिये गये। मेरे मकान के सामनेवाले मकान में कुछ भारतीय युवक एक साथ रहते हैं। आस्ट्रेलियन विकेट गिरने पर सिर्फ उन भारतियों ने ही शोर मचाया, अन्यथा अन्य दिन की तरह आज रात भी सर्वत्र शांति का साम्राज्य था।

भारत अगर जीतता तो प्रधानमंत्री लिखते: यह जीत इस तथ्य का प्रमाण है कि भारतीय अमृत काल में जी रहे हैं और दुनिया भर में फहराती हुई राष्ट्रीय गौरव की कीर्तिपताका आज और भी ऊंची हुई है।

और सब मंत्री समेत स्वर मे ट्वीट करते, देश के सिंहासन पर पर जब विष्णु के अवतार विराजमान हों, तो भारत का विजय ध्वज विश्व के सर्वोच्च शिखर पर लहराएगा ही।
Pat Cummins Virat Kohli Rohit Sharma Sachin Tendulkar Rahul Gandhi Narendra Modi Smriti Zubin Irani

19/11/2023

Pre match show ( ind / aus)

Sachin Tendulkar की महानता बताने के लिए अपने समय के इन दो महान खिलाड़ियों Sanath Jayasuriya और Shoaib Akhtar के बयान ही क...
18/11/2023

Sachin Tendulkar की महानता बताने के लिए अपने समय के इन दो महान खिलाड़ियों Sanath Jayasuriya और Shoaib Akhtar के बयान ही काफ़ी है। अभी तो मैं पिचों की बात नहीं कर रहा जो हर मैदान की पिच अपने आप में नयापन लिए होती थी जबकि वर्तमान में सब पाटा और बैटिंग फ्रेंडली हैं। मैदान भी छोटे और DRS, दो नई गेंद, स्विंग का खत्म होना अपने आप में आज बल्लेबाज के लिए लग्ज़री है।

यहां न क्रिकेट बताना चाह रहा हूँ और न धर्म बल्कि सिर्फ कहना चाहता हूं जो तस्वीर भी बता रही है कि "सभी का खून शामिल है यह...
16/11/2023

यहां न क्रिकेट बताना चाह रहा हूँ और न धर्म बल्कि सिर्फ कहना चाहता हूं जो तस्वीर भी बता रही है कि
"सभी का खून शामिल है यहां की मिट्टी में, ..................."

07/11/2023

कहीं अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया न्यूज़ीलैंड को दर्द देने की तैयारी तो नहीं कर ली?
सेमीफाइनल की तरफ़ मजबूर कदम

मेरी क्युरी फिजिक्स और केमिस्ट्री  दोनों विषयों में  (1903 में फिजिक्स और 1911 में केमिस्ट्री  में)  नोबेल जीतने वाली  द...
02/11/2023

मेरी क्युरी फिजिक्स और केमिस्ट्री दोनों विषयों में (1903 में फिजिक्स और 1911 में केमिस्ट्री में) नोबेल जीतने वाली दुनियाँ की पहली महिला थी l वह पेरिस यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बनने वाली भी पहली महिला थी l यही उसकी मुलाकात पियरे क्यूरी से हुई जो बाद में उसके पति बने और दोनों ने मिलकर रेडिएशन की खोज की l जिसके लिये नोबल कमेटी ने उनके पति को नोबल के लिये नामित किया l यहाँ महिला होने कारण नोबल कमेटी मेरी को नोबल के लिये नहीं नामित करना चाहती थी लेकिन पियरे के एतराज जताने पर विवश होकर कमेटी को मेरी को नोबल देना पड़ा l

मैरी के दो बेटियां हुईं l 1897 में आइरीन और 1904 में ईव l ईव के जन्म के डेढ़ साल बाद (1906 में) एक दुर्घटना में मैरी के पति पीयरे की मृत्यु हो गई l

हम कल्पना नहीं कर सकते कि लगातार अपनी प्रयोगशाला में व्यस्त रहने वाली मैरी के लिए दो बच्चियों की परवरिश अकेले करना कितना मुश्किल रहा होगा l उस समय पेरिस में बच्चियों के लिए जिस तरह की स्कूली शिक्षा उपलब्ध थी, वह मैरी को नापसंद थी. उसने अपनी बच्चियों को घर पर ही पढ़ाया l

1911 में दूसरी बार मेरी क्यूरी को रेडियम और पोलोनियम की खोज के लिये केमिस्ट्री का नोबल दिया गया l जिसका इस्तेमाल आज केंसर के इलाज में होता है l लगातार रेडियम के संपर्क में रहने के कारण मेरी की सेहत बिगड़ गयी l और 1934 में 66 वर्ष की आयु में मेरी का निधन हो गया l

