Shabd exclusive/शब्द एक्सक्लूसिव

  • Home
  • India
  • Ratlam
  • Shabd exclusive/शब्द एक्सक्लूसिव

Shabd exclusive/शब्द एक्सक्लूसिव पत्रकारिता को खून चहिए !
(1)

भारतीय जनता पार्टी संविधान की 75वीं गौरवशाली यात्रा के अवसर पर 11 से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान चलायेगी। इसके तहत् ...
05/01/2025

भारतीय जनता पार्टी संविधान की 75वीं गौरवशाली यात्रा के अवसर पर 11 से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान चलायेगी। इसके तहत् विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार इन आयोजनों हेतु जिला टोली का गठन कर दिया है।

भारतीय जनता पार्टी संविधान की 75वीं गौरवशाली यात्रा के अवसर पर 11 से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान चलायेगी।

मस्जिदों से प्रसारित होंगे स्वच्छता जागरूकता संदेश
05/01/2025

मस्जिदों से प्रसारित होंगे स्वच्छता जागरूकता संदेश

रतलाम शहर को स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा निरंतर कदम उठाये जा रहे है जिसके तहत उन्होने मुस्लिम सम....

04/01/2025

जब शाकाहारी बिरयानी वाले ने गाना सुनाकर दिल खुश कर दिया ❤️❤️❤️
इंदौर के स्टूडेंट्स एरिया खंडवा नाका गणेश नगर में राधेश्याम वेज बिरयानी वाले विजय मारवाड़ी ने हमें न सिर्फ वेज बिरयानी खिलाई साथ ही मोहम्मद रफी साहब का गाना सुना कर दिल खुश कर दिया।
यह सब हम शब्द एक्सक्लूसिव की ग्राउंड रिपोर्ट की सीरीज ONE DAY WITH ASPIRANTS के तहत कर रहे है।
ONE DAY WITH ASPIRANTS सीरीज का मकसद हमारे अपने उन नौजवानों की अनकही कहानी को सामने लाना जो डी एम, एस पी, पी सी एस, डिप्टी कलेक्टर और अन्य अधिकारी बनने के लिए अपना घर परिवार छोड़ कर अन्य बड़े शहरों में जाकर जद्दोजहद करते हैं।
ONE DAY WITH ASPIRANTS के पहले सीजन में हम आपको इंदौर में देश की उस युवाशक्ति से मिलवाएंगे जिनके कंधों पर देश की रक्षा से लेकर देश को चलाने की बड़ी जिम्मेदारी आने वाली है।
शब्द एक्सक्लूसिव की भूमिका यहां एक सूत्रधार की है, यहां अभ्यर्थी, उनके गुरुजन और परिजन खुद आप से अपनी बात कहेंगे।
#एमपीपीएससी #एसडीएम

30/12/2024

इंदौर के भंवर कुआं क्षेत्र में शालीमार हॉस्टल में चकल्लस

शालीमार हॉस्टल में शब्द एक्सक्लूसिव ने छात्रों को हॉस्टल में मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया।

ONE DAY WITH ASPIRANTS सीरीज का मकसद हमारे अपने उन नौजवानों की अनकही कहानी को सामने लाना जो डी एम, एस पी, पी सी एस, डिप्टी कलेक्टर और अन्य अधिकारी बनने के लिए अपना घर परिवार छोड़ कर अन्य बड़े शहरों में जाकर जद्दोजहद करते हैं।

ONE DAY WITH ASPIRANTS के पहले सीजन में हम आपको इंदौर में देश की उस युवाशक्ति से मिलवाएंगे जिनके कंधों पर देश की रक्षा से लेकर देश को चलाने की बड़ी जिम्मेदारी आने वाली है।
शब्द एक्सक्लूसिव की भूमिका यहां एक सूत्रधार की है, यहां अभ्यर्थी, उनके गुरुजन और परिजन खुद आप से अपनी बात कहेंगे।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें।
व्हाट्सएप करें 9575172890 पर।


29/12/2024

एमपीपीएससी प्रीलिम्स 2025 के लिए नोट्स और टेस्ट सीरीज का कलेक्शन देखे!
वन डे विथ एस्पिरेंट्स के इस एपिसोड में आपकी मुलाकात उस फोटोकॉपी वाले से करवाई जा रही हैं, जो इंदौर में एम पी पी एस सी की तैयारी करने वाले एस्पिरेंट्स के लिए सभी कोचिंग के नोट्स और टेस्ट सीरीज उपलब्ध करवाता है। इस एपिसोड में हमने इनसे एमपीपीएससी प्रीलिम्स 2025 को लेकर चर्चा और इस हेतु उपलब्ध नोट्स और टेस्ट सीरीज की जानकारी ली, जो आपके सामने है।
इस फोटोकॉपी दुकान से संबंधित जानकारी👇👇👇

Lucky Xerox

Contact no- 8962769311

All india courier service available
( Koi bhi duri ab nhi banegyi majburi)

For more updates join telegram group ( free content+ test series+ Pdf)
👇👇
https://t.me/luckyxeroxpdf

Instagram handle
👇👇
https://www.instagram.com/lucky_xerox...

