बरगढ में जमीन की गड़बड़
रतलाम जिले की पिपलोदा तहसील के ग्राम बरगढ़ में जमीन की गड़बड़ का मामला... जिसमें दोस्ती, समाज और रिश्तेदारों के साथ दगा ही दगा हैं। जमीन की गड़बड़ की में राजस्व विभाग, पुलिस और न्यायालय को भ्रामक जानकारी दी गई। देश में पहली बार ऑन द स्पॉट क्राइम रिपोर्टिंग।
लाडली बहनों को मिले पैसे, दुकानदार भैया हुए खुश
लाडली बहनों को मिले पैसे, दुकानदार भैया हुए खुश
डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की एक योजना जिसे लाडली बहना के नाम से जाना जाता है, जिसके तहत मध्य प्रदेश की लाखों महिलाओं को प्रतिमाह 1250 रूपये दिए जा रहे है। जिसका सीधा असर स्थानीय व्यापार पर दिख रहा है। व्यापारी वर्ग खुश है दुकानदारों का कहना है कि इस योजना से लाभान्वित महिलाओं ने मांग को बढ़ाया है जिससे उनके व्यापार को गति मिली है और भविष्य में मांग बनी रहने से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
रतलाम शहर के व्यस्तम मार्ग तोपखाना से चांदनी चौक में दुर्घटना को आमंत्रण देते गड्डे
यहां गड्ढों पर पर मुररम डाल कर नगर निगम ने अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। बारिश होने पर कीचड़ में वाहन स्लीप हो रहे है।
इसको लेकर रहवासियों में आक्रोश है, सोनू चोरड़िया ने बताया हमारे द्वारा पार्षद धर्मेंद्र रांका (वार्ड क्रमांक 45) को समस्या से अवगत करा कर पेच वर्क करवाने का कई दिन पूर्व निवेदन किया गया। लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है।
अब देखना है कि इस भाजपा समर्थित वार्ड के लोगों की समस्या का समाधान कब तक होता है?
पी ई टी सी इंदौर की प्रिंसिपल डॉ. अलकाजी भार्गव
को दिया गया*#देवी_अहिल्या_नगर_गौरव_सन्मान*
इंदौर। कर्मशक्ति, इच्छा शक्ति और कठोर परिश्रम से व्यक्ति आसमान की ऊंचाई छू सकता है। इन शब्दों को सार्थक करता है अलका भार्गव जी का व्यक्तित्व आपका व्यक्तित्व एक. कर्मयोगिनी का रहा। कर्म को ही लक्ष्य बनाकर आप निष्काम भाव से उत्तरोत्तर सफलता के नए-नए आयाम को स्पर्श करती गई। अपनी कर्तव्य निष्ठा और समर्पण भाव में आपको सभी की प्रशंसा का पात्र बना दिया आपने नारियों को प्रेरित किया कि यदि ये ठान लें तो किसी भी असंभव को संभव कर सकती हैं। सहज, सौम्य व्यक्तित्व के धनी होने के साथ-साथ आप कवियित्री और कुशल वक्ता भी है। आपने लगभग 2600 गरिमामय कार्यक्रमों का सफल संचालन किया। मध्य प्रदेश जाति कल्याण विकास के वरिष्ठ अधिकारी के रूप में दी गयीं आपकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए शासन द्वारा आपको स
Club Mahindra के खिलाफ इंदौर के उपभोक्ता ने मोर्च खोला
इंदौर के संदीप गर्ग बता रहे है क्लब महिंद्रा की मेंबरशिप लेने से होने वाले नुकसान।
संदीप गर्ग इन्दौर की मशहूर सागर ज्यूस सेंटर के मालिक है। उन्होंने अपनी दुकान पर एक बैनर लगाया है जिसमें वे क्लब महिंद्रा की सदस्यता लेने से होने वाले नुकसानों के बारे में आगाह कर रहे है।
देखे इन वीडियो में अपने ग्राहकों को क्या जानकारी दे रहे है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह जी का एक और वायरल वीडियो।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह जी का एक और वायरल वीडियो।
#TheKeralaStory
यह फिल्म यूपीएससी के सभी अभ्यर्थियों को देखनी चाहिए। इस फिल्म में दुनियाभर की खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट्स का विश्लेषण स्पष्ट दिखाई देता है। बीते 10 सालों में मैंने इस बड़ी कमाई वाले धंधे के बारे में जितना पढ़ा और समझा है। उसकी झलक इस फिल्म में दिखाई देती है।
Kishan sahu
#thekeralastory #adahsharma #thekeralastorytrailer #moviereview #hinduism #TheKeralaStoryOn5thMay
#TheKeralaStory #MovieReview #AdahSharma #HindiNews
श्रीराम जोग ओटीटी प्लेटफार्म ZEE5 वेब सीरीज मुखबिर में किए अपने काम को लेकर चर्चा में हैं। Shriram Jog हिंदी-मराठी रंगमंच के दिग्गज कलाकार है। उन्होंने पेड मैन, राकोश सहित कई फिल्मों में काम किया है। अभी आप इनसे
The Kishan sahu freestyle show मे मुलाकात कर रहे हैं।।
अज्जू शेरानी को नेस्तनाबूद कर देंगे
अज्जू शेरानी को नेस्तनाबूद कर देंगे
रतलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की गुंडे अज्जू शेरानी को दो टूक , लोगो को परेशान किया तो नेस्तनाबूद कर देंगे।
अज्जू शेरानी को नेस्तनाबूद कर देंगे
रतलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की गुंडे अज्जू शेरानी को दो टूक , लोगो को परेशान किया तो नेस्तनाबूद कर देंगे।
गोट की तैयारी
रतलाम। नववर्ष के उपल्क्ष में श्री पंचान ओसवाल साजन साथ बिरादरी रतलाम (म. प्र.) द्वारा समाज की गोट का आयोजन 22 मार्च 2023 बुधवार को किया जा रहा है।