SURYA

SURYA Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from SURYA, Digital creator, Robertsganj.

🙏 JOHAR 🙏
सोनभद्र जिला, मूल मिर्जापुर जिले से 4 मार्च 1989 को अलग किया गया था। 6,788 वर्ग किमी क्षेत्रफल के साथ यह उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा जिला है। यह 23.52 तथा 25.32 अंश उत्तरी अक्षांश तथा 82.72 एवं 93.33 अंश पूर्वी देशान्तर के बीच स्थित है।

चींटी की मेहनतएक बार की बात है, एक जंगल में एक छोटी सी चींटी रहती थी। वह हमेशा मेहनत करती और अपने लिए खाना इकट्ठा करती थ...
02/02/2025

चींटी की मेहनत

एक बार की बात है, एक जंगल में एक छोटी सी चींटी रहती थी। वह हमेशा मेहनत करती और अपने लिए खाना इकट्ठा करती थी। एक दिन, वह एक बड़ी रोटी का टुकड़ा अपने घर ले जा रही थी। लेकिन रास्ते में उसे एक बड़ी चट्टान मिली, जिससे उसका रास्ता बंद हो गया।

चींटी रुकी, लेकिन उसने हार नहीं मानी। उसने सोचा, "अगर मैं एक रास्ता नहीं निकाल सकती, तो दूसरा ढूंढूंगी!"

पहले, उसने चट्टान के नीचे से जाने की कोशिश की, लेकिन वहां जगह नहीं थी। फिर उसने चट्टान के ऊपर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन वह फिसल गई।

फिर भी, वह बार-बार कोशिश करती रही। कई बार गिरने के बाद, आखिरकार वह चट्टान के ऊपर चढ़ गई और दूसरी तरफ पहुँच गई।

चींटी की इस मेहनत और धैर्य से हमें यह सीख मिलती है कि अगर हम लगातार प्रयास करते रहें, तो कोई भी बाधा हमें रोक नहीं सकती।

बहू विवाह के दूसरे दिन सुबह 7 बजे ज्योँ सो कर अपने कमरे से बाहर निकली, त्यों ही ड्राइंगरूम में बैठी सास की कड़क आवाज सुना...
12/11/2024

बहू विवाह के दूसरे दिन सुबह 7 बजे ज्योँ सो कर अपने कमरे से बाहर निकली, त्यों ही ड्राइंगरूम में बैठी सास की कड़क आवाज सुनाई दी...

अब ये देर से सोकर उठने का तरीका यहां नहीं चलेगा

बहू ये सुनते ही वापस अपने कमरे में गई और एक डायरी और एक छोटा सा चमड़े का बैग ले कर वापस आयी और सास के बगल में बैठकर डायरी का पन्ना खोलकर पढ़ना शुरू किया।

मारुति अर्टिगा - 16.40 लाख

42 इंच स्मार्ट टीवी - 52 हजार

फ्रीज - 13 हजार

वाशिंग मशीन - 10.50 हजार

सोफा+डाइनिंग टेबल+बेड - 1.10 लाख

मिक्सी+ओवन+अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण - 1.65 लाख

नगदी-15 लाख

डायरी में लिखा पढ़कर बहू ने कहा ..मम्मी ये वो लिस्ट है जो शादी से पहले इस घर से मेरे पिता के पास भिजवाया गया था। लिस्ट में लिखी सारी चीजें मेरे पापा ने मेरे साथ भिजवाया है। सभी चीजों का आप मिलान कर के देख लीजिये और ये भी देख लीजिये की आपने मेरे बारे में इस लिस्ट में कोई ऐसी मांग नही की है कि.... बहू पढ़ी-लिखी, गुणकारी, संस्कारी और कामकाजी हो। आपने बस अपने बेटे की कीमत लगाई और मेरे पिता ने आपके बेटे को मेरे लिये खरीद लिया।

और हां मम्मी विदाई के वक्त मेरे पिता ने ये बैग मुझे देते हुवे कहा था...

बेटी तू जब तक मेरे

आंगन में रही सुरक्षित रही। मगर अब आज से तुझे अपनी हिफाजत खुद करनी है।

सास ने उत्सुकतावश पूछा क्या है इस बैग में तो बहु ने धीरे से उस छोटे से बैग का चैन खोला तो उसमें 32 बोर रिवाल्वर थी।

यह देख सास झट से अपनी उखड़ी सांस को नियंत्रित करते हुवे उठी और कहा...

