झलको रावतसर

झलको रावतसर 🔰 अपने आस-पास की सूचनाएं आप हमें भेज सकते हैं.. #झलको_रावतसर..पर
!! Jhalko Rawatsar !!
(1)

25/08/2024

#नोहर : गाड़ीयां भरकर हथियारों से लैस होकर आए गुंडों द्वारा सामूहिक नरसंहार का प्रयास..

गांव लाल खाँ की ढाणी में एक कि हत्या,चार अन्य को गोली मारी हनुमानगढ़ रेफर
आक्रोशित ग्रामीणों ने नोहर सरकारी हॉस्पिटल के बाहर सड़क जाम की।

झलको रावतसर

रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री ने भेजी वीरांगनाओं के लिए राखी, वीरांगनाओं को जिला कलेक्टर ने बांधी राखीहनुमानगढ़, 18 अगस्त। मु...
18/08/2024

रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री ने भेजी वीरांगनाओं के लिए राखी, वीरांगनाओं को जिला कलेक्टर ने बांधी राखी

हनुमानगढ़, 18 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों पर रक्षाबंधन पर्व पर जिले की 8 वीरांगनाओं का सम्मान किया गया। ऑपरेशन मणिपुर में 2 फरवरी, 2007 को शहीद हुए पक्का सहारणा निवासी बीएसएफ हैड कांस्टेबल ओम प्रकाश की वीरांगना श्रीमती रामती देवी को जिला कलेक्टर श्री काना राम ने राखी बांधी। रक्षाबंधन के अवसर पर जिले की सभी वीरांगनाओं को 2100 रूपये, मिठाई की टोकरी, श्रीफल, शॉल, मुख्यमंत्री का सन्देश भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि श्री देवेंद्र पारीक, एडीएम श्री उम्मेदी लाल मीना, जनप्रतिनिधि श्री अमित सहू, जनप्रतिनिधि श्री दयाराम जाखड़, तहसीलदार श्री हरीश सहारण मौजूद रहें।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल आत्मेश बैनीवाल ने बताया कि ऑपरेशन पवन में 24 अक्टूबर, 1988 को शहीद हुए भादरा के जगासरी बड़ी निवासी 10 पैरा हवलदार होशियार सिंह की पत्नी श्रीमती भादव देवी, ऑपरेशन रक्षक में 25 जनवरी, 1988 को शहीद हुए 19 जाट यूनिट के भादरा वार्ड नंबर 24 निवासी नायक देशराज की धर्मपत्नी श्रीमती शकुंतला देवी, ऑपरेशन मेघदूत में 13 जून, 1994 को शहीद हुए 6 जाट यूनिट के भादरा भूडेर निवासी नायक रामकुमार की पत्नी श्रीमती कृष्णा देवी, ऑपरेशन विजय में 5 जून, 1999 को शहीद हुए पीलीबंगा के पंडीतावाली निवासी हवलदार भूपेंद्र सिंह की पत्नी श्रीमती सोमा बालन को मुख्यमंत्री की और से राखी भेंट कर सम्मानित किया गया।

कर्नल बैनीवाल ने बताया कि ऑपरेशन जम्मू कश्मीर में 4 अगस्त, 2000 को शहीद हुए डबलीराठान निवासी बीएसएफ हेड कांस्टेबल चमकौर सिंह की पत्नी श्रीमती मनदीप कौर, ऑपरेशन त्रिपुरा में 3 मार्च, 2001 को शहीद हुए सिकरोड़ी निवासी सीआरपीएफ सिपाही सुभाष चंद्र की पत्नी श्रीमती राजबाला, ऑपरेशन जम्मू कश्मीर में 19 मई, 2004 को शहीद हुए मोठसरा निवासी बीएसएफ कांस्टेबल जयवीर सिंह की पत्नी श्रीमती सुनीता देवी को मुख्यमंत्री की तरफ से राखी भेंट कर सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने संदेश में लिखा कि प्रिय बहन, रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर मैं आप को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। आपके पति ने भारतमाता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर परिवार और प्रदेश को गौरवान्वित किया है। आपके साहस और धैर्य को नमन करते हुए, मैं विश्वास दिलाता हूँ, कि राज्य सरकार हमेशा आपके साथ खड़ी है और आपके सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। आपके परिवार की खुशहाली और समृद्धि की कामना करता हूं।
_______
#हनुमानगढ़
Bhajanlal Sharma

