Rewari news Alert

Rewari news Alert news

29/09/2024

ये सुनो और देखो

भारी भीड़ देख कर किस के छूटे पसीने
30/04/2024

भारी भीड़ देख कर किस के छूटे पसीने

शिकार करने आये खुद शिकार हो गये
30/04/2024

शिकार करने आये खुद शिकार हो गये

30/03/2024
29/03/2024
ना डरूंगा और ना दबुगा
29/03/2024

ना डरूंगा और ना दबुगा

29/03/2024
तबाही का मंजर
29/03/2024

तबाही का मंजर

*नशे के विरूद्घ प्रशासन अलर्ट*:*मादक पदार्थों के खिलाफ हैं जीरो टॉलरेंस नीति : डीसी*- *डीसी राहुल हुड्डा ने ली नार्को सम...
13/03/2024

*नशे के विरूद्घ प्रशासन अलर्ट*:
*मादक पदार्थों के खिलाफ हैं जीरो टॉलरेंस नीति : डीसी*
- *डीसी राहुल हुड्डा ने ली नार्को समन्वय कमेटी की समीक्षा बैठक*
- *औषधि नियंत्रण विभाग द्वारा नशे में इस्तेमाल होने वाले कैप्सूल प्राप्त होने पर मेडिकल स्टोर को किया सील*
*रेवाड़ी, 13 मार्च ( प्रेम भारद्वाज )
बुधवार को जिला सचिवालय सभागार में नार्को समन्वय कमेटी की समीक्षा बैठक डीसी राहुल हुड्डा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एसपी दीपक सहारन ने समन्वय कमेटी के समक्ष विभागीय जानकारी दी।
डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि नशे की समस्या समाज के लिए एक गंभीर समस्या है। आम नागरिक विशेषकर युवा नशे की गिरफ्त में आकर अपने लक्ष्य से भटक रहे हैं। नशा समाज व देश को अंदर ही अंदर खोखला कर रहा है। इस गंभीर समस्या से सभी के समन्वय व सहयोग से निपटा जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन नशे के विरूद्घ सकारात्मक मुहिम चला रहा है और हाल ही में औषधि नियंत्रण अधिकारी रेवाड़ी रजनीश धानीवाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा रेवाडी शहर के मेडिकल स्टोर को 1136 नशे में इस्तेमाल होने वाली कैप्सूल प्राप्त होने पर सील कर दिया गया है। दुकानदार के पास इन दवाइयों की खरीद-बिक्री का रिकॉर्ड नहीं पाया गया। विभाग द्वारा मेडिकल स्टोर संचालक को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। औषधि नियंत्रण विभाग सरकार व प्रशासन के दिशानिर्देश अनुसार निरन्तर अवैध नशा बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है।
डीसी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने मादक पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। उन्होंने बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस बारे सर्वे करवाते हुए नशा करने वालों की पहचान करें और उनकी काउंसलिंग करवाएं। उन्होंने कहा कि इस बारे गांव व शहरों में टीम बनाकर आमजन के साथ-साथ विद्यालय व महाविद्यालय के विद्यार्थियों को नशा न करने बारे जागरूक करें।
डीसी ने कहा कि अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए नार्को को-ऑर्डिनेशन सेंटर (एनकार्ड) का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की लत से रोकने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहें है। विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा के दौरान नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी भी देते हुए जागरूक किया जाए।
----------

*अधिकारी चिन्हित अपराधों के संबंध में करें मजबूत पैरवी, बचने न पाए अपराधी : डीसी** *डीसी राहुल हुड्डा ने चिन्हित अपराधों...
13/03/2024

