Hindi Tak - हिंदी तक

Hindi Tak - हिंदी तक विश्व में हिंदी का सम्मान बढ़ाना है,और ?
(5)

आपकी अपनी हिंदी को जानिये,,,हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं,,, गर्व से हिंदी बोलिये  #हिंदीदिवस
14/09/2022

आपकी अपनी हिंदी को जानिये,,,
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं,,, गर्व से हिंदी बोलिये #हिंदीदिवस

14/09/2022
29/08/2022

नेहा कक्कड़ को कोई दिक्कत नहीं है, इसीलिए वो आतिफ असलम के साथ स्टेज शो कर सकती हैं...

विराट कोहली को कोई दिक्कत नहीं है, इसीलिए वो दुबई में शाहीन अफरीदी से गले मिल के हालचाल ले सकते हैं..

क्रिकेट टीम की कोई पर्सनल दुश्मनी नहीं है, इसीलिए वो पाकिस्तान से खेल सकती है..

बॉलीवुड की पाकिस्तान से कोई दुश्मनी नहीं है इसीलिए वो वहाँ के आर्टिस्ट्स को काम दे सकते हैं...

मैच पर सट्टा लगाने वालों की भी पाकिस्तान से कोई ख़ास दुश्मनी नहीं है, इसीलिए वो भी लगायेंगे और कमाएंगे..

पर्सनल दुश्मनी तो बस लांसनायक हेमंत, सूबेदार कुलजीत और लेफ्टिनेंट गौरव और इन जैसे लोगों की है, जिनकी भैंस पाकिस्तानी खोल ले गए हैं, इसीलिए वो दुष्कर स्थितियों में बॉर्डर पर पहरा दे रहे हैं और जान देने को तैयार हैं..

तुम लोग ये क्रिकेट, गीत संगीत इंजॉय करो.. तुम्हारी कोई पाकिस्तान से पर्सनल दुश्मनी थोड़ी न है..

जिसकी पर्सनल दुश्मनी है, वो खड़ा है बॉर्डर पे.. और उसके निधन की जब ख़बर आये तो सोशल मीडिया पर 'दिखावे के 2 आँसू' डाल देना... बस हो गया।

फिर वही सर्किल शुरू..

पंजाब : मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को जनता ने नकारा, दोनों सीटों से चुनाव हारे |     नतीजों से जुड़ी हर अपडेट पढ़ें:
10/03/2022

पंजाब : मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को जनता ने नकारा, दोनों सीटों से चुनाव हारे
|



नतीजों से जुड़ी हर अपडेट पढ़ें:

रुझानों में यूपी में BJP को बहुमत |   सबसे तेज चुनाव परिणाम आज दिनभर  पर लगातार
10/03/2022

रुझानों में यूपी में BJP को बहुमत |

सबसे तेज चुनाव परिणाम आज दिनभर पर लगातार

केंद्र सरकार ने मेडिकल स्टूडेंट्स के हित में एक बहुत बड़ा फैसला लिया है. सरकार के मुताबिक अब प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में...
07/03/2022

केंद्र सरकार ने मेडिकल स्टूडेंट्स के हित में एक बहुत बड़ा फैसला लिया है. सरकार के मुताबिक अब प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में आधी सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेज के बराबर ही फीस लगेगी

*रतलाम में आज से Rs. 933 में अब होंगी CT स्कैन, जिला चिकित्सालय परिसर में।**BPL और आयुष्मान कार्ड धारकों को यह नि:शुल्क ...
23/02/2022

*रतलाम में आज से Rs. 933 में अब होंगी CT स्कैन, जिला चिकित्सालय परिसर में।*
*BPL और आयुष्मान कार्ड धारकों को यह नि:शुल्क सुविधा मिलेगी।*

*कार्डियक एंबुलेंस ₹30 किलोमीटर पर चलाई जाएंगी। जिसे रोटरी क्लब सोशल वेलफेयर द्वारा संचालित किया जायेगा।*

*वंदेमातरम् NEWS*

जिलाबदर फोटो लगवा कर रहा उर्स का आयोजन
23/02/2022

जिलाबदर फोटो लगवा कर रहा उर्स का आयोजन

आपकी क्या राय हैं,,??? #हिजाब
12/02/2022

आपकी क्या राय हैं,,???
#हिजाब

इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लगाई जाएगी. इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने आज ट्वीट करते हुए दी. आगामी 23...
21/01/2022

इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लगाई जाएगी. इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने आज ट्वीट करते हुए दी. आगामी 23 जनवरी को होलोग्राम मूर्ति का उद्घाटन होगा.

