Shabd exclusive/शब्द एक्सक्लूसिव

  • Home
  • India
  • Ratlam
  • Shabd exclusive/शब्द एक्सक्लूसिव

Shabd exclusive/शब्द एक्सक्लूसिव पत्रकारिता को खून चहिए !
(58)

मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म देवता में लोकस्वामी अखबार
06/01/2024

मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म देवता में लोकस्वामी अखबार

30/12/2023
28/12/2023

जीएसटी संग्रह का एक भाग स्थानीय निकायों को भी आवंटित किया जा सकता है

अनिल झालानी के दिये गए सुझाव से स्थानीय नगरीय स्वायतशासी निकायों की आर्थिक स्थिति सुधरने की उम्मीद जगी।
नई दिल्ली। पंद्रहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह के मुताबिक माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का एक निश्चित फीसद तीसरे स्तर यानी स्थानीय निकायों को सहायता प्रदान करने के लिए आबंटित किया जा सकता है। एनके सिंह नीति ‘थिंक टैंक’ आर्थिक विकास संस्थान (आइईजी) के अध्यक्ष भी हैं। ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ थिंक सीरीज ‘अवर सिटीज’ के उद्घाटन सत्र में सिंह ने कहा कि जीएसटी के साथ करों के विलय ने स्थानीय निकायों के सामने आने वाली संसाधनों की कमी को और बढ़ा दिया है। यह प्रमुख चिंता है।

उन्होंने वित्तीय स्वायत्तता और संवैधानिक आवश्यकताओं के पालन के महत्त्व पर जोर दिया। इस सीरीज का आयोजन ओमिड्यार नेटवर्क के सहयोग से किया गया। सिंह ने कहा कि मैं उससे (जीएसटी संग्रह में से स्थानीय निकायों को आबंटन) दूर रहा, क्योंकि यह वित्त आयोग का नहीं, बल्कि जीएसटी परिषद का कार्य है। (हालांकि) स्थानीय निकायों के संसाधनों को काफी हद तक बढ़ाने के लिए संपत्ति कर क्या कर सकता है, इसके बारे में और अधिक विचार करने की जरूरत है।

विगत दिवस प्रकाशित समाचार कि देश में सोलहवें वित्त आयोग के गठन करने की प्रक्रिया चल रही है। यह सोलहवां वित्त आयोग केंद्र और राज्य सरकार के बीच 1 अप्रैल 2026 से 5 वित्त वर्ष के लिए करों से प्राप्त होने वाले राजस्व का बंटवारों के अनुपात से जुड़ी सिफारिश करेगा।

इस पर सृजन भारत के अनिल झालानी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज्य मंत्री श्री गिरिराज सिंह तथा पदस्थ वित्त आयोग को यह अनुरोध किया, कि कर राजस्व के विभाजन में एक नया फार्मुला बनाकर भविष्य में केंद्र और राज्य के साथ ही स्वायत्याशी नगरी निकायों को भी वित्तीय अंश प्रदान करने पर विचार किया जावे। सृजन भारत के अनिल झालानी द्वारा दिया गया सुझाव अंततः केंद्र सरकार को भाया।

श्री अनिल झालानी ने अपने पत्र में यह उल्लेखित किया था कि देश का बहुत बड़ा कर राजस्व प्राथमिक स्तर पर आम नागरिकों द्वारा पंचायत नगर पालिकाओं, नगर निगमों के लिये या उसके माध्यम से एकत्रित किया जाता है। 73 वे व 74 वे संविधान संशोधन के परिणाम स्वरुप स्थानीय संस्थाओं के योजनागत कार्यों एवं क्रियान्वयन का अतिरिक्त दायित्व आ गया है। जिससे कि उन पर वितीय भार बढ़ा है और स्वायतशासी निकायों की आर्थिक स्थिति बड़ी विकट हो रही है। परिणाम स्वरूप स्वायतशासी संस्थाएं अपने विकास कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन पर केंद्र और राज्य सरकार से विभिन्न प्रकार के अनुदान व सहायता आर्थिक सहायता के रूप में राजस्व अर्जित करने के लिए मोहताज हैं।