*अधिकारी चिन्हित अपराधों के संबंध में करें मजबूत पैरवी, बचने न पाए अपराधी : डीसी*
* *डीसी राहुल हुड्डा ने चिन्हित अपराधों को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश*
*रेवाड़ी 13 मार्च ( प्रेम भारद्वाज )
डीसी राहुल हुड्डा की अध्यक्षता में बुधवार को जिले से संबंधित चिन्हित अपराधों के संबंध में समीक्षा बैठक हुई। डीसी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जो मामले चिन्हित अपराध योजना के तहत आते है, पुलिस विभाग उनकी पूरी गहनता से जांच कर रिपोर्ट तैयार करे। ऐसे मामलों की जांच संबंधित अधिकारी पूरी प्रक्रिया की रिपोर्ट कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग चिन्हित अपराधों के मामलों में कोर्ट में जाने से पहले उसकी अच्छी रिपोर्ट तैयार करें ताकि अपराधी को अधिक से अधिक सजा मिल सके।
डीसी ने कहा कि प्राय: देखने में आया है कि कोर्ट में केस की मजबूती न होने के कारण कई बार अपराधी सजा से बच जाते हैं। सक्ष्यों के अभाव और कमजोर पैरवी के कारण केस कमजोर हो जाते हैं और न्यायालय में टिक नहीं पाते। इसलिए कानूनी तकनीकी और विभिन्न प्रकार के केसों में साक्ष्यों के बचाव और उनकी सुरक्षा तथा कानूनी पहलुओं द्वारा मजबूत पैरवी संबंधित अधिकारियों द्वारा की जाए, जिससे अपराधी बचने न पाएं। बैठक में मामलों से संबंधित बचाव साक्ष्य और तकनीकी कानूनी पहलुओं बारे विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर एसपी दीपक सहारन सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
----------

मोदी सरकार में चारों तरफ हुआ है अभूतपूर्व  विकास- वन्दना पोपली 12 मार्च -भारतीय रेल को केंद्र सरकार की ओर से आज बड़ा तोह...
13/03/2024

मोदी सरकार में चारों तरफ हुआ है अभूतपूर्व विकास- वन्दना पोपली

12 मार्च -भारतीय रेल को केंद्र सरकार की ओर से आज बड़ा तोहफा मिला है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 85000 करोड़ से ज्यादा की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम को लेकर 674 स्टेशनों पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें हरियाणा के रेवाड़ी स्टेशन पर भी परियोजना का शिलान्यास किया गया। रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली रही तथा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महामंत्री सत्यदेव यादव ने की।
वंदना पोपली ने कहा इंफ्रास्ट्रक्चर में आज जिस प्रकार से भारत प्रगति कर रहा है यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार की देन है। रेवाड़ी में चारों तरफ जिस प्रकार से इंफ्रास्ट्रक्चरल विकास हुआ है वह अभूतपूर्व है। सड़कों के विकास के साथ-साथ रेल मार्ग का विकास रेवाड़ी की प्रगति में सहायक बना है। 152 डी, द्वारका एक्सप्रेसवे तथा रेवाड़ी के आसपास बने हुए हाईवे विकास की नई गाथा कह रहे हैं। रेलवे में भी रेवाड़ी स्टेशन के विकास के कार्य प्रगति पर हैं। हरियाणा को पांच वंदे भारत ट्रेन मिली है। हरियाणा को इस वर्ष रेल बजट में केंद्र सरकार द्वारा रिकॉर्ड 2861 करोड़ से अधिक का बजट आवंटित किया गया है। यह पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा दिए गए बजट से 9 गुना है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश बदलाव की नई इमारत लिख रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज के अपने भाषण में कहा कि यह तो ट्रेलर है हम तो इससे आगे जाना चाहते हैं और देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताते हुए अपनी मोहर लगा रही है।
आज के इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजय कांटीवाल और सुनील ग्रोवर तथा सोमदत्त प्रधान के साथ सत्यनारायण शर्मा और रमेश चंद्र मीणा ADSTE, गौरव कुमार DMO, राजकुमार शर्मा DCMI तथा सी पी यादव स्टेशन अधीक्षक भी उपस्थित रहे।

12/03/2024
रेवाड़ी ( प्रेम भारद्वाज रिपोर्टर )फर्जी वेबसाइट से रहें सावधान, नहीं तो खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट :- पुलिस अधीक्ष...
11/03/2024

रेवाड़ी ( प्रेम भारद्वाज रिपोर्टर )
फर्जी वेबसाइट से रहें सावधान, नहीं तो खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट :- पुलिस अधीक्षक श्री दीपक सहारन।

पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी श्री दीपक सहारन ने आमजन को फर्जी वेबसाइट के जरिए हो रही धोखाधड़ी से जागरूक करते हुए कहा है कि धोखाधड़ी करने के लिए एक तरीका वेवसाइट स्पूफिंग का भी है। इसमें अपराधी फर्जी वेबसाइट बनाते हैं और लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं। लोग अपना ज्यादातर समय स्मार्टफोन या लैपटॉप पर बिताते है। ज्यादातर लोग अपने बैंकिंग से जुड़े कामकाज भी ऑनलाइन ही करते हैं ऐसे में साइबर अपराधी भी इसका फायदा उठा रहे हैं। साइबर अपराधी लोगों को अपने झांसे में फंसाकर कुछ मिनटों में उनका बैंक अकाउंट खाली कर देते।

