The Bagheli

The Bagheli हम खबर है..

10/11/2024

राज्यपाल के सामने सांसद ने ऐसा बोला कि सब चकरा गए..

कलेक्ट्रेट में शुरू किया गया निवेश प्रोत्साहन केन्द्र..===============================  रीवा (TB) विन्ध्य क्षेत्र प्राकृ...
17/10/2024

कलेक्ट्रेट में शुरू किया गया निवेश प्रोत्साहन केन्द्र..
===============================

रीवा (TB) विन्ध्य क्षेत्र प्राकृतिक संसाधनों और खनिज पदार्थों से भरपूर है। विन्ध्य में बाणसागर बांध की नहरों के माध्यम से पर्याप्त पानी उपलब्ध है। उद्योगों की स्थापना के लिए विन्ध्य में कम दर पर पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। उद्योगों की स्थापना के लिए विन्ध्य में सर्वाधिक संभावनाएं हैं। इन संभावनाओं को फलीभूत करने के लिए कलेक्ट्रेट रीवा में निवेश प्रोत्साहन केन्द्र शुरू किया गया है।

इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि 23 अक्टूबर को आयोजित होने वाले रीजनल इन्डस्ट्रियल कॉन्क्लेव की तैयारियों के क्रम में इस केन्द्र को शुरू किया गया है। इसमें मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास केन्द्र अधिकारी तैनात किए गए हैं। निवेश प्रोत्साहन केन्द्र से उद्योगों की स्थापना के लिए उपलब्ध भूमि, पानी, सड़क, बिजली, रेलवे लाइन, हवाई मार्ग, श्रमिकों की उपलब्धता आदि की जानकारी उपलब्धता की जानकारी दी जा रही है। विन्ध्य में बाणसागर बांध की नहरों से खेती में चहुंमुखी विकास हुआ है। गेंहू, धान, चना, सरसों सहित सभी फसलों के उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। फल और सब्जियों का उत्पादन भी तेजी से बढ़ा है। कृषि आधारित तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना की भी अच्छी संभावनाएं हैं। उद्योगों की स्थापना के लिए रीवा जिले में गुढ़ में नया औद्योगिक केन्द्र विकसित किया गया है। मऊगंज जिले में घुरेहटा तथा कटरा-घूमा में नए औद्योगिक केन्द्र विकसित किए जा रहे हैं। सिरमौर और सेमरिया तहसील तथा त्योंथर तहसील में औद्योगिक निवेश के लिए भूमि सुरक्षित की गई है। जिले के कई क्षेत्रों में सोलर पावर प्लांट लगाने की भी अच्छी संभावना है। निवेश प्रोत्साहन केन्द्र के माध्यम से पूरे क्षेत्र में औद्योगिक निवेश से जुड़े सभी आयामों की जानकारी दी जा रही है।

भारतीय शैली के साथ होगी विदेशी श्रीरामलीला प्रसंगों की प्रस्तुतिचित्रकूट में सात दिवसीय श्रीरामलीला उत्सव का 20 अक्टूबर ...
17/10/2024

भारतीय शैली के साथ होगी विदेशी श्रीरामलीला प्रसंगों की प्रस्तुति
चित्रकूट में सात दिवसीय श्रीरामलीला उत्सव का 20 अक्टूबर को होगा शुभारंभ..
===============================

सतना (TB) चित्रकूट में संस्कृति विभाग द्वारा 20 से 26 अक्टूबर तक श्रीरामकथा के विविध प्रसंगों का श्रीरामलीला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सात दिवसीय श्रीरामलीला उत्सव में लीला मण्डल रंगरेज कला संस्थान-उज्जैन के कलाकारों द्वारा श्रीराघव प्रयाग घाट-नयागाँव, चित्रकूट श्रीरामलीला के विभिन्न प्रसंगों का मंचन किया जायेगा। साथ ही “श्रीरामराजा सरकार” श्रीराम के छत्तीस गुणों का चित्र कथन प्रदर्शनी और श्रीरामकथा के चरितों आधारित पांच दिवसीय व्याख्यान का आयोजन भी किया जा रहा है।