अतः श्री झालानी ने जो कि जनहित व देश हितों में दूरदर्शी एवं व्यावहारिक सुझाव देते चले आ रहे है, इस बार फिर सुझाव दिया कि कर राजस्व के विभाजन की नई प्रणाली विकसित कर केंद्र और राज्यों के बीच ही नहीं बल्कि सृट्टढ़ आर्थिक स्थिती हेतु तृतीय अंश धारी स्वायतशासी निकायों को भी इसमें जोड़कर और स्वायत संस्थानों को दिए जाने वाले राजस्व को भी सम्मिलित कर तीन भागों में विभाजित करने का दायित्व वित्तीय आयोग को दिया जावे।

सृजन भारत के अनिल झालानी ने अपने “स्वान्तः सुखाय अभियान“ के अंतर्गत आमजन से यह अपना सुझाव जो केंद्र सरकार द्वारा मान्य किया गया है। इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए साझा किया है की जीएसटी संग्रह का एक भाग एक निश्चित फीसदी तीसरे अंशेधारी बनाकर यानी स्थानीय निकाय को सहायता प्रदान करने के लिए आवंटित किया जा सकता है।

अपनी दूरदर्शी विचार व्यक्त करते हुए 28 वर्ष पूर्व मे झालानी इन संस्थाओें की आर्थिक स्थिति के प्रति म.प्र. राज्य वित्त आयोग को यह सुझाव देकर कि स्वायतशासी निकायो पर बढ़ती जवाबदारी के पैमाने से यह दृष्टिकोण रखते हुए अपनी राय व चिंता व्यक्त कर चुके है कि सरकार अपनी आय का एक स्त्रोत इन संस्थाओं को हस्तांतरित करके करे।

राष्ट्रीय स्तर पर सरकारी महकमें एंव उच्च वित्तीय संस्थानों द्वारा हमारे सुझाव पर ध्यान आकर्षित कर उसे सैद्वांतिक रूप से मान्य किए जाने पर श्री झालानी सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
दस्तावेज देखने के लिए दी गई लिंक पर क्लीक करे।

https://shabdexclusive.com/national/a-portion-of-gst-collection-may-also-be-allocated-to-local-bodies/

पत्रकारिता को खून चहिए !

07/12/2023

बरगढ में जमीन की गड़बड़
रतलाम जिले की पिपलोदा तहसील के ग्राम बरगढ़ में जमीन की गड़बड़ का मामला... जिसमें दोस्ती, समाज और रिश्तेदारों के साथ दगा ही दगा हैं। जमीन की गड़बड़ की में राजस्व विभाग, पुलिस और न्यायालय को भ्रामक जानकारी दी गई। देश में पहली बार ऑन द स्पॉट क्राइम रिपोर्टिंग।

07/12/2023

रतलाम के बरगढ़ में जमीन की गड़बड़ की गई जिसमें राजस्व विभाग, पुलिस और न्यायालय को भ्रामक जानकारी दी गई।
देश में पहली बार ऑन द स्पॉट क्राइम रिपोर्टिंग।
पूरा वीडियो देखने के लिए दी गई लिंक पर क्लीक करे।
https://youtu.be/SZ96pLny9VM?si=IbPf4fBzqn5qYFgE

पत्रकारिता को खून चहिए !

05/12/2023

रतलाम को चाहिए मंत्री पद
हमने प्रचंड बहुमत से भाजपा को विधायक जीताकर दिया।
अब हमारे विधायक काश्यप जी को मंत्री पद दिया जाए।
जय रतलाम

04/12/2023

विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद नवनिर्वाचित विधायक चेतन्य काश्यप का विजय जुलूस के साथ देर शाम वीसाजी मेंशन प....

