10/03/2024
प्रदेश की जनता व गठबंधन सरकार भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों को किसी सूरत मे नहीं करेगी बर्दास्त :- श्यामसुंदर सभरवाल।
राव इंद्रजीत सिंह को छटी बार लोकसभा में रिकॉर्ड अंतर से जीताकर भेजने के लिए पूरी टीम के साथ करेंगे दिन -रात मेहनत : - सभरवाल
रेवाड़ी ( प्रेम भारद्वाज रिपोर्टर )
जननायक जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव एडवोकेट श्याम सुंदर सभरवाल ने बावल विधानसभा क्षेत्र के अपने कार्यकर्ता एवम समर्थकों की एक मीटिंग गुरूटेक सिटी मे आयोजित की। मीटिंग की अध्यक्षता रिटायर्ड तहसीलदार सुरेश कुमार ने की। मंच का संचालन रिटायर्ड प्रिंसिपल सरजीत बेरवाल द्वारा किया गया।भारी भीड़ को देखकर सभरवाल गदगद नजर आए। वकील साथियों द्वारा देश की आस्था के प्रतीक भगवान श्रीराम की फोटो भेंटकर , राजपूत समाज द्वारा व इब्राहिमपुर, खालेटा, नैचाना गांव के ग्रामीणों द्वारा पगड़ी पहनाकर, युवा साथियों द्वारा पुष्पगुच्छ व बाबा साहब की फोटो भेंटकर व महिलाओं द्वारा पौधा भेंटकर श्री सभरवाल का सम्मान किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री सभरवाल ने कहा की आज क्षेत्र में आपकी सक्रियता व जनाधार की चर्चा हर व्यक्ति की जुबान पर है आपने एक दिन के छोटे से संदेश पर फसल कटाई के सीजन के बावजूद आज इतनी बड़ी सख्या मे पहुंचकर इसको साबित कर दिया है। उन्होने कहा की पिछले 2 महीने से लगातार दिन - रात मेहनत कर 152 गांवो में चाय पर चर्चा का कार्यक्रम पूरा कर लिया है व चाय पर चर्चा के कार्यक्रम में लोगों का भरपूर प्यार प्रेम और सहयोग मिला है जिसका वो सदैव ऋणी रहेंगे, इस प्रोग्राम से अनेक नए साथी उनके साथ जुड़े है। अब उनका अगला कार्यक्रम श्यामसुंदर सभरवाल का बावल विधानसभा क्षेत्र के हर घर दस्तक जल्द शुरू किया जाएगा।
श्री सभरवाल ने कहा कि जिस सहकारिता घोटाले की चर्चा हर व्यक्ति की जुबान पर है जिसने पूरे प्रदेश को कलंकित किया है , प्रदेश की जनता व वर्तमान गठबंधन सरकार किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों को बर्दाश्त नहीं करेगी और समय आने पर उचित फैसला लेगी। लोकसभा चुनाव के बारे मे चर्चा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा आने वाले सप्ताह में किसी भी दिन हो सकती है व गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से दिन रात अपनी पूरी टीम वर्तमान में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह जी को छठी बार रिकॉर्ड अंतर से लोकसभा में जीत दिलाने के लिए मेहनत करेगी। इस मौके पर उन्होंने सभी कार्यकर्ता एवं समर्थकों को रंग व भाईचारे के प्रतीक होली के पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी व गुलाब के फूलो से मौजूद समर्थको के साथ होली मिलन का उत्सव धूमधाम से मनाया। इस मौके पर कैप्टेन पूर्णसिंह चौहान, टेकचंद सैनी, महेंद्रसिंह चौहान, धर्मवीर चोकन, शीला यादव, एडवोकेट अरुण यादव, राजवीर तिहाडा, सत्येंद्र बाबा, सत्येंद्र झाबुआ, विपिन यादव, सचिन ढींगरा, अमन जून, एडवोकेट सुधीर ,राजू चौधरी, सुमन शर्मा, जसवंत यादव, एडवोकेट मानसिंह चौहान, हरिसिंह पंचायत समिति सदस्य,सवाई सिंह पूर्व सरपंच, एडवोकेट राकेश, एडवोकेट मनोज, एडवोकेट हुकम यादव, एडवोकेट नितेश , प्रवीण पूर्व सरपंच, संजय सरपंच, महेंद्र पूर्व सरपंच ,देशराज पंच, रामपाल पूर्व सरपंच, रविंद्र कुमार,सुरेश नांगल उगरा, बिल्लू ठेकेदार , नरेश, कुंदन सरपंच, चिरंजीलाल गुर्जर, सुभाष पूर्व सरपंच,जगबीर पंच, महेंद्रसिंह पूर्व सरपंच, मास्टर किशोरी लाल, प्रकाश देवी, अनीता, फूलवती, रतनबाई, सुरेश देवी , कमला देवी, लक्ष्मीबाई , मंजू बाला, कृष्णा देवी, विशाल कोर, संतोष, सुरमती, छोटा देवी, पूनम देवी, मीरकांति, जसोदा बाई, ममता देवी, सरोज आदि भारी संख्या में मौजूद थे।