रामलीला उत्सव में 20 अक्टूबर को शिव विवाह, रावण का विश्व विजय अभियान, श्री राम-जन्म, गुरु विश्वामित्र दशरथ संवाद की प्रस्तुति होगी। इसके बाद 21 अक्टूबर को इंडोनेशिया के कलाकारों द्वारा ताड़का वध, अहिल्या-उद्धार, वाटिका प्रसंग, धनुष यज्ञ, रावण-बाणासुर संवाद, लक्ष्मण परशुराम संवाद को प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद 22 अक्टूबर को श्रीराम बारात, श्री राम राज्य की घोषणा, कैकेयी-मंथरा संवाद, दशरथ-कैकेयी संवाद, श्री राम वनगमन की कथा प्रस्तुत होगी। 23 अक्टूबर को श्री राम-निषादराज मिलन, केवट प्रसंग, दशरथ देवलोक गमन, भरत-कैकेयी संवाद होगा। 24 अक्टूबर को चित्रकूट में श्रीराम तथा भरत का मिलाप, सीता हरण, जटायु मरण एवं शबरी का प्रसंग प्रस्तुत किया जाएगा। 25 अक्टूबर को श्री राम-हनुमान मिलन, श्री राम सुग्रीव मैत्री, बाली वध, हनुमान-रावण संवाद, लंका दहन की लीला प्रस्तुत की जाएगी। रामलीला उत्सव के समापन दिवस 26 अक्टूबर को सेतुबंध, रामेश्वरम स्थापना, रावण-अंगद संवाद, कुंभकरण, मेघनाथ एवं रावण मरण, श्री राम राज्याभिषेक प्रसंगों को मंचित किया जाएगा। समारोह में प्रवेश निःशुल्क है।

रीवा एयरपोर्ट के निर्माण से विन्ध्य के विकास को मिलेगा नया आयामप्रधानमंत्री श्री मोदी 20 अक्टूबर को वर्चुअली करेंगे रीवा...
17/10/2024

रीवा एयरपोर्ट के निर्माण से विन्ध्य के विकास को मिलेगा नया आयाम
प्रधानमंत्री श्री मोदी 20 अक्टूबर को वर्चुअली करेंगे रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण..
==============================

रीवा (TB) आवागमन के साधनों में हवाई सेवा का महत्व तेजी से बढ़ रहा है। रीवा में अब तक चोरहटा में हवाई पट्टी है जिसमें हेलीकाप्टर तथा छोटे विमान ही उतर सकते हैं। इसके विस्तार और रीवा एयरपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया पूरी हो गयी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को बनारस से वर्चुअली रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। रीवा में लोकार्पण समारोह की तैयारियाँ तेजी से की जा रही हैं। रीवा एयरपोर्ट के निर्माण से रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य के विकास को नया आयाम मिलेगा। हवाई सेवा की सुविधा से विन्ध्य में औद्योगिक विकास, सांस्कृतिक गतिविधियों, पर्यटन, कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना तथा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से विकास होगा।

रीवा की चोरहटा हवाई पट्टी का विस्तार करके रीवा एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास 15 फरवरी 2023 को किया गया था। इसके निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए। भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण द्वारा लगभग डेढ़ साल में रीवा एयरपोर्ट का निर्माण का कार्य पूरा कर दिया गया है। निर्माण के लिए 323 एकड़ जमीन भारतीय विमान प्राधिकरण को 99 वर्ष की लीज में दी गई है। इसमें ग्राम चोरहटी, उमरी, चोरहटा, अगडाल तथा पतेरी की भूमि शामिल हैं। वर्तमान हवाई पट्टी की चौड़ाई दोनों ओर 3.5 मीटर बढ़ाई गई है। रनवे का विस्तार करके इसे 2300 मीटर का बनाया गया है। साथ ही दोनों ओर 30-30 मीटर की बैकप लेंथ भी है। एयरपोर्ट में हवाई टर्मिनल बिÏल्डग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर तथा सुरक्षा के लिए बाउंड्रीबाल का निर्माण पूरा हो गया है। एयरपोर्ट में लोकार्पण के बाद 72 सीटर हवाई जहाजों का आवागमन शुरू हो जायेगा। हवाई सेवा शुरू हो जाने से रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य के उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, उपचार सुविधा तथा अन्य क्षेत्रों में विकास के नये अवसर मिलेंगे।