त्रिनेत्र सांस्कृतिक संगम एवम मारूति ग्रुप डालू मोदी रतलाम द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने और रतलाम जिले में पार...
03/12/2023

त्रिनेत्र सांस्कृतिक संगम एवम मारूति ग्रुप डालू मोदी रतलाम द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने और रतलाम जिले में पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर लड्डू और आलूबड़े वितरित किए गए।
इस मौके पर ग्रुप के सुरेंद्र वोहरा, अनिल कटारिया, राकेश पीपाड़ा, क्षितिज ठाकुर, विशाल अग्रवाल, अविनाश जैन, महेश त्रिपाठी, मनीष शर्मा, दिलीप सुराना, सोनू ओबेरॉय, सतीश भारती, सोनू भटनागर, जाहिद लाला, मुकेश शर्मा, हितेश कामरेड पार्षद वार्ड नंबर 42, और वार्ड 42 के सयोजक चेतन पावेचा, विधान सभा बूथ नंबर 112 के प्रभारी झरनेश पांचाल आदि ने व्यवस्था संभाली।

अनिल झालानी को सर्वसम्मति से आगामी सत्र के लिए श्री कन्हैया लाल मौर्य के स्थान पर सनातन धर्म सभा एवम् महारुद्र यज्ञ समित...
02/12/2023

अनिल झालानी को सर्वसम्मति से आगामी सत्र के लिए श्री कन्हैया लाल मौर्य के स्थान पर सनातन धर्म सभा एवम् महारुद्र यज्ञ समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।

बैठक में गत वर्ष का अंकेक्षित आय व्यय श्री बृजेन्द्र मेहता ने प्रस्तुत किया।जिसे सर्वमान्य किया गया।

बैठक में सर्व श्री कोमल सिंह राठौड़, कन्हैया लाल मौर्य, पंडित रामचंद्र शर्मा, लालचंद टांक,रमेश व्यास,बंसीलाल शर्मा, राजेंद्र शर्मा, नवनीत सोनी, पुष्पेंद्र जोशी,तारा बेन, बृजेन्द्र मेहता, राजेश दवे, प्रेम उपाध्याय, गोपाल जवेरी, अनिल झालानी, हंसा व्यास, पंडित दुर्गा शंकर जी, सत्यदीप भट्ट, सतीश भारतीय, नारायण राठौड़, चेतन शर्मा, सूरजमल टांक आदि उपस्थित थे।

दिनांक 01.12.23, शुक्रवार को श्री अनिल झालानी को सर्वसम्मति से आगामी सत्र के लिए श्री कन्हैया लाल मौर्य के स्थान पर सनात...

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल के अंतर्गत उज्जैन संभाग स्तरीय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोज...
27/11/2023

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल के अंतर्गत उज्जैन संभाग स्तरीय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सृजन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी रतलाम में संपन्न हुआ स्पर्धा में उज्जैन की महाकाल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी बालक वर्ग में तथा महाकाल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बालिका वर्ग में विजेता रही नोडल वॉलीबाल प्रतिस्पर्धा में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलीट रेफरी श्री अमानत खान ने टॉस करवा कर इस स्पर्धा का आयोजन प्रारंभ कराया व संबोधित करते हुए श्री अमानत खान ने कहा कि खेल और शिक्षा के बीच में इस तरह से समन्वय होना चाहिए की व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास हो. प्रारंभ में स्वागत भाषण संस्था अध्यक्ष अनिल झालानी ने दिया श्री झालानी ने कहाँ खेल जगत में हम सिर्फ खेल को ही नहीं खेलते इन खेलों के माध्यम से हम अपने शरीर व बुद्धि दोनों का विकास कर रहे होतें है, वॉलीबॉल नोडल स्पर्धा में इंजीनियरिंग महाविद्यालय की सात बालक वर्ग तथा चार बालिका वर्ग की टीमों ने भाग लिया, संपन्न हुए इस आयोजन में विजेता टीम को मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रकाश(प्रभु ) राठौड़ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए व उन्होंने अपने भाषण में विजेता व उपविजेता टीम को बधाई दी साथ ही अन्य खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. खेल आयोजकों में शामिल सृजन महाविद्यालय की खेल शिक्षिका ताहिरा खान उनके साथ मौजूद रेफरी मुराद शेख, लोकेन्द्र सिंह डोडिया, शंकार लाल मालवी, राहुल वर्मा ने आयोजन को सफल बनाया प्राचार्य डॉ. यादव ने आभार व्यक्त किया व कार्यक्रम का संचालन निसर्ग दुबे द्वारा किया गया.

