Purandra Panchayat News- पुरन्दरा पंचायत न्यूज़

  • Home
  • India
  • Raxaul
  • Purandra Panchayat News- पुरन्दरा पंचायत न्यूज़

Purandra Panchayat News- पुरन्दरा पंचायत न्यूज़ पुरन्दरा पंचायत की ताजा खबरों के लिए प

02/08/2023

अब भारत में प्रवेश पर नेपाली चार पहिए वाहनों को दूतावास से लेनी होगी अनुमति

•पास मिलने पर ही रक्सौल या अन्य शहरों में कर सकेंगे प्रवेश

रक्सौल।(TOR ) भारत से नेपाल में कहीं जाना होता है तो स्थानीय क्षेत्र के लिए नेपाली कस्टम से इंट्री तथा दूर जाने के लिए प्रतिदिन के हिसाब से भंसार अर्थात निर्धारित टैक्स देकर जाना होता है। अब भारत ने भी सख्त कदम उठाया है, जिसके कारण मंगलवार को भारत-नेपाल सीमा पर उस वक्त नेपाली चार पहिए वाहन संचालकों के बीच अफरातफरी मच गया, जब नेपाल से आने वाली चार पहिया गाड़ियों को कस्टम के द्वारा अचानक रोका जाने लगा। मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय महावाणिज्य दूतावास के द्वारा एक विभागीय पत्र जारी किया गया है, जिसमें रक्सौल के स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ भारतीय कस्टम को यह निर्देश दिया गया है कि नेपाल से आने वाली चार पहिया गाड़ी को भारत में तब ही अंदर आने को प्रवेश मिलेगी, जब उक्त वाहन के स्वामी के द्वारा महावाणिज्य दूतावास या भारतीय दूतावास काठमांडू से आवश्यक जारी कागजात होंगे। हालांकि पहले से रक्सौल तक आने के लिए नेपाली चार पहिया वाहनो को किसी तरह के पास या कागजात की जरूरत नहीं होती थी। अब ऐसे में जब नया नियम सख्ती के साथ लागू किया गया तो सभी चालकों एवं मालिकों के होश उड़ गए और उनके चेहरे पर परेशानी दिखने लगी। उधर नियम जारी होने के बाद मंगलवार को सैकड़ो गाड़ियों को वापस भेज दिया गया है। हालांकि यह नियम नेपाल से आने वाली दो पहिया वाहनो पर लागू नहीं है। दूतावास से जारी पत्र के अनुसार अब नेपाली चार पहिया वाहनो को रक्सौल तक भी आने के लिए पास लेना होगा, जो कि दूतावास से जारी किया जाएगा। अब तक नियमों में ढील के कारण बड़ी संख्या में नेपाली चार पहिया वाहन रक्सौल समेत मोतिहारी, सिवान, गोरखपुर, मुजफ‍्फरपुर और यहां तक पटना और दरभंगा एयरपोर्ट तक भी बिना रोक-टोक के चली जाती थी। जिससे भारत सरकार को राजस्व का भारी नुकसान होता था। इधर इस नियम का नेपाल में विरोध भी शुरू हो गया है। हालांकि यहां के कुछ लोगों का कहना है कि इसमें नेपाल में नियम विरोध करने का कोई मतलब नही निकलता, जब नेपाल में हमारे साथ ऐसा हो सकता है तो उनके साथ भारत में नियम लगाना बुरा कैसे हो सकता है। अगर बॉर्डर खुला है तो दोनो तरफ समान रूप से नियम होने चाहिए।

25/06/2023

सिसवा चौक पर बाइक और पिकअप में टक्कर बाइक सवार पुरन्दरा निवासी की हालत गंभीर रक्सौल होस्पिटल में भर्ती

01/06/2023
01/06/2023
27/04/2023

PURVI CHAMPARAN: पूर्वी चंपारण में पिछले कुछ दिनों से डकैती का वारदात को अंजाम देकर बदमाश पुलिस को ख

05/04/2023
27/02/2023
20/12/2022

ब्रेकिंग न्यूज>
>पुरंदरा पंचायत के भरवलिया गांव मे दो घरों में बिजली से लगी भीषण आग
>बाइक , कपड़े , अन्न , बिछावन , और जेवरात जलकर लाखों की संपत्ति खाक!
>परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल

इस रंगोली को भेजा है सुरेश राज भरवलिया से जिनकी बहन सोनी कुमारी, नेहा कुमारी, निशा कुमारी, अंजली कुमारी, सुंदरम कुमारी, ...
25/10/2022