वेबसाइट स्पूफिंग :-

वेबसाइट स्पूफिंग में एक फर्जी वेबसाइट बनाई जाती है, जिसका मकसद धोखाधड़ी करना होता है। फर्जी वेबसाइट को असली दिखाने के लिए, अपराधी असल वेबसाइट के नाम, लोगो, ग्राफिक्स और उसके कोड का भी इस्तेमाल करते हैं। वे आपकी ब्राउजर विन्डो के टॉप पर एड्रेस फील्ड में दिखने वाले यूआरएल की भी नकल कर लेते हैं। इसके साथ नीचे दायीं तरफ दिए पैडलॉक आइकन की भी नकल करते हैं।

धोखाधड़ी करने का तरीका:-

उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी फर्जी वेबसाइट का लिंक आपको ईमेल, एसएमएस, सोशल साइट्स के जरिए भेजते हैं, जिसमें आपको अकाउंट से संबंधित जानकारी को अपडेट या कन्फर्म करने के लिए कहा जाता है। इसके जरिए मकसद अकाउंट से संबंधित संवेदनशील जानकारी को चुराना होता है। इसमें आपकी इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी, पासवर्ड, पिन, क्रेडिट / डेबिट कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर, कार्ड वेरिफिकेशन वैल्यू ओटीपी नंबर आदि शामिल होता है।

इन बातों का रखें ध्यान:-

पुलिस अधीक्षक श्री दीपक सहारन ने बताया कि आप इस बात का ध्यान रखें कि बैंक कभी भी आपसे गोपनीय जानकारी को पूछने के लिए ईमेल, एसएमएस आदि नहीं भेजता है। अगर आपको ईमेल, एसएमएस मिलता है, जिसमें आपसे आपकी इंटरनेट बैंकिंग सिक्योरिटी डिटेल्स जैसे पिन, पासवर्ड या अकाउंट नंबर मांगा जाता है, तो आपको उसका जवाब नहीं देना चाहिए।
इसके अलावा ब्राउजर के विन्डो में कहीं पैडलॉक आइकन दिया जाता है। उदाहरण के लिए, माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सपलोरर में ब्राउजर विन्डो में नीचे दाई तरफ लॉक आइकन मौजूद होता है। अपने वेब ब्राउजर में इस पर कलिक या डबल कलिक करके आप वेबसाइट की सिक्योरिटी की डिटेल्स को देख सकते हैं।
यह चेक करना महत्वपूर्ण है कि सर्टिफिकेट किसके नाम पर जारी किया गया है, क्योंकि कुछ फर्जी वेबसाइट्स में ब्राउजर के पैडलॉक आइकन से मिलता-जुलता पैडलॉक आइकन हो सकता है। सजग रहे एवं सतर्क रहें। अगर फिर भी साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं तो https://cybercrime.go v.in/ पर शिकायत दर्ज कराएं साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 तुरंत शिकायत दे।

प्रदेश की जनता व गठबंधन सरकार भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों को किसी सूरत मे नहीं करेगी बर्दास्त :-  श्यामसुंदर सभरवाल।राव ...
10/03/2024

प्रदेश की जनता व गठबंधन सरकार भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों को किसी सूरत मे नहीं करेगी बर्दास्त :- श्यामसुंदर सभरवाल।

राव इंद्रजीत सिंह को छटी बार लोकसभा में रिकॉर्ड अंतर से जीताकर भेजने के लिए पूरी टीम के साथ करेंगे दिन -रात मेहनत : - सभरवाल