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल के अंतर्गत उज्जैन संभाग स्तरीय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियो.....

27/11/2023

नगर पालिक निगम रतलाम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ शौचालय अभियान चलाया जा रहा है यह अभियान 5 सप्ताह हे.....

27/11/2023

रतलाम।दिनांक 26 नवंबर 23 को माणक चौक स्थित बड़ा सत्यनारायण मंदिर पर छप्पन भोग का अन्नकूट को रखा गया तथा

25/11/2023

पत्रकारिता मेरे दिल में है और मेरा दिल पत्रकारिता में है।

सनसिटी कालोनी रहवासी कल्याण समिति के पुनः अध्यक्ष बने त्रिवेदीरतलाम। सनसिटी कॉलोनी रहवासी कल्याण समिति के पदाधिकारियों क...
20/11/2023

सनसिटी कालोनी रहवासी कल्याण समिति के पुनः अध्यक्ष बने त्रिवेदी

रतलाम। सनसिटी कॉलोनी रहवासी कल्याण समिति के पदाधिकारियों के चयन के लिए समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में सर्वानुमति से पुनः अध्यक्ष श्री आशुतोष त्रिवेदी को चुना गया । इसके साथ ही समिति के अन्य पदाधिकारी को भी नियुक्त किया गया। समिति में अध्यक्ष – आशुतोष त्रिवेदी,उपाध्यक्ष- सुरेश माथुर,सचिव – विनोद राठौर, सहसचिव -नवीन झामर, कोषाध्यक्ष – संजय पंडित,सहकोषाध्यक्ष – अमित ओझा, परामर्शदाता -ओ.पी. चौधरी ,मनीष पंडित, विनोद चौहान,अर्जुन सिंह एवं तुलसी चोटरानी को चुना गया। सूचना एवम् प्रसारण प्रभारी रजनीश जैन, मुकेश पोरवाल ,देवेन्द्र ठाकुर , नीरज पांचाल , अमित जैन ,आशीष बिलाला एवम् आनंद मेहता को बनाया गया।समिति के संरक्षक अश्विनी सक्सेना को बनाया गया। समिति के लिये विशेष सहयोग सुनील नेमानी , अशोक व्यास, सुरेन्द्र सिंह एवम् अशोक जोशी का रहा।सनसिटी कॉलोनी में नई समिति निर्माण हेतु सभी कॉलोनी वासियों ने हर्ष जताया है।

सनसिटी कॉलोनी रहवासी कल्याण समिति के पदाधिकारियों के चयन के लिए समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में सर्वानुमति से ...

गोपाष्टमी के पावन पर्व पर 4500 गौ माता का महा अन्नकुट संपन्नshabdexclusive.comरतलाम । 20-11-2023 सोमवार को प्रतिवर्ष अनु...
20/11/2023