WhatsApp channel
👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaDH...
___________________________________________

ONE DAY WITH ASPIRANTS सीरीज का मकसद हमारे अपने उन नौजवानों की अनकही कहानी को सामने लाना जो डी एम, एस पी, पी सी एस, डिप्टी कलेक्टर और अन्य अधिकारी बनने के लिए अपना घर परिवार छोड़ कर अन्य बड़े शहरों में जाकर जद्दोजहद करते हैं।

ONE DAY WITH ASPIRANTS के पहले सीजन में हम आपको इंदौर में देश की उस युवाशक्ति से मिलवाएंगे जिनके कंधों पर देश की रक्षा से लेकर देश को चलाने की बड़ी जिम्मेदारी आने वाली है।
शब्द एक्सक्लूसिव की भूमिका यहां एक सूत्रधार की है, यहां अभ्यर्थी, उनके गुरुजन और परिजन खुद आप से अपनी बात कहेंगे।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें।
व्हाट्सएप करें 9575172890 पर।


28/12/2024

एमपीपीएससी आंदोलन में भाग लेने वाले छात्र एक बार फिर सामने आए

22/12/2024

MPPSC की वजह से ओवरएज हो रही बेटी का दर्द, पूरे वीडियो का लिंक👇👇👇
https://yt.openinapp.co/j1tne

शतरंज की बिछी बिसात, तो व्हालीबॉल में छाया रोमांचरतलाम। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां खेल ...
21/12/2024

शतरंज की बिछी बिसात, तो व्हालीबॉल में छाया रोमांच
रतलाम। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां खेल चेतना मेला के शुभारंभ के साथ ही सभी मैदानों पर अलग-अलग खेल स्पर्धाओं की भी शुरुआत हो चुकी है। मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों में जोश देखते ही बन रहा था। चार दिवसीय खेल मेला में शुरुआत के साथ ही मैदानों पर अलग-अलग खेलों में रोचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं।

सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट ग्राउंड पर व्हालीबॉल, बास्केटबॉल और बैडमिंटन के रोमांच से भरपूर मुकाबले देखने को मिले तो वहीं दूसरी और विधि महाविद्यालय में शतरंज की बिसात बिछते ही नन्हे खिलाड़ी अपनी बेहतरीन चाल चलकर विपक्षी खिलाड़ी को मात देने में दिमागी ताकत लगाते नजर आए। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए मैदानों पर उनके समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। स्पर्धा के दौरान शुरूआती दौर के परिणाम भी सामने आने लगे है।

खेल चेतना मेला में नेहरू स्टेडियम में आयोजित कबड्डी के जूनियर एवं सीनियर बालक वर्ग के मुकाबले हुए। जूनियर बालक वर्ग में शासकीय जवाहर स्कूल, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, शासकीय विनोबा हाट की चौकी स्कूल ने जीत हासिल की जबकि गोधरा पैराडाइज स्कूल, संस्कृति अकादमी को वॉक ओवर मिला। सीनियर बालक वर्ग में जेथ पब्लिक स्कूल, संत मीरा स्कूल, गुरु रामदास पब्लिक स्कूल, हिमालय स्कूल, जैन बालक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल और द सैफायर स्कूल की टीम विजेता रही। फुटबॉल के रोमांचक मुकाबले में रेलवे स्कूल, द सैफायर स्कूल, मॉर्निंग स्टार स्कूल जावरा रोड, श्री गुरु तेग बहादुर अकेडमी, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल ने अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।

नेहरू स्टेडियम में क्रिकेट, खो-खो, टेबल टेनिस के मैच, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर में एथलेटिक्स एवं हॉकी, कालिका माता सत्संग हॉल में शरीर सौष्ठव, संत कंवरराम नगर क्रीड़ा केंद्र पर योग, मलखंब एवं स्केटिंग, रेलवे ग्राउंड पर फुटबॉल, डीआरएम ऑफिस रेलवे ऑफिसर क्लब पर तैराकी और स्टेशन रोड पर शूटिंग की स्पर्धा की शुरुआत हो गई।

चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां खेल चेतना मेला के शुभारंभ के साथ ही सभी मैदानों पर अलग-....