पूरे विन्ध्य के विभिन्न जिलों के निवासी नौकरी, चिकित्सा, व्यापार, शिक्षा, पर्यटन तथा व्यावसायिक कार्यों से देश के बड़े शहरों की यात्रा करते हैं। विन्ध्य के कई हजार विद्यार्थी भोपाल, इंदौर, पुणे, हैदराबाद, बंगलौर जैसे बड़े शहरों में अध्ययन कर रहे हैं। इस क्षेत्र के कई व्यक्ति विभिन्न व्यावसायिक संस्थानों और कंपनियों में ऊंचे पदों पर कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में नौसेना अध्यक्ष एडमिरल दिनेश त्रिपाठी तथा थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी विन्ध्य के ही निवासी हैं। इसी तरह विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों के लिए एयरपोर्ट शुरू होने पर रीवा हवाई मार्ग से पहुंचना आसान हो जाएगा। एयरपोर्ट के शुरू होने से देश के ऊर्जा केन्द्र सिंगरौली, सीमेंट हब सतना और सीधी, मैहर, मऊगंज आदि जिलों के निवासियों को भी देश के प्रमुख स्थलों से हवाई मार्ग से जुड़ने की सुविधा मिल जाएगी। विन्ध्य में खनिज संपदा तथा वन संपदा अपार है। यहाँ उद्योगों के विकास और पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। एयरपोर्ट शुरू होने से इसे प्रोत्साहन मिलेगा।

बाणसागर बांध का निर्माण और पूरे क्षेत्र में नहरों के माध्यम से सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो जाने से विन्ध्य क्षेत्र में खाद्यान्न, फल, सब्जी तथा फूलों के उत्पादन में कई गुना वृद्धि हुई है। कृषि क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास से खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना प्रबल हो गई है। एयरपोर्ट शुरू हो जाने से औद्योगिक क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा मिलेगा। रीवा के आसपास व्हाइट टाइगर सफारी, बांधवगढ़ नेशनल पार्क, संजय टाइगर रिजर्व सीधी, वन अभ्यारण्य दुबरी, शारदा माता मंदिर मैहर, चित्रकूट जैसे पर्यटन के केन्द्र स्थित हैं। हवाई सेवा की सुविधा से इनमें पर्यटकों का आवागमन बढ़ेगा। रीवा एयरपोर्ट निश्चित ही पूरे विन्ध्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शस्त्र पूजन, विजयादशमी पर्व की दी शुभकामनाएँ। =============================रीवा (TB) व...
13/10/2024

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शस्त्र पूजन, विजयादशमी पर्व की दी शुभकामनाएँ।
=============================

रीवा (TB) विजयादशमी के पावन अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने पुलिस लाइन रीवा में शस्त्र पूजन किया। उप मुख्यमंत्री ने असत्य पर सत्य के प्रतीक विजयदशमी पर्व की सभी को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान मनगवां विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति आईजी एमएस सिकरवार, डीआईजी एसपी पांडेय, आयुक्त नगर निगम सौरभ सोनवणे पुलिस अधीक्षक विवेक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर सिंह सहित पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

13/10/2024

खंडवा में किशोर कुमार को कला प्रेमियों ने दी श्रद्धांजलि..

उप मुख्यमंत्री ने भैरव बाबा मंदिर निर्माण कार्य का किया निरीक्षण=============================रीवा (TB) उप मुख्यमंत्री श्...
13/10/2024

उप मुख्यमंत्री ने भैरव बाबा मंदिर निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
=============================

रीवा (TB) उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने आज गुढ़ स्थित भैरव बाबा मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया एवं यहां चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। तदुपरांत निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को शेष कार्य पूर्ण करने एवं पुरोहितों के लिए कक्ष के निर्माण संबंधित निर्देश दिए। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, केके गर्ग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

13/10/2024

बघेलखंड रियासत की अनूठी परंपरा, 450 वर्षो से पूजी जा रही है भगवान श्रीराम की राजगद्दी..

10/10/2024

पुलिस के दफ्तर में बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने एएसपी को किया शष्टांग प्रमाण, वायरल हुआ वीडियो..