गोपाष्टमी के पावन पर्व पर 4500 गौ माता का महा अन्नकुट संपन्न
shabdexclusive.com
रतलाम । 20-11-2023 सोमवार को प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी वाघेला गौ सेवा जीव दया समिति द्वारा प्रदेश में अनोखा गौ माता का अन्नकुट का आयोजन बड़ी धूमधाम व हर्ष उल्लास के साथ सनातन संस्कृति से प्रेरित होकर नाच गाकर किया गया। आयोजन के शुभारंभ में पधारे मुख्य अतिथि महंत श्री आत्मानंद जी सरस्वती व महर्षि संजय जी सरस्वती का सम्मान समिति के प्रमुख दिनेश वाघेला द्वारा पुष्प माला से किया गया। अन्नकुट में पधारे नगर के प्रसिद्ध समाज सेवायों का सम्मान बाबूलाल सिसोदिया, कैलाश सोमानी, गोविंद सिंह शेखावत द्वारा पुष्प माला से किया गया। आयोजन में पधारी नगर की प्रमुख महिला भजन मंडलों की प्रमुख महिला समिति के प्रमुख श्यामा वाघेला, शकुंतला सिसोदिया, आशा भट्ट द्वारा किया गया। आयोजन में पधारे सभी अतिथियों द्वारा गौ माता की पूजा अर्चना कर आरती की गई ढोल ,धमाके को पटाखे से व महिलाओं द्वारा नाच गाकर सभी मिष्ठान अपने हाथों से गौ माता को खिलाया गया। आयोजन में पधारे गो भक्तों का अन्नकुट की सब्जी के साथ भोजन कराया गया उसके पश्चात नगर की प्रमुख गौशालाएं आसपास की गौशाला है जिसमें विशेष तौर पर खेतलपुर स्थित गोपाल गौशाला, जैन दिवाकर गौशाला सगोड रोड, बकरा गौशाला त्रिवेणी रोड, गोपाल गौशाला गौशाला रोड, जेवीएल स्थित कामधेनु गौशाला, इसरथुनी स्थित पंचमुखी हनुमान गौशाला, शीतल तीर्थ धामनोद गौशाला, सैलाना की श्री राम गौशाला, बांगरोद की श्री रामकृष्ण गौशाला की लगभग 4500 गौ माता को अन्नकुट की प्रसादी गुड़ की लापसी खिलाई गई ।आज के आयोजन में नगर के प्रमुख महिला मंडल अखिलेश्वर महादेव महिला मंडल, गुरु भक्त महिला मंडल, तुलसी महिला मंडल, राजपूत समाज व अन्य समाजों के विशिष्ट अतिथि मांगी बाई सिसोदिया, ममता पंचोली, कविता चौहान, इंदु भट्ट, मनोरमा शर्मा, नीतू वाघेला, इंदु पाठक, अनीता अग्रवाल, रक्षा मिश्रा, प्रतिभा वाघेला, राजेंद्र कीर्ति व्यास, लक्ष्मण अर्पित खंडेलवाल, सुरेश पांडे, रितेश चौहान ,ज्ञानेंद्र सी चौहान, हरेंद्र सिंह वाघेला, प्रमोद पाठक,सचिन देवड़ा, राहुल वाघेला, रुबल जैन, हनी जैन, मंगल सुराणा, रूप सिंह चौहान, मदन सोनी, निलेश वाघेला, विशाल वर्मा, नीरज सुरलिया, अशोक तिवारी, जगदीश सिंह, राजेश सोलंकी, महावीर सिंह शक्तावत व अन्य सदस्यों द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।

20-11-2023 सोमवार को प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी वाघेला गौ सेवा जीव दया समिति द्वारा प्रदेश में अनोखा गौ माता का अन्नकुट ....

आध्य गोड़ ब्राह्मण समाज द्वारा अन्नकूट एवं दीप मिलन समारोह सम्पन्नshabdexclusive.comरतलाम। आध्य गोड़ ब्राह्मण समाज द्वार...
20/11/2023

आध्य गोड़ ब्राह्मण समाज द्वारा अन्नकूट एवं दीप मिलन समारोह सम्पन्न
shabdexclusive.com
रतलाम। आध्य गोड़ ब्राह्मण समाज द्वारा बरबड हनुमान मंदिर पर अन्नकूट उत्सव एवं दीप मिलन समारोह किया गया। जिसमें समाज के सभी विप्र बंधुओ ने अपनी उपस्थिति देकर प्रसादी ग्रहण की सभी मातृशक्ति ने अपना योगदान देकर दीप उत्सव में भी भाग लिया। यह प्रोग्राम पातीराम जी शर्मा एवं उनके सहयोगी व महिला अध्यक्ष सुनीता पाठक एवं सभी मातृ शक्तियों अपनी सहभागिता दी।

आध्य गोड़ ब्राह्मण समाज द्वारा बरबड हनुमान मंदिर पर अन्नकूट उत्सव एवं दीप मिलन समारोह किया गया। जिसमें समाज के सभ....