अमेरिका ने क्युरी का सम्मान करते हुये उन्हे अपने देश में उपलब्ध एक ग्राम रेडियम दान करने की घोषणा की l मेरी ने कहा कि रेडियम उन्हे नहीं उनके संस्थान को दे दिया जाये ताकि उनकी मौत के बाद उस पर उसके परिवार का कब्जा ना हो l

माँ की छाया में पली-बढीं दोनों बेटियों ने भी असाधारण सफलताएं हासिल कीं l बड़ी बेटी आइरीन को 1935 में फिजिक्स का नोबेल मिला जबकि बचपन से ही कला और लेखन में दिलचस्पी रखने वाली छोटी बेटी ईव को युद्ध पत्रकारिता के पुलित्ज़र अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया. बाद में वह यूनिसेफ की ‘फर्स्ट लेडी’ बनीं l ईव को 1965 में शांति के लिये नोबल पुरस्कार मिला l इस प्रकार दुनियाँ में मात्र एक परिवार है जिसके सभी सदस्यों को नोबल पुरस्कार मिला है l दोनों पेरेंट्स और दोनों बेटियां ... विलक्षण प्रतिभा का धनी एेसा परिवार दुनियाँ के इतिहास में दूसरा नहीं है l इस प्रकार यह पाँच नोबल जीतने वाला दुनियाँ का एक मात्र परिवार बना l

अपणी बेटियों को करवा चौथ और छठ पूजा से बाहर निकालो l उनके दिमाग में भूसा मत भरो l साइंस की ज्योति प्रजवल्लित होने दो ll Follow

: सुभाष जाखड़

वाह Rahul Gandhi jiपहले धान काटना सीखा फिर धान कटाई की।आपको Salute है।
29/10/2023

वाह Rahul Gandhi ji
पहले धान काटना सीखा फिर धान कटाई की।
आपको Salute है।

26/10/2023

Thanks BBC News NI thanks Sat Singh Journalist Sir

15/10/2023

विश्व चैम्पियन इंग्लैंड को धूल चटाते हुए अफ़ग़ानिस्तान
वर्ल्ड 2023 का पहला उलटफेर

15/10/2023

पिछले दिनों बहुत सारे FB page हैक हुए हैं।
मैं कुछ व्यस्तताओं के चलते पेज पर आ नहीं पाया।
आप सभी से निवेदन है कि आप सभी अपनी हाजिरी सुनिश्चित करें कि आप कहाँ कहाँ से जुड़े थे।
आपका भाई
Vajinder Singh
The Aware

84 वर्षीय युवा एथलीट, वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी एशियन चैंपियन सरदार गुरदेव सिंह जी को सम्मानित करने का मौका मिला। जब उन्होंने ...
09/09/2023

84 वर्षीय युवा एथलीट, वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी एशियन चैंपियन सरदार गुरदेव सिंह जी को सम्मानित करने का मौका मिला। जब उन्होंने अपने अनुभव, डाइट प्लान आदि सांझा किये तो रोंगटे खड़े हो गए। ज्ञात हो कि इनकी माता जी मान कौर भी 105 वर्ष की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन एथलीट रही हैं जिन्हें राष्ट्रपति जी द्वारा "नारी शक्ति सम्मान" से नवाजा गया था।
गुरदेव सिंह जी ने कहा कि कोई भी गरीब युवा जो एथलीट बनने की इच्छा रखता है और मेहनत करने को तैयार है तो हम उसकी तैयारी (रहना+खाना+तैयारी) करवा सकते हैं।
यादगार दिन और पल रहे। एक महान सख्सियत से मिलना और उन्हें सुनना बड़ी बात रही।
धन्यवाद कुलवंत जी जो आपने इन्हें क्लास में आमंत्रित किया और गुरदेव जी का भी धन्यवाद जो एक छोटे से निमंत्रण पर ही पहुंच गए। Gurdev Singh Highlights Follow

किसकी छाती पर धान रोपा जा रहा है ?इस फोटो को देखने के बाद अब उस पट्ठे को टास्क पूरा करने के लिए पता नहीं क्या करना पड़ेग...
08/07/2023

किसकी छाती पर धान रोपा जा रहा है ?