स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने के लिए निजी क्षेत्र को किया जा रहा है प्रोत्साहित: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल=============...
06/10/2024

स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने के लिए निजी क्षेत्र को किया जा रहा है प्रोत्साहित: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
==============================
*निजी स्वास्थ्य संस्थानों ने कोविड काल में किया है सराहनीय कार्य*

*एमपीएनएचए के वार्षिक सम्मेलन में हुए शामिल*

भोपाल (TB) उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने के लिये शासकीय सेवाओं को सशक्त करने के साथ निजी क्षेत्रों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। निजी स्वास्थ्य संस्थानों ने कोविड काल में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदाय में सराहनीय कार्य किया है। मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य सेवाओं में शीर्ष में ले जाने के लिए सशक्त प्रयास किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य अधोसंरचना विकास , मैनपावर और आधुनिक उपकरण उपलब्धता के लिये व्यवस्थाएँ की गयी हैं । ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को सशक्त किया जा रहा है ताकि नागरिकों को निकट स्थित स्वास्थ्य केंद्रों में ही स्वास्थ्य सेवाएँ प्राप्त हो सकें। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने होटल जहांनुमा पैलेस भोपाल में मध्यप्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन (एमपीएनएचए) भोपाल के वार्षिक सम्मेलन का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

*प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जन स्वास्थ्य को दी है सर्वोच्च प्राथमिकता*

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जन स्वास्थ्य को सदैव सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। आयुष्मान योजना के माध्यम से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्राप्त हुआ है। अब 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान योजना का लाभ पा सकेंगे। आयुष्मान योजना का यह विस्तार वरिष्ठ नागरिकों के राष्ट्र-सेवा में योगदान का सम्मान है।

*स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठ चिकित्सकों को किया सम्मानित*

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में वर्तमान में 14 मेडिकल कॉलेज संचालित हैं, 3 नये मेडिकल कॉलेज के संचालन की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है आगामी वर्षों में 8 नये मेडिकल कॉलेज संचालन के लिये कार्य प्रक्रियाधीन हैं। पीपीपी मोड में 12 मेडिकल कॉलेज संचालन के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मध्यप्रदेश कृषि, ऊर्जा और स्वच्छता क्षेत्र में शीर्ष में है, शासकीय एवं निजी स्वास्थ्य संस्थानों के संगठित प्रयास से हम स्वास्थ्य क्षेत्र के विभिन्न मानकों में मध्यप्रदेश को शीर्ष पर ले जाने में सफल होंगे। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल का एमपीएनएचए के पदाधिकारियों ने पुष्पमाल से अभिनंदन किया। उप मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठ चिकित्सकों को सम्मानित किया।

*स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त और सुलभ करने के लिए किये जा रहे सतत प्रयास: राज्य मंत्री श्री पटेल*

लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कहा कि निजी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदाय में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त और सुलभ करने के लिए आवश्यक प्रयास किये जा रहे हैं। संचालक आईईसी डॉ रचना दुबे, संचालक एमसीएच डॉ अरुणा कुमार, संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ अरुण श्रीवास्तव, डीन जीएमसी डॉ कविता सिंह, एमपीएनएचए के अध्यक्ष डॉ रणधीर सिंह, सचिव डॉ संजय गुप्ता, डॉ अजय गोयनका, डॉ अनूप हजेला सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।

कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ कला उत्सव 2024 का आयोजन..=============================रीवा (TB) कृष्णा राजकपूर ...
06/10/2024

कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ कला उत्सव 2024 का आयोजन..
=============================

रीवा (TB) कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में कला उत्सव का शुभारंभ हुआ। इसमें देश के कोने-कोने से महिला उद्यमी रीवा पधारी हैं। राजस्थान के रंग बिरंगे लहरिया पोशाक लाख की चूड़ियां मध्य प्रदेश के धार की बाघप्रिंट, उड़ीसा का संबलपुरी कॉटन, करवा चौथ के लिए हाथों की बनाई चलनियां और सबसे खास दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई हुई दिवाली के लिए दिया बाती। बंदनवार और सुंदर-सुंदर सजावट देखने लायक है।

सोनाली श्रीवास्तव ने बताया की कला उत्सव ने सभी वर्ग की महिलाओ का ख्याल रखा है। प्रतिभागी उद्यमी को विभिन्न प्रकार के लकी ड्रॉ निकाले गए। यह मेला संस्कृत साहित्य और कल का अद्भुत संगम है।

06/10/2024

CRPF की जाबाज शेरनियो ने लिया लोहा, माओवादियों के गढ़ में घुसकर 31 को मारा..