स्वदेशी कंपनी का विदेश में जलवा, केन्या पुलिस के बेड़े में 100 महिंद्रा स्कॉर्पियो शामिल...
21/01/2022

स्वदेशी कंपनी का विदेश में जलवा, केन्या पुलिस के बेड़े में 100 महिंद्रा स्कॉर्पियो शामिल...

13/01/2022

चाय सी जिंदगी है, दिन भर का उबाल है, अदरक से दोस्त हैं, उन्हीं से तो स्वाद है..!!
😊😊

12/01/2022

उत्तर प्रदेश में भाजपा के जिन भी विधायकों व सांसदों को लगता है कि है खुद की वजह से चुनाव जीते हैं तो वह एक बार शत्रुघ्न सिन्हा या उदितराज जेसे नेताओ से जरूर मिल लेवे..🤔🤨😍

 #मोटिवेशन
11/01/2022

#मोटिवेशन

05/12/2021
05/12/2021

अधर्मी जयचंद
दौड़ गया
72 हुरों से गिला शिकवा दूर करने
"दुआ कबूल"
😊😊

05/12/2021

पूरी दुनिया के हम केंद्र बिंदु हैं
गर्व से कहो हम हिंदू हैं।

5 रुपये पेट्रोल परओर 10 रुपये डीजल पर केंद्र सरकार ने छूट दी हैदीवाली का तोहफा
03/11/2021

5 रुपये पेट्रोल पर
ओर 10 रुपये डीजल पर केंद्र सरकार ने छूट दी है
दीवाली का तोहफा

12 लाख दीयों से जगमग होगी भगवान राम की नगरी  अयोध्या  |
03/11/2021

12 लाख दीयों से जगमग होगी भगवान राम की नगरी अयोध्या

|

26/10/2021

महबूबा मुफ्ती जी ने कहा पाक की जीत का जश्न भारत में पटाखे फोड़कर मनाना सही है आखिर महबूबाजी के पति पाकिस्तानी जो है तो बीबी पति के देश का ही समर्थन करेगी इसमें कुछ ग़लत है क्या ??? 😏क्या ये शर्मनाक नहीं है??

26/10/2021

अरविन्द केजरीवाल ने कुछ समय पहले कहा था कि उसकी नानी कहा करती थी "ना बेटा, मेरा राम किसी की मस्जिद तोड़कर ऐसे मंदिर में नहीं बस सकता.''

फिर भी केजरीवाल अयोध्या के राम मंदिर घूमने गया, सोचिये अरविन्द केजरीवाल अपनी नानी से कितनी नफरत करता होगा ! 🤣🤣

26/10/2021

24/10/2021

हिन्दू ही पानी बचाएगा पेड़ बचाएगा जनसंख्या में कमी करेगा तेल बचाएगा बिजली बचाएगा पर किसके लिए जब रहेगा ही नही 🤔

ये हैं मेरे देश के असली हीरो समीर बानखेडे जी जो एक साधारण व्यक्ति की तरह लाइन में खड़े होकर भंडारे का प्रसाद ले रहे हैं ...
23/10/2021

ये हैं मेरे देश के असली हीरो समीर बानखेडे जी जो एक साधारण व्यक्ति की तरह लाइन में खड़े होकर भंडारे का प्रसाद ले रहे हैं धन्य हैं ऐसे अधिकारी, आज इनको हम लोगों सपोर्ट की जरूरत है ..

