राज्यपाल के सामने सांसद ने ऐसा बोला कि सब चकरा गए..
खंडवा में किशोर कुमार को कला प्रेमियों ने दी श्रद्धांजलि..
बघेलखंड रियासत की अनूठी परंपरा, 450 वर्षो से पूजी जा रही है भगवान श्रीराम की राजगद्दी..
पुलिस के दफ्तर में बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने एएसपी को किया शष्टांग प्रमाण, वायरल हुआ वीडियो..
CRPF की जाबाज शेरनियो ने लिया लोहा, माओवादियों के गढ़ में घुसकर 31 को मारा..
Navratri Parv पीताम्बरा पीठ मां बगलामुखी के दिव्य दर्शन..
स्टेडियम का लोकार्पण करने पहुंचे नेताजी को पुलिस ने गिरफ्तार।
प्रेम नगर में चोरों का आतंक, कैद हुई CCTV में तस्वीर..
सतना (TB) शहर के प्रेम नगर इलाके में बदमाशो का खौफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बढ़ी चोरी की नाकाम कोशिश तस्वीरों में कैद हुई है। हाल ही में एक घर में घुसे नकाबपोश आधा दर्जन बदमाश वारदात करने की कोशिश करने का CCTV में सामने आया है।
कोतवाली थाना अंतर्गत प्रेम नगर इलाके में आधा दर्जन बदमाशो ने एक घर में घुसकर डकैती की नाकाम कोशिश की है। जिसका CCTV वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आधा दर्जन नकाब पोश बदमाश अफाक मोहम्मद सिद्धिकी के घर में घुसे हुए है। बदमाश हथियारों से लैस दिखाई दे रहे है। सिद्धिकी ने बताया की नकाबपोश डकैती के इरादे से खिड़की काटकर घर के अंदर घुस गए थे। भनक लगने पर शोर मचाया तब बदमाश भागे।
#highlights
100 टन गाय के गोबर से बनेगी 2 टन बायो CNG गैस, PM वर्चुअल करेंगे उद्घाटन..
==============================
ग्वालियर (TB) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल जुड़कर गोवर्धन योजना के अंतर्गत तैयार बायों सीएनजी प्लांट का करेंगे उद्घाटन। लगभग 10 हजार गोवंश वाली इस गौशाला में 100 टन गाय के गोबर से प्रतिदिन 2 टन बायो सीएनजी गैस तैयार होगी।
यह मध्य प्रदेश का पहला बायो सीएनजी प्लांट है। इस बायो-CNG प्लांट को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के CSR फंड से 31 करोड़ की लागत से बनाकर तैयार किया है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर,प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट सहित तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
#highlights
भारत - बांग्लादेश T20 मैच का हुआ विरोध, हिंदू संगठन ने दर्शक रोकने और मैदान की पिच खोदने की दी धमकी..
===============================
ग्वालियर (TB) भारत - बांग्लादेश टी- ट्वेंटी मैच का हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध किया है। संगठन ने आक्रोश रैली निकली और मैच रद्द करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। संगठन ने धमकी दी है की अगर मैच हुआ तो वह पिच खोद डालेंगे। इतना ही नही 6 अक्टूबर को स्टेडियम में दर्शकों को मैच देखने से रोकेंगे।
6 अक्टूबर को ग्वालियर में भारत- बांग्लादेश T20 मैच होना है। सर्व हिंदू संगठन एकता मंच ने आक्रोश वाहन रैली निकालकर मैच को रद्द करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही चेतावनी दी है अगर मैच हुआ तो 6 अक्टूबर को श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम के बाहर हिंदू संगठन से जुड़े हुए लोग तैनात रहेंगे। यह मैच देखने आने वाले दर्शकों को मैच नहीं देखने देंगे। हालां