Rewari Update

Rewari Update जुड़े अपने शहर के साथ, पल-पल की ख़बरें रहें आपके पास कृपया सुझाव एवं संपर्क के लिए आप हमें मैसिज करें

20/12/2024

Digital Arrest हुई रेवाड़ी की एक महिला,
साइबर ठगों ने ठगे महिला से साढ़े 4 लाख रुपय,
इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहें, जागरूक रहें।

20/12/2024

Raj International School Rewari
Annual Sports Meet 2024-25



Raj International School, Rewari

Leopard in Rewari News: कनुका गाँव में घुसा तेंदुआ, देर रात टीम ने तेंदुए को किया रेस्क्यू,
19/12/2024

Leopard in Rewari News: कनुका गाँव में घुसा तेंदुआ, देर रात टीम ने तेंदुए को किया रेस्क्यू,

Leopard in Rewari News: गाँव कनुका में बुधवार शाम एक तेंदुआ घुस आया, तेंदुआ को देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीण एकत्रित हुए ...

19/12/2024

रेवाड़ी के कनुका गाँव में बीती देर शाम घुसा तेंदुआ,
तेंदुए को देखकर ग्रामीणों में फैली दहशत,
मौके पर पहुंची टीम ने तेंदुए को किया रेस्क्यू,

16/12/2024

रेवाड़ी : रेजांगला पार्क में मनाया गया विजय दिवस,
1971 के युद्ध की शौर्य गाथा को याद कर किया शहीदों को नमन,

रेवाड़ी पुलिस व इंडियन मेडिकल असोसिएशन ( IMA) रेवाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में डीएवी पब्लिक स्कूल रेवाड़ी में पुलिस कर्मच...
15/12/2024

रेवाड़ी पुलिस व इंडियन मेडिकल असोसिएशन ( IMA) रेवाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में डीएवी पब्लिक स्कूल रेवाड़ी में पुलिस कर्मचारियों के लिए विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन किया .

पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी गौरव राजपुरोहित भा.पु.से. के कुशल मार्गदर्शन में आज डीएवी पब्लिक स्कूल रेवाड़ी में रेवाडी पुलिस व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ( IMA) रेवाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस कर्मचारियों तथा उनके परिजनों के लिए विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में रेवाड़ी के विभिन्न पद्धतिओं के ( क़रीब 30) सुप्रसिद्ध विशेषज्ञ (डाक्टरों) की टीम ने मरीजों की जांच व उपचार किया। इस दौरान एसपी रेवाड़ी गौरव राजपुरोहित बतौर मुख्य अतिथि व उप सिविल सर्जन रेवाड़ी डॉ अशोक कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।


इस अवसर पर डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ रविन्द्र सिंह, डीएसपी सिटी रेवाड़ी पवन कुमार, डीएसपी ट्रैफिक विनोद शंकर सहित, आईएमए रेवाड़ी के अध्यक्ष डॉ दीपक यादव, सचिव डॉ.नीरज यादव, डॉ पूनम यादव, (हड्डी रोग विशेषज्ञ) डॉ अशोक सैनी, डॉ रामबाबू यादव, डॉ प्रशांत यादव, डॉ सिद्धार्थ यादव, डॉ पार्थ यादव, डॉ सुरेंद्र (स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ मित्रा सक्सैना, डॉ सुमन यादव, डॉ सिम्पी यादव, डॉ पद्मा यादव, डॉ शवेता यादव (आंतरिक चिकित्सा एवं छाती) डॉ एसपी यादव, डॉ शिवरतन यादव, डॉ राजीव विग, डॉ विक्रम यादव, डॉ पूजा अनेजा, डॉ अजीत यादव (नेत्र रोग विशेषज्ञ) डॉ कविता यादव, डॉ कंचन यादव, डॉ रेखा यादव, डॉ विभोर गुप्ता, डॉ नेहा वत्स (त्वचा रोग विशेषज्ञ) डॉ कृतिका पांडे, डॉ भावना भुरारिया, डॉ आंचल सक्सैना, डॉ मनीष कुमार (ईएनटी विशेषज्ञ) डॉ. आदेश सक्सैना, डॉ कंवर सिंह (बाल रोग विशेषज्ञ) डॉ संजीव अरोड़ा, डॉ अमित यादव, डॉ. रवीन्द्र यादव (गैस्ट्रो एवं आहार परामर्शदाता) डॉ.पूनम जैन, डॉ. सचिन यादव व रेवाडी ब्लड बैंक से डॉ एन एस यादव सहित जिला पुलिस अन्य अधिकारी/ कर्मचारी भी मौजूद रहे।