जब भगवान श्री राम सीता मैया के साथ विवाह करने के पश्चात जनकपुरी से अयोध्या आये थे। तब माता कौशल्या ने अपने पुत्र राम से ...
28/09/2021

जब भगवान श्री राम सीता मैया के साथ विवाह करने के पश्चात जनकपुरी से अयोध्या आये थे। तब माता कौशल्या ने अपने पुत्र राम से जनक नंदनी सीता को कुछ भी उपहार देने के लिए कहा था।

तब प्रभु श्री राम ने अपनी धर्म पत्नी सीता जी को उपहार की जगह एक वचन दिया की "हे सीते".....हमारे राज महल में एक से अधिक रानियों के साथ रहने का चलन है पर मैं तुम्हे वचन देता हूं कि मैं तुम्हारे अलावा कभी किसी और से विवाह नही करूँगा।

प्रभु श्री राम यू ही मर्यादा पुरुषोत्तम नही कहलाये । उन्होंने अपनी जीवन शैली से हमेशा मानव समाज के लिए आदर्श स्थापित किया है । इस प्रसंग से हमे यह सीखने को मिलता है कि जीवन मे बहुमूल्य उपहार ही सब कुछ नही होता। हमें अगर किसी को उपहार देना हो तो सबसे बहुमूल्य उपहार होता है अपने लिए उन के मन मे विश्वास को सुदृढ़ करना और उसकी भावनाओं को सम्मान देना।

🙏🚩 जय श्री राम 🚩🙏

क्या हमारे ऋषि मुनि पागल थे?जो कौवों के लिए खीर बनाने को कहते थे?और कहते थे कि कौवों को खिलाएंगे तो हमारे पूर्वजों को मि...
20/09/2021

क्या हमारे ऋषि मुनि पागल थे?
जो कौवों के लिए खीर बनाने को कहते थे?
और कहते थे कि कौवों को खिलाएंगे तो हमारे पूर्वजों को मिल जाएगा?
नहीं, हमारे ऋषि मुनि क्रांतिकारी विचारों के थे।
*यह है सही कारण।*

तुमने किसी भी दिन पीपल और बरगद के पौधे लगाए हैं?
या किसी को लगाते हुए देखा है?
क्या पीपल या बड़ के बीज मिलते हैं?
इसका जवाब है ना.. नहीं....
बरगद या पीपल की कलम जितनी चाहे उतनी रोपने की कोशिश करो परंतु नहीं लगेगी।
कारण प्रकृति/कुदरत ने यह दोनों उपयोगी वृक्षों को लगाने के लिए अलग ही व्यवस्था कर रखी है।
यह दोनों वृक्षों के टेटे कौवे खाते हैं और उनके पेट में ही बीज की प्रोसेसीग होती है और तब जाकर बीज उगने लायक होते हैं। उसके पश्चात
कौवे जहां-जहां बीट करते हैं, वहां वहां पर यह दोनों वृक्ष उगते हैं।
पीपल जगत का एकमात्र ऐसा वृक्ष है जो round-the-clock ऑक्सीजन O2 छोड़ता है और बरगद के औषधि गुण अपरम्पार है।
देखो अगर यह दोनों वृक्षों को उगाना है तो बिना कौवे की मदद से संभव नहीं है इसलिए कौवे को बचाना पड़ेगा।
और यह होगा कैसे?
मादा कौआ भादो महीने में अंडा देती है और नवजात बच्चा पैदा होता है।
तो इस नयी पीढ़ी के उपयोगी पक्षी को पौष्टिक और भरपूर आहार मिलना जरूरी है इसलिए ऋषि मुनियों ने
कौवों के नवजात बच्चों के लिए हर छत पर श्राघ्द के रूप मे पौष्टिक आहार
की व्यवस्था कर दी।
जिससे कि कौवों की नई जनरेशन का पालन पोषण हो जाये......