इस फोटो को देखने के बाद अब उस पट्ठे को टास्क पूरा करने के लिए पता नहीं क्या करना पड़ेगा

कीचड़ में लोटेगा कि बारिश में पजामा ऊपर करके नाले में उतरेगा

यह लड़का उस डोकरे की जिंदगी हराम किए हुए हैं

आंदोलन में इमोशनल होकर बहुत लोगों ने भागीदारी की, जिससे बहुत कुछ खोना पड़ा, किसान नेताओं का ऐसा व्यवहार दुखदाई है। ਰਣਜੀਤ ...
21/06/2023

आंदोलन में इमोशनल होकर बहुत लोगों ने भागीदारी की, जिससे बहुत कुछ खोना पड़ा, किसान नेताओं का ऐसा व्यवहार दुखदाई है। ਰਣਜੀਤ ਬਾਵਾ बहुत लोगों के साथ ऐसा हुआ है जो कि दुखदाई है।
-Singh

🎂 Rahul Gandhi जी को जन्मदिन की लख लख वधाइयाँ,💐💕 उम्मीद करते हैं कि वे इसी तरह प्यार और मोहब्बत से भारतीयों को जोड़ने का ...
19/06/2023

🎂 Rahul Gandhi जी को जन्मदिन की लख लख वधाइयाँ,💐💕 उम्मीद करते हैं कि वे इसी तरह प्यार और मोहब्बत से भारतीयों को जोड़ने का काम करते नफ़रत को दूर करें💕💕
- Singh

18/06/2023

पहलवानों को दीपेंद्र हुड्डा ने उकसाया? खापों व किसान नेताओं का धोखा! हरिद्वार में साजिश Sakshi Malik

ओलिम्पिक मेडल विजेता साक्षी मलिक व अंतराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी सत्यव्रत कादियान ने नाम से एक वीडियो जारी करके बताया कि पहलवानों के आंदोलन की असल हकीकत क्या है? क्यों पहलवानों पर बार बार उंगली उठाई जा रही है? क्या ये आंदोलन राजनीति से प्रेरित था? क्या दीपेंद्र हुड्डा ने पहलवानों ने उकसाया? जंतर मंतर पर धरने की आज्ञा (परमिशन) BJP नेताओं बबिता फौगाट व तीर्थ राणा ने क्यों दिलवाई? 28 मई को पहलवानों के साथ खाप चौधरियों व किसान नेताओं ने धोखा किया? उसके बाद पहलवानों का मनोबल कैसा था? 28 मई की महिला पहलवान सम्मान पंचायत किसने रखी थी? नए संसद भवन पर जाने का फैसला किसका था? आंदोलन कमजोर क्यों हुआ?
उन्होंने ये भी बताया कि हरिद्वार में सरकारी तंत्र के किस पिट्ठू ने बजंरग पुनिया को एक तरफ ले जाकर सरकार से शाम 7 बजे मीटिंग करवाने का आश्वाशन दिया और 7 बजे मीटिंग का क्या रहा? विनेश फोगाट का इस पूरे मामले पर क्या रुख है?
Vinesh Phogat Bajrang Punia SakshiMalik Kadian Satyawart kadian

मुख्यमंत्री Manohar Lal जी और उपमुख्यमंत्री Dushyant Chautala जी टैक्नोलॉजी का फायदा उठाकर  #लूडो खेलते हुए।😃😁
14/06/2023

मुख्यमंत्री Manohar Lal जी और उपमुख्यमंत्री Dushyant Chautala जी टैक्नोलॉजी का फायदा उठाकर #लूडो खेलते हुए।😃😁

वीसीआर मंगा कर एक रात में 3-4 फिल्म देखने वाले हाजिर हो 😄 पता नहीं VCR और VCP में क्या फर्क था पर हमने भी एक रात में चार...
14/06/2023

वीसीआर मंगा कर एक रात में 3-4 फिल्म देखने वाले हाजिर हो 😄 पता नहीं VCR और VCP में क्या फर्क था पर हमने भी एक रात में चार चार फिल्मी देखी थी
कलर टीवी और वीसीआर दोनों किराए पर मिलते थे
वीसीआर चलाने वाला रात भर रहता था । फिर किसी एक को VCR चलाने की ट्रेनिंग देकर सो जाता था ।📺
आपने पहली फ़िल्म कौन सी देखी थी भी बताना न भूलें।

11/06/2023

बेचारी सांसद सुनीता दुग्गल ही सुरक्षित नहीं है तो फिर आम महिला तो ......
स्वंय देख लीजिए.....
Amit Shah ji

मैनें पेड़ से फोन कर के पूछा कैसे हो, कहाँ रहते हो, आजकल दिखाई नहीं देतेपेड़ बोला मात्र चालिस साल पहले तक हम बहुत सारे नीम...
11/06/2023

मैनें पेड़ से फोन कर के पूछा कैसे हो, कहाँ रहते हो, आजकल दिखाई नहीं देते

पेड़ बोला मात्र चालिस साल पहले तक हम बहुत सारे नीम, पीपल, बड़, कीकर, शीशम, जांडी, आम, जामुन, जाळ, कंदू, शहतूत व लेसुवे आदि आपके आसपास ही रहते थे।