बेटी तू अभी सोकर उठी है रुक मैं तेरे लिये चाय बनाती हूं।
👍👍👍

आपका *एक वोट* भारत के भविष्य को बचा सकता है 🇮🇳जैसा कि हम सभी देख रहे हैं, हमारा प्यारा देश तानाशाही बनने के गंभीर खतरे म...
28/04/2024

आपका *एक वोट* भारत के भविष्य को बचा सकता है 🇮🇳

जैसा कि हम सभी देख रहे हैं, हमारा प्यारा देश तानाशाही बनने के गंभीर खतरे में है -

❌ मीडिया बिक चुका है
❌ मणिपुर जल रहा है
❌ चंडीगढ़ और सूरत में चुनावी धोखाधड़ी से लाखों लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार छीन लिए गए
❌ बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को बदलने कि घोषणा की जा रही है
❌ किसानों पर रबड़ की गोलियां और आंसू गैस चलाई गई
❌ हमारे ओलंपिक पहलवानों को एक बलात्कारी के खिलाफ प्रदर्शन करने पर पीटा गया
❌ विपक्षी नेता जैसे कि अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को बिना किसी सबूत के जेल में डाल दिया गया
❌ केजरीवाल को इन्सुलिन समय पर नहीं दिया, जान से मारने की कोशिश है
❌ सुप्रीम कोर्ट के जजों पर दबाव है
❌ ईडी और सीबीआई बीजेपी के वाशिंग मशीन के कठपुतली बन गए हैं
❌ बलात्कारियों का मालाओं से स्वागत किया जा रहा है
❌ भारत के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला - इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाला जनता से छिपाया गया

भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र हैं लेकिन अब विश्व की सबसे बड़ी तानाशाही बनने के कगार पर है । ज़रा सोचिए *भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, बाबा साहेब अंबेडकर और गांधीजी क्या सोचेंगे आज देश की यह हालत देख कर? क्या इसी दिन के लिए उन्होंने अपनी क़ुर्बानी दी थी?* एक सत्ता के भूके राजनेता के लिए हम ये विरासत नहीं खो सकते। बहुत महत्वपूर्ण है कि हम भारत के लोग जागें इससे पहले कि देर हो जाए। आप:

✅ शिक्षा के लिए वोट दें
✅ किसानों के लिए वोट दें
✅ महिलाओं के अधिकारों के लिए वोट दें
✅ पहलवानों के लिए वोट दें
✅ नौकरियों के लिए वोट दें
✅ स्कूलों के लिए वोट दें
✅ मणिपुर के लिए वोट दें
✅ लद्दाख के लिए वोट दें

✅ ऐसे नेता के लिए वोट दें जिनमें प्रेस कॉन्फ्रेंस देने की हिम्मत हो
✅ ऐसे नेता के लिए वोट दें जो झूठी गारंटियाँ न देता हो
✅ ऐसे नेता के लिए वोट दें जो पढ़ा लिखा और विनम्र हों

और सबसे महत्वपूर्ण:

✅ लोकतंत्र के लिए वोट दें
✅ इंडिया के लिए वोट दें 🇮🇳

*याद रखें*: अगर भारत पूरी तरह से तानाशाही बन जाता है,

☠️ आपकी आवाज हमेशा के लिए दबा दी जाएगी
☠️ सोशल मीडिया पूरी तरह से सरकार द्वारा नियंत्रित होगा
☠️ किसी भी मुद्दे पर कभी भी प्रदर्शन की अनुमति नहीं होगी
☠️ आप क्या खाते हैं, क्या पहनते हैं, क्या देखते हैं, यह सब सरकार द्वारा नियंत्रित होगा
☠️ जो सूरत और चंडीगढ़ में हुआ, वो पूरे हिंदुस्तान में होगा - 'एक राष्ट्र शून्य चुनाव'
☠️ जो कोई भी अपनी आवाज उठाएगा उसे जेल होगी
☠️ भारत उत्तर कोरिया की तरह बन जाएगा

लेकिन आपका एक वोट ☝️ यह सब बदल सकता है

☑️

Mere dost ❤️😭🥰
17/04/2024

Mere dost ❤️😭🥰

02/04/2024

❤️❤️❤️❤️❤️
🙏🙏🙏🙏🙏
🥰🥰🥰🥰🥰

Address

Robertsganj

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SURYA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SURYA:

Videos

Share