Raxaul Daily News - रक्सौल डेली न्यूज़

  • Home
  • India
  • Raxaul
  • Raxaul Daily News - रक्सौल डेली न्यूज़

Raxaul Daily News - रक्सौल डेली न्यूज़ ऑनलाइन न्यूज़( हर खबर पहली नजर )

लायंस क्लब रक्सौल द्वारा माहेर ममता निवास को वाटर गीजर सहयोग =======================================शहर के आईसीपी रोड स्...
16/01/2025

लायंस क्लब रक्सौल द्वारा माहेर ममता निवास को वाटर गीजर सहयोग
=======================================
शहर के आईसीपी रोड स्थित माहेर ममता निवास में लायंस क्लब रक्सौल के अध्यक्ष लायन साइमन रेक्स के नेतृत्व में माहेर ममता निवास में रहने वाले असहाय एवं बेसहारा लोगों के लिए ठंड में गर्म पानी के लिए वाटर गीज़र का सहयोग दिया है.इसकी जानकारी लायंस क्लब रक्सौल के सचिव सह मीडिया प्रभारी लायन बिमल सर्राफ ने दी है.क्लब के अध्यक्ष लायन साइमन ने बताया की लायंस क्लब सामाजिक सेवा की जो सोच है उसको पूरा करती है साथ ही कहा की मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है।सिस्टर लूसी कुरियन ने भी लायंस क्लब के सामाजिक दायित्वों की सच्ची सेवा की सराहना की है .वहीँ संस्था की निदेशिका सिस्टर लूसी कुरियन, ने समाजसेवा से प्रेरित होकर अपना नाम भारतीय परिवेश एवं सभ्यता से प्रभावित होकर अपना नाम चांदनी बर्नेल रख लिया. माहेर ममता निवास के असहाय लोगों को लायंस क्लब द्वारा अल्पाहार प्रदान किया गया।क्लब द्वारा सिस्टर लूसी कुरियन,जर्मनी से आईं चांदनी बर्नेल, बीरेंद्र कुमार,सुप्रिया बोदरा का बुके देकर सम्मान किया गया. इस दौरान क्लब सचिव लायन बिमल सर्राफ, कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निजामुद्दीन,पूर्व अध्यक्ष लायन शंभू प्रसाद चौरसिया,लायन डॉक्टर एस के सिंह आदि शामिल हुए। आई सी पी के प्रबंधक प्रवीण कुमार भी सपरिवार शामिल थे .

खबरें नेपाल ========================ठंड में जरुरतमंदों के बीच पर्सा सीडीओ ने किया गर्म कपड़े  का वितरण ==================...
16/01/2025

खबरें नेपाल
========================
ठंड में जरुरतमंदों के बीच पर्सा सीडीओ ने किया गर्म कपड़े का वितरण
========================================
बढ़ती ठंड में सेवा मूलक कार्यो से जुड़ी परम्परा को निर्वहन करते हुए ब्रहस्पतिवार को जिला प्रशासन कार्यालय प्रमुख गणेश आर्यल ने छिपाहरमाई ग्रामीण नगर पालिका और कालीकामाई ग्रामीण नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में कंबल और बच्चों के लिए नए कपड़े, स्वेटर, टोपी और जैकेट वितरित किए।बुजुर्गों, विकलांगों और बच्चों सहित 400 वंचित परिवारों को गर्म कपड़े वितरित किए गए हैं। गर्म कपड़ों में टोपी, कंबल और जैकेट शामिल हैं। सीडीओ प्रमुख आर्यल ने कहा कि बढ़ती ठंड के कारण परेशानी का सामना कर रहे सबसे गरीब परिवारों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से गर्म कपड़े वितरित किया गया. उन्होंने कहा कि विभिन्न दानदाताओं के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाई जा रही है।राहत वितरण कार्यक्रम में सशस्त्र पुलिस बल के पुलिस अधीक्षक राधेश्याम धीमाल, जिला प्रशासन कार्यालय परसा के प्रशासनिक अधिकारी दीपक पटेल, ब्रह्मदेव यादव, पत्रकार राहुल गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई में 10 लाख के चरस सहित गांजा, स्मैक, ओनरैक्स सिरप एवं नशीली दवाई के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार...
15/01/2025

मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई में 10 लाख के चरस सहित गांजा, स्मैक, ओनरैक्स सिरप एवं नशीली दवाई के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

फाइलेरिया रोगियों को सिखाया गया एमएमडीपी किट इस्तेमाल करने का तरीका==========================================एमएमडीपी कि...
15/01/2025