नक्सलियों के गढ़ में सुरक्षा बलों के बीच हुई भीषण मुठभेड़, करोड़ों के इनामी 18 पुरुष और 13 महिला माओवादी ढेर। ===========...
05/10/2024

नक्सलियों के गढ़ में सुरक्षा बलों के बीच हुई भीषण मुठभेड़, करोड़ों के इनामी 18 पुरुष और 13 महिला माओवादी ढेर।
=============================

दंतेवाड़ा (TB) नारायणपुर/ दंतेवाड़ा से डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त पार्टी थाना Orcha & Barsur क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोवेल, नेंदूर, व थुलथुली की ओर रवाना हुये थे। इस क्षेत्र में डीकेएसजैसी नीति, कमलेश, सहित पूर्वी बस्तर डिवीजन, पीएलजीए कंपनी नंबर 6, इंद्रावती एरिया कमिटी और प्लाटून नंबर 16 के शीर्ष नक्सलियों की उपस्थिति की मिली थी सटीक आसूचना। इसी आसूचना पर संयुक्त टीम नक्सल विरोधी सर्च अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान नेंदूर - थुलथुली के जंगल में पुलिस पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जो की देर शाम तक लगातार चलती रही। फायरिंग बंद होने पर सभी टीमों द्वारा अपने-अपने दिये गये टॉस्क क्षेत्र में सर्चिंग करने पर घटना स्थल के अलग-अलग स्थानों से 18 पुरूष एवं 13 महिला कुल 31 सशस्त्र वर्दीधारी माओवादी का शव बरामद हुआ।

बड़ी संख्या में आटोमेटिक हथियारों की बरामदगी भी इस ऑप्स की एक ऐतिहासिक सफलता है। घटना स्थल में और भी खून के धब्बे दिखाई दिये जिससे प्रतीत होता है कि इस मुठभेड़ में बडी संख्या में अन्य माआवेदियों के घायल अथवा मारे जाने की प्रबल संभावना है।इन 16 नक्सलियों पर 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा का इनाम घोषित। अन्य 15 नक्सलियों की शिनाख्तगी कार्यवाही जारी है। इसमें 25 लाख इनामी DKSZC सदस्य नीति उर्फ उर्मिला सहित कई 8 लाख इनामी पीएलजीए कंपनी नंबर 6 के सदस्य और डीवीसीएम रैंक के नक्सली शामिल है।

इनके कब्जे से Weapon Recovery हुए है इसमें ..

01) LMG Rifle - 01 No
02) AK 57 Rifle - 04 No
03) SLR Rifle - 06 No
04) INSAS Rifle - 03 No
05) Rifle .303 Total - 02 No
06) Many other calibre rifles and locally fabricated weapons बरामद हुआ।

मारे गये नक्सलियों के नाम व पद
1. नीति, DKSZC
2. सुरेश सलाम, डीवीसीएम
3. मीना माडकम, डीवीसीएम
4. अर्जुन PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
5. सुंदर PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
6. बुधराम, PPCM पीएलजीए कंपनी 6
7. सुक्कू, PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
8. सोहन, एसीएम, बारसूर एसी
9. फूलो, PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
10. बसंती, PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
11. सोमे, PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
12. जमीला उर्फ बुधरी, PM, पीएलजीए कंपनी 6
13. रामदेर, एसीएम
14. सुकलू उर्फ विजय एसीएम
15. जमली एसीएम
16. सोनू कोर्राम, एसीएम अमदेयी

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने बताया गया कि- वर्ष 2024 में माओवादियों संगठन के शीर्ष नेतृत्व को सुरक्षा बल द्वारा भारी क्षति पहुंचाई गई। विगत 09 महिने में DKSZC जोगन्ना जिला पेदापल्ली, तेलंगाना राज्य, DKSZC रंधेर जिला वारंगल राज्य तेलंगाना, DKSZC रूपेश जिला गढ़चिरौली महाराष्ट्र राज्य, TSC मेम्बर CRC 02 कमाण्डर सागर जिला भूपलपल्ली तेलंगाना राज्य, DVCM शंकर राव जिला भूपलपल्ली तेलंगाना राज्य, DVCM विनस जिला वारंगल तेलंगाना राज्य, DVCM जगदीश जिला बालाघाट म.प्र . राज्य, ACM संगीता उर्फ सन्नी जिला गढ़चिरौली महाराष्ट्र राज्य, ACM लक्ष्मी जिला मलकानगिरी उड़िसा राज्य, ACM रजीता जिला वारंगल तेलंगाना राज्य जैसे बाहर राज्य के सीनियर माओवादी कैडर को सुरक्षा बल द्वारा विभिन्न् मुठभेड़ ढेर किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया गया कि प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के उद्देश्य से स्थानीय जिला पुलिस बल, डीआरजी तथा केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा आपसी बेहतर तालमेल एवं रणनीति के साथ काम करने के परिणाम स्वरूप वर्ष 2024 में बस्तर संभाग अंतर्गत की जा रही नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अब तक कुल 188 नक्सलियों के शव बरामद, 706 गिरफ्तार एवं 733 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है।