इसलिए दिमाग को दौड़ाए बिना श्राघ्द करना प्रकृति के रक्षण के लिए नितांत आवश्यक है।
घ्यान रखना जब भी बरगद और पीपल के पेड़ को देखो तो अपने पूर्वज तो याद आएंगे ही क्योंकि उन्होंने श्राद्ध दिया था इसीलिए यह दोनों उपयोगी पेड़ हम देख रहे हैं।
🙏सनातन धर्म पे उंगली उठाने वालों, पहले सनातन धर्म को जानो फिर उस पर ऊँगली उठाओ।जब आपके विज्ञान का वि भी नही था हमारे सनातन धर्म को पता था कि किस बीमारी का इलाज क्या है, कौन सी चीज खाने लायक है कौन सी नहीं...? अथाह ज्ञान का भंडार है हमारा सनातन धर्म और उनके नियम, मैकाले के शिक्षा पद्धति में पढ़ के केवल अपने पूर्वजों, ऋषि मुनियों के नियमों पर ऊँगली उठाने के बजाय , उसकी गहराई को जानिये🙏

 #चंद्रगुप्त_मौर्य_का_समाधि_स्थलये कर्नाटक के  #श्रवणबेलगोला में जीर्ण शीर्ण व उपेक्षित अवस्था में  #चंद्रगुप्त_मौर्य की...
19/09/2021

#चंद्रगुप्त_मौर्य_का_समाधि_स्थल

ये कर्नाटक के #श्रवणबेलगोला में जीर्ण शीर्ण व उपेक्षित अवस्था में #चंद्रगुप्त_मौर्य की समाधि है.

कोई और देश होता तो अपने महान सम्राट का इतना आलीशान स्मारक बनाता कि दुनिया भर से लोग उसे देखने के लिए आते.

मगर भारतीय इतिहास लिखने वाले दो टकिये कम्युनिस्टों,सेक्युलरों ने
इस महान, प्रतापी, सम्राट के महत्व को नज़रअंदाज़ कर दिया, जिसने भारत को राजनीतिक रूप से एकजुट किया और एक गौरवशाली युग का इतिहास लिखा.

आज हमारे बच्चे चंद्रगुप्त मौर्य से ज्यादा अकबर और अलेक्जेंडर जैसे आतंकवादियों के बारे में जानते हैं.
मेरी भारत सरकार तथा समस्त राज्य सरकारों से गुजारिश है कि संज्ञान किया जाए अपनी श्रोहर का, ऊपर पढ़ कर।

17/09/2021

वर्तमान में विश्व के सर्वश्रेष्ठ नेता, भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री, राष्ट्र हितेषी मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं 🎂🎂

12 सितंबर 1897 में  #सारागढ़ी के युद्ध मे 21 सिखों ने ये जानते हुए भी कि हम जिंदा नही बचेंगे.!10000 अफगान-आक्रांताओं से ...
12/09/2021

12 सितंबर 1897 में #सारागढ़ी के युद्ध मे 21 सिखों ने ये जानते हुए भी कि हम जिंदा नही बचेंगे.!
10000 अफगान-आक्रांताओं से युद्ध किया,
900 को मारा, बाकी दुम दबाकर भागे.!
भारतीय दुनिया में सबसे वीर हैं, पाठ्यक्रम में इसे पढ़ाया जाना चाहिए..!!
कुछ दिन पहले अक्षय कुमार की आयी मूवी #केसरी भी इसी वीरता पर आधारित है.!

ॐ शांतिः 😑
02/09/2021

ॐ शांतिः 😑

गायों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को दिए सुझाव:• केंद्र सरकार संसद में बिल लाकर गायों को राष्ट्रीय पशु का ...
02/09/2021

गायों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को दिए सुझाव:

• केंद्र सरकार संसद में बिल लाकर गायों को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दे: HC

• संसद जो भी कानून बनाए सरकार उस पर सख्ती से अमल भी कराएं: HC

• जब गायों का कल्याण होगा तभी देश का कल्याण होगा: HC
#ब्रेकिंग_यूपीतक

Address

Ratlam

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindi Tak - हिंदी तक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hindi Tak - हिंदी तक:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Ratlam

Show All