फाइलेरिया रोगियों को सिखाया गया एमएमडीपी किट इस्तेमाल करने का तरीका
==========================================
एमएमडीपी किट के उपयोग से हाथीपाँव के मरीजों को मिलती है राहत
========================================
मोतिहारी हाथीपाँव के मरीजों को रोग प्रबंधन के तरीकों से अवगत कराते हुए जिले के कई प्रखंडो में एमएमडीपी किट उपलब्ध कराई जा रही है। इसी को लेकर जिले के संग्रामपुर प्रखंड के जलाहा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सीएचओ जीतेन्द्र कुमार के द्वारा आशा फैसिलिटेटर, आँगनबाड़ी सेविका, वार्ड सदस्य, व मुखिया के सहयोग से हितधारक मंच का गठन करने के साथ ही लोगों को हाथी पाँव से बचाव की जानकारी दी गईं। वहीं मौके पर उपस्थित फाइलेरिया रोगियों में पुरन महतो, राम गुलाम शर्मा, भागमती देवी, संगीता देवी, कैलाशी देवी को एमएमडीपी किट देते हुए उन्हें इस्तेमाल करने का तरीका सिखाया गया। किट मिलने व इस्तेमाल के तरीके को जानकर हाथी पाँव के रोगियों में खुशियाँ देखी गईं। रोगी राम गुलाम शर्मा ने कहा की हमलोग को पहले से इसकी जानकारी रहतीं तो ठंढ के मौसम में फाइलेरिया के कारण होने वाला कष्ट कम होता।प्रबंधन के तरीके नहीं जानने के कारण कई तरह की समस्या हो रही थी। ठंड के समय में वे चलने में कष्ट महसूस करते थे, लेकिन उपचार के बाद अब कुछ सुधार हुआ है।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शीतल नुरूला ने कहा की एचडब्लूसी के 06 फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी किट उपलब्ध कराया गया।सीएचओ जीतेन्द्र कुमार ने बताया की किट में टब, साबुन, मलहम, नारियल तेल, तौलिया, आरामदायक चप्पल एवं अन्य सामग्री दी गईं है। डीबीभीडीसीओ डॉ शरत चंद्र शर्मा ने बताया कि लोगों के अंदर मौजूद फाइलेरिया के परजीवी की खोज को लेकर नाईट ब्लड सर्वें कराया जा चुका है। अब क्षेत्र में एमडीए कार्यक्रम के तहत स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका, सहायिका एवं आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से बच्चों, शिक्षकों, आम लोगों को उम्र के अनुसार डीईसी एवं अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। लगातार 5 वर्ष तक दवा सेवन करने से लोग फाइलेरिया रोग से बच सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस दवा का सेवन करना बहुत जरूरी है, सर्वजन दवा का सेवन कर ही (हाथी पांव ) फाइलेरिया रोग से बचा जा सकता है।

रक्सौल केसीटीसी कालेज के प्राचार्य बने संत कुमार साह ===============================रक्सौल खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय के...
15/01/2025

रक्सौल केसीटीसी कालेज के प्राचार्य बने संत कुमार साह
===============================
रक्सौल खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय के प्रचार्य बने संत कुमार साह.पूर्व प्राचार्य डॉ अनीता सिन्हा के अवकाश प्राप्त के बाद रामलखन यादव कालेज के हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ संत कुमार साह को खेमचंद ताराचंद कालेज के नए प्राचार्य नियुक्त किए गए है . नवनियुक्त प्राचार्य साह ने कहा कहा कि महाविद्यालय में शैक्षिक उन्नयन एवं अनुशासन स्थापित करना उनकी प्राथमिकता होगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शहर के खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय नव पद स्थापित प्राचार्य का कालेज के छात्र छात्रओं के द्वारा सम्मानित किया गया मौके पर उपस्थित अभाविप जिला संयोजक अंकित कुमार जिला सह संयोजक सुरभी सिंह, सुहानी सिंह,निधि सिंह, रंजना सिंह,कुमार अमित,उज्जवल मिश्रा,शर्मा जी,प्रेमप्रकाश सर जीसू पासवान पूर्व प्रिंसिपल सशी तिवारी,रणधीर सर,राहुल कुमार उपस्थित रहे.