21/12/2024

MPPSC की संदिग्ध और सुस्त कार्यप्रणाली से ओवरएज हो रहे एस्पिरेंट्स

MPPSC की संदिग्ध और सुस्त कार्यप्रणालि से ओवरएज हो रहे एस्पिरेंट्स
21/12/2024

MPPSC की संदिग्ध और सुस्त कार्यप्रणालि से ओवरएज हो रहे एस्पिरेंट्स

MPPSC के खिलाफ इंदौर में छात्रों का प्रदर्शन जारी है। तीन रात और चौथे दिन भी प्रदर्शन जारी है। वीडियो अपलोड किए जाने त.....

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग को पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 50 प्रतिशत से ज्यादा बजट मिला है। एमएसएमई मंत्री चेतन...
19/12/2024

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग को पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 50 प्रतिशत से ज्यादा बजट मिला है। एमएसएमई मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने बताया कि बजट में यह वृद्धि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उद्यमियों को बढ़ावा देने की नीति के कारण संभव हुई। इस राशि से उद्यमियों को लंबे समय से रुके हुए अनुदान की किस्तों का भुगतान किया जायेगा।

श्री काश्यप के अनुसार विधानसभा में पारित वर्ष 2024 के प्रथम अनुपूरक अनुमान में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग को 450 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन किया गया है। जबकि जुलाई 2024 के सत्र में पारित बजट में विभाग को 694 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ था। इस तरह इस वर्ष विभाग को कुल 1094 करोड़ का बजट मिला जो कि वर्ष 2023 में मिले 489 करोड़ रुपये के बजट से 50 प्रतिशत से भी अधिक है।
जहां तक उद्यम कांति योजना का प्रश्न है पिछले साल 82 करोड़ का बजट मिला था जबकि इस वर्ष 175 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान है। यह राशि उद्यमियों को ब्याज अनुदान के रूप में वितरित की जाती है।

बजट में वृद्धि से अनुदान भुगतान के लंबे समय से रुके हुए प्रकरणों के निराकरण में तेजी आई है। अब अनुदान की राशि का भुगतान सिंगल क्लिक के जरिए ऑनलाईन किया जाता है। पहले यह व्यवस्था नहीं थी। इस कारण उद्यमियों को अनुदान प्राप्ति के लिए भटकना पड़ता था। अब क्रमानुसार पात्रता के आधार पर सब्सिडी का भुगतान किया जा रहा है। विभाग के बजट में वृद्धि और अनुदान वितरण के काम में आई तेजी का विधानसभा में कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा और अन्य विधायकों ने भी सराहना की।

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग को पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 50 प्रतिशत से ज्यादा बजट मिला है।

19/12/2024

अल्पसंख्यक अधिकार दिवस हर साल 18 दिसंबर को मनाया जाता है. यह दिवस राष्ट्रीय, जातीय, धार्मिक और भाषाई अल्पसंख्यकों से...

19/12/2024

दिनांक 18 दिसंबर बुधवार को लायंस क्लब रतलाम समर्पण द्वारा काजीपुरा जमातखाने पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन क....

19/12/2024

मध्य प्रदेश सरकार जबरन मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पुनर्गठन की धारा 49 (6 ) 2000 साढ़े चार लाख पेंशनरों पर थोपकर आर्थिक शोषण क.....

18/12/2024

MPPSC के खिलाफ इंदौर में छात्रों का प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि की भर्ती प्रक्रिया में व्यापक सुधार की आवश्यकता है।

छात्रों ने कहा कि प्रारंभिक परीक्षा में यूपीएससी की तरह एक भी सवाल गलत नहीं होना चाहिए। इसके अलावा, परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग शुरू की जानी चाहिए ताकि मेरिट के आधार पर चयन हो।
छात्रों ने मांग की कि सीजीपीएससी की तर्ज पर #एमपीपीएससी की मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं जांची जाएं।
छात्रों का सुझाव है कि #इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों के नाम, श्रेणी और सरनेम को छिपाकर वीडियो रिकॉर्डिंग की जाए ताकि चयन में निष्पक्षता बनी रहे।
छात्रों ने मांग की कि 2019 की मुख्य परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाएं सार्वजनिक की जाएं और मार्कशीट जारी की जाए।
राज्य सेवा के लिए 700 पदों और वन सेवा के लिए 100 पदों के साथ 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया जाए।
छात्रों ने 2023 की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम जल्द से जल्द जारी करने की मांग की।
87/13 फॉर्मूला समाप्त कर सभी परिणाम 100% पर जारी किए जाएं ताकि किसी भी तरह की अनियमितता से बचा जा सके।
Kishan sahu Shabd exclusive/शब्द एक्सक्लूसिव

16/12/2024

कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने तैयारियों के संबंध में कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारियों को दिए निर्देश चेत....

Address

Ratlam
457001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shabd exclusive/शब्द एक्सक्लूसिव posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shabd exclusive/शब्द एक्सक्लूसिव:

Videos

Share