14/12/2024

BLISS स्कूल रेवाड़ी में हरियाणा राज्य भारत स्काउट एवं गाइड्स द्वारा प्रशिक्षण शिविर,
कब- बुलबुल का तृतीय चरण एवं स्वर्ण पंख प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन ,
चार दिसवीय शिविर में विभिन्न स्कूलों के 240 बच्चों ने लिया भाग,
शिविर में विद्यार्थियो ने कब-बुलबुल की विभिन्न गतिविधियो को सीखा,

पीएमश्री कन्या विद्यालय रेवाड़ी की छात्राओं का राज्यस्तर पर दबदबा कायम, जीता द्वितीय पुरस्कार .गुरुग्राम में आयोजित एससी...
14/12/2024

पीएमश्री कन्या विद्यालय रेवाड़ी की छात्राओं का राज्यस्तर पर दबदबा कायम, जीता द्वितीय पुरस्कार .

गुरुग्राम में आयोजित एससीआरटी द्वारा राज्य स्तरीय प्रोग्राम में विभिन्न जिलों की 22 टीमों ने भाग लिया। एससीआरटी (राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) गुरुग्राम द्वारा आयोजित "नेशनल फॉक डांस एवं रोल-प्ले कंपटीशन 2024-25 में रेवाड़ी के पीएमश्री कन्या विद्यालय की छात्राओं ने एक बार फिर से राज्य स्तर पर फॉक डांस में जीत का परचम लहराते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। पीएमश्री कन्या विद्यालय की टीम 22 जिलों की टीमों में द्वितीय स्थान पर रही। सानिया, मुस्कान, प्रतिज्ञा, चांदनी और इशिका की टीम ने संस्कृत प्राध्यापिका संयोगिता द्वारा लिखे गाने "संयुक्त परिवार का महत्व" पर अपनी प्रस्तुति देकर राज्यभर में दूसरा स्थान हासिल किया है। विद्यालय पहुंचने पर टीम का भव्य स्वागत किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश गुप्ता ने विद्यालय में छात्राओं तथा अध्यापिका को सम्मानित किया। प्राचार्य धर्मवीर यादव तथा समस्त स्टाफ सहित गणमान्य लोगों ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी। टीम लीडर संस्कृत अध्यापिका संयोगिता ने बताया कि उनके स्कूल की छात्राओं द्वारा पहले भी राज्य स्तर के पुरस्कारों को जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है।

❤️

14/12/2024

दलदल में फंसे पशुओं का किया रेस्क्यू,
दलदल में फंसने से जा रही बेसहरा जानवरो की जान,
स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन जल्द करें इस समस्या का समाधान,
ये तस्वीरें बावल के रसियावास फाटक के पास खाली पड़ी जमीन पर भरे गंदे पानी और कचरे की है. जो समस्या लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई है. बेसहारा पशुओ की तो उसकी वजह से जान जा रही है.

11/12/2024

पिता मोस्टवांडेड, दो भाइयों ने बनाई चोरी करने के लिए गैंग, दो दर्जन वारदातों को कबूला .

09/12/2024

रेवाड़ी के गढ़ी बोलनी रोड़ स्थित दूकान में लगी भीषण आग

09/12/2024

दुकान में लगी भीषण आग, रेवाड़ी- गढ़ी बोलनी रोड़ की घटना

08/12/2024

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर आत्याचार के खिलाफ रेवाड़ी में विरोध प्रदर्शन

05/12/2024

ये दूल्हा तारीफ के काबिल है...
शुगन में मिले 11 लाख लौटाकर 1 रूपय का लिया

04/12/2024

रेवाड़ी बस स्टैंड के बाहर सड़क पर जमा गंदे पानी और गहरे गड्ढों ने बढ़ाई लोगों की परेशानी,
कई दिनों से ये समस्या बनी हुई , लेकिन समाधान के लिए अभीतक कोई कार्य नहीं किया गया है.

02/12/2024

Sunglow Internation School में “संस्कार से संस्कृति ओर” टीम पर कार्यक्रम

01/12/2024

लम्बे इंतजार के बाद Rewari outer Bypass हुआ चालू ,
NH-11, Delhi-Rewari -Narnoul highway

❤️

Address

Media Center , Sec-1
Rewari
123401

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rewari Update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rewari Update:

Videos

Share