याद करो तब तक आपके घरों में फर्नीचर के नाम पर खाट, पीढे व मूढ़े ही होते थे। खाट व पीढे के सिर्फ पावे हमारी लकड़ी से बनते थे। सेरू व बाही बाँस की ही होती थी, मूढ़े सरकंडे से बने होते थे।

फिर आप लोगों को पता नहीं क्या हुआ आपने हमें अखाड़ बाडे काटना शुरू कर दिया। हमारी लकड़ी से डबल बैड, सोफे, मेज, अलमारी व कुर्सी आदि बना कर अपने घरों में भर ली। आप स्कूलों में टाट बिछाकर पढ़ा करते थे फिर हमें काट कर बैंच बना डाले। नजर घुमाओ और देखो कोई तीस चालिस साल पुराणा पेड़ आसपास है कि नहीं

हम पेड़ आजकल आपके घर, दफ्तर व स्कूल कालेजों में ही हैं।

मैनें फिर पेड़ से पूछा कि आज तो विश्व पर्यावरण दिवस है चलो एक पेड़ मैं लगा देता हूँ।

पेड़ भड़क गया और कहा कि जन्मजात मुर्ख हो या पढ़लिख कर हो गये, लगता है हमारी लाश से बणे सोफे या डबल बैड पर बैठकर, ऐ•सी• चलाकर, सोशल मीडिया से प्रभावित हो कर फोन कर रहे हो। बाहर निकल कर देखो इस 48℃ के तापमान में हमारी वृद्धि कैसे होगी। अरे वो पश्चिमी जगत वाले अपने मौसम व मान्यताओं के हिसाब से दिन निर्धारित करते हैं और तुम अक्ल से अंधे भारतीय आँख मिंच कर उन्हें मानने लगते हो।

पेड़ एक नहीं अनेक लगाना पर मानसून आने पर। जेठ के महीने में पेड़ लगायेगा आड़ू, पाणी तेरा बाप देगा। अषाढ़ से फागुन तक जितने मर्जी लगा लेना

फिर पेड़ गाणा गाणे लगा "तेरी दुनिया से दूर, चले हो के मजबूर, हमें याद रखना"

इतना कह कर पेड़ ने फोन रख दिया।

इस युवा ने मुंह पर खरी खरी सुनाई परन्तु फिर भी कुम्भकर्ण अन्ना हज़ारे नींद से नहीं जागा
08/06/2023

इस युवा ने मुंह पर खरी खरी सुनाई परन्तु फिर भी कुम्भकर्ण अन्ना हज़ारे नींद से नहीं जागा

इस युवा ने क्यों अन्ना हजारे के सामने ही BJP RSS का एजेंट कहा ? SKM से निष्कासित नेताओं को युवा ने क्यों लगाई लताड़ ??2011-12 में भ.....

नए संसद भवन में स्थापित सैंगोल असल में 28 अगस्त 1947 को एक मठ के मठाधीश्वर थिरुववाडुथुराई अधिनाकारथर के द्वारा जवाहर लाल...
07/06/2023

नए संसद भवन में स्थापित सैंगोल असल में 28 अगस्त 1947 को एक मठ के मठाधीश्वर थिरुववाडुथुराई अधिनाकारथर के द्वारा जवाहर लाल नेहरू जी को उपहार स्वरूप दिया गया था।

06/06/2023

किसानों को गुलाब के फूल देती हरियाणा पुलिस, किया वाटर केनन का उपयोग
#शाहबाद #सूरजमुखी

https://youtu.be/46DzWWSJmhA
05/06/2023

https://youtu.be/46DzWWSJmhA

ुंडलाना पंचायत में बोले भीम आर्मी प्रमुख चंद्र शेखर आजाद, "पंचायत एलान कर दे तो बृजभूषण को खींच.....

WFI अध्यक्ष और BJP सांसद बृजभूषण के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रही महिला पहलवानों को मिला 1983 के वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टी...
02/06/2023

WFI अध्यक्ष और BJP सांसद बृजभूषण के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रही महिला पहलवानों को मिला 1983 के वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्यों से समर्थन ।

''पहलवानों के साथ जो हुआ दुखद है, लेकिन वे मेहनत से हासिल किए गए पदकों को गंगा में न बहाएं''

1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने जारी किया संयुक्त बयान

01/06/2023

राष्ट्रपति महोदया अपनी लाचारी प्रकट कर रही हैं, न्याय मिलना चाहिए, परन्तु नहीं मिल रहा, पत्र तक उनके पास नहीं पहुंच रहे। उनकी लाचारी उनके ही शब्दों में

Address

Rohtak
124001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Aware posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Aware:

Videos

Share


Other Digital creator in Rohtak

Show All

You may also like