मिलेट्स मिशन - मोटे अनाज हैं पोषण का भण्डार..===============================रीवा (TB) देशभर में मिलेट्स मिशन चलाया जा रह...
05/10/2024

मिलेट्स मिशन - मोटे अनाज हैं पोषण का भण्डार..
===============================

रीवा (TB) देशभर में मिलेट्स मिशन चलाया जा रहा है। रीवा जिले में भी कृषि के विविधीकरण के प्रयासों के तहत मोटे अनाजों की पैदावार बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मोटे अनाज उगाने के लिए बड़ी संख्या में किसानों ने प्राकृतिक खेती के लिए पंजीयन कराया है।

अन्य अनाजों की तुलना में मोटे अनाज आसानी से पचने वाले और अधिक पोषण देने वाले होते हैं। मोटे अनाजों में फाइबर, प्रोटीन, विटामिन और कई तरह के खनिज पाए जाते हैं। मोटे अनाज प्राकृतिक रूप से ग्लूटेन फ्री होते हैं। मोटे अनाज उगाने के लिए परंपरागत खेती की विधियाँ उपयुक्त हैं। इसलिए मोटे अनाज मिट्टी के स्वास्थ्य और पर्यावरण की सुरक्षा में भी सहायक होते हैं।

इस संबंध में उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने बताया कि रीवा जिले ही नहीं पूरे विंध्य क्षेत्र में 50 वर्ष पूर्व तक मोटे अनाजों की बड़े पैमाने पर खेती होती थी। कोदौ, ज्वार, मक्का तथा अन्य मोटे अनाज मुख्य रूप से मेहनतकशों और गरीबों का भोजन थे। कम बारिश में भी इनकी अच्छी फसल होती थी। मोटे अनाजों को कई सालों तक बिना किसी दवा के सुरक्षित भण्डारित रखा जा सकता है। मोटे अनाजों की खेती परंपरागत विधि से की जाती थी। खेती का आधुनिकीकरण होने तथा अधिक उत्पादन के लिए रासायनिक खाद एवं अन्य खादों का उपयोग करने के कारण मोटे अनाजों की खेती कम हो गई। इनका उत्पादन अपेक्षाकृत कम होता है, लेकिन इनकी पोषकता अधिक होती है। इसलिए शासन द्वारा मिलेट्स मिशन के माध्यम से मोटे अनाजों की खेती को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं। चावल और गेंहू के कुल कृषि आच्छादन में 20 प्रतिशत की कमी करके इनके स्थान पर मोटे अनाजों की खेती का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए देश में 10.8 लाख टन मोटे अनाजों की खेती करनी होगी। मोटे अनाजों की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इनका न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करना शुरू किया है।

मुख्यमंत्री ने 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को जारी की 1574 करोड़ की राशिरीवा जिले की 4.10 लाख लाड़ली बहनों के खाते में आई लाड़ली ...
05/10/2024

मुख्यमंत्री ने 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को जारी की 1574 करोड़ की राशि
रीवा जिले की 4.10 लाख लाड़ली बहनों के खाते में आई लाड़ली बहना की राशि..
===============================
रीवा (TB) प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दमोह जिले के सिंग्रामपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना के 1.29 करोड़ बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से 1574 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 55 लाख हितग्राहियों को 332.71 करोड़ रुपए की राशि भी जारी की। साथ ही सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना योजना की 24 लाख बहनों के बैंक खाते में एलपीजी गैस सिलेंडर अनुदान की 28 करोड़ रुपए की राशि भी जारी की गई। प्रत्येक सिलेण्डर 450 रुपए में दिया जा रहा है।