इस रंगोली को भेजा है सुरेश राज भरवलिया से जिनकी बहन सोनी कुमारी, नेहा कुमारी, निशा कुमारी, अंजली कुमारी, सुंदरम कुमारी, चांदनी कुमारी, सुमन कुमारी ने बनाया है।
आप भी भेजे हम उसे पोस्ट करेंगे

25/10/2022

श्री राम जानकी दुर्गा पूजा समिति भरवलिया

27/05/2022

प्रिय
किसान भाइयों
नमस्कार
आवश्यक सूचना
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का KYC सत्यापन कराया जा रहा है।जिसका अंतिम तिथि 31/05/2022 हैं। 31मई तक हरहाल में आप सभी किसान बंधु अपना अंगूठा लगाकर KYC सत्यापन और अपने बैंक खाता संख्या को NPCI से लिंक करवा दिया जाए,जिन किसान भाइयों का KYC सत्यापन 31मई तक नहीं हो पाएगा ऐसे किसान बंधु पीएम किसान की अगली किस्त से वंचित रह जायेंगे।
अतः एक बार पुनः आप सभी किसान बंधुओ एवं अपने सभी पंचायतों के माननीय जनप्रतिनिधियों से विषेश आग्रह एवं निवेदन है कि आप सभी अपने स्तर से भी इस जानकारी से वंचित किसान बंधुओ तक यह जानकारी पहुंचाने व KYC सत्यापन कराने की कृपा प्रदान किया जाए।
जिससे सभी किसान बंधुओ को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त ससमय प्राप्त हो सके।

निवेदक - कृषि विभाग रक्सौल पूर्वी चम्पारण।

।।धन्यवाद।।
🌾🌾🌱🌳🌴🌴🌱🌾🌾

रक्सौल बाजार के दुकानों में काम करने वाले salesman/helper का मासिक वेतन 4,000-7,000 तक क्यों? जबकि कानूनी तौर पर कम से क...
12/05/2022

रक्सौल बाजार के दुकानों में काम करने वाले salesman/helper का मासिक वेतन 4,000-7,000 तक क्यों? जबकि कानूनी तौर पर कम से कम मासिक बेतन 10,000 से 15,000 तक होना चाहिए।

रक्सौल में गरीबों के खिलाफ यह अत्याचार नहीं चलेगा। आप लोग अपना शिकायत मुझे कर सकते है, मैं आपसभी का आवाज़ बनूँगा। 🙏

25/04/2022
07/04/2022

ब्रेकिंग
मोतिहारी
मतगणना के दौरान प्रथम वरीयता के अनुसार बबलू देव को 1824, महेश्वर सिंह को 2001 एवं बबलू गुप्ता को 1789 मत मिले हैं।

07/04/2022

रक्सौल : *गर्मी के मौसम व बारिश पूर्व तैयारियों मद्देनजर मेंटेनेन्स कार्य करने को लेकर सबडिवीजन अंतर्गत सुबह में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।* इसको लेकर विद्युत विभाग द्वारा सूचना प्रसारित कर आमलोगों को जरूरी दिनचर्या के कार्यो को ससमय निबटा लेने की जानकारी दी गई है। इस बाबत विद्युत सहायक अभियंता सुनील रंजन ने बताया कि सुबह के 8 से साढ़े 11 बजे तक अमोदेई फीडर 7 से 9 अप्रैल, पलनवा फीडर 7 व 8 अप्रैल एवं रामगढ़वा फीडर 10 एवं 11 अप्रैल को विद्युत आपूर्ति साढ़े तीन घण्टे तक पूर्णतः बंद रहेगी। इस दौरान आवश्यक कार्य जैसे पानी, मोबाइल, बैटरी चार्ज आदि जरूरी कार्यो को सुबह 8 बजे से पूर्व ही पूरी कर लेना अनिवार्य है।

पुरंदरा पंचायत के भरवलिया ग्राम के श्री राम जानकी मंदिर परिसर में वार्ड नं• 8 एवं 9 के आमसभा का आयोजन हुआ । जिसमे गांव क...
12/01/2022

पुरंदरा पंचायत के भरवलिया ग्राम के श्री राम जानकी मंदिर परिसर में वार्ड नं• 8 एवं 9 के आमसभा का आयोजन हुआ । जिसमे गांव के तारा ठाकुर , भोला साह, मुन्ना साह, अशेसर साह, देवनाथ पटेल, सुरेंद्र गोसाई, शुभनारायण महतो, रामलखन साह, प्रभुलाल साह, बच्चेलाल साह, मोहन साह, भगेलू साह, शंभू साह, महंथ साह, दीना साह, रामप्रवेश यादव ,लालन कुमार , राजेश साह तथा अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Address

Purandra
Raxaul
845305

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Purandra Panchayat News- पुरन्दरा पंचायत न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share