बीरगंज मे रास्ट्रीय बजरंग दल समिति का गठन, राष्ट्र व धर्म रक्षा का लिया संकल्प
15/01/2025

बीरगंज मे रास्ट्रीय बजरंग दल समिति का गठन,
राष्ट्र व धर्म रक्षा का लिया संकल्प

जनहित में जारी ===========QR कोड स्कैन करने से पहले सावधानी बरतें|आपकी जानकारी एवं सतर्कता ही आपका बचाव कर सकती है|
15/01/2025

जनहित में जारी
===========
QR कोड स्कैन करने से पहले सावधानी बरतें|
आपकी जानकारी एवं सतर्कता ही आपका बचाव कर सकती है|

रक्सौल में भाजपा नगर अध्यक्ष ने किया कमिटी का  विस्तार ================================रक्सौल भारतीय जनता पार्टी के नगर ...
15/01/2025

रक्सौल में भाजपा नगर अध्यक्ष ने किया कमिटी का विस्तार
================================
रक्सौल भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष मंटू गुप्ता की अध्यक्षता में विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के आवास पर मंगलवार को नगर कमेटी में विस्तार किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से प्रेम कुमार गुप्ता एवं प्रवीण सिंह को नगर महामंत्री बनाया गया। जबकि युवा मोर्चा अध्यक्ष मुन्ना कुमार उर्फ़ बादल ,महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा गुप्ता ,किसान मोर्चा अध्यक्ष सुरेश चौहान ,अतिपिछड़ा मोर्चा नितेश कुमार गुप्ता उर्फ़ निपू ,अनुसूचित जाती मोर्चा नवलकिशोर प्रसाद ,अनुसूचित जनजाति मोर्चा राजकुमार राम ,अल्पसंख्यक मोर्चा सकिल अहमद को मनोनीत किया गया है .इसकी जानकरी रक्सौल बीजेपी नगर अध्यक्ष मंटू गुप्ता ने दी है . कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अजय पटेल ने किया.नगर कमिटी का विस्तार करते हुए रक्सौल भाजपा के नगर अध्यक्ष ने नए सदस्यों को पार्टी के हित में काम करने एवं प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए जा रहे कामों को जन जन तक पहुँचाने को कहा.मौके पर कुन्दन गुप्ता, नितेश कुमार,जितेंद्र दता,हिमांशु अग्रवाल, दीपू श्रीवास्तव,सुशील रौनियारआदि मौजूद थे।

माघ संक्रान्ति पर थारू माघी पर्व का आयोजन ==========================थारू समाज के महापर्व के अवसर पर बीरगंज स्थित स्विमिं...
15/01/2025

माघ संक्रान्ति पर थारू माघी पर्व का आयोजन
==========================
थारू समाज के महापर्व के अवसर पर बीरगंज स्थित स्विमिंग पूल परिसर में मंगलवार को धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन खिचड़ी (माघी) मूल समारोह समिति के संयोजक प्रवीण चौधरी की अध्यक्षता में किया गया।इस अवसर पर आदिवासी थारु समाज के खिचड़ी माघी पर्व तथा थारू समुदाये के नया वर्ष २६४९ पर शुभकामना दिया गया तथा राज्य में आदिवासी थारु समूदाय के राजनैतिक, सांस्कृती, समाजिक पहिचान के बारे विस्तृत चर्चा की गयी . कार्यक्रम में थारु संस्कृति की झलक में सामाचकेवा ,झम्टा,थारु पूर्वी नृत्य की प्रस्तुती थारू समुदाय के बच्चियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया .वही इस दौरान थारु समुदाये के विशेष आहार परिकार घोंङ्गी, कैकरा, माछा, परेवा, हाँस, मुर्गा , चिचर, लाइ तिलको के द्वारा बनाये गए स्वादिष्ट खाना का स्टाल लगाकर इसके बारे में जानकारी दी गयी . कार्यक्रम के अंत में बीरगंज के घंटाघर से प्रभात फेरी निकली गयी .जो पुरे शहर का भ्रमण कर स्विमिङ पुल परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल में पहुच इसका समापन किया गया . मौके पर प्रमुख अतिथि थारु कल्याणकारिणी सभा पर्सा के केन्द्रिय सदस्य महेन्द्र चौधरी,विशिष्ट अतिथी पुर्व मन्त्री एवं पर्साका सल्लाहकार सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी,जय प्रकाश थारु,इन्द्र देव चौधरी,दिनेश चौधरी,अधिवक्ता विशाल चौधरी,पत्रकार महासङ पर्साका अध्यक्ष ओम प्रकाश खनाल,प्याब्सन पर्साका वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशिला साह,समाजसेवी प्रकाश उपाध्यया एवं मुना खनाल,जगत राई,मुनिश लायो मगर, कपडा बैंकका अध्यक्ष लालबाबु सिंह,सामुदायिक प्रहरीका सचीव श्रवणबहादुर रायमाझी, बिर्ता प्रहरी प्रमुख निरोज चौलागाईं,दिलिप कार्की सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे
==================
बीरगंज से अभिलाष गुप्ता

मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया==============================रक्सौल मकर संक्रांति के अवसर पर सीमा जागरण मं...
15/01/2025

मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया
==============================
रक्सौल मकर संक्रांति के अवसर पर सीमा जागरण मंच रक्सौल के द्वारा जे पी सेनानी स्वर्गीय शंकर प्रसाद सर्राफ के मौजे स्थित आवास पर में मंच के विभाग संयोजक सुरेश कुमार गुप्ता (बाबा) के नेतृत्व में समरसता पर्व पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत उत्तर बिहार प्रांत संघ चालक राज किशोर सिंह द्वारा दिप प्रज्वलित कर किया गया. तत्पश्चात स्व. शंकर प्रसाद सर्राफ के स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पीत कर चूड़ा ,दही,गूड़ एवं तिलवा, का भोज उपस्थित सदस्यगणों परोसा गया .इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि सुरेश कुमार, उमाशंकर प्रसाद ,संतोष कुमार सर्राफ, सतीश कुमार सर्राफ संजय कुमार यादव सूरज कुमार, जदयू नेता सन्नी पटेल दुर्गेश जी रामबाबू जी अशोक मधुकर विजय कुमार अमित कुमार सुनील कुमार रजत सर्राफ राजन कुमार सर्राफ मुन्ना पंडित ,राज किशोर जी, विंध्याचल पासवान, नंदकिशोर तिवारी, राजू सर्राफ चेतन सर्राफ रजनीश कुमार प्रदुमन जी हेमंत कुमार गोविंद कुमार रजत सर्राफ विस्वंभर प्रसाद ज्वाला प्रसाद मुकेश मिश्रा सुरेंद्र प्रसाद सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे .

खबरें नेपाल ================= सात दिवसीय ब्यूटीशियन कोर्स प्रशिक्षण का सम्पन्न =============================लायंस क्लब ऑ...
13/01/2025

खबरें नेपाल
=================
सात दिवसीय ब्यूटीशियन कोर्स प्रशिक्षण का सम्पन्न
=============================
लायंस क्लब ऑफ सेंट्रल एवं प्रभु के संयुक्त तत्वाधान में बीरगंज स्थित चांदनी ब्यूटी पार्लर में सात दिनों से चल रहे सेल्फ मेकअप प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को हुआ। जिसमें बीस महिलाओं ने इसका प्रशिक्षण लिया।इस अवसर पर डॉ लक्ष्मी थापा ने कहा कि स्वरोजगार की दिशा में ब्यूटी पार्लर कोर्स अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। आज के दौर में स्टाइलिश लुक किसे नहीं चाहिए और यह लुक ब्यूटीशियन ही देते हैं इसी उद्देश्य के साथ सेल्फ मेकअप प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिससे छात्राएं स्वरोजगार स्थापित कर सकती है। वहीं इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल सभी छात्राओं को प्रशिक्षण के समापन पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर भाईस डिस्टिक गवर्नर लायन राम बिहारी पाण्डे, लायंस क्लब ऑफ बीरगंज सेंट्रल सिटी उपाध्यक्ष सुशीला साह, सचिव देवंती साह, कोषाध्यक्ष कविता खड़का, प्रभु अध्यक्ष लायन दिगम्बर गुप्ता, लायन नरोतम पाण्डे, गुडी जोशी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
===================
बीरगंज से अभिलाष गुप्ता

बिना अनुमति चल रहे नर्सिंगहोम व अल्ट्रासाउंड सेंटर सील=================================स्वास्थ्य विभाग की ओर से बिना किस...
13/01/2025

बिना अनुमति चल रहे नर्सिंगहोम व अल्ट्रासाउंड सेंटर सील
=================================
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बिना किसी अनुमति के चल रही नर्सिंगहोम व अल्ट्रासाउंड सेंटर के साथ झोलाछापों के क्लीनिकों पर सोमवार को कार्रवाई की गई। इस दौरान झोलाछापों के क्लीनिक व पैथोलाजी लैब को सील कर दिया गया।अनुमंडल पदाधिकारी, रक्सौल के आदेश पर आदापुर प्रखंड विकाश पदाधिकारी रणधीर कुमार, आदापुर अंचलधिकारी अनामिका सिंह, आदापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी संतोष कुमार के द्वारा आदापुर बाजार सहित विभिन्न स्थानों पर अल्ट्रासाउंड केंदों की जांच करी गई तथा बिना पंजीकरण एवं अनुज्ञप्ति के चलने वाले केंद्रों पर कार्यवाही की गयी . जाँच के दौरान आदापुर बाजार में आदापुर अल्ट्रासॉउन्ड, राज अल्ट्रासॉउन्ड तथा गीता शाह का क्लिनिक मौके पर बंद पाया गया | वहीँ आदापुर बाजार में अशरफ अली, सगीर अंसारी के क्लिनिक एवं पचपोखरिया में राजेश कुमार के नर्सिंग होम बिना पंजीकरण के संचालित किया जा रहा था . जिसे अधिकारियों की उपस्थिति में सील किया गया. |मौके पर आदापुर थाना तथा महुवावा थाना के पुलिस अधिकारी मौजूद थे .