रीवा जिले की लाड़ली बहना योजना की 4.10 लाख बहनों के खाते में मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि अंतरित की। प्रत्येक हितग्राही के बैंक खाते में 1250 रुपए की राशि अंतरित हुई। यह छोटी सी राशि महिलाओं के लिए बहुत बड़ा सहारा साबित हुई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि आज हमारे प्रदेश की गौरव रानी दुर्गावती का 500वां जन्मदिवस है। साथ ही नवरात्रि का पावन पर्व है। इस अवसर पर बहनों के बैंक खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि जारी की गई है। इस राशि में आगे वृद्धि की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रानी दुर्गावती के सम्मान में उनकी प्रथम राजधानी दमोह जिले के सिंग्रामपुर में आज मध्यप्रदेश सरकार के मंत्रिमण्डल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में किसान परिवारों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने का निर्णय पारित किया गया है। सरकार किसानों के कल्याण के लिए सदैव प्रयास करती रहेगी। बैठक में जैन कल्याण बोर्ड के गठन का भी निर्णय लिया गया है। आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रदेश के लाखों किसानों के बैंक खाते में किसान सम्मान निधि की राशि जारी की है। पूरे प्रदेश के किसान प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करते हैं। लाड़ली बहना योजना के संबंध में लगातार दुष्प्रचार किया जा रहा है। इस योजना के लिए बजट में 18284 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। यह योजना निरंतर लागू रहेगी। समारोह में मुख्यमंत्री ने दमोह जिले के विकास से जुड़ी अनेक घोषणाएं की। राज्य स्तरीय समारोह का जिले भर में सजीव प्रसारण दिखाया गया। कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय तथा हितग्राहियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इसके साथ-साथ सभी विकासखण्डों और ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया।

3 करोड़ की ड्रग्स के साथ 1 महिला और 4 तस्कर गिरफ्तार, मुंबई से तस्करों के जुड़े है तार..==============================रत...
04/10/2024

3 करोड़ की ड्रग्स के साथ 1 महिला और 4 तस्कर गिरफ्तार, मुंबई से तस्करों के जुड़े है तार..
==============================

रतलाम (TB) नशे के खिलाफ की गई कार्यवाही में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ड्रग्स तस्करों के कब्जे से 03 किलो एम.डी ड्रग्स और 01 किलो 898 ग्राम डोडाचूरा जिसकी कुल कीमती तीन करोड़ है जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी मुंबई के रहने वाले है और इनका नेटवर्क एमपी और महाराष्ट्र में फैला हुआ है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि अंतर्राजजीय तस्कर गिरोह से ड्रग्स की बड़ी खेप सप्लाई होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया। दुध तलाई फंटा यात्री प्रतिक्षालय नागदा ताल रोड (चौकी खारवा कला) पर पुलिस बल को आरोपी सबा उर्फ फकिरुन्निशा पति नदीम शेख मुम्बई, मोहम्मद नदीम, सुल्तान एहमद, सलमान मोहम्मद नई मुम्बई के कब्जे से 03 किलो एम.डी ड्रग्स व 01 किलो 898 ग्राम डोडाचूरा कुल कीमती तीन करोड़ को जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है। विवेचना के दौरान आरोपियो से अवैध मादक पदार्थ के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

कैलाश खेर के गीतों से झूमा रीवा - अटल पार्क के लोकार्पण समारोह में प्रसिद्ध सूफी गायक कैलाश खेर ने अपने कैलाशा बैण्ड के ...
04/10/2024

कैलाश खेर के गीतों से झूमा रीवा - अटल पार्क के लोकार्पण समारोह में प्रसिद्ध सूफी गायक कैलाश खेर ने अपने कैलाशा बैण्ड के साथ रंगारंग प्रस्तुति दी। कैलाश खेर ने गणेश वंदना जय गणेशा-जय गणेशा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भक्ति गीतों, सूफी गीतों से देर रात तक रीवा वासी झूमते रहे।

उप मुख्यमंत्री ने 10 एकड़ के अटल पार्क का किया लोकार्पण, रीवा अपनी हर उपलब्धि का उत्सव मना रहा है - उप मुख्यमंत्रीरीवा (T...
04/10/2024

उप मुख्यमंत्री ने 10 एकड़ के अटल पार्क का किया लोकार्पण, रीवा अपनी हर उपलब्धि का उत्सव मना रहा है - उप मुख्यमंत्री