लाडली बहना को मिले पैसे, दुकानदार भैया हुए खुशशब्द एक्सक्लूसिवडायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की एक योजना जिसे लाडली बहना के न...
17/11/2023

लाडली बहना को मिले पैसे, दुकानदार भैया हुए खुश
शब्द एक्सक्लूसिव
डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की एक योजना जिसे लाडली बहना के नाम से जाना जाता है, जिसके तहत मध्य प्रदेश की लाखों महिलाओं को प्रतिमाह 1250 रूपये दिए जा रहे है। जिसका सीधा असर स्थानीय व्यापार पर दिख रहा है। व्यापारी वर्ग खुश है दुकानदारों का कहना है कि इस योजना से लाभान्वित महिलाओं ने मांग को बढ़ाया है जिससे उनके व्यापार को गति मिली है और भविष्य में मांग बनी रहने से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

लाडली बहनों को मिले पैसे, दुकानदार भैया हुए खुशडायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की एक योजना जिसे लाडली बहना के नाम से जान...

17/11/2023

लाडली बहना को मिले पैसे, दुकानदार भैया हुए खुश
शब्द एक्सक्लूसिव
डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की एक योजना जिसे लाडली बहना के नाम से जाना जाता है, जिसके तहत मध्य प्रदेश की लाखों महिलाओं को प्रतिमाह 1250 रूपये दिए जा रहे है। जिसका सीधा असर स्थानीय व्यापार पर दिख रहा है। व्यापारी वर्ग खुश है दुकानदारों का कहना है कि इस योजना से लाभान्वित महिलाओं ने मांग को बढ़ाया है जिससे उनके व्यापार को गति मिली है और भविष्य में मांग बनी रहने से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
पूरा वीडियो देखने के लिए दी गई लिंक पर क्लीक करे।

https://fb.watch/omGydis_Zr/?mibextid=Nif5oz

पत्रकारिता को खून चहिए !

17/11/2023

लाडली बहनों को मिले पैसे, दुकानदार भैया हुए खुश

डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की एक योजना जिसे लाडली बहना के नाम से जाना जाता है, जिसके तहत मध्य प्रदेश की लाखों महिलाओं को प्रतिमाह 1250 रूपये दिए जा रहे है। जिसका सीधा असर स्थानीय व्यापार पर दिख रहा है। व्यापारी वर्ग खुश है दुकानदारों का कहना है कि इस योजना से लाभान्वित महिलाओं ने मांग को बढ़ाया है जिससे उनके व्यापार को गति मिली है और भविष्य में मांग बनी रहने से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

15/11/2023

भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार, 15 नवंबर को होने वाले महाजनसंपर्क अभियान की तैय.....

15/11/2023

कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा दादा के समर्थन में स्थानीय चांदनी चौक में विशाल आमसभा आयोजित की गई। आम सभा में कां....

13/11/2023

भारतीय जनता पार्टी की सैलाना विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी संगीता चारेल के समर्थन में रतलाम विधायक चेतन्य काश्य....

13/11/2023

कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा जनसंपर्क के दौरान सैफी मोहल्ला, बुरहानी मोहल्ला व कलीमी कालोनी पहुंचे। जन....

13/11/2023

विधानसभा चुनाव के प्रचार में अंतिम चरण के दौरान रतलाम जिले में मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगतप्र.....