रावतसर : नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर मेघवाल निलंबित, पद के दुरूपयोग करने व भष्टाचार के लगे आरोप  -   झलको रावतसर    #ह...
14/08/2024

रावतसर : नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर मेघवाल निलंबित, पद के दुरूपयोग करने व भष्टाचार के लगे आरोप - झलको रावतसर

#हनुमानगढ़

26/07/2024

बहुत ही दुःखद घटना हुई है मटोरिया वाली गांव की गौशाला मे. किसी पापी

आदमी ने गौमाता के पिने वाले पानी मे जहर मिला दिया.. जिस से 28 गाये मर चुकी है, बाकी का टिटमेंट चल रहा है. लगभग 200 गायों ने उस खेल से पानी पिया है.. डॉक्टरो की टीम अपना पूरा प्रयास कर रही है.

झलको रावतसर

ह्हुमस और गर्मी से परेशान मोर। 💨💦🦚
22/07/2024

ह्हुमस और गर्मी से परेशान मोर। 💨💦🦚

17/07/2024
किसान ने सांगरी के लिए सीसीटीवी लगवाया है। ये राजस्थान का महँगा सूखा मेवा जो है। आपके यहां क्या रेट है इसके?
12/05/2024

किसान ने सांगरी के लिए सीसीटीवी लगवाया है। ये राजस्थान का महँगा सूखा मेवा जो है। आपके यहां क्या रेट है इसके?

स्कूलों में मोबाइल बैन करने के फैसले से आप कितना सहमत हैं....
12/05/2024

स्कूलों में मोबाइल बैन करने के फैसले से आप कितना सहमत हैं....


05/05/2024

संगरिया (हनुमानगढ) के सरकारी अस्पताल में शर्मशार करने वाली घटना किस तरह प्रसूता को लापरवाही से रेफर किया जा रहा है, दो जान संकट में थी, चंद मिनट में ही हॉस्पिटल के बाहर डिलीवरी हो गई, मुख्यमंत्री Bhajanlal Sharma तुरंत संज्ञान लेवें, ये संगरिया का राजकीय चिकित्सालय है यह महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी खुले में महिला के हुआ प्रसव

आप इनको अपनी भाषा में क्या कहते हो,,
12/04/2024

आप इनको अपनी भाषा में क्या कहते हो,,

30/03/2024

परिवार खोने का दर्द कोई इस बृद्ध बाबा से पूछे ❤️😌

समर्थन मूल्य पर गेहूं अगर किसी ने बेचा और सरकार से ऋण ले रखा है राज्य सरकार 50परसेंट काटकर देगी खाते में गेंहू की राशिझल...
29/03/2024

समर्थन मूल्य पर गेहूं अगर किसी ने बेचा और सरकार से ऋण ले रखा है राज्य सरकार 50परसेंट काटकर देगी खाते में गेंहू की राशि
झलको रावतसर 👈अधिक जानकारी के लिए जुड़े

25/03/2024

😻🤩

25/03/2024

होली कि आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं..🙏 झलको रावतसर

पुन: आपकी सेवा में हाजिर !!♥️

27/12/2023

#सरदारशहर तहसील के गांव रातुसर निवासी कन्हैयालाल मेघवाल पुत्र श्री इमीचन्द मेघवाल की बिजली विभाग के कर्मचारियों एवं सविदाकर्मियों द्वारा बेरहमी से मारपीट करना बेहद ही निन्दनीय हैं।
जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
पुलिस प्रशासन से अपील है कि आरोपियों को जल्द पकड़ कर कानूनी कार्यवाही करें।

कन्हैयालाल मेघवाल के परिवारजनों को भगवान इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करे ।

झलको रावतसर

24/12/2023

🌩सर्द रातों में चोर सक्रिय.. ..सावधान!!