मकर संक्रांति पर नेपाल के गढ़ी माई में भव्य मेला का आयोजन ,==================================मन्नत पूरी होने पर मकर संक्र...
13/01/2025

मकर संक्रांति पर नेपाल के गढ़ी माई में भव्य मेला का आयोजन ,
==================================
मन्नत पूरी होने पर मकर संक्रांति पर बलि चढ़ाते है श्रद्धालु
==================================

94 किलों ब्राउन शुगर के साथ दो धराये ========================रक्सौल मादक पदार्थ की तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते ...
12/01/2025

94 किलों ब्राउन शुगर के साथ दो धराये
========================
रक्सौल मादक पदार्थ की तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को नकरदेई पुलिस ने 94 किलों ब्राउन शुगर के साथ की एक महिला व पुरुष को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार जाँच के दौरान मोटर साईकल से दो लोगों को गिरफ्तार किया है .गिरफ्तार लोगों की पहचान नकरदेई थाना क्षेत्र के सिरिसिया माल वीरता गांव के ओमप्रकाश साह की पत्नी ललिता देवी और वकील राय के पुत्र राधेश्याम यादव के रूप में हुई है.गिरफ्तार लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है

रामलाला के सालगिरह पर नेपाल में उत्सव विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन दीप जला कर धूम धाम से मनाया सालगिरह
12/01/2025

रामलाला के सालगिरह पर नेपाल में उत्सव
विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन
दीप जला कर धूम धाम से मनाया सालगिरह

आर्टऑफ लिविंग की 5 दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम का समापन===================================श्री श्री रविशंकर आध्यात्मिक गु...
12/01/2025

आर्टऑफ लिविंग की 5 दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम का समापन
===================================
श्री श्री रविशंकर आध्यात्मिक गुरु संस्था आर्ट ऑफ लिविंग की रक्सौल इकाई ने स्थानीय श्री रामजानकी मंदिर में पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ । इस कार्यशाला को आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक चंदेश्वर प्रसाद साह के नेतृत्व में आयोजित किया गया था .जिसका समापन रविवार को हुआ.आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग विश्व भर के 156 देशों के करोड़ों लोगों को तनाव मुक्त करने का काम कर रही है। इसी सिलसिले में रक्सौल में भी पांच दिवसीय हैप्पीनेस शिविर का आयोजन किया गया। लोगों को योग, प्राणायाम, ध्यान, विश्व प्रसिद्ध सुदर्शन क्रिया करवायी गई। जैसे जैसे शिविर आगे बढ़ता गया लोगों का उत्साह और उमंग बढ़ती गई। लोग तनाव मुक्त, सकारात्मक, ऊर्जा से भरपूर, आनन्दित अनुभव कर रहे है। कार्यक्रम के अंत में हैप्पीनेस प्रोग्राम के स्थानीय व्यवस्थापक अरविंद जायसवाल ने योग शिक्षक चंदेश्वर प्रसाद साह को अंगवस्त्रम ओढ़ाकर सम्मानित किया गया . इसकी जानकारी श्रीराम जानकी मंदिर सह विवाह समिति के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी है।इस शिविर में योग शिक्षक चंद्रमोहन प्रसाद ,योग शिक्षिका सुनीता देवी ,योग शिक्षक कृष्ण कुमार भरतिया ,रजनीश प्रियदर्शी, धीरज कुमार, गायत्री देवी,विनोद रौनियार ,आदित्य वर्णवाल,राम एकबाल प्रसाद, दिनेश प्रसाद एवं ,शाम्भवी एवं चंदन गुप्ता इत्यादि ने भाग लिया .

Address

Hariom Sarraf , Patel Path
Raxaul
845305

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Raxaul Daily News - रक्सौल डेली न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Raxaul Daily News - रक्सौल डेली न्यूज़:

Videos

Share

Raxauldaily

Raxaul daily news portal wich brings lateste update