दीप मालिका पर्व पर मिटटी के दीप जले, तो क्या? जले! जलाना ही है, तो जीवन में ज्ञान का दीप जलाओं। जिसके अंदर ज्ञान का दीप ...
13/11/2023

दीप मालिका पर्व पर मिटटी के दीप जले, तो क्या? जले! जलाना ही है, तो जीवन में ज्ञान का दीप जलाओं। जिसके अंदर ज्ञान का दीप जल जलता है, उसके जीवन में मोह का अंधकार नहीं रहता। ज्ञान का दीपक जलाओं और अपनी पूरी जिदंगी ज्योर्तिमय बनाओं।
दीपावली पर्व पर यह संदेश परम पूज्य, प्रज्ञा निधि, युगपुरूष, आचार्य प्रवर 1008 श्री विजयराजजी मसा ने दिया। छोटू भाई की बगीची में उन्होंने दीप मालिका पर्व का जीवन में विशिष्ट महत्व बताते हुए कहा कि मोह और अज्ञान जीव आत्मा को अंधकार ग्रस्त कर देते है। दीप मालिका पर्व इसी अंधकार से प्रकाश में आने के लिए आता है। इस पर्व पर हर साधक को आत्म चिंतन कर अपने अज्ञान और मोह को कम करने का प्रयास करना चाहिए।
आचार्यश्री ने कहा कि मोह और अज्ञान को दूर करने का प्रयास ही जीवन में प्रकाश लाता है। मिटटी के दीप थोडी देर जलकर बुझ जाते है और ऐसे बुझे दीपों को कोई संभालकर नहीं रखता। इस संसार की यही रीति है, मगर यदि जीवन में यदि एक बार ज्ञान का दीप जल गया, तो वह जलता ही रहेगा। इससे पूरी जिदंगी ज्योर्तिमय हो जाएगी। दीप मालिका पर्व जीवन को ज्योर्तिमय बनाने का संदेश ही देता है। इस संदेश को समझकर हर साधक को अपने जीवन में प्रभु की वाणी का विश्वास करते हुए आत्म ज्ञान का दीप जलाना चाहिए।
उपाध्याय प्रवर श्री जितेशमुनिजी मसा ने इस मौके पर दोषमुक्त होने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि दोषमुक्त होने वाले ही दुखों से मुक्त हो जाते है। सांसारियों की विडंबना है कि वे दुखों से मुक्त तो होना चाहते है, लेकिन दोष मुक्त नहीं होना चाहते। वास्तव में दोष ही दुख का कारण है, इसलिए दोषों से मुक्त का प्रयास करना चाहिए। तरूण तपस्वी श्री युगप्रभ मुनिजी मसा ने भगवान का निर्वाण दिवस जप, तप के साथ मनाने का आव्हान किया। इस मौके पर राजस्थान के मंगलवाड से आए गोपालसिंह मांडावत ने 21 उपवास की तपस्या के प्रत्याख्यान लिए। प्रवचन में बडी संख्या में श्रावक-श्राविकागण उपस्थित रहे।

दीप मालिका पर्व पर मिटटी के दीप जले, तो क्या? जले! जलाना ही है, तो जीवन में ज्ञान का दीप जलाओं। जिसके अंदर ज्ञान का दीप ...

12/11/2023

रतलाम ग्रामीण विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह डिंडोर को ग्रामीण क्षेत्रों में अपार जनसमर्थन मिल रहा है...

12/11/2023

भाजपा प्रत्याशी विधायक चेतन्य काश्यप ने शहर के वार्ड क्रमांक 1 शिव नगर और विधानसभा के करमदी क्षेत्र पहुंचकर नुक्क....

12/11/2023

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली के पावन पर्व पर वाघेला गौ सेवा जीव दया समिति द्वारा महन्त श्री आत्मानंद जी सरस....

Address

Ratlam
457001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shabd exclusive/शब्द एक्सक्लूसिव posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shabd exclusive/शब्द एक्सक्लूसिव:

Videos

Share

Nearby media companies



You may also like