रीवा (TB) उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सिविल लाइन में अटल पार्क का समारोह पूर्वक लोकार्पण किया। इस पार्क का निर्माण 326 लाख रुपए की लागत से पुनर्घनत्वीकरण योजना से किया गया है। इस 10 एकड़ के पार्क में फूड प्लाजा, 1400 मीटर पाथवे, चार गेट और तीन एकड़ में दो सौ वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग की सुविधा है।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा अब अपनी हर उपलब्धि का उत्सव मना रहा है। सुप्रसिद्ध सूफी गायक कैलाश खेर के गीतों के साथ आज हम सब अटल पार्क, फ्लाई ओवर और 20 अक्टूबर के आसपास लोकार्पित हो रहे रीवा एयरपोर्ट की उपलब्धियों का उत्सव मना रहे हैं। रीवा के विकास के लिए अच्छी सड़क, रेलमार्ग और हवाई सेवा की सुविधा आवश्यक है। यह विकास तभी सार्थक होगा जब युवा पीढ़ी को नशे की राह से बचाया जा सके। हम सब मिलकर इस बात का संकल्प लें कि हम न तो नशा करेंगे और जो भूलवश नशे की राह में चले गए हैं उन्हें जागरूक कर सामान्य जीवन की ओर मोड़ेंगे।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा में नशे के विरूद्ध पुलिस ने अच्छी कार्यवाही करके सराहनीय योगदान दिया है। थोक विक्रेताओं और नशे के बड़े सौदागरों को जेल का रास्ता दिखाया गया है। रीवा अब तेजी से विकास कर रहा है। मैं रानी तालाब की माँ कालिका देवी, चिरहुलानाथ स्वामी और महामृत्युंजय भगवान के आशीर्वाद से संकल्प लेता हूँ कि रीवा को देश का सबसे विकसित जिला बनाऊंगा। देश में अव्वल बनने तक रीवा के विकास की गाड़ी सरपट दौड़ती रहेगी। अटल पार्क रीवा के हर आयु वर्ग के व्यक्ति के लिए बहुत बड़ा उपहार है। इसका निर्माण किसी बाधा दौड़ से कम नहीं था, लेकिन सबके सहयोग से और प्रशासनिक सक्रियता से सभी बाधाओं को दूर करके सुंदर और व्यवस्थित पार्क बनाने का सपना सच हो गया है।

समारोह में सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि रीवा में तेजी से बढ़ती आबादी और पक्के भवनों के बीच यह पार्क स्वच्छ हवा देने का प्रमुख स्थान बनेगा। महिलाओं, बेटियों और बुजुर्गों के टहलने के लिए यह सुरक्षित स्थान है। इस पार्क को जीवन को नष्ट करने वाले नशे के उपयोग का स्थान न बनने दें। यह सबके स्वास्थ्य बनाने का स्थान बने।

समारोह में वार्ड क्रमांक सात की पार्षद श्रीमती अर्चना शिवदत्त पाण्डेय ने पार्क में स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित करने का सुझाव दिया। समारोह में डॉ पीके मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह के पूर्व वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच उप मुख्यमंत्री ने सांसद, विधायकगणों तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पार्क का लोकार्पण किया। उप मुख्यमंत्री ने समारोह में सभी को लैंगिक समानता और महिलाओं के प्रति भेदभाव न करने की शपथ दिलाई।

उपस्थिति - समारोह में विधायक गुढ़ श्री नागेन्द्र सिंह, विधायक मनगवां श्री नरेन्द्र प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, महापौर सतना श्री योगेश ताम्रकार, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ राजकुमार आचार्य, विधायक चित्रकूट सुरेन्द्र सिंह गहरवार, नगर निगम अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, पूर्व विधायक श्री केपी त्रिपाठी, पूर्व विधायक पंचूलाल प्रजापति तथा पूर्व विधायक श्री श्यामलाल द्विवेदी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। समारोह में कमिश्नर बीएस जामोद, आईजी एमएस सिकरवार, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, डीआईजी एसपी पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, वन मण्डलाधिकारी अनुपम शर्मा, आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं हजारों आमजन उपस्थित रहे।

Address

26/553 Chhatrapati Nagar Rewa (M. P. )
Rewa
486001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Bagheli posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Bagheli:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Rewa

Show All