झलको रावतसर

440 वाल्ट का करंट मारता बिजली बोर्ड...कनेक्शन होने से पहले ही घर पहुंचा बिजली बिल, उपभोक्ता हैरान !झलको रावतसर  ✊
21/12/2023

440 वाल्ट का करंट मारता बिजली बोर्ड...

कनेक्शन होने से पहले ही घर पहुंचा बिजली बिल, उपभोक्ता हैरान !

झलको रावतसर ✊

  के लिए गौरव का पल..   खेल सुविधाओं के अभाव में भी खेलों मे तहलका मचा रहे हैं गावों के बच्चे.., आज बात करते हैं बरमसर ग...
20/12/2023

के लिए गौरव का पल..
खेल सुविधाओं के अभाव में भी खेलों मे तहलका मचा रहे हैं गावों के बच्चे..,
आज बात करते हैं बरमसर गाँव कि बेटी दिव्या की जो राष्ट्रीय स्तर पर खेलने जा रही हैं.. इसका श्रेय मुख्यतः राजकीय माध्यमिक विद्यालय बरमसर मे कार्यरत (शरीरिक शिक्षक) श्री चन्द्रपाल जी बेनिवाल को जाता हैं जिन्होंने गाँव में सर्व प्रथम खेल की अलख जगाई और बच्चो के हुनर को तराशा, वो भी बिना सुविधाओं के। बरमसर मे खेल की सुविधाएं न के बराबर है! और इसका प्रमुख कारण ग्रामीणों की उदासीनता ही है.., अगर मुहिम बनाकर बच्चो के भविष्य निर्माण के लिए कार्य किया जाए तो सब संभव है..
हम सभी के लिए संदेश देना चाहते हैं.. बिना मैदान मंजिले फतह नहीं होती..,
हमें बच्चो का सहयोग करना चाहिए हर स्तर पर ।।

दिव्या को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं..🏆🥳🤩
झलको रावतसर आपके उज्वल भविष्य की कामना करता है!!

 #दुखद_खबर..गोगामेड़ी थाना क्षेत्र के गांव परलीका के पास बोलेरो व पीकअप के बीच भयंकर टक्कर होने से तीन व्यक्तियों की दूर...
16/12/2023

#दुखद_खबर..गोगामेड़ी थाना क्षेत्र के गांव परलीका के पास बोलेरो व पीकअप के बीच भयंकर टक्कर होने से तीन व्यक्तियों की दूर्घटना में मौत हो गई व एक घायल बताया जा रहा है। चारों व्यक्ति भादरा क्षेत्र के गांव घेऊ व कुंजी के बताये जा रहे है।

झलको रावतसर

 #सरदारशहर : कृपया इन बच्चों की तालाश करवाए... नानी के साथ आए थे। सरदार शहर, बस स्टैंड पर उतरे थे जहा बस के निकल जाने पर...
18/11/2023

#सरदारशहर : कृपया इन बच्चों की तालाश करवाए...

नानी के साथ आए थे। सरदार शहर, बस स्टैंड पर उतरे थे जहा बस के निकल जाने पर परिजनों से अलग हो गए.. 2 दिनों से कोई जानकारी नहीं मिली ।
ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तो को शेयर करे व ढूढने मे मदद कराए..(शेयर करें)

झलको रावतसर 🙏🏻

15/11/2023

पूरे राजस्थान से हॉट सीट कौनसी हैं???
जिसकी हार जीत पर पूरे भारत की नजर हैं..?

13/11/2023

आप सभी को दीपावली की रामा-श्यामा..!! 🙏🏻🚩

झलको रावतसर

 #नोरंगदेसर दुःखद हादसा, ट्रक कार कि भिड़ंत में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत..
29/10/2023

#नोरंगदेसर दुःखद हादसा, ट्रक कार कि भिड़ंत में
एक ही परिवार के 7 लोगों
की मौत..

Address

हमेशा आपके साथ
Rawatsar
335524

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when झलको रावतसर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Rawatsar

Show All