रेवाड़ी ( प्रेम भारद्वाज रिपोर्टर )
जननायक जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव एडवोकेट श्याम सुंदर सभरवाल ने बावल विधानसभा क्षेत्र के अपने कार्यकर्ता एवम समर्थकों की एक मीटिंग गुरूटेक सिटी मे आयोजित की। मीटिंग की अध्यक्षता रिटायर्ड तहसीलदार सुरेश कुमार ने की। मंच का संचालन रिटायर्ड प्रिंसिपल सरजीत बेरवाल द्वारा किया गया।भारी भीड़ को देखकर सभरवाल गदगद नजर आए। वकील साथियों द्वारा देश की आस्था के प्रतीक भगवान श्रीराम की फोटो भेंटकर , राजपूत समाज द्वारा व इब्राहिमपुर, खालेटा, नैचाना गांव के ग्रामीणों द्वारा पगड़ी पहनाकर, युवा साथियों द्वारा पुष्पगुच्छ व बाबा साहब की फोटो भेंटकर व महिलाओं द्वारा पौधा भेंटकर श्री सभरवाल का सम्मान किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री सभरवाल ने कहा की आज क्षेत्र में आपकी सक्रियता व जनाधार की चर्चा हर व्यक्ति की जुबान पर है आपने एक दिन के छोटे से संदेश पर फसल कटाई के सीजन के बावजूद आज इतनी बड़ी सख्या मे पहुंचकर इसको साबित कर दिया है। उन्होने कहा की पिछले 2 महीने से लगातार दिन - रात मेहनत कर 152 गांवो में चाय पर चर्चा का कार्यक्रम पूरा कर लिया है व चाय पर चर्चा के कार्यक्रम में लोगों का भरपूर प्यार प्रेम और सहयोग मिला है जिसका वो सदैव ऋणी रहेंगे, इस प्रोग्राम से अनेक नए साथी उनके साथ जुड़े है। अब उनका अगला कार्यक्रम श्यामसुंदर सभरवाल का बावल विधानसभा क्षेत्र के हर घर दस्तक जल्द शुरू किया जाएगा।
श्री सभरवाल ने कहा कि जिस सहकारिता घोटाले की चर्चा हर व्यक्ति की जुबान पर है जिसने पूरे प्रदेश को कलंकित किया है , प्रदेश की जनता व वर्तमान गठबंधन सरकार किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों को बर्दाश्त नहीं करेगी और समय आने पर उचित फैसला लेगी। लोकसभा चुनाव के बारे मे चर्चा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा आने वाले सप्ताह में किसी भी दिन हो सकती है व गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से दिन रात अपनी पूरी टीम वर्तमान में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह जी को छठी बार रिकॉर्ड अंतर से लोकसभा में जीत दिलाने के लिए मेहनत करेगी। इस मौके पर उन्होंने सभी कार्यकर्ता एवं समर्थकों को रंग व भाईचारे के प्रतीक होली के पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी व गुलाब के फूलो से मौजूद समर्थको के साथ होली मिलन का उत्सव धूमधाम से मनाया। इस मौके पर कैप्टेन पूर्णसिंह चौहान, टेकचंद सैनी, महेंद्रसिंह चौहान, धर्मवीर चोकन, शीला यादव, एडवोकेट अरुण यादव, राजवीर तिहाडा, सत्येंद्र बाबा, सत्येंद्र झाबुआ, विपिन यादव, सचिन ढींगरा, अमन जून, एडवोकेट सुधीर ,राजू चौधरी, सुमन शर्मा, जसवंत यादव, एडवोकेट मानसिंह चौहान, हरिसिंह पंचायत समिति सदस्य,सवाई सिंह पूर्व सरपंच, एडवोकेट राकेश, एडवोकेट मनोज, एडवोकेट हुकम यादव, एडवोकेट नितेश , प्रवीण पूर्व सरपंच, संजय सरपंच, महेंद्र पूर्व सरपंच ,देशराज पंच, रामपाल पूर्व सरपंच, रविंद्र कुमार,सुरेश नांगल उगरा, बिल्लू ठेकेदार , नरेश, कुंदन सरपंच, चिरंजीलाल गुर्जर, सुभाष पूर्व सरपंच,जगबीर पंच, महेंद्रसिंह पूर्व सरपंच, मास्टर किशोरी लाल, प्रकाश देवी, अनीता, फूलवती, रतनबाई, सुरेश देवी , कमला देवी, लक्ष्मीबाई , मंजू बाला, कृष्णा देवी, विशाल कोर, संतोष, सुरमती, छोटा देवी, पूनम देवी, मीरकांति, जसोदा बाई, ममता देवी, सरोज आदि भारी संख्या में मौजूद थे।

Address

Rewari
123401

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+919466508766

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rewari news Alert posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rewari news Alert:

Videos

Share

Nearby media companies